कार्य और परिस्थिति अनुसार लोग अलग-अलग जूते पहनना पसंद करते है। जैसे खेलने के लिए स्पोर्ट्स शूज, दौड़ने के लिए रनिंग शूज और ऑफिस में फॉर्मल जूते। इसी तरह जूतों का एक प्रकार है लोफर शूज या लोफर जूता। जो बिना लेस वाले कम्फ़र्टेबल होने के कारण किसी भी स्थिति में पहने जा सकते है। जिस तरह किसी चप्पल को आसानी से पैरो में तुरंत पहन लिया जाता है। बिलकुल उसी प्रकार बड़े आराम से लोफर जूते को पहना जा सकता है।

लोफर शूज जूता 10 सबसे अच्छे और सस्ते लोफर जूता

भारत में सबसे सस्ता लोफर ₹200 से मिलना शुरू हो जाता है। पर उसमे क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं होती। सबसे अच्छी क्वालिटी का लोफर जूता ₹500 से ₹2000 तक के बजट में हो सकता है। जहा आपको बेहतरीन मटेरियल क्वालिटी और ब्रांड नेम भी मिल जाता है। ऑफलाइन खरीदने के लिए किसी नामी दुकान पर भरोसा करे। और ऑनलाइन खरीदने के लिए हमारी लिस्ट का उपयोग करे।

10 सबसे अच्छे और सस्ते लोफर शूज 2024

यहाँ हमने अपने रिसर्च द्वारा 10 सबसे अच्छे और सस्ते लोफर शूज की लिस्ट बनायीं है। जो बेस्ट फीचर्स, मटेरियल क्वालिटी और कस्टमर रिव्यु पर आधारित है। कुछ जूते लिस्ट में महंगे है जिन्हे खरीदने के लिए फेस्टिवल ऑफर्स का इस्तेमाल करे। ताकि किसी भी लोफर जूता को आप सबसे सस्ते दाम में खरीद पाओ।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Centrino Mens 7104 Loafers

ब्राउन जैसा दिखने वाला टेन कलर का लोफर सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। इसी बात को समझते हुए सेंट्रिनो ब्रांड ने अपने 7104 मॉडल में केवल इसी रंग का उपयोग किया है। जूतों की ऊपरी बनावट में सिंथेटिक मटेरियल है सोल रबर का है। ग्रीप को ध्यान में रखते हुए सोल के निचले हिस्से में अच्छी कारीगरी की है।

लोफ़र्स ऐसे लगते है जैसे हाथ से सिले हुए जूते हो। ऐसे में ऊपर दिखने वाली सिलाई अच्छे से सेट होनी चाहिए। अन्यथा ख़राब होने पर जूतों का पूरा शो बिगड़ सकता है। सेंट्रिनो ब्रांड ने ये भी सही से किया है और संपूर्ण बनावट को मजबूत रूप दिया है।

अमेज़न पर ग्राहकों द्वारा लोफ़र्स को 70% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। और प्राइस की बात करे तो सामान्य दिनों में ₹550 के आसपास रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2SgocDi” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Fentacia Mens Stylish Loafer

रनिंग शूज पहनने पर फुल फ्लेक्सिबल और आरामदायक होते है। इसी सुविधा का आनंद लोफर जूतों में लेना चाहते है तो Fentacia Loafer बेस्ट है। जिसमे ऊपर का मटेरियल सिंथेटिक है और सोल टीपीआर का बना है। कंपनी बताती है यह हर इवेंट के लिए अच्छे है साथ ही ये ड्राइविंग शूज भी है।

यानी आप इसे बाइक कार चलाते वक़्त पहन सकते है। किसी भी कैसुअल कपड़ो के साथ अपने लुक को बेस्ट बनाने के लिए ये परफेक्ट शूज है। लोफर शूज पैरो की गतिविधि को समझ कर उसी अनुसार खुद को आसानी से एडजस्ट कर लेते है।

जूते अमेज़न पर ₹850 के दाम में उपलब्ध है, रिव्यु 70 प्रतिशत तक पॉजिटिव मिले है। बाकि जो भी अन्य जानकारी है वो निचे की लिंक से चेक करे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3hF4GLh” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Knoos Best Loafer Shoes

कनूस लोफर जूता अमेज़न पर सबसे ज्यादा बिकने वाला लोफर है। जिसे 30 हजार से भी ज्यादा लोगो ने खरीद कर 75% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। लोफ़र्स में ब्लैक, ब्राउन, टेन जैसे तीन कलर दे रखे है, सारे ही अपने आप में ख़ास है। ब्रांड अनुसार जूते बहुत ही आरामदायक और लंबे समय तक चलने वाले टिकाऊ है।

इन जूतों का कलर, डिज़ाइ, लुक, बनावट, क्वालिटी सब बढ़िया लगता है। जिसके कारण किसी भी ग्राहक को एक ही नजर में पसंद आ जाता है। ऑनलाइन ऑर्डर करने पर कुछ ग्राहकों को प्रोडक्ट डैमेज मिलता है, जिसके कारण नेगेटिव रिव्यु देते है। आपके साथ भी कुछ ऐसा हो तो तुरंत प्रोडक्ट रिटर्न करने की प्रक्रिया शुरू कर दे।

बेस्ट सेल्लिंग लोफर होने के कारण के बार तो चेक करना बनता है। हो सकता है ये शायद ₹580 के प्राइस में आपके लिए बिलकुल सही चॉइस हो।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3bDsmvC” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Flooristo Mens Loafer

ज्यादातर लोफर एक ही डिज़ाइन के होते है बस उसमे रंग, बनावट और क्वालिटी का थोड़ा बहुत फ़र्क़ होता है। यदि आपको थोड़ा यूनिक और अलग डिज़ाइन वाला लोफर शूज चाहिए। तो एक बार फ्लूरिस्टो लोफ़र्स का डिज़ाइन देख लीजिये। जूतों में चेक्स पैटर्न और लास्ट मिड्ल कट वाला डिज़ाइन दिया है।

तीन शानदार कलर्स और यूनिक डिज़ाइन के कारण जूता कही ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल रहा है। इसे दूसरी तरह से पठानी मोजरी, जुत्ती या ट्रेडिशनल लोफर भी कहा जा रहा है। जो किसी खास फंक्शन इवेंट में एथनिक कपड़ो के साथ पहनने में सही है।

फ्लूरिस्टो लोफ़र्स का प्राइस हमेशा ₹600 के आसपास ही रहता है। रिव्यु की बात करे तो वो भी ठीकठाक ही मिले है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3fD43iN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Amazon Brand Symbol Loafer

विश्व का सबसे बड़ा इ-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न है, जहा दुनिया भर के सेलर अपना सामान बेचते है। अब इन सेलर की लिस्ट में अमेज़न ने खुद की ब्रांड को भी शामिल कर दिया है। जूतों के लिए अमेज़न का अपना ब्रांड सिंबल है। जो भारत की जनता को बेहतरीन क्वालिटी और सस्ता देने की कोशिश कर रहा है।

सिंबल लोफर जूता में कुल 3 रंग है, जिसमे से वाइट सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। सिंथेटिक मटेरियल पर बना संपूर्ण वाइट जूता दिखने में प्रीमियम लगता है। जूतों की खासियतों को समझाने के लिए अमेज़न ने प्रोडक्ट पेज पर बहुत जानकारी दे रखी है।

सिंबल शूज का यह मॉडल स्टाइलिंग के लिए सही है, पर लंबे समय तक कम्फर्ट के साथ पहनने में सही नहीं है। लोफर की कीमत ₹900 है जो ऑफर्स के समय घट जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://amazon.in/Amazon-Brand-Symbol-Loafers-7-AZ-KY-104A/dp/B079V42NJK” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Prolific Mens Loafer Shoes

अक्सर ज्यादातर ब्रांड्स अपने लोफर शूज को सिंपल रखती है। पर इन्ही सिंपल क्वालिटी के साथ कुछ एक्स्ट्रा डिज़ाइन जोड़ दिया जाये। तो जूतों के लुक में चार चाँद लग जाते है। ऐसे ही कुछ प्रोलीफिक लोफ़र्स में करने की कोशिश की गयी है। बनावट में सिंथेटिक लेदर मटेरियल का अच्छे से उपयोग किया है।

डिज़ाइन और लुक्स पर कंपनी ने पूरा काम किया है। परंतु कम्फर्ट को लेकर बहुत ज्यादा अच्छा काम नहीं किया। इसी वजह से कही ग्राहकों के नेगेटिव रिव्यु में शिकायत रही है की कम्फर्ट को सही किया जाये। ₹800 के बजट में ये लोफ़र्स कुछ के लिए बेस्ट है तो कुछ के लिए नहीं।

में कहुगा आप खुद एक बार सब कुछ अच्छे से चेक करे। यदि पसंद आये तो ही आर्डर करे अन्यथा अन्य विकल्प की तरफ आगे बढे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2RqPl6t” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Sparx Comfotable Mesh Loafers

भारत की विशेष जनता को ध्यान में रखते हुए स्पार्क्स ब्रांड बहुत ही अच्छे जूते बनाता है। जिसमे शूज की क्वालिटी, मजबूत बनावट और प्राइस सब देखा जाता है। स्पार्क्स बहुत ही कम्फ़र्टेबल हो ऐसे लोफ़र्स बनाता है। जिनमे कुल 6 रंग और कैनवास फैब्रिक मटेरियल होता है।

यह लोफ़र्स दिखने में बिलकुल स्नीकर्स की तरह लगते है। जो पहनने पर वजन में हलके और क्वालिटी में भारी है। लोफ़र्स बिना किसी परेशानी के 1-2 साल तक आसानी से कार्यरत रहते है। जॉगिंग, रनिंग, रोजाना पहनने के लिए अच्छी चॉइस है। यह लोफ़र्स आपको किसी भी तरह निराश नहीं करेंगे।

बेहतरीन क्वालिटी के कारण हजारो लोगो ने खरीद कर 80% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। अमेज़न पर लोफर जूता का रेट ₹650 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3f6mKfK” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Mactree Premium Roman Loafer

पुरे आत्मविश्वास के साथ कह सकता हु की मैकट्री रोमन लोफ़र्स आपको पहली नजर में ही पसंद आ जायेगे। लिस्ट में सबसे ज्यादा अच्छे रिव्यु पाने वाला यही जूता है। जिसे अमेज़न जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर 90 प्रतिशत अच्छे रिव्यु मिले है। सबसे पहली बात तो इसकी बनावट और डिज़ाइन पर कंपनी ने अच्छा काम किया है।

ब्राउन कलर का लोफर शूज दिखने पर ऐसा लगता है जैसे किसी रोमन साम्राज्य के राजा का जूता हो। मैकट्री ब्रांड ने लोफर में पूरी प्रीमियम क्वालिटी डाल दी है। जिससे यह पहनने पर पूरी आरामदायकता का अनुभव देता है। साथ ही लंबे समय तक कार्यरत रहना का भी काम करता है।

इन जूतों की तारीफ़ में जितने शब्द कहे उतने कम है। इसलिए आप ही एक बार देख लीजिये ₹900 के बजट में ये लोफ़र्स कैसे है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3f2dNUz” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Bata Mens Loafer Shoes

हमारे भारत में शायद ही कोई ऐसा होगा जो बाटा ब्रांड क्वालिटी से परिचित ना हो। बाटा सालो से ऐसे चप्पल जूते बना रहा है जो टिकाऊ हो, लंबे समय तक बिना टूटे चले। बाटा की यही क्वालिटी अब लोफर जूता में भी देखने को मिल रही है। ब्राउन कलर का बेसिक सरल लोफर है, जो केवल कम्फर्ट और क्वालिटी देने के लिए बना है।

सोल में पीयू मटेरियल और संपूर्ण बनावट में हाई क्वालिटी सिंथेटिक मटेरियल का यूज़ किया है। यदि आप जवान उम्र में है और फैशन के लिए लोफर लेने की सोच रहे है। तो ये मत लेना, ये जूते आपको निराश कर सकते है। क्यों की इसकी बनावट अनुसार ये बड़े उम्र के व्यक्ति के लिए अच्छे है।

हो सके तो इसे ऑफलाइन बाटा स्टोर पर जा कर ख़रीदे। क्यों की ऑनलाइन ₹950 खर्च करने के बाद भी डिफेक्टिव पीस आने की संभावना रहती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3oE1MaX” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Louis Stitch Mens Mocassin

इस लिस्ट का सबसे आखरी और महंगा जूता है लुइस स्टिच मेंस मोकासिन। जिसमे कुल 7 रंग उपलब्ध है और स्टाइलिश डिज़ाइन भी मिल जाता है। ब्रांड की माहिती अनुसार लुक और डिज़ाइन इटालियन लोफर से प्रेरित है। जिसमे सॉफ्ट इटालियन लेदर मटेरियल का उपयोग किया है।

जूते पहनने पर हर तरफ बेस्ट फिटिंग के साथ से कम्फ़र्टेबल लगते है। इसका प्रीमियम लुक और अच्छी फिनिशिंग ग्राहकों को ज्यादा पसंद आया है। जूते खरीदने का निर्णय करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। क्यों की अमेज़न पर लोगो ने भरपूर मात्रा में फोटोज के साथ अच्छे रिव्यु दे रखे है।

सबसे अच्छी क्वालिटी के इस लोफर शूज की कीमत ₹1200 है। सबसे सस्ता खरीदने के लिए त्योहारों में आने वाली ऑफर्स का उपयोग करे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2QBB06F” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

आशा करता हु 10 सबसे अच्छे लोफर जूता की सही लिस्ट बना पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक स्वस्थ और मस्त रहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *