अपनी जरुरत और फेस शेप अनुसार चश्मा फ्रेम डिजाइन पसंद करना चाहिए। जैसे कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन लाइट से आँखों को बचाना है। तो ब्लू कट जीरो पावर आय प्रोटेक्शन चश्मे बेहतर है। कही बहार घूमने जा रहे है तो स्टाइलिश फैंसी चश्मा पहनना चाहिए।
यहाँ 17 सबसे अच्छे चश्मे की लिस्ट बनायीं है, जो मेन एंड वुमन दोनों के लिए है। लिस्ट में मुख्य जरुरत अनुसार सभी प्रकार के चश्मे है। जिन्हे ऑनलाइन अमेज़न वेबसाइट से सस्ती कीमत में खरीद सकते है। या बताये फोटो की मदद से दुकान से भी ले सकते है।
17 फैंसी चश्मा फ्रेम डिजाइन 2023 (स्टाइलिश चश्मा)
एक बेहतरीन चश्मा खरीदना है तो ध्यान दे की फ्रेम मटेरियल मजबूत हो। चश्मे पहनने में हलके और कम्फ़र्टेबल होने चाहिए। और सबसे जरुरी आपके फेस शेप पर अच्छा लगना चाहिए। इस लिस्ट के अधिकतर चश्मे ऐसे है जिन्हे मेन एंड वुमन दोनों पहन सकते है।
निचे सबसे पहले 10 बेस्ट फैंसी चश्मा की प्राइस लिस्ट है। फिर 17 चश्मा फ्रेम डिज़ाइन की संपूर्ण जानकारी दर्शायी है।
(1) Gainx Retro Aviator Sunglasses
ऊपर फोटो में दिखाया गया स्टाइलिश चश्मा डिजाइन पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। गेनएक्स ब्रांड के इस चश्मे की कीमत ₹490 है। इस स्टाइल में कुल 10 कलर और डिजाइन उपलब्ध है।
चश्मा यूनिसेक्स है यानी जेंट्स और लेडीज दोनों पहन सकते है। सनग्लासेस पर 100% UV420 प्रोटेक्शन कोटिंग है। जो सूर्य के हानिकारण किरणों से बचाता है। शॉपिंग, ट्रेवल या कॉलेज हर जगह के लिए ये सही है।
(2) Intellilens Blue Cut Zero Power
हम सबको कंप्यूटर या मोबाइल पर कुछ न कुछ काम होता है। ये डिवाइस स्क्रीन हमारी आँखों को नुकसान पहुँचाती है। जिससे बचने के लिए जीरो पावर चश्मा पहनना जरुरी है। ये दिखने में अच्छे होते है और आँखों को सुरक्षित रखते है।
सबसे अच्छे आय प्रोटेक्शन ग्लास इटैलिलेंस ब्रांड बनाता है। जिसकी चश्मे की प्राइस ₹690 के आसपास रहती है। चश्मा फ्रेम लाइटवेट है और डिजाइन बेहतरीन क्वालिटी का, जिससे टूटता नहीं।
(3) Ray-Ban Polarised Unisex Sunglasses
दुनिया भर में बेहतरीन चश्मे के लिए रेबन ब्रांड मशहूर है। मेन एंड वुमन के लिए बना इनका पोलरिज़्ड चश्मा कीमत ₹8700 का है। जो पूरी तरह यूवी किरणों से बचाता है और 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
इस फैंसी चश्मा को अमेज़न पर हजारो लोगो ने ख़रीदा। 1200 से ज्यादा ग्राहकों ने इसे स्टार रेटिंग दिया, जिसमे से 84% पॉजिटिव रेटिंग है। ब्रांडेड स्टाइलिश चश्मा पहनना पसंद है तो ये एक बेहतर चॉइस है।
(4) Grey Jack Classic Aviator Chashma
एविएटर चश्मा फ्रेम डिजाइन का एक प्रकार है, जो सालो से लोकप्रिय रहा है। ये वजन में हलके, क्वालिटी में मजबूत और दिखने में स्टाइलिश है। ग्रे जैक एविएटर यूनिसेक्स चश्मे में 20 से भी ज्यादा कलर्स मिल जाते है।
प्राइस ₹900 का यह चश्मा पूरा सेलिब्रिटी स्टाइल लुक देता है। ग्राहकों ने अपने पॉजिटिव रिव्यु में बताया चश्मा ज्यादातर हर प्रकार के कपडे पर अच्छा लगता है। प्रोडक्ट के साथ मिले कवर से इसे संभालना आसान है।
(5) Ray-Ban Clubmaster Sunglasses
रेबन ब्रांड कभी अपने ग्राहकों को निराश नहीं करता। यह बात उनके हाईएस्ट सेल्लिंग क्लबमास्टर सनग्लासेस से पता चलती है। जो अब तक हजारो ग्राहक की पसंद बन चूका है और कीमत ₹10400 विथ फ्री डिलीवरी है।
इंडियन कस्टमर्स के लिए चश्मा महंगा है। परंतु इसकी बढ़िया क्वालिटी और मजबूत बनावट के आगे सब ठीक लगता है। रेबन चश्मा फ्रेम डिजाइन किसी भी व्यक्ति को केवल एक नजर में अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है।
(6) Creek Unisex Octagonal Sunglasses
सस्ती कीमत में ज्यादा स्टाइलिश चश्मा खरीदना है। तो ऊपर दिए फोटो पर नजर कर लीजिये। केवल प्राइस ₹370 में आपको 4 ऑक्टागोनल फ्रेम शेप के चश्मे मिलते है। जिन्हे पुरुष या स्त्री दोनों पहन सकते है।
फ्रेम में काफी लाइट मटेरियल का उपयोग किया है। जिससे पहने में हलके-फुल्के और आरामदायक लगते है। लेंस मटेरियल पॉलीकार्बोनेट का है, जो क्वालिटी में बेहतर होता है। सस्ते प्राइस में यह कॉम्बो डील अच्छी है।
(7) Elegante Adult Square Sunglasses
क्या आप कोई ऐसे फैंसी चश्मा की तलाश में है जो यूनिक हो। तो बादशाह नाम का यह स्टाइलिश चश्मा आपके लिए ही है। जिसे पहनने पर किसी डॉन जैसा लुक मिलता है। ये वजन और अपने डिजाइन वर्क से भारी है।
अधिकतर महिलाये ये चश्मा खरीदना पसंद करती है। पर ये चश्मा फ्रेम केवल लेडीज के लिए नहीं है। इसे पुरुष भी पहन सकते है। धुप में ज्यादा रहना पड़े या काम से बहार के वातावरण में रहते है तो यह चश्मा बढ़िया है।
(8) Optify Blue Ray Power Spectacles
चश्मा सिर्फ स्टाइलिंग के लिए नहीं होता। ये सूर्य के हानिकारक किरण और डिवाइस स्क्रीन लाइट से भी बचाता है। ऐसे में आपकी भी यही जरुरत है तो कीमत ₹450 में ऑप्टीफाय ब्लू रे पावर स्पेक्टेक्ल्स बेहतर है।
जिसमे जीरो नंबर है और यह हर तरह की डिवाइस स्क्रीन लाइट से बचाते है। साथ आप चाहे तो इसे सामान्य दिनों में बहार पहन कर भी निकल सकते है। ड्राइविंग के लिए भी ऐसे चश्मे बड़े काम के होते है।
(9) Royal Son Retro Spectacle Frame
2023 के ट्रेंड अनुसार स्टाइलिश चश्मा फ्रेम डिजाइन सस्ते प्राइस में चाहिए। तो रॉयल सन ब्रांड का रेट्रो फ्रेम चश्मा कीमत ₹450 में अच्छा है। ये काफी लाइटवेट है जिसे लेडीज और जेंट्स दोनों उपयोग में ले सकते है।
चश्मा दिन-रात के ड्राइविंग में, स्क्रीन के सामने या कही पर भी काम आ सकता है। मटेरियल की बात करे तो फ्रेम मेटल और लेंस प्लास्टिक का है। प्रोडक्ट के प्रति 70% ग्राहकों ने पॉजिटिव रिव्यु दिए है।
(10) Peter Jones Transparent Frame
पीटर जोंस ट्रांसपेरेंट चश्मा फ्रेम डिजाइन पूरी तरह सिंपल है। जिसमे केवल पारदर्शक सफ़ेद रंग का ही उपयोग हुआ है। चश्मा दिखने से काफी सिंपल है, परंतु पहनने पर जबरदस्त स्टाइलिश लुक मिलता है।
यह जीरो पावर एंटी ग्लेर लेंस फैसिलिटी पर बना है। इसमें फ्रेम और लेंस दोनों में प्लास्टिक मटेरियल यूज़ हुआ है। मेन एंड वुमन दोनों के लिए बने इस ट्रांसपेरेंट चश्मे की प्राइस ₹360 के आसपास रहती है।
(11) Elegante Kabir Singh Chashma
फैंसी चश्मा की बात चल रही हो और हम कबीर सिंह वाले चश्मे को भूल जाये, ऐसा हो नहीं सकता। दाढ़ी बढ़ाये रखी है, जवानी की उम्र है। तो सस्ता प्राइस ₹290 में मिलने वाला कबीर सिंह चश्मा एक बार तो पहनना चाहिए।
इसमें चश्मा फ्रेम डिजाइन स्कवेर और थोड़ा बाहरी निकला हुआ है। आपकी पसंद अनुसार इसमें कुछ अन्य कलर्स भी मिल जायेगे। इस तरह का चश्मा सिर्फ पुरुषो के लिए है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
(12) Fastrack Men Square Sunglasses
कीमत ₹640 में अमेज़न पर उपलब्ध फास्ट्रैक सनग्लासेस को 50 हजार से ज्यादा बार ख़रीदा जा चूका है। खरीदारी करनेवालों में से हजारो ग्राहकों ने मिल कर इस फैंसी चश्मा को 75% पॉजिटिव रिव्यु दिए है।
इसमें पॉलीकार्बोनेट और प्लास्टिक मटेरियल का उपयोग किया है। चश्मा 100% यूवी प्रोटेक्टेड है, जिसमे फुल ब्लैक कलर का स्टाइलिश फ्रेम है। फास्ट्रैक ब्रांड टाटा कंपनी का है और इसमें लेंस टाइटन के है।
(13) Arzonai Iron Man Stylish Chashma
आयरन मैन मूवी के स्टार टोनी स्टार्क के चश्मे हम सबको पसंद है। अब ऐसे ही स्टाइलिश चश्मे प्राइस ₹330 में मिल रहे है। इसका फ्रेम मटेरियल मेटल और कलर सिल्वर है। ग्लास प्लास्टिक मटेरियल के फिट किये है।
चश्मे सस्ते होने के साथ हर पॉइंट से क्वालिटी में भी अच्छे है। यह चश्मा खरीदने पर कंपनी द्वारा मुफ्त कवर दिया जाता है। अधिकतर ग्राहकों ने चश्मे के प्रति अपने पॉजिटिव रिव्यु ही लिखे है।
(14) Fastrack Men Pilot Sunglasses
आज कल पायलट स्टाइल सनग्लासेस युवाओ को खूब पसंद आ रहे है। क्यों की ये दिखने में स्टाइलिश और पहनने में आरामदायक होते है। इस पायलट चश्मा का फ्रेम मटेरियल प्लास्टिक और लेंस पॉलीकार्बोनेट है।
यह पॉपुलर ब्रांड फास्ट्रैक का चश्मा है, जिसकी ऑनलाइन कीमत ₹650 है। सस्ते चश्मे में कोई वारंटी नहीं दी जाती। पर इसमें 12 महीने की वारंटी भी है, जिससे कुछ समस्या हो तो कंपनी को बता सकते है।
(15) Nuvew Mirrored Cat Eye Chashma
लड़कियों पर मिरर कैट आय स्टाइल चश्मे खूब अच्छे लगते है। इसी कारण कीमत ₹390 के इस चश्मे को ऑनलाइन कही महिलाओ ने ख़रीदा। अधिकतर लेडीज खुद को मिले प्रोडक्ट के प्रति खुश है।
इसका चश्मा फ्रेम डिजाइन काफी यूनिक और नयी फैशन का है। जो ऊपर दिए फोटो से आप समझ सकते है। इसके लेंस में प्लास्टिक पोलीमर और फ्रेम में प्लास्टिक मटेरियल है। कलर ब्लैक, सिल्वर और ब्राउन उपलब्ध है।
(16) Elegante Rectanglular Sunglasses
अब महिलाये कही क्षेत्र से जुड़ चुकी है। इन सभी क्षेत्र में उन्हें एक अच्छे चश्मे की आवश्यकता होती है। ऐसे में एलेगेंट फैंसी चश्मा हर पॉइंट से परफेक्ट है। जिसे आप ज्यादातर किसी भी प्रकार की स्थिति में यूज़ कर सकते है।
एलेगेंट चश्मा फ्रेम में आपको कुल 10 तरह के डिजाइन और कलर मिल जाते है। बेस्ट चश्मा फ्रेम लेडीज के लिए चाहिए, तो ये सबसे अच्छा है। चश्मे की कीमत सबसे सस्ती ₹380 फ्री डिलीवरी के साथ है।
(17) Royal Son Women Cat Eye Chashma
कैट आय चश्मा वूमेंस में काफी पॉपुलर है। इसमें में भी कुछ स्टाइलिश रंग और स्टाइल मिल जाये तो लुक अच्छा बनता है। फोटो में बताया रॉयल सन ऐसा ही ट्रेंडी चश्मा है, जिसे हजारो ग्राहकों ने पसंद किया है।
इसमें कुल 4 कलर्स अवेलेबल है और यह उम्र की गर्ल्स या लेडीज के लिए सही है। चश्मा धुप से बचाता है, स्टाइलिश फ्रेम मिलता है। कीमत ₹650 का यह चश्मा पहनने में कम्फ़र्टेबल और वजन में हल्का है।
सवाल जवाब (FAQ)
निचे चश्मा फ्रेम से जुड़े जरुरी सवालो के जवाब बताये है।
(1) मेरे चेहरे पर कौन सा चश्मा अच्छा लगेगा?
चेहरे पर कौन सा चश्मा अच्छा लगेगा ये जानने के 2 तरीके है।
- खुद चश्मा पहन के देख लीजिये
- अपने फेस शेप अनुसार चश्मा ख़रीदे
(2) फ्रेम वाले चश्मे में कितना खर्चा होता है?
एक बेहतरीन चश्मा आपको 400 से 800 रुपये में मिल जायेगा।
आशा करता हु 17 सबसे अच्छे चश्मे 2023 के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। यदि आपकी कुछ सहायता हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।