फैंसी जूते 500 से कम 8 सबसे अच्छे और सस्ते फैंसी शूज

ज्यादातर हर तरह के जूतों में ब्रांड क्वालिटी मिल जाती है। पर बात जब स्टाइलिश फैंसी जूते की आती है तो बहुत कम क्वालिटी ब्रांड्स मिल पाती है। क्यों की फैंसी शूज में मटेरियल से ज्यादा स्टाइलिंग पर ध्यान दिया जाता है। लोकल दुकान में तो साफ़ कह देते है, फैंसी जूतों की हम कोई गारंटी नहीं लेते। जबकी इन जूतों का रेट एक क्वालिटी शूज के समान होता है।

फैंसी जूते 500 से कम 8 सबसे अच्छे और सस्ते फैंसी शूज

ऐसे में हमें सही रिसर्च प्रक्रिया शुरू करनी पड़ती है। जिससे हम बेहतरीन मटेरियल क्वालिटी और मजबूत बनावट के साथ फैंसी शूज खरीद पाए। आपकी जरूरतों को समझते हुए हमने संपूर्ण रिसर्च प्रक्रिया पूर्ण की है। जिसमे 8 सबसे अच्छे और सस्ते फैंसी जूते है। जिनमे से ज्यादातर जूतों की कीमत ₹500 से कम है। साथ ही इन्हे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर 80 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

नोट : हम अपने रिसर्च द्वारा पूरा प्रयास कर रहे है की आपको एक बेहतरीन जूता मिले। इसीलिए प्राइस, क्वालिटी और विशेषता सभी बातों का ध्यान रखा गया है।

8 सबसे अच्छे और सस्ते फैंसी जूते 500 से कम

लिस्ट में कुल 8 सबसे सस्ते और अच्छे फैंसी जूते है। पहले के 6 फ्लिपकार्ट के है जो 500 से कम में मिल जायेगे। अंतिम के 2 अमेज़न वेबसाइट के है जो 1000 से कम बजट के है। यहाँ निचे सबसे पहले पूरी प्राइस लिस्ट है, उसके बाद रिव्यु जानकारी है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Aadi Walking Shoes For Men

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर कही दुकानदार अपना सामान ऑनलाइन बेचते है। ऐसे ही एक सेलर ने आदि वॉकिंग शूज फ्लिपकार्ट पर रखे है। जो फैंसी जूते की श्रेणी में ₹360 प्राइस के साथ सबसे सस्ता जूता है। कुल 6 प्रकार के कलर्स दिए है, जिसमे सॉक्स शूज की डिज़ाइन है।

फ्लिपकार्ट पर अब तक जूतों को 10 हजार से भी ज्यादा बार ख़रीदा जा चूका है। 80% पॉजिटिव रिव्यु में ग्राहक बताते है की जूते की फिटिंग और कम्फर्ट बहुत अच्छी है। हर परिस्थिति के लिए जूतों को उपयोग में लिया जा सकता है। हलके होने की वजह से चलने पर भारीपना बिलकुल नहीं लगता।

  • Light Weight
  • High Comfort
  • Perfect Fitting
  • Stylish Design

फ्री डिलीवरी के साथ मात्र ₹360 के बजट में इतना कुछ मिल रहा हो तो डील बुरी नहीं है। निचे की लिंक से जूते की सारी जानकारी चेक कर लीजिये।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/iuqE_sNNNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Durcus Mens Running Shoes

बाइक, कपडे और जूते इन तीनो में आजकल ब्लैक ऑरेंज कलर कॉम्बिनेशन का फैशन चल रहा है। इसी कारण आपने देखा होगा ड्यूक बाइक में इन कलर्स का उपयोग किया जाता है। इसी ट्रेंड पर आधारित डर्क्स रनिंग शूज है जो दिखने में पूरी तरह फैंसी लगते है।

रनिंग जूते एक तरह से स्पोर्ट्स शूज ही होते है जो जिम, ट्रेनिंग, वॉक हर तरह से उपयोगी है। यह जूते अंदर से भरपूर आरामदायक है और बहार से अच्छी फिनिशिंग पर आते है। इन जूतों ने अपने लुक्स और बनावट से अब तक बहुत कम ग्राहकों को निराश किया है।

  • Best Comfort
  • Good Finishing
  • Light Weight
  • Perfect Fit

500 से भी कम ₹430 की है ये फैंसी शूज, जिसे फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों की तरफ से 82% अच्छे रिव्यु प्राप्त हुए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/_NNFrsNNNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Kfootlance Fancy Shoes For Men

परफेक्ट फैंसी जूते उसे कह सकते है जिसके हर पार्ट में स्टाइलिंग की कारीगरी की हो। फूटलॅन्स फैंसी शूज कुछ ऐसे ही है। जिसके सोल से लेकर ऊपरी बनावट तक फैंसी कारीगरी की गयी है। ऊपर के मटेरियल का मुख्य रंग ग्रे और दूसरा सफ़ेद है। जहा बेहतरीन डिज़ाइन के साथ कुछ लिखा हो ऐसा लुक दिया है।

अन्य रंग की बात करे तो कुल 10 प्रकार के कलर कॉम्बिनेशन मिल जाते है। फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करने वालो कस्टमर्स ने बहुत ही अच्छे फोटो अपलोड किये है। इन ओरिजिनल इमेज को देख कर हमें भी जूते खरीदने का मन हो जाता है। जूते पहनने में और चलने में आरामदायक है।

  • Perfect Fancy
  • Best Comfort
  • Rubber Sole
  • Light Weight

इस प्रकार के जूतों से आप इंस्टाग्राम के लिए बेस्ट स्टाइलिंग फोटोज क्लिक कर सकते है। ग्राहकों द्वारा इसे 85% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है और रेट ₹450 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/ZNByW5uuuN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Luxury Fashion Casual Sneakers

एक ही जैसे जूते पहन कर हम बोर हो जाते है। तब चाहिए कुछ नया और मजेदार, जो पहनने पर बेस्ट लुक और भरपूर कम्फर्ट दे। सामान्य जूतों से हट कर कैसुअल स्नीकर्स थोड़े अलग होते है। इनकी लेंथ शॉर्ट होती है, और पहनने पर थोड़ा सैंडल जैसा लगता है।

स्नीकर्स के कही रंग और डिज़ाइन होते है। पर सबसे ज्यादा अच्छा सफ़ेद रंग लगता है। इस कलर का जूता ज्यादातर हर कपड़ो पर आसानी से मैच हो जाता है। 450 के बजट में अपने स्कूल, कॉलेज या रोजाना पहनने के लिए ये जूते बिलकुल परफेक्ट है।

  • Stylish Sneakers
  • Best Comfort
  • Light Shoes
  • Lace Up Closure

स्नीकर्स खरीदने के लिए बहुत ज्यादा पैसे नहीं देने चाहिए। इन्हे 300 से 500 के बिच में खरीदना बेहतर है। लक्ज़री फैशन स्नीकर का प्राइस ₹450 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/PueQ7muuuN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Arivo Multicolored Fancy Shoes

पुरे विश्व भर में फैशन के मामले में मल्टीकलर शूज बहुत ही ज्यादा प्रचलित रहे है। अक्सर जूतों में हमें सामान्य डिज़ाइन और 2-3 कलर्स देखने को मिलते है। परंतु इन जूतों में 4-5 रंग से सजावट की होती है, साथ ही डिज़ाइन भी अनोखा दिया जाता है। इतना कुछ होने के बावजूद भी जूतों में हर तरफ से बेहतरीन फिनिशिंग की है।

कुछ फैंसी जूते होते है जो हर प्रकार के ग्राहक को एक ही नजर में पसंद आ जाते है। अरिवो शूज भी ऐसा ही है, जिसमे बहुत सारे फीचर्स दे रखे है। इस तरह के जूतों के लिए एक्सटेप जैसी ब्रांड्स 5 हजार से भी ज्यादा रुपये लेती है। यहाँ अरिवो 500 से कम में इतना कुछ बेहतरीन दे रहा है।

  • Mesh Material
  • Instant Comfort
  • Breathable Shoes
  • Light Weight

87% पॉजिटिव रिव्यु के आधार पर कह सकता हु की जूता आपको किसी भी तरह से निराश नहीं करेगा। फ्लिपकार्ट इस फैंसी शूज का रेट ₹500 के आसपास रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/ZNGf75uuuN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Robbie Jones Mens Sneakers

क्या आपको ऐसे जूते पसंद है जो फैंसी और डिसेंट स्टाइलिंग का कॉम्बिनेशन बनाता हो। तो 500 के बजट में रोब्बी जोंस स्नीकर्स आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। निचे की तरफ से सोल की बनावट थोड़ी बड़ी है, ताकी जूतों लंबे समय तक टिकाऊ रहे। ऊपर सिंपल वाइट मेष मटेरियल है, जिसमे सामान्य डॉट डिज़ाइन है।

ऊपरी हिस्से में जूतों के पिछली तरफ कंपनी ने थोड़ा एक्स्ट्रा वर्क किया है। मुख्य रंग सफ़ेद और इस एक्स्ट्रा हिस्से में रंग की बदलावट रहती है। जहा आपको वाइट के साथ ब्लैक, ग्रीन, ऑरेंज जैसे रंग मिल सकते है। ये जूते धूल मिट्टी से जल्दी ख़राब होते है। ऐसे में आप चाहे तो इसे गीले कपडे द्वारा साफ़ कर सकते है।

  • Mesh Material
  • High Comfort
  • Lace Up Closure
  • Rubber Sole

स्नीकर कम्फर्ट, फिटिंग, लुक्स सब में बढ़िया है। ₹480 के प्राइस के साथ इसे फ्लिपकार्ट पर 82% अच्छे रिव्यु मिले है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/iuki97NNNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Bourge Mens Vega Fancy Shoes

यदि आप 500 रुपये के बजट से थोड़ा ऊपर जा सकते है। तो 600 में बॉर्गे मेंस वेगा फैंसी शूज इन सबसे बेहतर है। इसे बहुत ज्यादा फैंसी नहीं बनाये गए, कंपनी ने पूरा ध्यान क्वालिटी पर दिया है। जूते अमेज़न पर बेस्ट सेलर की श्रेणी में है। जहा हजारो लोगो ने परचेस कर के 90% पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

बॉर्गे बिना रस्सी वाले फुल कम्फ़र्टेबल शूज है जिसमे बेस्ट क्वालिटी का मेष मटेरियल है। जूते इतने अच्छे है की किसी भी पार्ट से आपको बिलकुल निराश नहीं करेंगे। बस इसमें बहुत ज्यादा रंग या स्टाइलिंग नहीं है। थोड़ा बहुत फैंसी और पूरा आरामदायकता वाला जूता चाहिए तो ये परफेक्ट है।

  • Mesh Material
  • Pull On Closure
  • High Comfort
  • Perfect Fitting

अमेज़न पर इस फैंसी जूते की कीमत ₹595 विथ फ्री डिलीवरी है। एक बार निचे की लिंक द्वारा जूतों के मजेदार कस्टमर रिव्यु तरफ जरूर नजर करे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3yxKUr2″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Bacca Bucci Stylish Fancy Shoes

ऑनलाइन सबसे अच्छे फैंसी शूज नाइक, रीबॉक और एक्सटेप जैसी ब्रांड के देखने को मिलते है। एक्स्ट्रा स्टाइलिंग वर्क के कारण इनका प्राइस बहुत महंगा रहता है। कही जूते तो लाख रुपये तक के भी बनाये है। ऐसे में बिलकुल इसी तरह के जूते लेने के लिए बक्का बुक्की फैंसी शूज बेस्ट है।

1 हजार के बजट में 80 प्रतिशत बनावट एक्सटेप जूतों जैसी मिलेगी। पुरे वाइट कलर के जूते दिखने में भारी और पहनने में हल्के लगते है। अन्य रंग की बात करे तो रेड और ब्लैक मिल जाते है। कंपनी ने लुक्स और सोल पर ज्यादा महेनत की है। सोल में फिलॉन, ईवा और रबर मटेरियल का यूज़ किया है।

  • PU Material
  • Phyon EVA Sole
  • Breathability
  • Anti Slip

जूतो में हवा आसानी से आ जा सकती है, शॉक से बचाते है और कही गिरने नहीं देते। इस यूनिक जूते के मालिक बनने के लिए ₹990 चुकाने पड़ेगे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3oGLZYY” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

निचे फैंसी जूतों से सम्बंधित जरुरी प्रश्नो के उत्तर दिए है।

(1) फैंसी जूते कहा पहनने चाहिए?

इस तरह के जूते दिखने में स्टाइलिश लगते है। जिसे कॉलेज या किसी पार्टी फंक्शन में पहनना अच्छा है।

(2) फैंसी जूते का रेट कितना है?

जूतों का रेट उसकी गुणवत्ता और बनावट पर निर्भर करता है। मार्किट में ज्यादातर फैंसी जूते 500 से 1,000 में मिल जाते है।

(3) फैंसी दिखने वाले जूते कहा से ले?

आप किसी अच्छी दुकान या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से इस तरह के फैंसी शूज खरीद सकते है।

आशा करता हु 8 सबसे अच्छे और सस्ते फैंसी जूते की सबसे अच्छी लिस्ट बनाने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *