आटा गूथने में अपनी ऊर्जा और समय व्यतीत नहीं करना चाहते? तो एक बेहतरीन आटा गूथने की मशीन खरीद लीजिये। ये मशीन कार्यरत होने पर 10 से 20 मिनट में अपना काम पूरा कर देती है।

7 सबसे अच्छी आटा गूथने की मशीन | Aata Guthne Ki Machine

मार्किट में 3 तरह की Aata Guthne Ki Machine मिलती है

  1. सिर्फ गुथन कार्य के लिए बनायीं इलेक्ट्रिक मशीन।
  2. गूथने के साथ अन्य कार्य कर सके ऐसी मशीन।
  3. बिना इलेक्ट्रिक पावर वाली मैन्युअल मशीन।

आटा गूथने में खास उसी कार्य के लिए बनायीं Electric Dough Kneader मशीन सबसे अच्छी होती है। जो 3,000 से 6,000 रुपये की प्राइस रेंज में मिल जाती है।

गुथन के साथ अन्य कार्य में उपयोगी मिक्सर मशीन प्राइस में महंगी होती है। गुथन की मैन्युअल मशीन इलेक्ट्रिक नहीं होती। इसमें हाथ द्वारा मशीन चलानी पड़ती है।

ध्यान दीजिये : यहाँ तीनो प्रकार में Best Atta Kneader Machine की जानकारी है। जिन्हे अधिकांश ग्राहकों द्वारा पॉजिटिव रिव्यु और 5 स्टार रेटिंग मिला है।

7 सबसे अच्छी आटा गूथने की मशीन

निचे बताई 7 बेस्ट डफ मशीन की लिस्ट बेहतरीन रिसर्च आधारित है। जिसमे प्रोडक्ट क्वालिटी, कस्टमर रिव्यु और सस्ते प्राइस पर ध्यान दिया है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Clearline Automatic Dough Kneader

Clearline Automatic Dough Kneader

Material Safe Plastic
Wattage 650 Watt
Capacity 3 Litre
Warranty 12 Month

यह खास आटा गूथने के लिए बनी ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक मशीन है। जिसमे सभी प्रकार के आटो को गुथा जा सकता है। इस मशीन के साथ एक Non Stick Bowl आता है। जिसमे 3 लीटर तक आटे को गूथ सकते है।

मशीन 650 वाट की पावरफुल मोटर पर कार्यरत रहती है। जिससे गुथे हुए आटे की गुणवत्ता बहुत अच्छी मिलती है। इसमें Automatic Timer द्वारा संपूर्ण आटा 3 से 15 मिनट में गूथ कर तैयार हो जाता है।

फायदे

नुकसान

कीमत

83% पॉजिटिव रिव्यु के साथ कीमत ₹4,490 में यह एक अच्छी मशीन है। जिसमे सारे फंक्शन बेहतरीन तरीके से काम करते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3wodEmp” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Home Plus Magic Atta Kneader

Home Plus Magic Atta Kneader

Material Stainless Steel
Wattage 400 Watt
Capacity 500 Gram
Warranty 1 Year

होमप्लस ब्रांडेड मैजिक आटा गूथने की मशीन सबसे अच्छी और सस्ती है। जिसमे आटा गूथने के साथ जूस बनाना, सब्जिया काटना और मिक्सिंग करना संभव है। इसमें स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक मटेरियल का उपयोग हुआ है।

इस मशीन द्वारा 1 से 2 किलोग्राम आटा मात्र 1 मिनट में तैयार हो जाता है। जूस बनाने और सब्जिया काटने में 5 मिनट तक लगते है। इसमें हर कार्य के लिए एक खास ब्लेड दी है, जिसे जरुरत अनुसार उपयोग में ले सकते है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

अमेज़न पर मैजिक आटा निडर का सस्ता प्राइस ₹3,590 है। इस प्राइस पर जो फीचर्स मिल रहे, है वो 10-12 हजार रुपये की महंगी मशीन में होते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3w36jIq” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Inalsa Professional Stand Mixer

Inalsa Professional Stand Mixer

Material ABS Body
Wattage 1400 Watt
Capacity 6 Litre
Warranty 2 Year

स्टैंड मिक्सर में एक से ज्यादा कार्य करने की खूबी होती है। उपरोक्त स्टैंड मिक्सर द्वारा आटा गुथना, फल-सब्जी कटिंग करना और मिश्रण करना आसान है। इसमें ज्यादा क्षमता पर आटा गुथा जा सकता है।

मशीन में 6 लीटर कैपेसिटी वाला स्टेनलेस स्टील बाउल है। जिमसे सरलतापूर्वक ज्यादा आटा गुथना संभव है। मशीन को फेमस ब्रांड इनलासा ने बनाया है। जिनके सभी प्रोडक्ट उच्च गुणवत्ता के होते है।

फायदे

नुकसान

कीमत

अगर आप हाई क्वालिटी डफ निडर मशीन खरीदना चाहते है। तो कीमत ₹10,170 में ऑनलाइन उपलब्ध इनलासा मशीन बेस्ट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Wi6PNn” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Agaro Aata Guthne Ki Machine

Agaro Aata Guthne Ki Machine

Material Stainless Steel
Wattage 1000 Watt
Capacity 5 Litre
Warranty 2 Year

मिक्सर प्रोडक्ट बनाने में अगारो ब्रांड काफी पॉपुलर है। 6,000 रुपये के बजट में इनका रॉयल स्टैंड मिक्सर मिलता है। जिसमे आटा गूथने की और मिक्सिंग करने की अच्छी सुविधा है।

इस मशीन में 2024 की जरुरत अनुसार सारे बेहतरीन फंक्शन देखने मिलते है। जैसे 1000 वाट की मोटर, 8 स्पीड सेटिंग और एलइडी इंडिकेटर। मशीन खरीदने पर कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी भी मिलती है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

लंबे समय तक चलने वाली टिकाऊ फ्लौर नीडर मशीन चाहिए? तो प्राइस ₹5,790 में मिलने वाली यह मशीन आपके लिए परफेक्ट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3XAtRQX” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Kent Atta And Bread Maker

Kent Atta And Bread Maker

Material Aluminium
Wattage 550 Watt
Capacity 1 Kilogram
Warranty 1 Year

उपरोक्त फोटो में दिख रही मशीन द्वारा आटा गुथना बेहद आसान है। इसी के साथ मशीन से घर की फ्रेश ब्रेड भी बना सकते है। मशीन में सभी तरह के आटे को गुथा जा सकता है। ब्रेड की बात करे तो इसमें 11 तरह की ब्रेड बनाना संभव है।

इसे चलाने के लिए आटा और पानी डाल कर बस एक बटन दबाना है। इसके बाद मशीन सारा काम खुद से ऑटोमेटिकली कर लेती है। परिवार की जरुरत अनुसार इसमें 19 प्रोग्राम मेनू सेट दिए है, जिससे कार्य अधिक आसान हो जाता है।

फायदे

नुकसान

कीमत

यदि केंट आटा मेकर आपको पसंद आ रहा है। तो कीमत ₹6,990 में इसे अपना बना सकते हो।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/KENT-Bread-Maker-550-Watt-Steel/dp/B072MMFJLJ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Inalsa Stand Mixer Kratos

Inalsa Stand Mixer Kratos

Material ABS Body
Wattage 1000 Watt
Capacity 5 Litre
Warranty 2 Year

अगर आप आटा गूथने के साथ मिक्सिंग से जुड़े अन्य काम भी करना चाहते है। तो ऑनलाइन उपलब्ध इनलासा क्रातोस मिक्सर खरीदने की सोच सकते है। इसमें 1000 वाट की मोटर और 5 लीटर का स्टेनलेस स्टील बाउल है।

मशीन में 3 तरह के अटैचमेंट दिए है। जिसमे Dough Hook, Mixing Beater और Whisker शामिल है। आपका परिवार चाहे छोटा हो या बड़ा। यह मिक्सर दोनों जरुरत के लिए सही काम करता है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

ऑनलाइन अमेज़न पर इस मिक्सर मशीन का रेट ₹7,890 है। ऑफर या सेल के दिनों में यह मशीन अधिक सस्ती कीमत पर मिल जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3QIcIm3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Solimo Plastic Dough Maker

Solimo Plastic Dough Maker

Material Safe Plastic
Wattage ——
Capacity 500 Gram
Warranty ——

यदि आप उपरोक्त बताई 6 आटा गूथने की मशीन ज्यादा प्राइस के कारण खरीद नहीं पाते। तो सिर्फ 300 रुपये के बजट में मिलने वाली ऐसी सस्ती मैन्युअल मशीन खरीद सकते है।

यह एक प्लास्टिक का डिब्बे जैसा होता है। जिसमे आटा गूथने के लिए 2 ब्लेड्स लगायी होती है। बहार से हैंडल घुमाने पर यह ब्लेड काम करती है। इस तरह हाथो की सामान्य प्रक्रिया द्वारा आटे को गुथा जा सकता है।

फायदे

नुकसान

कीमत

ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर यही सबसे सस्ती डफ मेकर मशीन है। जिसे अमेज़न वेबसाइट से सिर्फ कीमत ₹330 में आर्डर कर सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Xfak8T” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ आटा गूथने की मशीन से सम्बंधित जरुरी प्रश्नो के उत्तर दिए है।

(1) आटा गूथने वाली मशीन कितने की आती है?

यह मशीन आपको फीचर्स अनुसार 3,000 से 12,000 रुपये में मिल जाएगी।

(2) आटा गुथने की मशीन को कहा से ख़रीदे?

इस मशीन को आप ऑनलाइन वेबसाइट या किसी लोकल शॉप से खरीद सकते है।

आशा करता हु 7 सबसे अच्छी आटा गूथने की मशीन की पूरी जानकारी दे पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *