Advertisement
30+ सूट के बैक (पीछे) गले की डिजाइन फोटो Suit Neck Designs

पहले की तरह अब केवल सूट डिज़ाइन पर ध्यान नहीं दिया जाता। अब लड़कियां सूट के पीछे की गले के डिजाइन पर भी विशेष ध्यान देती है। जिसमे वह चाहती है की डिज़ाइन 2024 के ट्रेंड अनुसार बिलकुल नया हो।

30+ सूट के पीछे गले की डिजाइन फोटो | Suit Back Neck Designs

ऑनलाइन आपको हजारो Suit Back Neck Designs मिल जायेगे। पर उनमे से 80 प्रतिशत डिज़ाइन कुछ खास नहीं होते। इसीलिए हम यहाँ केवल 20 प्रतिशत अच्छे गले के डिज़ाइन के बारे में ही बता रहे है।

Advertisement

30+ सूट के पीछे गले की डिजाइन फोटो

फैशन ट्रेंड के चलते सूट के गले में अनेक तरह की नयी डिज़ाइन आती रहती है। जिसमे मॉडर्न, स्टाइलिश, ट्रेडिशनल और सिंपल डिज़ाइन ज्यादा होती है। निचे हमने ऐसी ही बेहतरीन सूट की डिज़ाइन फोटो और जानकारी बताई है।

(1) Suit Back And Front Neck Design

Suit Back And Front Nack Design (1)

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हमे कही डिज़ाइनर खूबसूरत ऑउटफिट पहने हुए नज़र आती है। इस सूट में भी लाजवाब डिज़ाइन है। जिसका गला आगे और पीछे से बहुत ज़्यादा बड़ा है। आज-कल ऐसे डीप नेक लाइन वाले गले को लड़किया ज़्यादा पसंद करती है।

Suit Back And Front Nack Design (2)

Advertisement

स्टाइलिश के साथ पारंपारिक लुक देता यह सूट दिखने में बहुत आकर्षक है। इसमें आगे से गला बहुत ऊपरी हिस्से तक है। पीछे की तरफ गला लीफ शेप में बना है। जिसमे सजावट के लिए आसपास गोल्डन वर्क की बारीक़ कारीगरी की है।

Suit Back And Front Nack Design (3)

Advertisement

रॉयल लुक देते इस सूट को महिलाए एवं लड़किया दोनों पहन सकती है। इसमें आगे की तरफ नॉर्मल गोलाकार गला बना हुआ है। पीछे की तरफ गले में राउंड शेप है। जिसके बिच की डिज़ाइन में बेहद खूबसूरत और डिज़ाइनर वर्क वाला एक फुमता लगा है।

Suit Back And Front Nack Design (4)

वाइट कलर का ये चमकदार सलवार सूट ट्रेडिशनल फंक्शन्स में पहनने के लिए खास है। इसमें आगे का सूट का गला हमारे गले की ऊपरी हिस्से तक आता है। साथ ही पीछे की तरफ पत्ते आकार का गला है। जिसमे पतली सफ़ेद रंग की डोरी लगाई है।

Suit Back And Front Nack Design (5)

ज़्यादातर अनारकली ड्रेसिस के गले की डिज़ाइन बहुत ही सुंदर होती है। इसमें भी आगे और पीछे दोनों तरफ सुंदर डिज़ाइन देखने मिलती है। पीछे के हिस्से में डोरी को ज़िक-ज़ेक आकार में बनाया गया है। इसकी सुंदरता बढ़ाने में दोरी में लगे डिज़ाइनर फुमते मददगार है।

Advertisement

Suit Back And Front Nack Design (6)

पीछे की तरफ राउंड कट हो वैसे सूट को अब ज़्यादातर ग्राहक पसंद कर रहे है। उपरोक्त खूबसूरत एथनिक सूट की भी यही खासियत है। आगे की तरफ इसमें सिंपल गले की डिज़ाइन है। सजावट के लिए इसमें गले के आसपास वाले हिस्से में बारीक़ वर्क किया है।

Suit Back And Front Nack Design (7)

Advertisement

आज-कल सूट में बहुत से बेहतरीन डिज़ाइन देखने मिलते है। साथ ही गले के हिस्से में भी नवीनतर डिज़ाइन की जाती है। इसमें भी वर्क वाली 2 डिज़ाइनर लेस पट्टी लगाई गयी है। इस तरह का गला आपको यूनिक और ब्यूटीफुल दिखाता है।

Suit Back And Front Nack Design (8)

Advertisement

सूट को ज्यादा सुंदर बनाने में डिज़ाइनर गले मददगार होते है। इस सूट में भी हमे गले की बेहद खूबसूरत और अट्रेक्टिव डिज़ाइन देखने मिलती है। इसमें पीछे की तरफ कट वाला गोलाकार गला है। जिस पर 2 लेयर्स में डिज़ाइनर फुमते लगे है।

Suit Back And Front Nack Design (9)

Advertisement

फोटो में दिख रहा डिज़ाइनर पंजाबी सूट दिखने में बिलकुल फैंसी है। इसके स्लीव्स और गले के डिज़ाइन भी बहुत खूबसूरत है। इसमें आगे के पार्ट में सिंपल गला है। पीछे की तरफ गोलकार गला है, जिसके आसपास एम्ब्रोइडरी वर्क किया गया है।

Suit Back And Front Nack Design (10)

गर्मियों के लिए खास तैयार किये गए इस सूट का डिज़ाइन बहुत बढ़िया है। इसमें पीछे की तरफ डिज़ाइनर ज़िक-ज़ेक दोरी वाला गला है। जो आपको स्टाइलिश और आकर्षक लुक देने में सहायक है। दोरी के निचे के हिस्से में वाइट कलर के फुमते लगे है।

Advertisement

(2) New Suit Back Design Photo

New Suit Back Design (1)

सामान्य सूट में पीछे की तरफ दोरी वाली डिज़ाइन होती है। मगर इसमे 1 दोरी की जगह 2 दोरी वाली नैक डिज़ाइन है। जिसमे निचे की तरफ दोरी में बहुत से फुमते लगाए गए है। जो इस पारंपारिक सूट की डिज़ाइन को अधिक फैंसी बनाते है।

New Suit Back Design (2)

Advertisement

खास कर पंजाबी स्टाइल में सूट के अंदर ऐसी डिज़ाइन देखने मिलती है। इसमें पीछे की तरफ पानी की बूंद जैसा गोलकार गला बनाया है। जिसकी लेस में खूबसूरत गोल्डन वर्क किया गया है। इसमें निचे की तरफ बेहद लाजवाब हैवी फुमते लगे है।

New Suit Back Design (3)

लाइट येलो और डार्क पिंक के बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन से बना ये सूट दिखने में बेहद सुंदर है। इसके पीछे का गला बहुत लाजवाब तरीके से डिज़ाइन किया गया है। इसकी दोरी गोल्डन रंग की है जिसमे निचे लीफ वाली डिज़ाइन है। सबसे निचे पिंक और वाइट रंग के फुमते है।

Advertisement

New Suit Back Design (4)

इस सूट में एक सिंपल डोरी के साथ 2 लाइटवेट गोल्डन बॉल्स लगे है। जिससे सूट के पीछे के गले की डिजाइन अच्छी दिखती है। साथ ही बॉल्स का वजन हल्का होने के कारण बैक गले में भारीपन नहीं लगता।

New Suit Back Design (5)

Advertisement

पुराने जमाने के ट्रेडिशनल ब्लाउज के गले में इस तरह की डिज़ाइन देखने मिलती थी। आज 2024 में भी ऐसी डिज़ाइन को सूट के गले के रूप में बहुत पसंद किया जाता है। इसमें ज़िक-ज़ेक टाइप का दोरी वर्क है, जो दिखने में काफी ज़्यादा अट्रैक्टिव लगता है।

Advertisement

New Suit Back Design (6)

कट्स वाली डिज़ाइन सूट के आगे बहुत जचती है। उसी तरह यह डिज़ाइन पीछे की तरफ भी अच्छी लगती है। इसमें कट किया गया है, जिसके आसपास गोल्डन वर्क भी है। ऊपर के हिस्से में इसमें एक छोटा सा हुक लगा है। ऐसे गले ट्रेडिशनल सूट में बहुत सुंदर दीखते है।

Advertisement

New Suit Back Design (7)

Advertisement

फोटो में दिख रहे सूट के बैक गले के डिजाइन काफी लोकप्रिय है। इसमें लगे गोलाकार फुमता बहुत ही खूबसूरत है। जिसके ऊपर बारीक़ सिल्वर कारीगरी की हुई है। इस तरह का गला रखवाने से आपको पूरा रॉयल लुक मिलता है।

New Suit Back Design (8)

Advertisement

इस चमकदार कलरफुल ड्रेस में दोरी नेक डिज़ाइन बहुत प्यारी लगती है। इसमें ऊपर की तरफ दोनों साइड दोरी लगी हुई है। निचे चमकदार बॉल्स जैसे फुमते लगे है। यह एक सामान्य डिज़ाइन है, मगर ग्राहकों को अधिक पसंद आती है।

Advertisement

New Suit Back Design (9)

अगर आपको फैंसी और यूनिक नेक डिज़ाइन का शौख है। तो आप बिना किसी हिचकिचाहट अपने सूट में यह डिज़ाइन करवा सकती है। इसमें लाइट पिंक जैसे प्यारे कलर के बहुत से फुमते है। ऐसी डिज़ाइन से सूट को काफी ब्यूटीफुल लुक मिलता है।

Advertisement

New Suit Back Design (10)

मोर के पींछे से प्रेरित यह सूट के गले की डिज़ाइन है। जिसमे मरून, वाइट और सिल्वर जैसे यूनिक रंग है। इसमें दूसरी दोरी डिज़ाइन की तरह बांधना नहीं पड़ता। इसमें सिर्फ स्टाइल के लिए दोरी वर्क किया गया है।

Advertisement

(3) Fancy Suit Ke Gale Ke Design

Fancy Suit Neck Design (1)

कॉलर वाली डिज़ाइन हमेशा से महिलाओ की लोकप्रिय रही है। इसी कॉलर वाली डिज़ाइन को अब थोड़े नए तरीके से बनाया जाता है, जिसे फोटो में देख सकते है। इस तरह के गले की डिज़ाइन वाला सूट पहनने से आपको ट्रेंडी लुक मिलता है।

Fancy Suit Neck Design (2)

Advertisement

यदि आप सबसे लेटेस्ट और ट्रेंडी सूट गले की डिज़ाइन देखना चाहते है, तो वो हमने इस फोटो में दर्शाई है। इसमें स्लीव और गले दोनों की डिज़ाइन एक साथ की गयी है। इसमें नैक लाइन का गला है, जो काफी ऊपर तक है। साइड में पतली पट्टी वाले स्लीव्स लगे है।

Fancy Suit Neck Design (3)

Advertisement

राउंड नेक डिज़ाइन हमेशा से ग्राहकों की पहली पसंद रही है। ज़्यादातर सूट में हमे इस तरह की डिज़ाइन देखने मिलते है। मगर इसमें राउंड नेक के आसपास मरून कलर का वर्क है। और निचे की तरफ इसमें खूबसूरत ट्रेडिशनल मिरर वर्क किया गया है।

Fancy Suit Neck Design (4)

Advertisement

जालीदार सूट और इनर वाली डिज़ाइन भी 2024 में काफी ज़्यादा देखने मिल रही है। उसी डिज़ाइन को यहां एक साथ जोड़ा गया है। इसमें गले की तरफ नेट का कपड़ा लगा है। निचे एक सीधी लाइन में सिल्वर वर्क किया गया है। ऐसे डिज़ाइन काफी स्टाइलिश दीखते है।

Fancy Suit Neck Design (5)

यदि आप सिंपल सूट में खास डिज़ाइन करवाना चाहते है, तो यह उसके लिए बिलकुल परफेक्ट है। इसमें गले की बहुत ही सुंदर डिज़ाइन है। जिसके अंदर ब्लू और ऑरेंज कलर है। निचे की तरफ इसमें कपड़े की बनावट वाले 2 बटन्स लगे हुए है।

Advertisement

Fancy Suit Neck Design (6)

सिंपल सूट को खास बनाने वाली यह डिज़ाइन दिखने में काफी आकर्षक है। पटियाला या पंजाबी सूट में इस तरह की डिज़ाइन बहुत खूबसूरत दिखती है। इसमें बहुत से कपड़े की बनावट वाले गोलाकार बटन्स लगे है। इसके गले का शेप भी बहुत अच्छा दीखता है।

Fancy Suit Neck Design (7)

Advertisement

गले की डिज़ाइन को ज़्यादा स्टाइलिश दिखाने के लिए आप इस तरह का गला बनवा सकती है। इसमें ऊपर की तरफ एक पिले कलर की गोलाकार पट्टी लगी है। बिच में पट्टी से बने क्रॉस की ज़िक-ज़ेक स्टाइल में बनावट की गयी है।

Advertisement

Fancy Suit Neck Design (8)

फोटो में दिख रही बेहतरीन गले की डिज़ाइन खास कर ट्रेडिशनल सूट में ज़्यादा अच्छी लगती है। इसके बिच में सेमि लीफ शेप की डिज़ाइन है। जिसके आसपास खूबसूरत मिरर वर्क किया हुआ है। इस तरह के गले पुरे सूट को काफी शानदार लुक देते है।

Advertisement

Fancy Suit Neck Design (9)

2024 में लीफ शेप वाली डिज़ाइन काफी ट्रेंड कर रही है। जिसमे लीफ शेप वाले कट्स की डिज़ाइन भी सूट में अच्छी दिखती है। इस सूट के गले में साइड वाले हिस्से में 4 ऐसे कट्स बने है। इसे आप सिंपल और डिज़ाइनर दोनों सूट में बनवा सकती है।

Fancy Suit Neck Design (10)

डिज़ाइनर सूट को ज़्यादा खूबसूरत दिखाने में उसके गले की डिज़ाइन का हाथ होता है। इस सूट की सुंदरता में इसके गले में रहे कट्स की खूबसूरती चार चाँद लगा देती है। इसमें साइड की तरफ कट किया है, जिसके आसपास गोल्डन वर्क भी है।

आशा करती हु 30+ सूट के पीछे गले की डिजाइन फोटो की अच्छी जानकारी दे पायी हु। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Advertisement

By Rishi

मैं रिशिता इस ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट और डिजाइन से सम्बंधित पोस्ट लिखती हु। इस ब्लॉग द्वारा मुझे लोगो की शॉपिंग में सहायता करना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *