छोटे बच्चों को रिमोट कंट्रोल ट्रक, जेसीबी, ट्रेक्टर, ट्रेन जैसे खिलौने ज्यादा पसंद आते है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर इस तरह के ढेरो खिलौने है। जिसे देख कर समझ नहीं आता कोनसा खिलौना लेना सबसे अच्छा रहेगा। इसी समस्या का समाधान करते हुए हमने अपने रिसर्च द्वारा 7 सबसे अच्छे रिमोट कंट्रोल खिलौने ढूंढ निकाले है।
लिस्ट में बताये गए खिलौने का प्राइस ₹500 से ₹1500 रुपये के बिच में है। यदि आप इन्हे सबसे सस्ते कम रेट में खरीदना चाहते है। तो फेस्टिवल सेल या ऑफर्स में खरीदी कर सकते है। जिसमे 10 से 20 प्रतिशत तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है।
रिमोट कंट्रोल ट्रक, जेसीबी, ट्रेक्टर, ट्रेन प्राइस लिस्ट
ये खिलौने 3 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए है। जो लड़के और लड़कियां दोनों के लिए सही है।
(1) The Flyers Bay Off Road Truck
ऑफ रोड रेसिंग ट्रक कुछ खास प्रकार के राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए बनाये गए होते है। इसी से प्रेरित होते हुए छोटे बच्चों के लिए यह छोटा रेसिंग ट्रक बनाया है। जिसका स्टाइलिश लुक और मजबूत बिल्ड क्वालिटी जबरदस्त है।
इसमें टायर रबर और बॉडी प्लास्टिक मटेरियल की बनी है। इस रिमोट कंट्रोल ट्रक में 4 बैटरी लगी है, जिसे चार्जिंग कर के उपयोग में ले सकते है। अमेज़न पर 70% पॉजिटिव रिव्यु के साथ ट्रक का प्राइस ₹1250 है।
(2) Zest 4 Cement Mixer Truck
सामान्य ट्रक से कुछ हटके ट्रक मॉडल खरीदना है, तो ये सीमेंट मिक्सर ट्रक ले सकते है। दिखने में यह बिलकुल अलग और आकर्षित लगता है। इसमें ऊपर लगा सीमेंट बैरल कंट्रोल करने पर घूमने लगता है।
साथ ही रिमोट कंट्रोल की मदद से ट्रक भी गती में रहता है। बैटरी चार्ज होने में ज्यादा समय नहीं लेती और चार्ज होने पर 1 घंटे तक कार्यरत रहती है। खरीदना चाहो तो प्राइस ₹1500 में ये प्रोडक्ट आपका हो सकता है।
(3) Smart Picks Rechargeable Truck
फोटो में दिखाया गया मॉन्स्टर ट्रक फिल्मो में या बड़े स्पोर्ट एडवेंचर में देखने मिलता है। इसी का छोटा खिलौना अमेज़न पर कीमत ₹1550 में मिल जाता है। प्रोडक्ट ऐसा है की ज्यादातर लोगो को एक ही नजर में पसंद आ जाता है।
इसी कारण अमेज़न वेबसाइट पर हाईएस्ट सेलिंग के साथ इसे बहुत अच्छे रिव्यु मिले है। ट्रक चलते वक़्त लाइट करता है और साथ ही गती भी सही रहती है। बस इसका चार्जिंग टाइम 3-4 घंटे है और बैटरी बैकअप 30 मिनट तक है।
(4) Vilhoz Wireless Remote Control JCB
2 से 5 साल के छोटे बच्चों को रिमोट कंट्रोल जेसीबी से खेलना अच्छा लगता है। फोटो में बताई गयी जेसीबी में बढ़िया लाइट्स और कंट्रोल फंक्शन है। दिखने में यह बिलकुल असली जेसीबी ट्रक जैसी ही लगती है।
इसके फंक्शन बटन द्वारा एक्सकैवेटर को उप-डाउन किया जा सकता है। प्रोडक्ट में 5 चैनल रिमोट कंट्रोल दिया है। यहाँ बताया जेसीबी बढ़िया क्वालिटी का जिसकी कीमत ₹1500 के आसपास रहती है।
(5) Indusbay Remote Control Farm Tractor
हमारे भारत में अधिकतर लोग किसान है जो खेतीवाड़ी के काम से जुड़े है। इनका प्रिय उपयोग वाहन ट्रेक्टर होता है। अपने बच्चों के लिए रिमोट कंट्रोल ट्रेक्टर लेना है तो ₹900 की कीमत में मिल जायेगा।
इस ट्रेक्टर में बेहतरीन क्वालिटी का मटेरियल यूज़ हुआ है। ट्रेक्टर आगे पीछे आसानी से कंट्रोल द्वारा हो जाता है। इसमें केवल ट्रेक्टर है, ट्राली नहीं दी गयी। यह भी बैटरी आधारित चलने वाला खिलौना है।
(6) Toy Creation Remote Control Train
बड़ी ट्रेन देख कर छोटे बच्चों के मन में होता है काश हमारे पास ऐसी ट्रेन हो और उसे हम चला पाए। यदि आपके बच्चे के लिए भी ट्रेन प्रिय है। तो उसके लिए रिमोट कंट्रोल ट्रेन जरूर खरीदनी चाहिए।
टॉय क्रिएशन ब्रांड की ट्रेन सबसे सस्ती ₹490 की है। जिसमे ट्रेन, ट्रैक सेट सब मिलता है, साथ ही साउंड और लाइट्स भी है। ब्रांड ने मटेरियल भी प्रीमियम क्वालिटी का उपयोग में लिया है जिससे प्रोडक्ट जल्दी ना टूटे।
(7) Train And Track Set With Real Smoke
खिलौना अपने परफॉरमेंस से जितना असली लगे उतना ज्यादा मजा आता है। फोटो में दिखाई गयी ट्रेन में ट्रैक सेट और रियल स्मोक दिया है। जिससे ट्रेन चलने पर धुआँ निकलने लगता है और बच्चा खुश हो जाता है।
इस ट्रेन खिलौने में बहुत कुछ एक्स्ट्रा देखने मिलता है। इसे बस एक बार अच्छे से सेट कर देना है। फिर रिमोट कंट्रोल की मदद से ऑपरेट कर सकते है। प्राइस ₹1800 में यह एक अच्छी डील है।
आशा करता हु रिमोट कंट्रोल ट्रक, जेसीबी, ट्रेक्टर, ट्रेन की अच्छी लिस्ट बना पाया हु। आपकी जानकारी में जिन लोगो के घर छोटे बच्चे है, उन्हें यह पोस्ट जरूर शेयर करे।