11, 12, 15 साल के बच्चों के लिए साइकिल 7 Best Kids Cycle

11 से 15 साल के बच्चों के लिए साइकिल जरुरी होती है। क्यों इससे स्कूल जाना, अपने एरिया में घूमना, बाजार जाना आसान हो जाता है। मार्किट में हजारो Kids Cycle है, उनमे से अपने बच्चे के लिए कोनसी सही होगी वो तय करना थोड़ा मुश्किल है। क्यों की बेस्ट साइकिल के लिए बेस्ट रिसर्च भी करना पड़ता है, जिसमे ज्यादा समय लग जाता है।

11, 12, 15 साल के बच्चों के लिए साइकिल 7 Best Kids Cycle

आपके इसी समय को बचाते हुए हमने एक्सपर्ट रिसर्च द्वारा 8 सबसे अच्छी साइकिल लिस्ट तैयार की है। जो 11, 12, 15 साल के ऐज ग्रुप में आने वाले लड़के और लड़की दोनों के लिए सही है। लिस्ट में सिर्फ उन्ही साइकिल को शामिल किया है, जिन्हे सामान्य ग्राहक द्वारा सबसे ज्यादा अच्छे रिव्यु प्राप्त हुए हो।

11, 12, 15 साल के बच्चों के लिए साइकिल

लिस्ट में बताई गयी साइकिल की कीमत 4 से 13 हजार तक है। यदि आप इन्हे सस्ते रेट में खरीदना चाहते है। तो सामान्य दिनों में खरीदी करने के बजाय फेस्टिवल ऑफर्स में ख़रीदे।

[content-egg-block template=offers_list]

लिस्ट में आप देख सकते है यहाँ दर्शायी सभी साइकिल खास बड़े बच्चों के लिए है। यानी इन साइकिल को 10 से लेकर 15 साल तक के बच्चे चला सकते है।

(1) Urban Terrain Bolt Cycle MTB 27T

Urban Terrain Bolt Cycle MTB 27T

क्या आप कोई ऐसी साइकिल खरीदने की सोच रहे है जो प्राइस में सस्ती और गुणवत्ता में अच्छी हो? तो वह साइकिल अर्बन टेर्रिन बोल्ट है। जिसमे बहुत ही स्टाइलिश लुक और मजबूत बनावट मिलती है। इसमें फ्रंट सस्पेंशन के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक सिस्टम लगी है।

यह एक मजबूत माउंटेन बाइक है, जिसे अधिकतर रोड्स पर बैलेंस करना आसान है। साइकिल में दिया हैंडल काफी स्मूथ है और पैडल भी बिलकुल सही है। इन्ही विशेष खूबियों के कारण इसे 85% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है।

Age Group 12 To 22 Years
Material Steel
Brake Type Dual Disc
Safety Feature Sturdy Tires
More Stylish Look

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3UtlbgW” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) MDS Unlimited Cycles K8

MDS Unlimited Cycles K8

आजकल युवाओ में फैट टायर वाली साइकिल ट्रेंड में देखने मिल रही है। एमडीएस साइकिल कुछ ऐसी ही है, जो अपने शानदार लुक और फीचर्स के कारण हजारो ग्राहकों की पसंद बनी है। कंपनी के अनुसार साइकिल 6 से 11 साल के बच्चों के लिए अच्छी है।

इसमें कार्बन स्टील फ्रेम, डिस्क ब्रेक, स्टर्डी टायर्स, अडजस्टेबल सीट, स्टील हैंडलबार है। साइकिल के बेहतरीन डिज़ाइन और हाई क्वालिटी के कारण इसे 82% पॉजिटिव रिव्यु मिले है। साइकिल चलाते वक़्त कम्फर्ट का पूरा अनुभव होता है। अमेज़न पर साइकिल कीमत ₹9000 है।

Age Group 6 To 11 Years
Material Steel
Brake Type Disc
Safety Feature Sturdy Tires
More Fat Tyre

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3BFOobA” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Caya Fueled Cycle For Kids

Caya Fueled Cycle For Kids

फोटो में दिखाई गयी साइकिल अपने लुक और डिज़ाइन से ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। इसमें 24 इंच के टायर, वी ब्रेक्स, फ्रंट सस्पेंशन, अलॉय रिम्स देखने मिलता है। अपने 11 से 15 साल के बच्चों के लिए साइकिल मजबूत और टिकाऊ चाहिए तो ये सही है।

यदि बच्चा पहली बार साइकिल चलाना सिख रहा है तो ये उसके लिए ठीक नहीं है। क्यों की इसमें सेफ्टी के लिए ट्रेनर व्हील या चेन कवर देखने नहीं मिलता। साइकिल सेल्फ असेम्ब्ल करनी पड़ती है, जिसके लिए साइकिल रिपेयरिंग शॉप सेसहायता ले सकते है। प्राइस ₹8500 में यह बच्चों को गिफ्ट करने के लिए भी अच्छी है।

Age Group 11 To 15 Years
Material Steel
Brake Type Dual Disc
Safety Feature Easy Balance
More Light Weight

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2YoHAAZ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Leader Scout MTB 26T Bike

Leader Scout MTB 26T Bike

यदि आप सस्ती कीमत में किसी विश्वसनीय ब्रांड की सबसे अच्छी साइकिल खरीदना चाहते है। तो लीडर स्कॉट साइकिल मॉडल पर नजर कर लीजिये। कीमत ₹5500 में आपको एक बढ़िया माउंटेन बाइक मिलती है। जिसमे स्ट्रोंग स्टील फ्रेम, हाई ग्रीप हैंडलबार, कैलिपर ब्रेक सिस्टम है।

बच्चा 10 साल से ऊपर का हो चूका है और हाइट 5 से 6 फुट तक है। तो यह साइकिल उसके लिए बिलकुल परफेक्ट है। कंपनी ने साइकिल को लाइट वेइट रखने की कोशिश की है। जिससे बच्चा आसानी से बैलेंस बना पाए। ज्यादातर कस्टमर्स ने साइकिल के बारे में अच्छे रिव्यु दिए है।

Age Group 10+ Years
Material Steel
Brake Type Caliper
Safety Feature T Type Handle Grip
More Cushioned Saddle

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Bvi7nI” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Caya Aviator 20 Kids Cycle

Caya Aviator 20 Kids Cycle

काया एविएटर 8 से 11 साल के बॉयज और गर्ल्स के लिए अच्छी साइकिल है। इसमें येलो और ग्रीन दो कलर उपलब्ध है। मजबूत बनावट के साथ साइकिल में ट्रेनर व्हील, चेन कवर, स्टोरेज स्पेस है। बढ़िया क्वालिटी पर ₹6200 में अन्य ब्रांड्स इतना कुछ नहीं देती, जितना काया देती है।

साइकिल पर यूवी प्रोटेक्शन कोटिंग किया है, जो सूर्य के हानिकारक किरणों से बचाता है। साथ ही बच्चों को पसंद आये ऐसे ग्राफ़िक डिज़ाइन भी है। साइकिल ज्यादातर हर पॉइंट से अच्छी है, बस इसमें हॉर्न या रिंग बेल नहीं दिया।

Age Group 8 To 11 Years
Material Steel
Brake Type Drum
Safety Feature Trainer Whee, Chain Guard
More Storage Space

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3tg0UvI” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Vector 91 Topgun 24T Cycle

Vector 91 Topgun 24T Cycle

आप शहर की निवासी है और शहर के ट्रैफिक अनुसार कोई ऐसी साइकिल देख रहे है। जिसमे बैलेंस सरलता से बन जाये, राइड स्मूथ हो और ब्रेक अच्छे से लगे। तो वेक्टर 91 टॉपगन साइकिल मॉडल इसमें बढ़िया अनुभव दे सकती है। इसका डिज़ाइन सिटी यूसेज के अनुसार ही बनाया है।

85% तक साइकिल असेम्ब्ल मिलती है, बस 15% ही हमें जोड़ना है। कंपनी ने साइकिल में वर्ल्ड क्लास कम्पोनेंट का उपयोग किया है। इसी कारण कंपनी ने लाइफटाइम फ्रेम वारंटी दी है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें पावर ब्रेक्स भी दिए है। 75% पॉजिटिव रिव्यु के साथ साइकिल का रेट ₹7300 है।

Age Group 9 To 11 Years
Material Steel
Brake Type V Brake
Safety Feature Easy Handle
More Hybrid Bike

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3kJO3ha” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Cradiac 29 Mountain Bicycle

Cradiac 29 Mountain Bicycle

अगर आप एक ऐसे ग्राहक है जो टॉप रिव्यु और हाई क्वालिटी का प्रोडक्ट ही खरीदना पसंद करते है। तो ₹10,600 में उपलब्ध 11, 12, 15 साल के बच्चों के लिए साइकिल क्रेडिअक आपको जरूर अच्छी लगेगी। साइकिल का लुक सिंपल और गुणवत्ता उच्च है।

यह खास कर 15 साल से ऊपर के बच्चों के लिए है। इसमें डिस्क ब्रेक, सस्पेंशन फोर्क, अलॉय स्टेम, मड गार्ड और साइड स्टैंड है। फुल्ली फिटेड साइकिल होने के कारण इसमें असेम्ब्ल की कोई झंझट नहीं है। अमेज़न पर 85% से भी ज्यादा ग्राहक साइकिल से खुश है।

Age Group 13+ Years
Material Steel
Brake Type Disc
Safety Feature Sturdy Tyre
More Light Weight

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3DLHT9h” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Firefox Bikes Grunge-D Cycle

Firefox Bikes Grunge-D Cycle

13 से 15 साल के ऊपर के बच्चों के लिए फायरफॉक्स साइकिल सही है। इसकी मजबूत बनावट सालो तक टिकाऊ रहती है। ये ₹13,000 की महंगी साइकिल है, जिसमे सब कुछ उच्च गुणवत्ता का है। खरीदने पर कंपनी की तरफ से 1 फ्री सर्विस भी दी जाती है।

साइकिल एक्सरसाइज करने या घूमने फिरने के लिए अच्छी है। इसमें अलॉय डिस्क ब्रेक्स दिए है, जो स्टॉप पावर को अच्छी बनाते है। आपका बच्चा पहले से साइकिल चलना अच्छी तरह जानता। तो ही ये साइकिल उसके लिए ख़रीदे। क्यों की यह एडवांस राइडर के लिए है, जिसमे साइड व्हील नहीं मिलते।

Age Group 13+ Years
Material Steel
Brake Type Disc
Safety Feature Sturdy & Durable
More Alloy Disc Brakes

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3gVy5zp” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

11, 12, 15 साल के बच्चों के लिए साइकिल से सम्बंधित सवालो के जवाब निचे दिए है।

(1) 12 साल के बच्चों की साइकिल कौन सी है?

12 साल के बच्चो के लिए निचे की लिस्ट में बताई साइकिल सबसे अच्छी है।

  • Caya Fueled Cycle For Kids
  • Cradiac 29 Mountain Bicycle
  • Firefox Bikes Grunge-D Cycle

(2) 15 साल के बच्चों की सबसे अच्छी साइकिल कौन सी है?

आपका बच्चा 15 साल या उसके आसपास की उम्र का है। तो यहाँ लिस्ट में बताई साइकिल उसके लिए बेस्ट है।

  • Caya Fueled Cycle For Kids
  • Cradiac 29 Mountain Bicycle
  • Firefox Bikes Grunge Cycle

(3) बड़े बच्चों की साइकिल सबसे अच्छी कौन सी है?

12 से 20 साल के अपने बड़े बच्चे के लिए आप Urban Terrain Bolt Cycle MTB ले सकते है।

आशा करता हु 11 से 15 साल के बच्चों के लिए साइकिल लिस्ट अच्छी बना पाया हु। सस्ते दाम पर स्मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे।

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *