TOP 5 मसाला पीसने की मशीन प्राइस | हल्दी, मिर्च धनिया पीसने की मशीन

आज मार्किट में तैयार मसाले पाउडर मिल रहे है। लेकिन उन्हें अच्छी गुणवत्ता से बनाया गया है या नहीं, वो हमें नहीं पता होता। इसी कारण कही लोग चाहते है की मसाला पीसने की मशीन द्वारा घर पर ही गुणवत्ता वाला मसाला बनाया जाये। पर उन्हें ये नहीं पता की इस तरह की मशीन कहा मिलती है या मसाला ग्राइंडर की कीमत क्या होती है।

5 सबसे अच्छी मसाला पीसने की मशीन कीमत ₹1500

आपकी इसी समस्या का समाधान करते हुए हमने ये पूरा पोस्ट तैयार किया है। जिसमे रिसर्च द्वारा 5 सबसे अच्छी Spice Grinder Machine को शामिल किया है। जिन्हे अमेज़न वेबसाइट पर ग्राहकों द्वारा 80 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। इन स्पाइस मशीन को सस्ता खरीदने के लिए आप चाहे तो फेस्टिवल ऑफर्स में खरीदी कर सकते है।

TOP 5 मसाला पीसने की मशीन प्राइस

मसाले को पाउडर के रूप में उपयोग करने के लिए हम सीधा बाजार से खरीद लाते है। या अपने घर पर ही उसे मसाला स्टोन पत्थर से पीस लेते है। इन सबसे अपना समय और महेनत बचाने के लिए। आप निचे दी गयी 5 सबसे अच्छी मसाला पीसने की मशीन को उपयोग में ले सकते है। जिनकी कीमत ₹1,500 से ₹7,900 के बिच में है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Premier Spice Grinder

ज्यादातर कंपनी मसाला ग्राइंडिंग की सुविधा मिक्सचर मशीन के साथ में देती है। बहुत कम कंपनी है जो केवल मसाला पीसने के लिए ही स्पेशल मशीन बनाती हो। अक्सर ऐसी मशीने ज्यादातर औद्योगिक क्षेत्र में देखने को मिलती है। जहा बड़े पयमाने पर मसाला तैयार किया जाता है।

घरेलु उपयोग के लिए सबसे अच्छी और सस्ती मसाला पीसने की मशीन प्रीमियर स्पाइस ग्राइंडर है। जिसके स्टेनलेस स्टील जार में गीले और सूखे दोनों तरह के मसाले पिसे जा सकते है। इसकी मोटर कॉपर वाइंडिंग के साथ थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन पर आती है।

मशीन के फीचर्स

  • ABS Plastic
  • Copper Winding Motor
  • 350 Watt Power
  • High Quality Lid

मशीन साइज में छोटी और वजन में हलकी है, और काम करने में पावरफुल है। ₹1500 के प्राइस पर इसकी सभी खासियतों को देखते हुए मशीन को 88% पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2RVw0KD” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Glen Electric Mini Grinder

कुछ ग्राइंडर मशीन में बहुत सारे फीचर्स होते है लेकिन काम अच्छे से नहीं कर पाती। और कुछ में कम फीचर्स होने के बावजूद भी अच्छे से काम हो जाता है। ग्लेन इलेक्ट्रिक मिनी ग्राइंडर भी कुछ ऐसा ही है। जो छोटी सी मशीन है और उसमे केवल एक पुश बटन दिया है।

यह मशीन खास कर मिनी ग्राइंडिंग के लिए बनी है, जिसमे मसाला भी पिसा जाता है। जार के ऊपर ट्रांसपरेंट लिड दी है जिससे कार्यविधि देख सकते है। इसमें पावरफुल स्टेनलेस स्टील ब्लेड का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ मशीन में 2 साल की लंबी वारंटी भी मिल जाती है।

मशीन की विशेषताएं

  • 350 Watt Power
  • Transparent Lid
  • Push Button
  • 2 Year Warranty

यदि कॉफ़ी बीन्स को ग्राइंड करना चाहते है तो वो भी इस मशीन द्वारा संभव है। 87% पॉजिटिव रिव्यु के साथ ग्लेन ग्राइंडर की कीमत ₹1520 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3iLEOxI” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Wonderchef Nutri Blend

ऑनलाइन मार्किट में वंडरशेफ नुट्रि ब्लेंड बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो रहा है। सबसे पहले तो इसका डिज़ाइन, लुक और बनावट दिखने में एकदम मस्त लगता है। मशीन में इतनी क्षमता है की किसी भी तरह के हार्ड मसाले को 30 सेकंड में पाउडर बना सकता है। इसमें 2 मजबूत जार और फुल शार्प ब्लेड्स है।

इस मसाला पीसने की मशीन को खास 3 तरह से उपयोग में लिया जाता है। मसाला पीसने के लिए, चटनी बनाने में और जूस तैयार करने में। इसके सभी पार्ट्स अलग हो सके ऐसी बनावट है, जिसके कारण मशीन को साफ़ करना आसान है। मशीन के साथ फेमस शेफ संजीव कपूर की रेसिपी बुक फ्री मिलती है।

मशीन के फीचर्स

  • 22000 RPM Mixer
  • Unbreakable Jars
  • 400 Watt Motor
  • Smart With Alexa

सुपर शार्प ब्लेड्स होने की वजह से परफॉरमेंस में आपको कोई कमी देखने नहीं मिलेगी। बेहतरीन और सिंपल फंक्शन की इस मशीन का रेट ₹2700 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3pVkifx” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Nutribullet Pro Speedy Machine

कुछ मसाला ग्राइंडर मशीन बहुत ही ज्यादा हाई क्वालिटी के बने होते है। नूट्रीबुलेट कुछ वैसा ही है जिसकी कीमत 7 हजार से भी ऊपर है। नूट्रीबुलेट प्रो हाई स्पीड मशीन है जिसमे ब्लेंडर, मिक्सर और स्मूथी का काम करना संभव है। 900 वाट की पावर के साथ 3 मजबूत जार आते है।

नूट्रीबुलेट का सेलिंग इतना ज्यादा हाई है की पूरी दुनिया में इनके 6 करोड़ से भी अधिक खुश ग्राहक है। इसमें रही 2 ब्लेड हेड मिलिंग गरम मसाला पीसने के लिए सही है। मशीन में वाइब्रेशन फ्री टेक्नोलॉजी और लार्ज कूलिंग फैन है। मशीन बॉडी मेटालिक और टूटे ना ऐसे जार दिए है।

मशीन की विशेषताएं

  • 900 Watt Motor
  • Strong Rotate Gear
  • Metalic Body
  • 2 Year Warranty

₹7900 की ये बेस्ट ग्राइंडर मशीन आपको किसी भी तरह से निराश नहीं करेगी। अमेज़न पर अभी तक ग्राहकों द्वारा इसे 88% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3pYuXX8″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Usha Dry Spice Masala Grinder

उषा ब्रांड कही सालो से भारत में लोकप्रिय रहा है, क्यों की इनके प्रोडक्ट सस्ते और अच्छे होते है। उषा 200 वाट पावर वाली मसाला पीसने की मशीन स्टेनलेस स्टील से बनी है। जिसका डिज़ाइन और लुक पहली नजर में ही पसंद आ जाता है। इसे ख़ास कर इंडियन मसाला और कॉफ़ी बीन्स को पीसने के लिए बनाया है।

75 ग्राम ग्राइंडिंग कैपेसिटी में एक जार देखने को मिलता है। इसी के साथ मशीन में सेफ्टी लॉक का फीचर भी दिया है। मजबूत शार्प ब्लेड होने के कारण ग्राइंडिंग की गुणवत्ता अच्छी देखने मिलती है। मशीन चलाने में बहुत ही आसान और वन टच कंट्रोल है। जिससे हल्दी, मिर्च, धनिया जैसा सब पीसना संभव है।

मशीन के फीचर्स

  • 200 Watt Power
  • Safety Lock
  • Sharp Blades
  • One Touch Control

अमेज़न पर ग्राहकों द्वारा इसे 80% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। मसाला मशीन की कीमत की बात करे तो ₹1800 के आसपास रेट रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vsnII3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

मसाला पीसने की मशीन से जुड़े जरुरी सवालो के जवाब निचे दिए है।

(1) मसाला पीसने वाला मशीन का रेट क्या है?

निचे भारत की 3 सबसे अच्छी मसाला पीसने की मशीन का रेट बताया है।

  • Premier Spice Grinder – ₹1590
  • Glen Electric Mini Grinder – ₹1690
  • Wonderchef Nutri Blend – ₹2690

(2) मसाला पीसने वाली मशीन को इंग्लिश में क्या कहते है?

मसाला पीसने की या तैयार करने की मशीन को इंग्लिश में Spice Grinding Machine कहते है।

(3) क्या मिक्सर ग्राइंडर से मसाला पिसा जा सकता है?

हा, कुछ महंगी मिक्सर ग्राइंडर मशीन में मसाला पीसने की सुविधा दी जाती है।

(4) हल्दी, मिर्च धनिया पीसने की मशीन प्राइस क्या है?

इस तरह के मसाला पीसने के लिए बनी मशीन आपको 2,000 से 4,000 रुपये के बिच में मिल जाएगी।

आशा करता हु 5 सबसे अच्छी मसाला मशीन के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Karanveer
Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo