पेट में गैस बनना एक सामान्य प्रक्रिया है, जो हर मनुष्य में होती है। यदि लगातार ज्यादा गैस बनती रहे तो इससे स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकते है। इस परेशानी को दूर करने में अधिकतर डॉक्टर गैस की दवा या टेबलेट लेने की सलाह देते है।

8 बेस्ट गैस की दवा एंव टेबलेट का नाम | Gas Ki Dawa Tablet Ka Naam

कुछ खास घरेलु उपाय द्वारा गैस का तुरंत इलाज किया जा सकता है। पर समस्या अधिक बढ़ गयी हो तो Gas Ki Dawa लेना ही बेहतर है। हो सके तो गैस दूर करने में आयुर्वेदिक दवा लीजिये। क्यों की हर्बल दवाई से स्वास्थ्य को नुकसान नहीं होता।

आमतौर पर गैस अपने आप ही निकल जाती है। पर अयोग्य जीवनशैली या गलत खान-पान के कारण यह क्रिया सरलता से नहीं हो पाती। Medline Plus अनुसार पेट की गैस 2 तरह से निकलती है।

  1. डकार द्वारा (Burp)
  2. गुदामार्ग से आंत्रवायु द्वारा (Flatulence)

यदि यह प्रक्रिया शरीर में सही तरह से नहीं होती, तो इसे गैस की परिस्थिति कहते है। जो लोग ज़्यादा तेल-मसाले वाला खाते है या धूम्रपान करते है। उनमे गैस विकार होने की संभावना ज्यादा रहती है।

ऐसी स्थिति में सामान्य से अधिक गैस को मिटाने में कुछ दवा और टेबलेट मददगार है। जो आयुर्वेदिक होने के साथ खूबियों से भरी है। निचे हमने गैस की सबसे अच्छी दवा के नाम दर्शाए है।

  1. Himalaya Gasex 100 Tablets
  2. Baidyanath Gaisantak Bati Gas Tablet
  3. Maharishi Ayurveda Amlant Gas Relief
  4. Baidyanath Triphala Churna Quick Gas
  5. Aadar Relax Natural Gastric Troubles
  6. Jiva Digestall Tab Provides Tablet
  7. Panchamrit Gut Health Effervescent Tablets
  8. Zandu Pancharishta Best Ayurvedic Tonic

इन सभी दवाइयों की पूरी जानकारी और फायदे नुकसान के बारे में आगे पढ़ सकते है।

8 बेस्ट गैस की दवा एंव टेबलेट का नाम

पेट गैस की सबसे बेस्ट दवा वही है जो तुरंत गैस कम करने में पूरी मदद करे। लिस्ट में हमने ऐसी ही लाभकारी दवा को शामिल किया है। जो सस्ती होने के साथ गैस ख़तम करने में 100% असरकारक है।

[content-egg-block template=offers_list]

नोट : यहां दर्शाई सभी दवा बिना डॉक्टरी पर्ची के ऑनलाइन मिल जाती है।

(1) Himalaya Gasex 100 Tablets

Himalaya Gasex 100 Tablets

हिमालया भारत की एक लोकप्रिय ब्रांड है। जिस द्वारा निर्मित गेसेक्स टेबलेट गैस की एक अच्छी दवा है। इस दवा के सेवन से लंबे समय तक गैस की परेशानी से बचा जा सकता है। इसके कारण पेट फूलना और डकार जैसी समस्या कम होती है।

इस टेबलेट में अदरक और त्रिफला के गुण मौजूद है। जो पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने में मददगार है। दवा में एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-फ्लैटुलेंट और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों की मात्रा है। जिससे अधिकांश पाचन विकार आसानी से दूर होते है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

हिमालया की यह लोकप्रिय आयुर्वेदिक गैस की टेबलेट कीमत ₹120 की है। इस दवाई ने अपनी गुणवत्ता से लाखो ग्राहकों का विश्वास प्राप्त किया है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3In2ALR” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Baidyanath Gaisantak Bati Tablet

Baidyanath Gaisantak Bati Gas Tablet

कही लोगो को गैस, अपच, पेट फूलना, कब्ज और हाइपर एसिडिटी की समस्या एक साथ होती है। इसे ठीक करने में गुणकारी औषधियों से निर्मित गैसंतक बाटी लेनी चाहिए। इससे मल त्याग के दौरान होती मुश्किली सरलता से हल होती है।

पतंजलि गैस की दवा जैसे ही यह आयुर्वेदिक तरीके से बनी है। दवा से पाचन प्रक्रिया में मौजूद कीटाणुओं का विनाश होता है। इसमें मौजूद अजवाइन, सोंठ, हींग और काला नमक जैसी जड़ी-बुटिया प्रभावशाली रूप से कार्य करती है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

बैद्यनाथ गैस की दवा ऑनलाइन प्राइस ₹195 में मिल जाती है। जिसे खरीदने पर कॉम्बो ऑफर्स का लाभ मिलता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Baidyanath-Gaisantak-Bati-Tablets-Pack/dp/B01M66JGUQ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Maharishi Ayurveda Amlant Gas Relief

Maharishi Ayurveda Amlant Gas Relief

हर्बल तरीके से निर्माण हुई यह दवा स्वास्थ्य के लिए 100% सुरक्षित है। इसके सेवन से गैस की परेशानी में तुरंत छुटकारा मिलता है। दवा आंवला, पिप्पली, मुलेठी, सोंठ, एलोवेरा, निसोथ, हरड़, हरीतकी और काली मिर्च जैसे नैचरल इंग्रेडिएंट्स से बनी है।

इसमें मिनरल्स, विटामिन्स और फाइबर की मौजूदगी है। जिस वजह से इसका सेवन करने पर अत्याधिक पाचन विकार दूर होते है। इस आयुर्वेदिक दवा से आंतो में जमे गैस और बैक्टीरिया ख़तम हो जाते है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

100 प्रतिशत टोक्सिन फ्री इस महर्षि आयुर्वेदा गैस रिलीफ टेबलेट की कीमत ₹255 है। जो 1 पैक में 6 स्ट्रिप्स और 60 टेबलेट के साथ मिलती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3IKNr8d” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Baidyanath Triphala Churna Gas Relief

Baidyanath Triphala Churna Gas Relief

बढ़ती उम्र के साथ गैस और एसिडिटी के लक्षण भी बढ़ते है। ऐसे में पाचनक्रिया के सुधार में त्रिफला आयुर्वेदिक चूर्ण लाभकारक है। दवा में फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों की उपस्थिति है।

नियमित इस चूर्ण के सेवन से पाचनशक्ति बढ़ती है। साथ ही यह पेट को बाहरी संक्रमण से बचा कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मददगार है। चूर्ण पाउडर में आंवला, बहेड़ा और हरीतकी वनस्पति की मुख्य बनावट है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

अमेज़न पर बैद्यनाथ त्रिफला चूर्ण का प्राइस ₹330 है। इस कीमत पर हमें 500 ग्राम के 2 चूर्ण डिब्बे मिलते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3EquyVS” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Aadar Relax Natural Gastric Capsule

Aadar Relax Natural Gastric Troubles

गैस्ट्रिक परेशानियों को हल करने में आदर कैप्सूल मददगार है। इसे सेन्ना, त्रिवृत, हरड़, अजवाइन और काला नमक जैसी आयुर्वेदिक वनस्पति से तैयार किया गया है। कंपनी अनुसार यह 100% सुरक्षित है, जिसमे किसी भी तरह का हानिकारक रसायन नहीं है।

यदि गैस के कारण अत्याधिक दर्द हो रहा हो तो दवा से इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम की परेशानी कम कर सकते है। अपने पेट गैस में तुरंत राहत पाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है। इससे शरीर में जमा हुए विषाक्त पदार्थ भी दूर होते है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

कीमत ₹340 में मिलने वाली यह बेस्ट दवा है, जिसमे 60 कैप्सूल्स आती है। इस दवा में मुख्यरूप से हर्बल स्वाद के गुण देखने मिलते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3KCtvFU” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Jiva Digestall Tab Provides Tablet

Jiva Digestall Tab Provides Tablet

आयुर्वेद निष्णांतो के मार्गदर्शन में बनी यह दवा एक प्राकृतिक डाइजेस्टिव सप्लीमेंट है। जो संपूर्ण आयुर्वेदिक औषधि से निर्माण हुई है। यह गैस कम करने के साथ भोजन के चयापचय में भी मदद करता है। पाचन विकार हल करने में अधिकांश डॉक्टर इसे खाने की सलाह देते है।

दवा में जीरा, अनारदाना, नींबू सत्वा, धनिया, काला नमक, नौसादार, आमलवेतसा, मरीचा और इलायची के गुण देखने मिलते है। इन सब वनस्पतियो के कारण दवा का स्वाद थोड़ा तीखा हो जाता है। पर पाचन में इसके कही चमत्कारी लाभ मिलते है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

4 बोतल पैक में मिलने वाली इस दवा में कुल 120 टेबलेट आती है, जिसकी प्राइस ₹280 है। अमेज़न पर सेल या फेस्टिवल ऑफर्स में इसकी कीमत सस्ती हो जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3krvXo2″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Panchamrit Gut Health Effervescent Tablets

Panchamrit Gut Health Effervescent Tablets

गैस या एसिडिटी के दौरान कुछ लोगो को हार्ट बर्न यानि हृदय में जलन होती है। इससे हृदय के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है। इस परेशानी को हल करने में पंचामृत गट हैल्थ एफ्फेरवेसेन्ट टेबलेट मददरूप है। जो हृदय की जलन दूर करने में सक्षम है।

इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बेक्टेरियल गुण मौजूद है। जिस कारण पेट में रहे बेक्टेरिया एवं विषाक्त पदार्थ सरलता से दूर होते है। 5 साल से बड़ा हर व्यक्ति इस दवा का सेवन कर सकता है। ये दवा गैस के बेहतरीन इलाज समान है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

अमजोंस चॉइस में शामिल यह प्रोडक्ट कीमत ₹400 में मिलती है। पोषक गुणों से भरपूर यह दवाई गैस ख़तम करने के साथ अन्य पाचन लक्षी फायदे भी देती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3XQM10n” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Zandu Pancharishta Best Ayurvedic Tonic

Zandu Pancharishta Best Ayurvedic Tonic

झंडू ब्रांडेड दवा और बाम पर अधिकांश ग्राहकों को भरोसा है। इसी ब्रांड द्वारा निर्मित झंडू पंचरिष्ट आयुर्वेदिक टॉनिक भी ग्राहकों का पसंदीदा है। इसमें त्रिफला, लविंग, अजवाइन, घृत कुमारी और द्राक्ष जैसी 35 से भी ज़्यादा जड़ी-बुटिया है।

इस असरकारक दवाई से गैस, एसिडिटी, पेट में सूजन, खट्टी डकार और भूख की कमी दूर होती है। दवा से पेट में जमी गंदकी एवं विषाक्त पदार्थ सरलता से निकल जाते है। साथ ही इसमें हर्बल तरीके की बनावट है, जिससे कोई नुकसान नहीं होता।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

अत्याधिक आयुर्वेदिक तत्वों से भरपूर इस दवा की प्राइस ₹175 है। सस्ते प्राइस में मिलने वाली यह पूरी वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3m0lsbK” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

निचे पेट गैस से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालो के जवाब दिए है।

(1) गैस की सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है?

पेट गैस की सबसे अच्छी दवा वह है जो कम समय में इस समस्या का उपचार कर सके। लिस्ट की टॉप 3 दवा गैस की सबसे अच्छी टेबलेट है।

  1. Himalaya Gasex 100 Tablets
  2. Baidyanath Gaisantak Bati Gas Tablet
  3. Maharishi Ayurveda Amlant Gas Relief

(2) पेट में बहुत ज्यादा गैस बनने पर क्या करें?

यदि पेट में अत्याधिक गैस बनने की समस्या हो तो तुरंत उपचार के लिए नींबू पानी पीना अच्छा है। इसके अलावा परेशानी ज़्यादा बढे तो गैस की सिरप या टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते है।

(3) गैस्ट्रिक के लिए कौन सा सिरप सबसे अच्छा है?

आयुर्वेदिक पद्धति से निर्मित सिरप गैस में काफी असरकारक होती है। जिसमे झंडू पंचारिष्ट आयुर्वेदिक टॉनिक गैस्ट्रिक के लिए अच्छी सिरप है।

(4) गैस में कौन सा फल खाना चाहिए?

गैस की समस्या में आप निचे दर्शाए फलो का सेवन कर सकते है।

  1. अनार
  2. केला
  3. तरबूज
  4. कीवी
  5. स्ट्रौबेरी
  6. खीरा
  7. अंजीर
  8. अनानस
  9. पपीता
  10. खरबूजा

(5) क्या गर्म पानी पीने से पेट में गैस बनती है?

नहीं, गर्म पानी के सेवन से पेट में गैस नहीं बनती। बल्कि हवा निगलने के कारण गैस बनती है। गरम पानी पीने पर पेट फूलना, गैस, एसिडिटी, दस्त और कब्ज जैसी समस्याओ का प्रमाण कम होता है।

आशा करती हु 8 बेस्ट गैस की दवा एंव टेबलेट की अच्छी जानकारी दे पायी हु। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *