स्पार्क्स जूते 10 सबसे सस्ते और अच्छे Sparx जूते मूल्य सूचि

सस्ते प्राइस में कोई प्रीमियम क्वालिटी के जूते दे सकता है तो वो स्पार्क्स ब्रांड है। Sparx जूते को अब तक ऑफलाइन दुकान और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट द्वारा लाखो बार ख़रीदा जा चूका है। जिसमे से ज्यादातर ग्राहकों ने शूज के प्रति अपनी अच्छे विचार ही प्रस्तुत किये है। स्पार्क्स जूते की प्राइस रेंज ₹500 से ₹1500 तक की होती है। तो ये शूज रेट लिस्ट बिलकुल आपके बजट के अनुसार बनी है।

स्पार्क्स जूते 10 सबसे सस्ते और अच्छे Sparx जूते मूल्य सूचि

शूज सबसे सस्ता होने के साथ अच्छा भी है, जूता एक बार खरीदने पर 1 से 2 साल तक आराम से चल जाता है। 2024 में चल रही ट्रेंडिंग स्टाइल के अनुसार कंपनी अपने नए मॉडल्स निकालती रहती है। जिसमे स्पोर्ट्स शूज, स्नीकर जूते और बहुत कुछ देखने को मिल जाता है।

स्पार्क्स जूते 10 सबसे अच्छे Sparx Shoes

Sparx Shoes मूल्य सूचि स्टार्ट करने से पहले में आपसे कहना चाहुगा की। किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन सबसे सस्ता खरीदने के लिए हमेशा ऑफर्स के साथ ही चले।

हमारे भारत में कही त्यौहार आते रहते है, और इन त्योहारों के समय भारी मात्रा में डिस्काउंट मिल जाता है। तो चलिए अब शुरू करते है 10 सबसे अच्छे स्पार्क्स जूते की लिस्ट जानकारी।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Sparx Mens SD0323G Sneakers

इस मॉडल को प्राइस लिस्ट में शामिल करने के पीछे मुख्य वजह है। की यह सबसे ज्यादा बार ख़रीदा और पसंद किया गया है। बच्चो का स्कूल हो, युवा का कॉलेज हो या किसी फंक्शन में सज धज के जाना हो। सभी परिस्थिति के लिए स्पार्क्स स्नीकर्स बिलकुल सही है।

इस मॉडल में केवल एक ही प्योर वाइट कलर शूज है, जो दिखने में एडिडास शूज की तरह लगता है। कंपनी ने जूते के सोल को मशीन से बनाने की बजाय कारीगरों के हाथो से बनवाया है। सिंथेटिक मटेरियल के ये लैस शूज कम्फर्ट, स्टाइल और क्वालिटी के मामले में एक नंबर है।

  • White Sneakers
  • Manmade Sole
  • Synthetic Material
  • Light Weight

अमेज़न पर हजारो ग्राहकों ने मिल कर 80% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु दिए है और प्राइस ₹650 विथ फ्री डिलीवरी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3e2SRMw” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Sparx Mens Running Shoes

दौड़ने के लिए आरामदायकता भरे शूज होना बहुत जरुरी है। ताकि जूते पैरो की गतिविधि समझते हुए पैरो को कम्फर्ट का अनुभव दे पाए। रनिंग करना स्वास्थ्य के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। और हमारे कही भारतीय युवा सरकारी नौकरी के लिए दौड़ की तयारी कर रहे होते है। इन सभी के लिए स्पार्क्स मेंस रनिंग शूज बढ़िया है।

शूज के कुल 5 कलर्स है लेकिन ग्रे और ब्लैक कलर दिखने में सबसे अच्छा लगता है। जूतों की बनावट मेष मटेरियल से की गयी है और डिज़ाइन भी बढ़िया है। इसमें शूज लेस यानी रस्सिया लगाने की कोई झंझट नहीं है, बस सीधा पहनो और निकल पड़ो।

  • Running Shoes
  • Rubberized Eva Sole
  • Mesh Material
  • Light Weight

मूल्य सूचि में इसकी कीमत ₹850 है और अमेज़न पर हजारो ग्राहकों ने खरीदी कर के 80% पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3u7RO3x” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Sparx Mens SD0607G Sneakers

चेलसा बूट्स का क्रेज बढ़ने के बाद कही लोग हर शूज वही डिज़ाइन देखना पसंद करते थे। तो स्पार्क्स ब्रांड ने स्नीकर और बूट्स का कॉम्बिनेशन करते हुए जूते बनाये। फोटो लवर्स ने तो इन जूतों को पहन कर एक से एक बढ़िया स्टाइलिश फोटो खिचवाये है।

जूते में अच्छी कम्फर्ट हो और स्टाइलिश लुक देता हो तो किसी भी कपड़ो के साथ पहनने पर अच्छे ही लगते है। जूते का सफ़ेद कलर बहुत ही प्यारा लुक देता है। प्राइस की बात करे तो सामान्य दिनों में अमेज़न पर ₹750 तक का मिल जाता है।

  • Sparx Sneakers
  • Synthetic Leather Material
  • Flats Heel Type
  • Best Comfort

मेरे हिसाब से स्टाइलिश लुक और कम्फर्ट को देखते हुए ये परफेक्ट स्पार्क्स जूते है, जो किसी को भी निराश नहीं करेंगे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2PBNavR” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Sparx Mens SD0439G Shoes

अपनी शहर की दुकान में बढ़िया क्वालिटी के स्नीकर शूज खरीदने जाते है, तो हमसे 500 से 1500 तक वसूल कर लेते है। पर वही स्पार्क्स जैसी नामी ब्रांड एक से बढ़ कर एक स्टाइलिश स्नीकर शूज हमें 700 से कम बजट में ऑफर कर रही है। Sparx SD0439G मॉडल हमें वाइट और टेन वाइट कलर का ऑप्शन देता ही।

यह कलर के जूते दिखने में और पहनने में अच्छे लगते है। सोल और मटेरियल क्वालिटी दोनों पर ब्रांड द्वारा अच्छा काम किया गया है। इसीलिए 82% से भी ज्यादा ग्राहकों ने इसे पसंद कर के अपने अच्छे रिव्यु दिए है। ग्राहक बताते है की दी गयी रकम में उन्हें बेस्ट कम्फर्ट और स्टाइलिश जूते मिले है।

  • Stylish Sneakers
  • Ethylene Vinyl Sole
  • Synthetic Material
  • Comfortable Shoes

जूतो की ऑनलाइन कीमत ₹680 है, बाकी फीचर्स और रिव्यु की ज्यादा जानकारी के लिए निचे की लिंक पर क्लिक करे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3t5QNrp” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Sparx SM-162 Casual Shoes

विदेशो की कही फेमस शूज कंपनी अपने सिंपल जूतो पर रस्सियों से गजब डिज़ाइन तैयार करती है। Sparx जूते SM 162 में भी कुछ इसी प्रकार की कारीगरी की गयी है। ब्लू, ब्लैक और डार्क ब्राउन तीनो कलर के जूतों में कैनवास फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है।

Lace Up Style जूतों की खासियत ही यही है की उन्हें कही प्रकार के लेस बांध कर डिज़ाइन किया जा सकता है। इसमें रबर आउटसोल है जो जमीन पर अच्छी पकड़ बनाये रखता है, जिसके कारण हम स्लीप होने से बचते। है। कॉलेज की विद्यार्थी इस शूज की क्वालिटी से काफी प्रभावित हुए है।

  • Casual Shoes
  • Canvas Fabric
  • Stylish Design
  • Rubber Outsole

यदि आप भी एक स्टूडेंट है तो अपने लुक में चार चाँद लगाए और बन जाये कॉलेज के हीरो। जूतों का प्राइस अमेज़न पर फ़िलहाल ₹790 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3u9QltB” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Sparx SM-482 Sports Shoes

दुनिया में ज्यादातर पुरुषो को स्पोर्ट्स शूज पहनना पसंद होता है। इसी कारण नाइक, एडिडास जैसे बड़े ब्रांड्स केवल स्पोर्ट्स शूज बना कर ही टॉप शू ब्रांड बन गए है। स्पार्क्स के सबसे अच्छे और सस्ते स्पोर्ट जूतो में से एक है SM-482 मॉडल। कुल 4 कलर है, और हर कलर की अपनी एक अलग शान है।

अमेज़न पर खरीदारी करने वाले कही ग्राहकों का नेगेटिव रिव्यु में कहना है। की ऑनलाइन इस मॉडल के नकली जूते मिल रहे है। मुझे पता नहीं ये बात कितनी सच है, इसलिए यही कहुगा की हो सके तो ऑफलाइन दुकान से परचेस करे। पॉजिटिव रिव्यु की बात करे तो 77% है जो की बहुत बुरा भी नहीं है।

  • Sports Shoes
  • Ethylene Vinyl Sole
  • Mesh Material
  • Flats Heel

₹1000 कीमत थोड़ी महंगी है, लेकिन देख लीजिये पसंद आता है तो किसी ऑफर्स के साथ कम प्राइस में भी ले सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3t6RX6b” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Sparx Mesh Loafers Shoes

लोफर जूते अपनी पर्सनालिटी को एक अलग ही लेवल का लुक देते है। स्पोर्ट्स और रनिंग शूज से हट कर कुछ नया स्टाइल करना चाहते है तो लोफर के जूते बेस्ट है। Sparx Loafer में कुल 6 बेहतरीन कलर्स देखने मिलते है। कैनवास फैब्रिक मटेरियल से बना जूता कैसुअल लाइफस्टाइल के हिसाब से सही है।

बिना रस्सी के जूते पहनने का मज़ा ही कुछ अलग है। ना इसमें समय ज्यादा जाता है और स्टाइलिश भी लगते है। सोल की बेहतरीन बनावट के कारण काफी हद तक स्लीप होने से बचाता है। इन Sprax जूते की मूल्य सूचि ₹600 से ₹800 के बिच में रहती है।

  • Mesh Loafers
  • Canvas Fabric
  • Slip On Closure
  • Stylish Design

करीब 5 हजार से भी ज्यादा ग्राहकों ने मिल कर इस लोफर्स को 75% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। जिससे पता चलता है की जूते खरीदने लायक है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3e7aD1s” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Sparx SX0414G Running Shoes

कुछ लोगो को हैवी बल्की दिखने वाले बड़े जूते पहनना पसंद होता है। इस तरह के जूतो का वेइट ज्यादा हो जाता है जो पहनने पर भारी फील होता है। परंतु स्पार्क्स ने अपने इस हैवी जूते को 890 ग्राम वेइट के साथ हो सके उतना हल्का रखने की कोशिश की है। सोल का डिज़ाइन बहुत ही यूनिक ग्रे दिया है।

ऊपर का मटेरियल मेष है जिसमे फुल ब्लैक कलर है। इस सीरीज के स्पार्क्स जूते को खुद हमारे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी प्रमोट करते है। ऊपर का मेष मटेरियल अंदर बहार हवा आसानी से आ जा सके ऐसा है। सपोर्ट और स्टेबिलिटी के लिए बेहतरीन मैनमेड सोल है।

  • Manmade Sole
  • Mesh Material
  • Slip On Closure
  • Flats Heel Type

ऑनलाइन साइट्स पर ज्यादातर लोगो ने इस जूते के प्रति अपने अच्छे विचार ही व्यक्त किये है। इस स्पार्क्स जूते का रेट ₹850 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3tabEtz” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Sparx Running Training Gym Shoes

क्या आप किसी ऐसे जूते की तलाश कर रहे है जो रनिंग, वॉकिंग, ट्रेनिंग और जिम सभी के लिए सही हो। तो हजार कस्टमर द्वारा ख़रीदा गया विश्वासपात्र Sparx Multipurpose Shoes खरीद सकते है। जूते की ऊपरी बनावट और सोल की बनावट दोनों पर ही मजबूत काम किया है।

मटेरियल काफी सॉफ्ट और कम्फर्टेबल है जो जूतो को लाइट वेइट बनाता है। परंतु मटेरियल क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। और जूतो की फाइनल फिनिशिंग पर भी ठीक से काम नहीं किया गया। इसी कारण कही कस्टमर्स ने अपनी नाराजगी जताते हुए जुतो की रेटिंग गिराई है।

  • Manmade Sole
  • Mesh Material
  • Casual Lifestyle
  • Best Comfort

फिर ये हाईएस्ट सेल्लिंग जुतो की श्रेणी में है और 80% पॉजिटिव रिव्यु है। प्राइस की बात करे तो अमेज़न पर ₹850 रेट चल रहा है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3nBoGQ0″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Sparx Stylish Running Shoes

ज्यादातर रनिंग जूते सिंपल डिज़ाइन के होते है, पर स्पार्क्स से इस पर भी अच्छा काम कर के स्टाइलिश डिज़ाइन दिया है। दो कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब कुल 3 मॉडल है। तीनो मॉडल पर ग्राहकों की तरफ से अच्छे प्रतिभाव आये है। सोल खास प्रकार के थर्माप्लास्टिक रबर से बना है जो सोल की आयु को बढ़ा देता है।

दिखने में जूते भारी है पर पहनने पर बिलकुल हल्के और कम्फ़र्टेबल लगते है। माइनस पॉइंट की बात करे तो सोल कुछ ज्यादा ही सॉफ्ट है। यदि कोई भारी वजन वाला इंसान इसे पहनेगा तो उसे थोड़ी दिक्कते हो सकती है। कंपनी के अनुसार जूते रनिंग करने के लिए अच्छे है, पर ग्राहक इसे रनिंग के लिए सही नहीं मानते।

  • Stylish Design
  • TPR Sole
  • Mesh Material
  • Round Toe Style

Sprax जूते का रेट ₹990 और पॉजिटिव रिव्यु 80% से ज्यादा है। बाकी की जो भी जानकारी है वो आपको निचे की लिंक से मिल जाएगी।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2PBNzyn” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

आशा करता हु 10 सबसे अच्छे और सस्ते Sparx Shoes की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *