सबसे अच्छी चेहरे के दाने हटाने की क्रीम (10 Best Cream List)

वातावरण में फैले रहे प्रदूषण के कारण त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिससे अनेक प्रकार की त्वचा लक्षी समस्याए होती है। जिनमे से एक है चेहरे पर छोटे-छोटे कील जैसे दाने आना। यह दाने भले छोटे होते है मगर इससे चेहरा अच्छा नहीं दीखता। ऐसे में चेहरे के दाने हटाने वाली क्रीम लगाना जरुरी है।

सबसे अच्छी चेहरे के दाने हटाने की क्रीम (10 Best Cream List)

नियमित रूप से चेहरे की योग्य देखभाल की जाए तो कही त्वचा विकार से बचा जा सकता है। इसके लिए आप स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकते है। चेहरे पर दाने होने के कही कारण हो सकते है, जैसे अयोग्य खान-पान और अनियमित जीवनशैली। इन सबको सुधार कर आप अपना त्वचा स्वास्थ्य अच्छा रख सकते है।

चेहरे के दाने हटाने की क्रीम का नाम

  1. Lakme Peach Milk Moisturizer Body & Face Lotion
  2. Olay Total Effects Niacinamide Cream
  3. Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel Cream
  4. Olay All Day Moisturizing Cream
  5. Mamaearth Oil-Free Apple Cider Vinegar Face Cream
  6. Garnier Men Acno Fight Pimple Clearing Cream
  7. Roop Mantra Ayurvedic Face Cream
  8. The Derma Co 2% Salicylic Acid Face Serum Cream
  9. Bella Vita Organic Pimple Removal Hydrating Cream
  10. Lotus Professional Retemin Plant Retinol Cream

उपरोक्त लिस्ट में बताई सभी बेहतरीन पिम्पल रिमूवल क्रीम की पूरी जानकारी निचे दी है।

10 बेस्ट चेहरे के दाने हटाने वाली क्रीम (Pimple Removal Cream)

क्रीम को हमेशा अपने त्वचा प्रकार और टोन के अनुसार ही ख़रीदे। क्रीम खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता और रेटिंग जांच लेना जरूरी है। तो आइये जानते है 10 सबसे अच्छी चेहरे के दाने हटाने वाली क्रीम कौन सी है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Lakme Peach Milk Moisturizer Lotion

Lakme Peach Milk Moisturizer Body & face Lotion

पीच मिल्क में त्वचा को गहराई से साफ़ करने वाले गुण देखने को मिलते है। यह बिलकुल लाइटवेट क्रीम है जो अनेक त्वचा लक्षी समस्याओ को ख़तम करती है। दूसरे मॉइस्चराइजर की तरह यह चेहरे को चिकना नहीं होने देती। क्रीम का नॉन ग्रीसी फॉर्मूला पुरे दिन हमे फ्रेश लुक देता है।

मुख्य विशेषताए

  • त्वचा के दाने हटाए
  • पीच मिल्क के गुणकारी लाभ
  • लाइटवेट क्रीम
  • नॉन ग्रीसी फॉर्मूला
  • 12 ऑवर मॉइस्चराइज़ेशन
  • एसपीएफ 24 युक्त
  • बेस्ट नौरिश्मेंट
  • विटामिन सी के गुण

मुख्य अवगुण

  • त्वचा का रंग गहरा कर सकता है
  • संवेदनशील त्वचा वालो को एलर्जी हो सकती है

लैक्मे पीच मिल्क मॉइस्चराइजर बॉडी एंड फेस लोशन की कीमत ₹255 है। जो त्वचा को मुलायम और परफेक्ट रेडिएंट लुक देने में मददगार है। यह क्रीम लगाने से त्वचा में हुए दाने आसानी से निकल जाते है। बेहतरीन क्रीम के कारण त्वचा स्वस्थ और मुलायम बनती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3hz5sIe” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Olay Total Effects Niacinamide Cream

Olay Total Effects Niacinamide Cream

फोटो में दर्शायी ओले की क्रीम एक साथ 7 स्किन प्रोब्लेम्स को दूर करती है। क्रीम में नियासिनमाइड होने के कारण छोटे-छोटे मुहांसे और दाने को ख़तम करती है। बढ़ती उम्र के लक्षणों यानि बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम के रूप में इसे लगाना फायदेमंद है।

मुख्य विशेषताए

  • टोटल इफ़ेक्ट 7 इन 1
  • बढ़ती उम्र के संकेतो को कम करे
  • त्वचा के दाने कम करे
  • गहराई से सफाई करे
  • त्वचा को पोषण दे
  • एलोवेरा के फायदे
  • ऑल डे हाइड्रेशन
  • एसपीईएफ 15 युक्त
  • त्वचा के टोन में सुधार करे

मुख्य अवगुण

  • कभी कभार इससे त्वचा पर काले धब्बे होने की संभावना
  • इसे लगाने पर जलन हो सकती है

ओले टोटल इफेक्ट्स नियासिनमाइड फेस क्रीम की प्राइस ₹660 है। सभी त्वचा प्रकार वाले क्रीम को बेजिझक लगा सकते है। क्रीम त्वचा को पोषण देने के साथ पुरे दिन हाइड्रेटेड रखती है। इसमें मौजूद विटामिन बी5, ई, सी और ग्रीन टी के गुण त्वचा की अच्छी तरह से सफाई करते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3hyznAz” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Plum Green Tea Clarity Night Gel Cream

Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel Cream

छोटे-बड़े सभी प्रकार के पिम्पल, मुंहासे और दाने हटाने में ग्रीन टी लाभदायक है। ऊपर दर्शायी क्रीम नाईट जेल है, जिसका उपयोग आप रात को सोने से पहले कर सकते है। ग्रीन टी के गुण त्वचा को प्राकृतिक तरीके से पोषण दे कर सौंदर्य देते है।

मुख्य विशेषताए

  • ग्रीन टी के सौंदर्य लाभ
  • बेहतरीन नाईट जेल
  • त्वचा को पोषण दे
  • छोटे पिम्पल और दाने कम करे
  • एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर
  • हानिकारक तत्वों मुक्त
  • त्वचा को चमकदार बनाए
  • नॉन ग्रीसी फॉर्मूला

मुख्य अवगुण

  • इससे स्किन में रूखापन हो सकता है
  • डुप्लीकेट प्रोडक्ट त्वचाकीय हानि पहुंचा सकती है

पल्म ग्रीन टी रेनेवेड क्लैरिटी नाईट जेल फेस क्रीम का रेट ₹470 के आसपास रहता है। क्रीम एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है जो त्वचा विकार दूर करती है। यह सल्फेट, पैराबेन, मिनरल ऑइल फ्री 100 प्रतिशत वेगन प्रोडक्ट है। जिसे अमेज़न के बहुतकीय ग्राहकों का भरोसा प्राप्त हुआ है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3MkGRVJ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Olay All Day Moisturizing Cream

Olay All Day Moisturizing Cream

बेहतरीन स्किन इम्प्रोवेर्मेंट लाने के लिए आप ओले की मॉइस्चराइजर क्रीम का लाभ ले सकते है। चेहरे पर दाने आने का सबसे बड़ा कारण है त्वचा तेल युक्त होना, या उसे अच्छी तरह पोषण नहीं मिल पाना। ओले की मॉइस्चराइजिंग क्रीम त्वचा के अतरिक्त तेल को निकाल कर पोषण देती है।

मुख्य विशेषताए

  • बेस्ट मॉइस्चराइजिंग क्रीम
  • अतरिक्त तेल को निकाले
  • त्वचाकीय पोषण दे
  • दाने हटाने में मददगार
  • डलनेस दूर करे
  • फाइन लाइन ट्रीटमेंट
  • झाइयों को कम करे
  • त्वचा को नमी दे
  • कोको बटर के गुण

मुख्य अवगुण

  • क्रीम की तीव्र सुगंध कुछ लोगो को पसंद नहीं आती
  • उत्पाद में कोनसे घटक है उसका उल्लेख नहीं किया

ओले ऑल डे मॉइस्चराइजिंग फेस क्रीम का 50 gm पैक कीमत ₹275 में मिलता है। सभी स्किन टोन और त्वचा वाले इस क्रीम को लगा सकते है। फाइन लाइन, रिंकल, पोर्सेस और स्किन की डलनेस दूर करने में क्रीम सहायक है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3hB9akY” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Mamaearth Oil-Free Apple Cider Vinegar Cream

Mamaearth Oil-Free Apple Cider Vinegar Face Cream

फोटो में दर्शायी मामाअर्थ की अनेक गुणों से भरपूर यह ऑइल फ्री क्रीम है। क्रीम में मुख्य रूप से सेब सिरका के गुण मौजूद है। एप्पल साइडर विनेगर में एसेटिक, सिट्रिक, मैलिक और एमिनो एसिड होते है। जो त्वचा के दाने, मुहांसे जैसी अनेक सौंदर्य लक्षी समस्याए हल करने में मदद करते है।

मुख्य विशेषताए

  • सेब सिरका के अनेक लाभ
  • त्वचा के दाने, कील, मुहांसे दूर करे
  • हार्मफुल केमिकल्स मुक्त
  • संपूर्ण प्राकृतिक
  • कृत्रिम रंगो रहित
  • त्वचा को चिकना नहीं होने देती
  • प्रभावी हाइड्रेशन
  • त्वचा के तेल को दूर करे
  • सल्फेट्स और पैराबेन्स मुक्त

मुख्य अवगुण

  • क्रीम त्वचा को अधिक शुष्क बना सकती है
  • त्वचा के pH लेवल में असंतुलन आ सकता है

मामाअर्थ ऑइल फ्री एप्पल साइडर विनेगर फेस क्रीम का दाम ₹275 है। यह एक गुणवत्ता युक्त चेहरे के दाने हटाने वाली क्रीम है। जिसका उपयोग करने पर कम समय में ही आपको बेहतरीन परिणाम नज़र आएगे। त्वचा के तेल और गंदकी को साफ़ करने में क्रीम लाभकारी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/35Ofse3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Garnier Men Acno Fight Pimple Clearing Cream

Garnier Men Acno Fight Pimple Clearing Cream

खास कर पुरुषो के लिए बनायीं गयी यह क्रीम दाने हटाने में असरकारक है। बड़े और छोटे सभी प्रकार के कील को दूर करने में क्रीम बेहतरीन फायदे देती है। क्रीम त्वचा को साफ़ करने के साथ चेहरे की रंगत में सुधार भी करती है। डे क्रीम के रूप में आप इसे रोजाना उपयोग में ले सकते है।

मुख्य विशेषताए

  • पिम्पल की समस्या कम करे
  • बेहतरीन स्किन वाइटनिंग
  • सैलिसिलिक एसिड के गुण
  • स्किन को साफ़ करे
  • दानो का सफाया करे
  • पुरुषो के लिए खास
  • 6 स्किन प्रोब्लेम्स से लड़े
  • चेहरे को चमकदार बनाए
  • ब्लैक हैड्स को कम करे

मुख्य अवगुण

  • क्रीम का उपयोग सिर्फ पुरुष वर्ग ही कर सकते है
  • कुछ केमिकल्स की मात्रा देखने को मिलती है

गार्नियर मेन एकनो फाइट पिम्पल क्लीयरिंग स्किन वाइटनिंग डे क्रीम की प्राइस ₹160 है। यह क्रीम एक साथ 6 प्रकार की सौंदर्य समस्याओ से लड़ती है। क्रीम में मुख्य रूप से सैलिसिलिक एसिड के गुण उपलब्ध है। जो पिंपल और ऐक्ने की समस्या को रोकने में मददगार है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3IFvuWd” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Roop Mantra Ayurvedic Face Cream

Roop Mantra Ayurvedic Face Cream

भारत की लोकप्रिय ब्रांड रूप मंत्रा अनेक बेहतरीन सौंदर्य उत्पादन का निर्माण करती है। इस क्रीम को संपूर्ण आयुर्वेदिक तरीके से बनाया गया है। क्रीम में सेब, बादाम, एलोवेरा, हल्दी, चंदन, कुकुम्बर और नींबू के गुण मौजूद है। त्वचा के काले धब्बे, कील, मुहांसे और दानो की समस्या कम करने में क्रीम लाभकारी है।

मुख्य विशेषताए

  • संपूर्ण आयुर्वेदिक क्रीम
  • जड़ी-बूटियों का मिश्रण
  • काले धब्बो को कम करे
  • डैमेज स्किन रिपेयर
  • त्वचा में गोरापन आता है
  • प्राकृतिक चमक मिलती है
  • एलोवेरा, तुलसी, गाजर के गुण
  • त्वचा को मॉइस्चर करे

मुख्य अवगुण

  • गोरापन अधिक समय नहीं रहता

रूप मंत्रा आयुर्वेदिक फेस क्रीम 60g पैक की कीमत ₹240 के आसपास रहती है। इसे पुरुष एवं महिलाए सभी बिना हिचकिचाहट लगा सकते है। क्रीम त्वचा को गहराई से पोषण दे कर डैमेज स्किन रिपेयर करती है। रोजाना क्रीम से चेहरे पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3pztYOa” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) The Derma Co 2% Salicylic Acid Face Serum

The Derma Co 2% Salicylic Acid Face Serum Cream

सैलिसिलिक एसिड बंद रोमछिद्रों को खोलकर मुहांसे और दानो का इलाज करने का कार्य करता है। फोटो में दर्शायी सीरम क्रीम भी सैलिसिलिक एसिड युक्त है। जो त्वचा के अंदर जा कर सफाई करती है और कील, मुहांसे, दानो की समस्या कम करती है।

मुख्य विशेषताए

  • मुहांसे और दानो का अक्सीर इलाज
  • रोम छिद्रो को खोल कर गहराई से सफाई करे
  • त्वचा में अतरिक्त सीबम के उत्पादन पर नियंत्रण
  • त्वचा को चिकना नहीं होने देती
  • ब्लैक और वाइट हैड्स को कम करे
  • सैलिसिलिक एसिड के गुण
  • डैड स्किन का सफाया करे
  • पिम्पल्स से मिले छुटकारा

मुख्य अवगुण

  • ड्राप फॉर्म क्रीम लगाना कुछ लोगो के लिए सरल नहीं है
  • फेस को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ नहीं कर पाता

ध डर्मा को 2% सैलिसिलिक एसिड फेस सीरम की प्राइस ₹450 तक रहती है। क्रीम त्वचा में होते अतिरिक्त सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करती है। जिस कारण चेहरा ऑयली या चिकना नहीं दीखता है। साथ ही यह त्वचा की मृत कोशिकाओं का सफाया कर के हमे जीवंत ताज़गी भरा लुक देती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3pBayIr” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Bella Vita Organic Pimple Removal Cream

Bella Vita Organic Pimple Removal Hydrating Cream

यह सबसे अच्छी पिम्पल और चेहरे के दाने हटाने की क्रीम है। जो कही लाभकारी प्राकृतिक सामग्री द्वारा तैयार हुई है। क्रीम में नीम, एलोवेरा, तुलसी, कुकुम्बर, टी ट्री एक्सट्रेक्ट और ग्लिसरीन के गुणों से भरपूर है। क्रीम हाइपर पिगमेंटेशन जैसी त्वचा लक्षी समस्या को जड़ से ख़तम करती है।

मुख्य विशेषताए

  • गुणकारी प्राकृतिक सामग्री
  • ब्लेमिश रिमूवल जेल क्रीम
  • मुहांसे के निशान को कम करे
  • नीम और एलोवेरा के गुण
  • दानो को हटाए
  • त्वचा को चिपचिपी नहीं बनाती
  • पिम्पल्स को कम करे
  • त्वचा को चमकदार बनाए
  • हाइड्रेटेड फ्रेशनेस

मुख्य अवगुण

  • यह बिलकुल एलोवेरा जेल की तरह ही आती है
  • कुछ लोगो में ऑयली स्किन को अधिक तैलीय बनाती है

बेला वीटा ऑर्गनिक पिम्पल रिमूवल हाइड्रेटिंग क्रीम की कीमत ₹250 है। यह एक ब्लेमिश रिमूवल जेल क्रीम है जो दाने, मुहांसे या उसके निशान को कम करती है। यह जेल क्रीम होने से त्वचा को चिकनी या चिपचिपी नहीं होने देता। इसे आप डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Bella-Vita-Organic-Removal-Treatment/dp/B07H36CCGM” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Lotus Professional Retemin Retinol Cream

Lotus Professional Retemin Plant Retinol Cream

साल 2022 में लॉन्च हुई यह क्रीम अनेक गुणों से भरपूर है। क्रीम को बनाते वक्त उसमे बाकुचिओल वनस्पति अर्क (Plant Retinol) का उपयोग किया है। यह त्वचा के लिए अनेक तरह से गुणकारी है। क्रीम त्वचा लक्षी समस्या जैसे की कील-मुहांसे और दाने को कम करती है।

मुख्य विशेषताए

  • त्वचा को गहराई से पोषण युक्त बनाए
  • प्लांट रेटिनॉल के लाभकारी गुण
  • बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम
  • दानो को हटाने वाली क्रीम
  • काले धब्बो को दूर करे
  • प्राकृतिक विटामिन सी गुण
  • त्वचा की शुष्कता कम करे
  • त्वचा की रंगत में सुधार
  • हाइड्रेटिंग ग्लोइंग स्किन

मुख्य अवगुण

  • कुछ भी नहीं

लोटस प्रोफेशनल रेटेमिन प्लांट रेटिनॉल क्रीम की नॉर्मल प्राइस ₹575 है। जो अपनी गुणवत्ता के हिसाब से पूरी वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है। यह क्रीम अधिकतर त्वचा विकार दूर कर के, एक बेहतरीन एंटी एजिंग के रूप में कार्य करती है। विटामिन सी और अन्य पोषक तत्वों के कारण क्रीम त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3HyBdMk” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

चेहरे के दाने हटाने वाली क्रीम लगाने का तरीका

किसी भी क्रीम को लगाने से पहले चेहरे के थोड़े हिस्सों में थोड़ी क्रीम को लगा कर देख ले। ताकि क्रीम में कोई भी एलर्जी हो तो दिख सके। इसके बाद क्रीम को पुरे चेहरे पर हल्के हाथो से लगाना चाहिए। ये तो हुआ क्रीम लगाने का सामान्य तरीका।

मगर दाने हटाने वाली क्रीम का बेहतरीन परिणाम पाना चाहते है। तो निचे दर्शाए गए क्रीम लगाने के स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे। ऐसा करने पर आपको कील-मुहांसे, दाने रहित खूबसूरत त्वचा प्राप्त होगी।

  • अपने त्वचा प्रकार अनुसार सबसे पहले योग्य दाने हटाने वाली क्रीम का चुनाव करे।
  • बाद में बेहतरीन गुणवत्ता युक्त माइल्ड फेस वाश से चेहरा धो लीजिए।
  • इसके बाद नरम टॉवल द्वारा हल्के हाथो से थप थपा कर चेहरा पोछ ले।
  • चेहरा वाश हो जाने के बाद अपनी त्वचा समस्या अनुसार कोई भी क्रीम को लगा सकते है।
  • क्रीम को सबसे पहले अपनी हथेली पर लेना है।
  • फिर दूसरे हाथ की उंगलिया द्वारा चेहरे के जिस हिस्से में दाने हुए हो वहा क्रीम को लगाइए।
  • क्रीम को आप डॉट्स द्वारा पुरे चेहरे पर लगा सकते है।
  • याद रहे क्रीम को चेहरे पर घिस-घिस के नहीं लगाना है।
  • क्रीम को हल्के हाथो से पुरे चेहरे पर लगाइए।
  • आप चाहे तो इस क्रीम से मसाज भी कर सकते है।

ऊपर दर्शाए स्टेप्स के आधार पर चेहरे के दाने हटाने की क्रीम को योग्य तरीके से लगाया जा सकता है। दिन में 2 बार दाने हटाने वाली क्रीम लगायी जाए तो अच्छे परिणाम मिलते है।

सवाल जवाब (FAQ)

गुणवत्ता से भरी चेहरे के दाने हटाने की क्रीम को लेकर लोगो में अनेक सवाल है। जिनमे से हमने निचे मुख्यतर सवालों के जवाब देने की कोशिश की है।

(1) चेहरे पर दाने हो जाए तो क्या लगाना चाहिए?

मुँह पर छोटे-छोटे दाने आने के कही कारण हो सकते है। पर योग्य देखभाल की जाए तो इस समस्या से हमे छुटकारा मिलता है। चेहरे पर दाने आ जाए तो आप ऊपर लिस्ट में दर्शायी क्रीम को लगा सकते है। इसके अलावा चंदन का लेप या स्क्रब करने पर भी दाने को निकाला जा सकता है।

(2) दाने क्यों निकलते है चेहरे पर?

चेहरे पर दाने आने की कही वजह हो सकती है। अयोग्य खान-पान, ज़्यादा तेल मसाले वाले तले हुए खाद्य पदार्थ खाने से त्वचा पर दुष्प्रभाव पड़ता है। प्रदूषण, धूल, मिट्टी और तेल के कारण भी चेहरे पर दाने निकल सकते है।

(3) चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

जो संपूर्ण प्राकृतिक तरीके से बनायीं गयी हो और केमिकल्स की मात्रा कम हो। वह चेहरे के लिए सबसे अच्छी बेस्ट क्रीम है। क्रीम को हमेशा अपने त्वचा प्रकार और समस्या के आधार पर खरीदना चाहिए। इससे आपको पूरी तरह बेस्ट रिजल्ट मिलेंगे।

आशा करती हु 10 बेस्ट चेहरे के दाने हटाने वाली क्रीम की अच्छी जानकारी दे पायी हु। पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले।

By Rishi

मैं रिशिता इस ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट और डिजाइन से सम्बंधित पोस्ट लिखती हु। इस ब्लॉग द्वारा मुझे लोगो की शॉपिंग में सहायता करना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *