सबसे अच्छी क्वालिटी की कुर्सी खरीदनी हो तो नीलकमल ब्रांड का नाम ही याद आता है। इनके ज्यादातर प्रोडक्ट्स मजबूत मटेरियल से बनाये जाते है। जो 3 से 5 साल तक आराम से टिके रहते है। ऑनलाइन नीलकमल कुर्सी का रेट थोड़ा महंगा है। पर हम आपको बतायेगे इसे सबसे सस्ता कैसे करना है।
हम चाहते है आप सबसे कम कीमत में बेहतरीन प्रोडक्ट खरीद पाए। इसीलिए आज पूरी रिसर्च आधारित 10 सबसे अच्छी नीलकमल कुर्सी की लिस्ट बनायीं है। जिसे अमेज़न वेबसाइट पर ज्यादा बार ख़रीदा गया है और पॉजिटिव रिव्यु भी प्राप्त हुए है।
नीलकमल कुर्सी का रेट 10 Best Nilkamal Chair
सामान्य दिनों में नीलकमल कुर्सी का रेट ज्यादा रहता है। परन्तु फेस्टिवल ऑफर्स या सेल में ये रेट 10 से 20 प्रतिशत तक घट जाता है। ऐसे में आप डिस्काउंट और कुछ कार्ड ऑफर्स द्वारा कुर्सी को सबसे सस्ते प्राइस में खरीद पाएंगे।
यहाँ सबसे पहले 10 बेस्ट नीलकमल कुर्सी की प्राइस लिस्ट है। फिर प्रत्येक कुर्सी के बारे में फोटो सहित जानकारी बताई है।
(1) Nilkamal EeezyGo Plastic Chair
नीलकमल बॉक्स टाइप इजीगो कुर्सी अमेज़न पर प्राइस ₹920 में उपलब्ध है। जिसे मजबूत और टिकाऊ प्लास्टिक मटेरियल से बनाया गया है। यह कुर्सी 125 किलोग्राम तक के वजन को झेलने में सक्षम है।
अपने घर में आराम से बैठना हो या ऑफिस उपयोग के लिए कुर्सी सही है। दिखने में इसका डिज़ाइन सुंदर है और कुर्सी बैठने में कम्फ़र्टेबल है। ब्रांड की तरफ से 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
(2) Nilkamal CHR2225 2 Set Chair
यदि आपको नीलकमल कुर्सी का रेट सबसे सस्ता चाहिए तो इसे कॉम्बो सेट में ख़रीदे। जैसे सीएचआर आरामदायक कुर्सी 2 के सेट में प्राइस ₹2400 की है। साथ ही घर तक फ्री डिलीवरी की सुविधा भी है।
फोटो में बताई कुर्सी सिंपल डिज़ाइन और मजबूत बनावट की है। जिसे अमेज़न पर 84 प्रतिशत ग्राहकों ने पसंद किया है। वजन क्षमता की बात करे तो 125 से 150 किलोग्राम तक इसे कुछ नहीं होता।
(3) Nilkamal Plastic Chair Rosa
सीजन रस्ट ब्राउन कलर की यह चेयर ऑनलाइन 2 हजार से ज्यादा बार बिक चुकी है। हाई सेलिंग के साथ चेयर को 85% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। इसका प्राइमरी मटेरियल पोलीप्रोपलीन प्लास्टिक है।
कुल 2 रोसा नीलकमल कुर्सी की कीमत ₹2200 के आसपास रहती है। कुर्सी बैठने में आरामदायक है, साथ ही फिनिशिंग भी अच्छी है। क्वालिटी मटेरियल के कारण भारी वजन आने पर ये ज्यादा हिलती या टूटती नहीं।
(4) Nilkamal Crystal Polypropylene Chair
यदि आपको अपनी बालकनी या गार्डन में बैठने के लिए बेस्ट डिज़ाइन की प्रीमियम कुर्सी चाहिए। तो नीलकमल क्रिस्टल पोलीप्रोपलीन चेयर फोटो पर नजर कर लीजिये। ये कैंपिंग या टूर के लिए भी अच्छी कुर्सी है।
ग्राहक बताते है इस नीलकमल कुर्सी का रेट ₹4500 पहली नजर में महंगा लगता है। लेकिन एक बार चेयर को अपने घर पर देख ले तो सब सही लगता है। क्यों की कुर्सी की बनावट किसी को भी आकर्षित कर ले ऐसी है।
(5) Nilkamal Mystique 2 Set Chair
नीलकमल मिस्टिक कुर्सी को अमेज़न पर 10 हजार से भी ज्यादा बार ख़रीदा गया है। और पॉजिटिव रिव्यु के साथ ग्राहकों की तरफ से भी खूब प्यार मिला है। ये हर घर की जरुरत अनुसार सिंपल और मजबूत कुर्सी है।
जिसे आप घर, गार्डन, ऑफिस या अन्य क्षेत्र में यूज़ कर सकते है। कुर्सी पर बैठने से आरामदायकता का अच्छा अनुभव मिलता है। खरीदना चाहो तो सस्ता प्राइस ₹2150 में 2 कुर्सी सेट को अपना बना सकते है।
(6) Nilkamal CHR2060 Simple Chair
ऊपर फोटो में बताई सिंपल कुर्सी आपने कही घरो में देखि होगी। इसी स्टाइल को नीलकमल ने मजबूत बनावट दी है। जिसे लोगो ने उपयोग में लिया और पसंद भी किया। कुर्सी का प्राइमरी मटेरियल पीवीसी और कलर बीज है।
इसपर आप बिना तकिया रखे भी अच्छा आराम कर सकते है। इसका फिनिशिंग, क्वालिटी, मटेरियल सब बढ़िया है। किसी भारी डिज़ाइन की आवश्यकता नहीं तो इसे कीमत ₹900 में खरीदने की जरूर सोचे।
(7) Nilkamal European Plastic Chair
यूरोपियन बॉक्स स्टाइल 4 निकलमल कुर्सी का रेट ₹3500 विथ फ्री डिलीवरी है। सेट में आयी सभी कुर्सियां 120 किलोग्राम वजन क्षमता पर बनी है। इसलिए इसे केवल बैठने के लिए उपयोग में लेना है, भारी चीज़े रखने के लिए नहीं।
कुर्सी में मुख्य मटेरियल वर्जिन पॉलीप्रोपलीन का उपयोग किया है। इससे बनी कुर्सी मजबूत, टिकाऊ और अच्छी फिनिशिंग क्वालिटी की होती। है कुर्सी में केवल ब्राउन कलर उपलब्ध है, जो इसपर बिलकुल सही लगता है।
(8) Nilkamal Weekender PP Chair
घर में कोई बड़े-बुजुर्ग है तो उनके लिए नीलकमल विकेंडर चेयर बेहतर है। इस पर पूरा आराम से आधा लेट सकते है, जिससे शरीर के अंगो को आराम मिलता है। ये कुर्सी किसी भी उम्र के व्यक्ति को बैठने के लिए सही है।
इस आरामदायक नीलकमल कुर्सी की कीमत ₹1500 है। अधिकतर ग्राहक कुर्सी के प्रति खुश है। पर कुछ ग्राहकों ने कहा की उन्हें डैमेज प्रोडक्ट मिला है। आपके साथ ऐसा हो तो तुरंत प्रोडक्ट रिटर्न कर दीजिये।
(9) Nilkamal European Chair Combo
घर या गार्डन में ऊपर फोटो में बताई नीलकमल चेयर रखे। तो वह अपनी आकर्षित डिज़ाइन से सुंदर लगती है। कुर्सी पॉलीप्रोपलीन प्लास्टिक मटेरियल से बनी है। और इसकी वजन झेलने की कैपेसिटी 120 किलोग्राम है।
कंपनी इसे फुल पैसा वसूल प्रोडक्ट बताती है। क्यों की इसे किसी भी तरह यूज़ करे, कुर्सी को कोई नुकसान नहीं होता। सामान्य दिनों में इस नीलकमल कुर्सी का रेट ₹2400 तक रहता है, और त्यौहारों में कम हो जाता है।
(10) Nilkamal Eeezy Kids Chair
नीलकमल ब्रांड केवल बड़ो के लिए कुर्सियां नहीं बनाता। ब्रांड बच्चों को ध्यान में रखते हुए इनके लिए भी कुर्सी बनाता है। फोटो में दिख रही किड्स चेयर केवल सस्ता प्राइस ₹590 की है। जिसमे कुल 6 रंग उपलब्ध है।
जिन बच्चों की उम्र 2 से 8 साल तक हो उनके लिए ये सही कुर्सी है। यह किड्स चेयर 60 केजी तक वेइट कैपेसिटी की क्षमता रखती है। अमेज़न ग्राहकों ने कुर्सी को 86% पॉजिटिव रिव्यु दिए है।
सवाल जवाब (FAQ)
निचे नीलकमल कुर्सी से सम्बंधित यूजर द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर है।
(1) नीलकमल की कुर्सी की कीमत क्या है?
नीलकमल की ज्यादातर सभी बेहतरीन कुर्सी की कीमत 1,000 से 2,000 रुपये के बिच में रहती है।
(2) नीलकमल कंपनी का मालिक कौन है?
कुर्सी बनाने वाली कंपनी नीलकमल के मालिक वामनराई पारेख है।
(3) नीलकमल की कुर्सी महंगी क्यों होती है?
नीलकमल ब्रांड अपनी सभी कुर्सियों में उच्चतम गुणवत्ता का मटेरियल यूज़ करते है। जिस कारण कुर्सी की मजबूती काफी अच्छी देखने मिलती है। साथ ही बेहतरीन बनावट से प्राइस भी महंगा हो जाता है।
आशा करता हु 10 सबसे अच्छी नीलकमल कुर्सी के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।