केवल 10 मिनट के अंदर मैंने एक Best Paise Kamane Wala App की मदद से तुरंत ₹1600 कमाए। मुझे पहले लगा ये कुछ फेक होगा। लेकिन नहीं, एप्लीकेशन SEBI Registered और SBM Bank से कनेक्ट थी।

जिसपर हजारो ग्राहकों ने भरोसा किया था और प्ले स्टोर पर हाईएस्ट पॉजिटिव रिव्यु थे। अगर आप भी चाहे तो Online App द्वारा ऐसे ही पैसे कमा सकते है। जिसके लिए निम्नलिखित चीज़ो की आवश्यकता होती है।

  1. Smartphone
  2. Internet
  3. Bank Account
  4. UPI Address
  5. Paytm Wallet
  6. Aadhar Card

2022 में FAST Paise Kamane Wala App (तुरंत ₹1600 कमाए)

मार्किट में पैसे कमाने की हजारो एप्लीकेशन उपलब्ध है, पर उनमे से 90% फेक है। बाकी बची जो 10% एप्प है, उसमे से 7% एप्प कम पैसे देती है। सिर्फ 3% ही ऐसी एप्प्स है जो सच में हमें ढेर सारा पैसा कमाने का मौका देती है

में चाहता हु आज में आपको वही 3 प्रतिशत सबसे बेस्ट Earning App के बारे में बताऊ। जिससे जल्दी पैसे कमाना संभव है। यह पूरी जानकारी बेहतरीन रिसर्च आधारित है, जिसे तैयार करने में मुझे 10 दिन का समय लगा है।

30+ Best Paise Kamane Wala App 2024

पैसे कमाने वाला एप्प रोजाना कमाई पेमेंट कहा मिलेगा
Ind Money ₹150 To ₹2000 Bank Account
Fi Money ₹200 To ₹1000 Bank Account
Meesho ₹300 To ₹2000 Bank Account
Groww ₹100 To ₹1000 Bank Account
Upstox ₹200 To ₹2000 UPI, Bank Account
Probo ₹50 To ₹300 Gpay, Phone Pe
Happy Credit ₹100 To ₹300 UPI Account
Winzo ₹100 To ₹1000 UPI, Paytm
Rush By Hike ₹100 To ₹1000 UPI, Paytm
Google Pay ₹100 To ₹500 UPI, Bank Account
Phone Pe ₹100 To ₹500 Phone Pe Wallet
Amazon Pay ₹75 To ₹300 UPI, Amazon Wallet
Sharechat ₹100 To ₹300 Paytm, Google Pay
Rozdhan ₹50 To ₹200 UPI, Paytm
Onecode ₹300 To ₹3000 UPI, Bank Account
Gromo ₹200 To ₹3000 UPI, Bank Account
Paytm ₹200 To ₹500 UPI, Paytm
Shop101 ₹300 To ₹1000 Bank, Shop Credit
Glowroad ₹200 To ₹800 Bank Account
MPL ₹100 To ₹800 UPI, Paytm Wallet

अभी तुरंत ₹1600 Real Money कमाना चाहते है? तो 2 एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी जिसका नाम है।

  1. Ind Money – ₹1400 मिलेंगे
  2. Fi Money – ₹200 कमाएंगे

दोनों Paise kamane wala app से ₹1600 पाने के लिए कुछ जरुरी चीज़े होना आवश्यक है। जैसे,

  1. Gmail ID
  2. Aadhar Card
  3. Pan Card
  4. Bank Account
  5. Bank Statement

जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर से आपका अकाउंट बनेगा। जिसमे मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट और पैन कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।

एप्लीकेशन 3 महीने से लेकर 1 साल तक का बैंक स्टेटमेंट मांग सकती है। जो आपको Online Net Banking या आपकी Home Branch से मिल जायेगा।

निचे दोनों Money Making App के बारे में पूरी जानकारी बताई है। पूरा पढ़ने के बाद ही पैसे कमाने की तरफ आगे बढे।

(1) Ind Money

Ind Money
Downloads 1M+
Star Rating 4.4
Developer IND Money
Joining Offer ₹750 Free US Stock
Daily Earning 150 To 1500 Rupees
Trust Score 9.5/10

दुनिया के अधिकतर लोग अमेरिकन कंपनी के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना पसंद करते है। जैसे हमें मोबाइल एप्पल का चाहिए, गाडी टेस्ला की और ऑनलाइन सामान अमेज़न से खरीदना है।

ऐसे में आपको क्या लगता है, इन कंपनी की वैल्यू बढ़ेगी या कम होगी? सीधी सी बात है जब इनके प्रोडक्ट लोग इतने पसंद करते है तो वैल्यू बढ़ेगी। जैसे 2021 में Apple stock का प्राइस $125 था, जो 2024 में $175 हो गया है

इस ग्रोथ के कारण उन सभी ने पैसे कमाए जिसने एप्पल कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया था। ऐसे में आप भी चाहे तो Ind Money एप्प द्वारा इंडिया में बैठे US Stock खरीद सकते है।

हमारी लिंक द्वारा एप्प डाउनलोड करने पर आपको ₹100 से ₹200 के US Stock Free मिल जायेगे।

साथ ही में आपको ₹750 का एक Free Apple Stock गिफ्ट करुगा। जिसके लिए अपने US Stock Account में पहले ₹1000 डालने होंगे। (ये पैसे फिर से आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगे)

पैसे 2-3 दिन में इंडियन SBM Bank Account से US Account में आ जायेगे। फिर आपको तुरंत ₹750 का एप्पल शेयर Ind Money Reward सेक्शन में नजर आएगा।

कुल मिला कर आपकी कमाई कुछ ऐसी होगी।

  1. अकाउंट बनाने के ₹150 कमाएंगे
  2. US Stock में इन्वेस्ट करने पर ₹750
  3. केवल 1 दोस्त को एप्प पर लाने के ₹500

इस तरह आपके पास कुल 3-4 स्टॉक आ जायेगे। इन स्टॉक को बेच कर पैसे बैंक में ट्रांसफर करे तो टोटल वैल्यू ₹1400 होती है।

मुझे नहीं लगता इससे Best paise kamane wala app मार्किट में कोई है। ये एप्प केवल 10 लोगो को रेफेर करे तो प्रति व्यक्ति ₹500 के हिसाब से कमाई ₹5000 होगी।

IMP : ₹1400 पाने के लिए Sign Up करते वक़्त रेफरल कोड KAR1P18AAPL एंटर करे।

Ind Money App के फायदे

Ind Money App के नुकसान

Ind Money से पैसे कमाने के तरीके

(2) Fi Money

Fi Money
Downloads 5M+
Star Rating 4.5
Developer Epifi Technologies
Joining Offer Free Bank Account With ₹200
Daily Earning 200 To 8000 Rupees
Trust Score 9.5/10

आप किसी भी अच्छी प्राइवेट बैंक में चले जाये और अपना नया खाता खोलने के लिए कहे। वहा आपको शुरुआत में 5 से 10 हजार रुपये जमा करवाने के लिए कहा जायेगा। साथ ही उनकी हर सर्विस और प्रोडक्ट के लिए महंगी फीस देनी होगी।

लेकिन Fi Money App यही सारी सुविधा मुफ्त में देती है। यानी आपका फ्री में बैंक अकाउंट ओपन होगा, फ्री डेबिट कार्ड मिलेगा और साथ ही 200 रुपये भी मिलेंगे। जिसे आप एटीएम से बहार निकाल सकते है।

यह एप्लीकेशन केरला की बेस्ट बैंकिंग सिस्टम Federal Bank से जुडी है। एप्लीकेशन को अब तक लाखो लोग डाउनलोड कर चुके है। अधिकतर लोगो ने Fi Money के बारे में अपने पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

केवल 10 मिनट की वेरिफिकेशन प्रोसेस से आपका ऑनलाइन बैंक खाता ओपन हो जाता है। जिसे आप चाहे तो इंटरनेशनल ट्रांसक्शन के लिए भी यूज़ कर सकते है।

इस एप्प द्वारा पैसे कमाने है तो बस कुछ लोगो को आपकी लिंक द्वारा एप्प डाउनलोड करने के लिए कहे। प्रत्येक व्यक्ति पर आपको 200 रुपये तुरंत मिल जायेगे। ऐसे आप 40 लोगो तक 8000 हजार रूपया कमा सकते है

₹200 कमाने के लिए अपने Fi Money Account में ₹3000 Deposit करे। इतना करने पर ₹200 Smart Fund के रूप में मिल जायेगे। कुल ₹3200 हो जायेगे, जिसे 15 दिन बाद ATM से Withdraw कर पाएंगे।

IMP : ₹200 पाने के लिए Sign Up करते वक़्त Fi Nite Code 232MCSGVBS एंटर करे।

Fi Money App के फायदे

Fi Money App के नुकसान

Fi Money से पैसे कमाने के तरीके

(3) Meesho

Meesho
Downloads 100M+
Star Rating 4.4
Developer Meesho
Joining Offer 30% Off On 1st Order
Daily Earning Based On Reselling
Trust Score 9.5/10

जरा सोचिये एक Earning App द्वारा ज्यादा से ज्यादा कितना पैसा कमाया जा सकता है। आप कहोगे “महीने के 4-5 हजार रुपये” तो अब मेरी बात सुने। साल 2020 में मैंने मीशो एप्प से 1,10,000 हजार से ज्यादा रुपये कमाए।

इसमें बस मुझे अच्छे प्रोडक्ट ढूंढने थे और उन्हें फेसबुक मार्केटप्लेस पर पोस्ट करना था। वहा पर फ्री में हजारो कस्टमर्स हमारे प्रोडक्ट को देखते है। यदि उन्हें पसंद आता है, तो हमें मैसेज कर के प्रोडक्ट खरीदने की प्रक्रिया शुरू करते है।

जैसा ही एक आर्डर प्राप्त हो जाये, उसे Meesho App में आकर पूरा करना होता है। हमें बस चाहिए कस्टमर का नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस। फिर आगे का सारा काम मीशो देख लेता है।

आर्डर करते वक़्त हम चाहे उस अनुसार अपना मार्जिन (कमीशन) सेट कर सकते है। जैसे मीशो पर 200 रुपये की टी-शर्ट है। तो उसे हम ₹250 में कस्टमर तक भेजेंगे, यानी हमारा प्रॉफिट 50 रुपये हुआ।

निचे मेरा Income Proof देखे, ये मेरी 1 साल की 1 लाख से ज्यादा कमाई है।

Meesho Earnings

NOTE : साइन उप प्रक्रिया में कोड JPBYTGD439 यूज़ करे और 30% डिस्काउंट पाए।

Meesho App के फायदे

Meesho App के नुकसान

Meesho से पैसे कैसे कमाए

(4) Groww

Groww
Downloads 10M+
Star Rating 4.5
Developer Groww
Joining Offer Earn ₹100 Instant
Daily Earning 100 To 1000 Rupees
Trust Score 9.5/10

ग्रोव एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से कही लोग करोड़ो रुपये कमा चुके है। यह मार्किट में रहे सभी बेस्ट Mutual Funds की जानकारी देती है। जिसमे निवेश कर के हम अपने पैसे को 1-2 साल में बढ़ा सकते है।

स्टॉक और म्यूच्यूअल फंड के लिए बढ़िया एप्प होने के साथ इसका रेफरल प्रोग्राम भी जबरदस्त है। केवल 1 व्यक्ति को एप्प पर लाने के कंपनी 100 रुपये देती है। साथ ही डाउनलोड करने वाले नये यूजर को भी ₹100 मिलते है।

यह 2016 में शुरू हुई बैंगलोर स्थित एक विश्वसनीय इन्वेस्टमेंट कंपनी है। कंपनी की बेहतरीन ग्रोथ के कारण 2024 में इसकी वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर हो चुकी है। हर बड़े इन्वेस्टर इस एप्प पर भरोसा करते है।

जरुरी नहीं की आप स्टॉक या म्यूच्यूअल फंड खरीदने के लिए बहुत ज्यादा पैसे लगाए। हर महीने सिर्फ ₹100 SIP द्वारा भी निवेश हो सकता है। जिसका रिटर्न आपको 10% से 50% तक मिल सकता है।

यानी मान लीजिये ICICI Bank के म्यूच्यूअल फंड में आपने साल के 5000 लगा दिए। तो यह 1 साल में बढ़ कर 7000 हो जायेगे। लेकिन याद रहे आपको किसी भी स्टॉक में रिसर्च और सोच समझ कर ही पैसे लगाने है।

Groww App के फायदे

Groww App के नुकसान

Groww से पैसे कैसे कमाए

(5) Upstox

Upstox
Downloads 1M+
Star Rating 4.4
Developer Upstox
Joining Offer ₹400 Instant Cash
Daily Earning 200 To 2000 Rupees
Trust Score 9.5/10

ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए सबसे अच्छा एप्प Upstox है। यह कंपनी और यूजर के बिच में एक Online Broker की तरह काम करता है। शेयर मार्किट में रूचि रखने वाले इसमें स्टॉक खरीद कर पैसे कमाते है।

जिनका एक सीधा सा नियम है की स्टॉक सस्ते दाम में ख़रीदे और वैल्यू ज्यादा होने पर बेच दे। यदि आप इसमें रूचि नहीं रखते। तो रेफेर एंड अर्न से पैसा कमाना आपके लिए बेस्ट है।

कोई भी ट्रेडिंग एप्लीकेशन ऐसी नहीं है, जो एक रेफेर के उपस्टोक्स जितने पैसे दे। इसमें एक व्यक्ति को एप्प डाउनलोड करवाने के 400 रुपये मिलते है। पहले 100 एप्प डाउनलोड करने के और 300 इन्वेस्टमेंट शुरू करने के।

अकाउंट तैयार करने में किसी भी प्रकार की झंझट नहीं होती। सारा ही काम ऑनलाइन पेपरलेस हो जाता है, जिसमे केवल 5 मिनट का समय लगता है। दिन में केवल आप 2 लोगो को भी Upstox पर लाने में सफल रहते है, तो प्रतिदिन ₹800 कमा लोगे।

Upstox App के फायदे

Upstox App के नुकसान

Upstox से पैसे कैसे कमाए

10 सबसे सस्ता मोबाइल 2024

(6) Probo

Probo
Downloads 5M+
Star Rating 4.4
Developer Probo
Joining Offer Sign Up Bonus ₹25
Daily Earning 100 To 500 Rupees
Trust Score 9/10

बताओ आज इंडिया-पाकिस्तान मैच में कौन जीतेगा? क्या बादशाह पाजी के गाने पर आज 20 मिलियन व्यू होंगे? ऐसे ही कही प्रश्न Probo App में नजर आते है। जिनके केवल 2 विकल्प होते है, जवाब सही रहने पर पैसे मिलते है।

जैसे आपने कहा आज इंडिया मैच जीतेगा, और उसपर अपने 10 रुपये लगा दिए। तो इंडिया की जीत होने पर आपको 15 से 20 रुपये तक मिल जायेगे। जल्दी Paisa Kamane Wala App प्रोबो में ऐसे हजारो सवाल होते है।

बस अपनी बुद्धि अनुसार अनुमान लगाए की, क्या परिणाम हो सकते है और पैसे कमाते जाये। यह ऑनलाइन पैसे कमाने वाला मजेदार एप्प है। जिसमे बहुत कम पैसे जाने और ज्यादा पैसे आने की संभावना है।

इसमें जिसने गलत जवाब दिए हो उसके पैसे आपको मिल जाते है। एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन इनकी एक वेबसाइट है जहा से डाउनलोड किया जा सकता है।

IMP : ₹25 Instant Bonus पाने के लिए Sign Up करते वक़्त Referral Code d5ngpx यूज़ करे।

Probo App के फायदे

Probo App के नुकसान

Probo से पैसे कमाने के तरीके

(7) Happy Credit

Happy Credit
Downloads 100K+
Star Rating 4.4
Developer Instant Cashback
Joining Offer Download & Earn ₹25
Daily Earning 100 To 300 Rupees
Trust Score 9/10

इस ऑनलाइन ज़माने में हम रोजाना कही तरह के ट्रांसक्शन करते है। जैसे दोस्त को पैसे भेजना, ऑनलाइन शॉपिंग करना या बिल पेमेंट करना। ऐसी गतिविधियों में हमें कोई बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा फायदा प्राप्त नहीं होता।

भारत में Happy Credit सबसे अच्छी कैशबैक Paise kamane wali app है। जिसमे आपको अन्य कैशबैक एप्प की तरह प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती। ऑर्डर कम्पलीट करने पर तुरंत रियल कैशबैक मिल जाता है

जैसे हैप्पी क्रेडिट एप्प से होते हुए अमेज़न पर जा कर ₹1000 के जूते खरीदते है। तो हमें 5% के हिसाब से ₹50 का कैशबैक तुरंत मिल जाता है। जिसे चाहे तो एक ही क्लिक में अपने Google Pay या Phone Pe में भेज सकते है।

ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते है तो यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन में जरूर होना चाहिए। क्यों की हर बार खरीदी करने पर कुछ न कुछ पैसे आपको वापस मिलते रहेंगे।

Happy Credit App के फायदे

Happy Credit App के नुकसान

Happy Credit से पैसे कैसे कमाए

(8) Winzo

Winzo
Downloads 5M+
Star Rating 4.4
Developer RKSV Securities
Joining Offer Earn ₹50 Bonus
Daily Earning 100 To 1000 Rupees
Trust Score 8.5/10

अगर आपको गेम्स खेलना अच्छा लगता है और एक्सपर्ट प्लेयर है। तो Paisa kamane wala app में Winzo आपके लिए बेस्ट है। इसमें 50 से भी ज्यादा पॉपुलर गेम्स है, जिन्हे खेल कर Real Money कमाए जा सकते है।

गेम्स के अलावा इसमें वर्ल्ड वॉर टूर्नामेंट, फैंटसी, लोटरी वगेरा होती है। जिससे हर सामान्य व्यक्ति के लिए मोबाइल से पैसे कमाना आसान हो जाता है। World War में आप चाहे जीते या हारे, पैसे जरूर कमाएंगे।

इनके हर गेम्स काफी स्मूथ है, जिन्हे खेलने में कोई भी परेशानी नहीं होती। एप्प हर यूजर को अपने परफॉरमेंस अनुसार बेस्ट लेवल पर रखती है। जिससे ज्यादा बोनस मिलता है और अधिक बार पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

यह एप्प डाउनलोड करते ही तुरंत ₹50 फ्री में मिल जाते है। जिससे आप शुरुआत में बिना किसी इन्वेस्टमेंट के फ्री में गेम खेलना शुरू करते है। यदि जीत जाते है तो पैसो को अपने गूगल पे, फ़ोन पे या पेटीएम में ले सकते है।

एक बार गेम्स पर आपका हाथ बैठ जाये और थोड़ा चालाकी से खेले। तो रोजाना आसानी से ₹100 से ₹300 तक कमा पाएंगे। किसी को एप्प रेफेर करेंगे तो प्रति रेफेर ₹100 कमाएंगे।

Winzo App के फायदे

Winzo App के नुकसान

Winzo से पैसे कमाने के तरीके

(9) Rush

Rush Hike
Downloads 1M+
Star Rating 4.3
Developer Hike Pvt. Ltd.
Joining Offer Get 50 Rupees
Daily Earning ₹100 To ₹1000
Trust Score 8.5/10

पॉपुलर Hike Messanger कंपनी ने अब अपनी एक गेमिंग एप्प बना ली है। जिसे वह भविष्य का Meta Gaming Universe कहता है। इसी कारण एप्प में गेम खेलने के साथ NFT Avatars भी दिए जाते है।

फ़िलहाल इनके पास कुछ 10-15 गेम्स है, जिसमे अधिकतर लोग लूडो खेलने के लिए आते है। एप्प कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया है की गेम्स बहुत ही ज्यादा स्मूथ और आकर्षित लगते है।

एप्प का Algorithm System हाई टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। जिसमे किसी भी तरह के बोट्स नहीं है, केवल असली प्लेयर और असली टैलेंट ही है। जिससे आप अच्छा खेलते है तो ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

इसमें रोजाना स्पिन व्हील करने के लिए मिलता है, जिससे एक क्लिक में एक्स्ट्रा कमाई हो जाती है। कुछ महीने पहले में खुद इस एप्प से इतना प्रभावित था की रोजाना खेलने लगा।

एप्प की लत इतनी ज्यादा लग गयी थी की उसमे अपने 20 हजार से ज्यादा रुपये इन्वेस्ट कर दिए। सामने 55 हजार से ज्यादा की कमाई भी हुई। लेकिन में कहुगा आप इतना ज्यादा पैसे लगा कर और रिस्क पर ना खेले।

यह एप्प दिन की थोड़ी Extra Income करने के लिए अच्छी है। ज्यादा खेलने पर मेरी तरह लत लग सकती है, अब मैंने इस पर खेलना छोड़ दिया है।

Rush App के फायदे

Rush App के नुकसान

Rush से पैसे कैसे कमाए

TRICK : एक सामान्य हैक ट्रिक से लूडो में ज्यादा पैसे कमा पाते है। लूडो में एक डाइस टाइमर होता है, वहा ध्यान दे की कोनसे सेकंड्स या क्षण में आपके 6 नंबर आते है। फिर वही टाइम पर डाइस घुमाये, ऐसे ही दूसरे नंबर्स के लिए भी टाइम देख सकते है।

(10) Google Pay

Gpay
Downloads 500M+
Star Rating 4.3
Developer Google LLC
Joining Offer Rupees 100 Reward
Daily Earning ₹100 To ₹500
Trust Score 9.5/10

अगर आपने अभी तक Google Pay एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इनस्टॉल नहीं किया। तो तुरंत कर लीजिये, क्यों की इससे आप हर ट्रांसक्शन पर कुछ न कुछ कमाते है।

फ़िलहाल भारत में Google Pay UPI payment के लिए सबसे सुरक्षित और उपयोगी एप्प है। यह एप्प ज्यादातर हर ट्रांसक्शन पर एक स्क्रैच कार्ड देती है। जिसमे Real Money होते है या डिस्काउंट कूपन

Scratch Card में रियल पैसे निकले तो कुछ करने की जरुरत नहीं, वो सीधा आपके बैंक अकाउंट में चले जायेगे। कूपन कोड मिले तो उसे वेबसाइट पर जा कर डिस्काउंट ले सकते है।

इसके Referral Program में जबरदस्त पैसे कमाए जा सकते है। क्यों की गूगल प्रति व्यक्ति हमें ₹100 देता है। यानी आपके द्वारा 10 लोग भी गूगल पे पर आ जाते है, तो आप कमाए ₹1000 की धन राशी।

TRICK : इनकी एप्लीकेशन में रेफेर पर जाओगे तो वहा उन कांटेक्ट की लिस्ट होगी। जिन्होंने अभी तक Google Pay डाउनलोड नहीं किया। बस आप सीधा उन्हें वही से लिंक भेजे, एक ही क्लिक में काम बन जायेगा।

Google Pay के फायदे

Google Pay के नुकसान

Google Pay से पैसे कमाने के तरीके

10 सबसे अच्छा मोबाइल 2024

(11) Phone Pe

Phone Pe
Downloads 100M+
Star Rating 4.3
Developer Phone Pe
Joining Offer ₹100 Wallet Cash
Daily Earning 100 To 500 Rupees
Trust Score 9.5/10

यदि आप फ्लिपकार्ट या मिंत्रा से ज्यादा शॉपिंग करते है, तो Phone Pe एप्प जरूर डाउनलोड करे। फ़ोन पे फ्लिपकार्ट का ही ब्रांड है। जो गूगल पे की तरह ऑनलाइन UPI Transaction में काम आता है।

ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, मीशो जैसी कही शॉपिंग ऍप्लिकेशन्स है। जिन पर शॉपिंग करते वक़्त फ़ोन पे द्वारा पेमेंट करे तो अच्छा Cashback मिल जाता है। फ़ोन पे पर पैसे स्क्रैच कार्ड के रूप में मिलते है।

अगर आप चाहे तो इनके रेफरल प्रोग्राम द्वारा प्रति व्यक्ति ₹100 कमा सकते है। साथ ही जो नया यूजर फ़ोन पे पर आता है। उसे भी पहले ट्रांसक्शन पर ₹100 मिलते है, जो Phone pe wallet में जमा हो जाते है।

वॉलेट में रहे पैसो द्वारा रिचार्ज, बिल पेमेंट या शॉपिंग करना संभव है। हमेशा सिर्फ एक यूपीआई एप्प के भरोसे नहीं रहना चाहिए। इसलिए ऑनलाइन कमाई के साथ Smart Payment करने के लिए फ़ोन पे भी यूज़ करे।

Phone Pe के फायदे

Phone Pe के नुकसान

Phone Pe से पैसे कैसे कमाए

(12) Amazon Pay

Amazon Pay
Downloads 100M+
Star Rating 4.2
Developer Amazon LLC
Joining Offer ₹75 Amazon Cash
Daily Earning 100 To 300 Rupees
Trust Score 9.5/10

अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी बन चुकी है। बढ़ती लोकप्रियता के साथ इन्होने अपनी एप्लीकेशन में Amazon Pay शामिल कर दिया है। जिसे पेमेंट में यूज़ करने पर अच्छा फायदा हो जाता है।

अमेज़न पे पर आपको गूगल पे और फ़ोन पे से भी ज्यादा स्क्रैच कार्ड मिलते है। अभी तक मैंने UPI Transaction में सबसे ज्यादा पैसे अमेज़न से ही कमाए है।

ऑनलाइन रिचार्ज करे, बिल पेमेंट करे या अमेज़न पर शॉपिंग करे। हर बात में अमेज़न आपको वॉलेट कैशबैक देता है। जो ₹5 से ₹1000 के बिच में हो सकता है। इसीलिए यूपीआई से Best paise kamane wala app में अमेज़न सबसे आगे है।

दुनिया के सबसे अच्छे AWS Server अमेज़न के पास है। इसी कारण अन्य यूपीआई एप्प के तुलना में यहाँ पर आपको बहुत ही कम फेल ट्रांसक्शन देखने मिलेंगे। साथ ही अमेज़न का कस्टमर केयर सिस्टम भी बहुत अच्छा है।

ऑनलाइन कैशबैक के लिए सिर्फ गूगल पे या फ़ोन पे के सहारे मत बैठे। अभी हमारी स्पेशल ऑफर लिंक द्वारा Amazon Pay डाउनलोड करे। और अपने पहले ही ट्रांसक्शन पर ₹75 तुरंत अकाउंट में पाए।

Amazon Pay के फायदे

Amazon Pay के नुकसान

Amazon Pay से पैसे कमाने के तरीके

(13) Sharechat

Sharechat
Downloads 100M+
Star Rating 4.2
Developer Mohalla Tech
Joining Offer ₹40 Instant Money
Daily Earning 100 To 300 Rupees
Trust Score 9/10

अपने इंडियन लोगो को जो भी Content इंटरनेट पर पसंद आता है वो सब Sharechat में देखने मिल जाता है। लोग शेयरचैट के इसी वीडियो, फोटो या किसी पोस्ट को हर जगह आगे शेयर करते है।

कुल मिला कर यह अपने इंडियन लोगो का सोशल नेटवर्क है। जहा सिर्फ वही है जो भारत में ज्यादा पसंद किया जाता है। इसपर आप भी वीडियो, फोटो डाल कर या अपना कंटेंट तैयार कर के पैसे कमा सकते हो।

यु मान लो यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटोक आपको एक ही जगह पर मिल रहा है। यहाँ लोगो के साथ बातचीत (चैट) करना और ग्रुप बनाना भी संभव है।

शेयरचैट में Refer & Earn का सिस्टम है, जिसमे आप प्रति व्यक्ति ₹40 कमा सकते है। साथ ही लोगो को एप्प रेफेर करते रहने पर कंपनी 1 लाख लोटरी जितना का मौका देती है।

Sharechat के फायदे

Sharechat के नुकसान

Sharechat से पैसे कैसे कमाए

(14) Rozdhan

Rozdhan
Downloads 10M+
Star Rating 4.0
Developer Roz Dhan Official
Joining Offer Earn Upto ₹80
Daily Earning 50 To 200 Rupees
Trust Score 8.5/10

सबसे अच्छा Paise kamane wala app उसे कहा जा सकता है। जिसपे पैसे कमाने के आसान और ज्यादा तरीके हो। Rozdhan App कुछ ऐसा ही है, जिसमे पैसे कमाने के 15 से भी ज्यादा तरीके उपलब्ध है।

रोजधन एप्प पर दिन के केवल 2-3 घंटे भी महेनत करे तो प्रतिदिन ₹100 से ₹300 कमा सकते है। इसपर आप जो भी टास्क कम्पलीट करते है, उसके बदले में कोइंस मिलते है। इन्ही कोइंस को पैसो में बदल कर Paytm द्वारा विथड्रॉ कर सकते है।

रोजधन कंपनी अपनी एप्लीकेशन में लगातार पैसे कमाने के नए तरीके शामिल करती रहती है। जिसमे फ़िलहाल स्पिन, गेम्स, टास्क और लेखन मुख्य है। इसपर आप एक आर्टिकल लिख कर ₹150 प्राप्त कर सकते है।

पूरा एप्लीकेशन पैसे कमाने के तरीको से भरा पड़ा है, आपको जो सही लगे वो करते रहे। लेकिन याद रखे यह एप्प लिखने के और रेफेर करने के सबसे ज्यादा पैसे देता है। जिसमे एक रेफरल के अभी ₹5 से ₹10 मिल रहे है।

Rozdhan App के फायदे

Rozdhan App के नुकसान

Rozdhan से पैसे कमाने के तरीके

(15) Onecode

Onecode
Downloads 500K+
Star Rating 4.0
Developer Vistas Technolabs
Joining Offer High Reward On 1st Sell
Daily Earning 300 To 3000
Trust Score 9/10

आपको पता है बैंक में कुछ एजेंट्स होते है। जो लोगो को लोन पास करवाने में, क्रेडिट कार्ड दिलवाने में या नया अकाउंट ओपन करवाने में मदद करते है। यदि उस व्यक्ति का काम हो जाये तो एजेंट को कमीशन मिलता है।

यही काम आपको Onecode App करने का मौका देता है। इसमें 30 से भी ज्यादा बड़े ब्रांड्स के फाइनेंस प्रोडक्ट और सर्विस है। जिन्हे बेच कर आप दिन का ₹500 से ₹5000 आसानी से कमा पाएंगे।

जैसे मान लीजिये आपका दोस्त Axis Bank में अपना खता खुलवाना चाहता है। तो आप वनकोड एप्प की मदद से घर बैठे फ्री में उसका अकाउंट ओपन कर के दीजिये।

ऐसा करने पर उसे बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। दूसरी तरफ Bank Account खुलवाने पर वनकोड एप्प आपको ₹650 का कमीशन देगा। 2024 में यही Best paise kamane wala app है, जिसका फायदा जरूर उठाना चाहिए।

ऐसे ही आप क्रेडिट कार्ड, लोन, डीमैट अकाउंट द्वारा अपनी कमाई को बढ़ा सकते है। वनकोड पर अकाउंट बनाने के बाद आपको Online KYC करवाना होगा। फिर आप उनके कोई भी सर्विस/प्रोडक्ट को बेच पाएंगे।

Onecode App के फायदे

Onecode App के नुकसान

Onecode से पैसे कैसे कमाए

(16) Gromo

Gromo
Downloads 500K+
Star Rating 4.0
Developer Vitrak Fintech
Joining Offer Free Money ₹100
Daily Earning 200 To 3000 Rupees
Trust Score 8.5/10

ग्रोमो एप्प भी बिलकुल वनकोड की तरह काम करता है। बस ग्रोमो के पॉजिटिव रिव्यु वनकोड की तुलना में थोड़े कम है। ग्रोमो पर क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट, पे लेटर, डिजिटल गोल्ड प्रोडक्ट्स है

जिन्हे बेच कर ₹100 से ₹1000 तक की कमाई की जा सकती है। ग्रोमो एक्स्ट्रा टूल्स देता है, जिससे हमारा काम बढे और प्रोफेशनल दिखे। जैसे कस्टमर को हम ग्रोमो द्वारा बनाया विजिटिंग कार्ड और वेबसाइट दिखा सकते है।

लेकिन ये सब तभी प्राप्त होता है जब हम ग्रोमो पर पहली 1-2 सेल लाने में सफल रहे। ग्रोमो अपने कस्टमर्स के लिए कही तरह का अट्रैक्टिव कॉन्टेंट देता है। जिन्हे हमें बस कस्टमर के साथ शेयर करना होता है।

कुल मिला कर ऐसे Finance Product को अपने आसपास के लोगो को या ऑनलाइन दुनिया में बेच सकते है। बस हमें सही जानकारी और बेचने की कला पता होनी चाहिए। जो ग्रोमो के फ्री कोर्सेस और वेबिनार द्वारा सिख सकते है।

OFFER : अपनी 1st Sell पर ₹100 एक्स्ट्रा पाने के लिए Sign Up करते वक़्त Referral Code Y30U0947 एंटर करे।

Gromo App के फायदे

Gromo App के नुकसान

Gromo से पैसे कमाने के तरीके

(17) Paytm

Paytm
Downloads 100M+
Star Rating 4.6
Developer One97 Communications
Joining Offer ₹100 Instant With Offers
Daily Earning 200 To 500 Rupees
Trust Score 9.5/10

आज पेटीएम को कौन नहीं जानता, हम कही ट्रांसक्शन में इसका उपयोग कर रहे है। लेकिन कुछ नए मोबाइल यूजर है, जिनके पास Paytm नहीं है। अगर वो नए यूजर आप है तो अभी पेटीएम एप्प डाउनलोड करे।

डाउनलोड करने के बाद Paytm UPI में अकाउंट तैयार करे। जिसके लिए आपके पास Bank Account और ATM Card होना जरुरी है। इतना करने पर आप पेटीएम द्वारा उपलब्ध कही तरह के ऑफर्स के लिए तैयार है।

सामान्य ट्रांसक्शन में आपको Paytm से कमाई होती रहेगी। ज्यादा पैसे कमाने के लिए नये मोबाइल यूजर को पेटीएम पर अपनी लिंक द्वारा आमंत्रित करे। जिससे नए यूजर द्वारा आपको 100 रुपये प्राप्त होंगे।

अधिक पैसे कमाने के लिए आप चाहे तो Paytm First Games डाउनलोड कर सकते है। या स्टॉक मार्किट में इंटरेस्ट रखते है Paytm Money एप्प आपके लिए बेहतर रहेगा।

IMP : पेटीएम में अकाउंट बनाने के बाद ₹100 पाने के लिए Paytm UPI द्वारा किसी को भी ₹1 Send करे।

Paytm App के फायदे

Paytm App के नुकसान

Paytm से पैसे कैसे कमाए

जानिए आज सरिया का रेट क्या है

(18) Shop101

Shop101
Downloads 10M+
Star Rating 4.4
Developer Shop101
Joining Offer Lowest Price For 1st Order
Daily Earning 200 To 1000
Trust Score 9/10

फेसबुक मार्केटप्लेस, व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट रिसेल्लिंग का काम कर के लाखो रुपये कमाए जा सकते है। इस कार्य में Paise kamane wala app Shop101 हमारी पूरी सहायता करता है।

जिसमे फ्री सेलिंग मटेरियल, प्रोडक्ट्स और कस्टमर सपोर्ट की सुविधा देखने मिलती है। इसमें हम हर प्रोडक्ट पर अपनी मर्जी अनुसार प्रॉफिट सेट कर सकते है। जैसे किसी को ₹300 की साडी ₹400 में बेच कर 100 रूपया मुनाफा ले सकते है

पुरुष, स्त्री, बच्चे, बूढ़े हर किसी के लिए इसमें कपडे मिल जाते है। साथ ही कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान और घर की चीज़े भी बेचने के लिए है। शॉप101 एप्प पर जुड़ने वाले लोगो को रिसेलर्स कहा जाता है।

कंपनी अपने रिसेलर को बिलकुल परेशान नहीं होने देती। हर हफ्ते जो भी पेमेंट बनता है वो Bank Account में भेज दिया जाता है। साथ ही कही त्योहारों में ज्यादा पैसे कमाने के लिए ऑफर्स रखी जाती है।

Shop101 एक मात्र Reselling App है जो मुफ्त में आपको Professional Website बना कर देती है। इस वेबसाइट को आप बड़ी आसानी से कस्टमाइज कर सकते है, अपने लोगो को रख सकते है।

Note : साइन उप प्रक्रिया में हमारा रेफरल कोड WHM4FJ यूज़ करे।

Shop101 App के फायदे

Shop101 App के नुकसान

Shop101 से पैसे कमाने के तरीके

(19) Glowroad

Glowroad
Downloads 10M+
Star Rating 4.7
Developer Glowroad
Joining Offer ₹49 Product For You
Daily Earning 200 To 1000 Rupees
Trust Score 9/10

प्ले स्टोर पर बहुत सी Reselling Apps है, लेकिन किसी को भी ग्लोवरोड जितना अच्छा Star Rating नहीं मिला। इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। स्टार रेटिंग 5 में से 4.7 है, जिससे पता चलता है एप्प काफी अच्छी है।

इसमें भी Meesho और Shop101 एप्प की तरह प्रोडक्ट रिसेल्लिंग का काम करना है। पर इसके कुछ खास फीचर्स इसे अन्य एप्प से अलग बनाते है। जैसे रोजाना आपको ₹20 से ₹100 के Free Scratch Card मिलते रहते है।

स्क्रैच कार्ड द्वारा मिले पैसो को Glowroad Order में यूज़ कर सकते है। जिससे प्रोडक्ट का प्राइस अधिक सस्ता हो जाता है। किसी को एप्लीकेशन रेफेर करे तो कंपनी ₹1000 तक प्रति रेफरल दे सकती है।

यदि 1000 रूपया रेफरल कमीशन मिले तो यह सच में Best paisa kamane wala app है। अधिकतर लोगो को ₹100 तक मिल जाते है। साथ ही शुरुआत में नए यूजर के लिए बहुत बढ़िया डिस्काउंट ऑफर होते है।

Glowroad App के फायदे

Glowroad App के नुकसान

Glowroad से पैसे कैसे कमाए

(20) MPL Games

MPL
Downloads 10M+
Star Rating 4.0
Developer Galactus Funware
Joining Offer Free ₹50 Game Cash
Daily Earning 200 To 800 Rupees
Trust Score 8.5/10

MPL का पूरा नाम या फुल फॉर्म Mobile Premier League है। इसमें 60 से भी ज्यादा केटेगरी पर गेम्स है। जिसके द्वारा अपने पैसे लगा कर चाहे उतने रुपये Earn कर सकते है।

विराट कोहली जैसे बड़े क्रिकेट स्टार द्वारा इस एप्प की मार्केटिंग की जाती है। आपने कही यूट्यूब वीडियो, वेबसाइट, टीवी एड्स में एमपीएल का विज्ञापन देखा होगा।

शुरुआत में हमारे ऑफर लिंक द्वारा एप्प डाउनलोड करने पर आपको ₹50 तुरंत मिल जायेगे। जिसकी मदद से आप फ्री गेम्स खेल कर पैसा कमाना शुरू कर सकते है

अधिकतर लोग इस ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पर क्रिकेट या स्पोर्ट्स से सम्बंधित गेम खेलने के लिए ज्यादा आते है। आप भी ऐसी गेम्स में रूचि रखते है और खेलना अच्छे से जानते है तो MPL Games जरूर डाउनलोड करे।

IMP : ₹50 Free पाने के लिए हमारा रेफरल कोड NDRKAJTI यूज़ करे।

MPL App के फायदे

MPL App के नुकसान

MPL से पैसे कमाने के तरीके

(21) Dream11

Dream11
Downloads 50M+
Star Rating 4.3
Developer Dream Sports
Joining Offer ₹50 Free Bonus
Daily Earning 100 To 800 Rupees
Trust Score 9/10

ड्रीम11 सन 2008 से कार्यरत Fantasy sports platform है। इनके फाउंडर ने गेम का नाम क्रिकेट मैच में होने वाली 11 लोगो की टीम से रखा था। यहाँ पर लोग क्रिकेट कॉन्टेस्ट गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए आते है।

इंटरनेट पर हर जगह Dream11 के चर्चे है। क्यों की हमें कही लोग दिखे, जिन्होंने सिर्फ ₹100 से शुरू कर के लाखो रुपये कमा लिए। इसमें स्पोर्ट खेल को लेकर अपनी टीम बनानी होती है। प्लेयर रियल टाइम में जिस अनुसार परफॉर्म करे उसी अनुसार हमें फायदा मिलता है।

अगर स्पोर्ट्स को लेकर आपका प्रेडिकशन बहुत अच्छा रहता है, तो Dream11 पर जरूर आना चाहिए। क्यों की यहाँ आपके Predication अनुसार प्लेयर खेलता है तो बहुत अच्छे पैसे कमाओगे।

एक तरह से यह जुए जैसी चीज़ है, इसलिए में कहुगा थोड़ा सोच समझ कर खेले। इसमें बहुत ज्यादा पैसे नहीं लगाने चाहिए। आपको लगता है सच में खिलाडी या टीम का परफॉरमेंस कैसे होगा, तो ही पैसे लगाए।

2024 में Dream11 Best paise kamane wala app है, जिसके द्वारा सच में कही लोग लखपति बने है। पर इसके लिए क्रिकेट, फुटबॉल या कब्बडी जैसी गेम्स में रूचि और समझ होना जरुरी है।

Dream11 App के फायदे

Dream11 App के नुकसान

Dream11 से पैसे कैसे कमाए

(22) Earnkaro

Earnkaro
Downloads 1M+
Star Rating 4.0
Developer Cashkaro
Joining Offer 10% Lifetime Earning
Daily Earning 100 To 500
Trust Score 9/10

पिछले कही सालो से Affiliate Marketing द्वारा ब्लॉगर और यूट्यूबर लाखो रुपये कमा रहे है। एफिलिएट मार्केटिंग यानी किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करवाना। बदले में सेल करवाने वाले को कंपनी कुछ कमीशन देती है।

जैसे अमेज़न से एफीलिएट द्वारा जुड़ कर उनके किसी भी प्रोडक्ट को सेल करवाके पैसे कमा सकते है। मैंने खुद कही ब्रांड्स के साथ जुड़ कर ऐसे ही Money Earn किये है। हमारी कही वेबसाइट पर इसी तरीके से पैसे कमाए जाते है।

अगर आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम में जुड़ना चाहो तो कोई वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या बड़ा ग्रुप होना जरुरी है। अगर आपके पास इनमे से कुछ नहीं है तो Earnkaro App डाउनलोड कर लीजिये।

अर्नकरो पर 100+ बड़े ब्रांड्स जुड़े है, जिनके प्रोडक्ट आप डायरेक्ट वेबसाइट से ज्वाइन हुए बिना बेच सकते है। यह कंपनी पूरी तरह भरोसेमंद है, क्यों की इसमें रतन टाटा सर ने इन्वेस्ट किया है।

केवल अर्नकरो पर अकाउंट बनाने से आप 100 से भी ज्यादा Affiliate Program के प्रोडक्ट बेचने के लिए योग्य बन जाते है। इनके प्रोडक्ट को आप सोशल मीडिया पर कही भी शेयर कर सकते है।

Earnkaro App के फायदे

Earnkaro App के नुकसान

Earnkaro से पैसे कमाने के तरीके

(23) Indiagold

Indiagold
Downloads 1M+
Star Rating 4.3
Developer India’s Gold Loan
Joining Offer ₹5 Instant Digital Gold
Daily Earning 100 To 1000 Rupees
Trust Score 8.5/10

पूरी दुनिया के लिए सोना (Gold) हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। जो भी सोना खरीद कर रखते है या इससे जुड़े काम में रहते है उन्हें बहुत फायदा होता है। इसी महत्वता के साथ Indiagold App मार्किट में आया है।

यह एक मात्र एप्प है जिसमे सिर्फ गोल्ड से सम्बंधित सारी जानकारी है। इस एप्प से जुड़ कर आप Super Agent बन सकते है। सुपर एजेंट हर गोल्ड लोन पास करवाने पर 2 प्रतिशत कमीशन कमाता है।

जैसे आपने किसी की 50 हजार Gold Loan पास करवाई, तो आपको 1000 रुपये मिलेंगे। इंडिया गोल्ड 86% पॉजिटिव रिव्यु के साथ भरोसेमंद एप्प है। जहा सोना बेचना, खरीदना और गोल्ड लोन लेने का काम होता है।

हमारी स्पेशल लिंक द्वारा Indiagold एप्प डाउनलोड करेंगे तो तुरंत ₹5 का Free Digital Gold मिलेगा। किसी को एप्प रेफेर करने पर कंपनी ₹1000 तक पैसे देती है। गोल्ड सुपर एजेंट बन जाये तो 2% कमीशन मिलता है।

Indiagold App के फायदे

Indiagold App के नुकसान

Indiagold से पैसे कैसे कमाए

(24) Cashify

Cashify
Downloads 10M+
Star Rating 4.3
Developer Cashify
Joining Offer Earn Upto ₹150
Daily Earning 100 To 500 Rupees
Trust Score 8.5/10

ज्यादातर लोग अपने नये स्मार्टफोन के साथ अपग्रेड रहना चाहते है। इसलिए वह अपना पुराना स्मार्टफोन बेच देते है और नया खरीदते है। लेकिन पुराने बेचे गए मोबाइल की कीमत अच्छी नहीं मिलती।

ऐसे में आप उन लोगो को Cashify App पर मोबाइल बेचने की सलाह दे सकते है। जहा कंपनी 5 मिनट के सवाल जवाब में मोबाइल की कंडीशन पता कर लेती है और सबसे अच्छा प्राइस बताती है।

चाहे तो Cashify Store पर जा कर भी डायरेक्ट मोबाइल बेच सकते है। अब पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Cashify Download कर लीजिये। अब आपके नेटवर्क में जिसे भी मोबाइल बेचना है, उसे अपना रेफेर लिंक भेजे।

आपके रेफरल लिंक से वो एप्प डाउनलोड करेगा और अपना मोबाइल बेचेगा। तो आपको हर 1500 रुपये से ज्यादा की सेलिंग पर ₹100 मिलेंगे। साथ ही आपके दोस्तों को भी ₹100 का एक्स्ट्रा फायदा होगा

इस प्लेटफार्म पर आप अच्छी गुणवत्ता के सेकंड हैंड मोबाइल भी खरीद सकते है। साथ ही इस पर लैपटॉप बेच सकते है और घर बैठे मोबाइल रिपेयरिंग का काम करवा सकते है।

IMP : ₹100 का लाभ उठाने के लिए Sign Up प्रक्रिया में कोड ZOMWOZD0 एंटर करे।

Cashify App के फायदे

Cashify App के नुकसान

Cashify से पैसे कमाने के तरीके

(25) Cashkaro

Cashkaro
Downloads 10M+
Star Rating 4.0
Developer Cashkaro
Joining Offer 10% Referral Commission
Daily Earning 100 To 300 Rupees
Trust Score 8.5/10

भारत में सबसे ज्यादा शॉपिंग कैशबैक यूजर Cashkaro App के पास है। ये ब्रांड हर जगह अपने एड्स जोरो-शोरो से करती रहती है। जिसमे बताते है कैशकरो द्वारा शॉपिंग करने पर सबसे ज्यादा कैशबैक मिलता है।

हा, तो ये बात सही है कैशकरो बड़े लेवल पर ब्रांड्स से जुड़ा है। इनके बेहतरीन ट्रैकिंग सिस्टम द्वारा ये ज्यादातर यूजर को कैशबैक देने में सफल रहे है। यदि आप भी ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करते है, तो Cashkaro Download करे।

जब भी कुछ शॉपिंग करने का मन हो तब कैशकरो एप्प से हो कर मुख्य प्लेटफार्म पर जाये। जैसे अमेज़न से मोबाइल खरीदना है। तो कैशकरो एप्प में आये और अमेज़न ब्रांड पर क्लिक करे।

ऐसा करने पर 10 हजार का मोबाइल होगा तो 5% के हिसाब से ₹500 कैशकरो एप्प में वापस मिल जायेगे। शॉपिंग के मामले में कैशकरो Best paise kamane wala app है। जिसमे महीने के ₹500 से ₹5000 कमा सकते है।

Cashkaro App के फायदे

Cashkaro App के नुकसान

Cashkaro से पैसे कैसे कमाए

लोहे का भाव आज कितना है

(26) Swagbucks

Swagbucks
Downloads 1M+
Star Rating 4.2
Developer Prodege
Joining Offer Free 300 SB Points
Daily Earning 50 To 200 Rupees
Trust Score 8/10

क्या आप सर्वे कर के दिन के ₹300 तक कमाना चाहते है? तो स्वैगबक्स एप्प बेस्ट है। इसमें रोजाना 5-10 सर्वे मिल जाते है। जिन्हे पूरा करने पर प्रति सर्वे 10-20 रुपये की कमाई कर सकते है।

स्वैगबक्स में ज्यादातर सर्वे 10-15 मिनट के होते है, दिन में ऐसे 5-10 पुरे करने पड़ते है। Swagbucks से जल्दी पैसा कमाना चाहते है। तो सबसे पहले हमारे Offer Link द्वारा एप्प डाउनलोड करे।

हमारी लिंक से डाउनलोड करेंगे तो 300 SB Point तुरंत आपके एप्प में जमा हो जायेगे। फिर आपको केवल 375 SB के लिए कुछ सर्वे करने होंगे। कुल 675 SB होने पर ₹500 का Amazon Gift Card ले सकते है।

स्वैगबक्स का 2008 से कार्यरत एक वेबसाइट भी है। जहा जा कर आप सर्वे के अलावा वीडियो देख कर गेम्स खेल कर भी अपनी कमाई बढ़ा सकते है। स्वैगबक्स एक रेफेर करने पर 10% Lifetime Profit कमाने का अवसर देता है।

Swagbucks App के फायदे

Swagbucks App के नुकसान

Swagbucks से पैसे कमाने के तरीके

(27) Taskbucks

Taskbucks
Downloads 10M+
Star Rating 4.0
Developer Taskbucks
Joining Offer Sign Up Bonus ₹25
Daily Earning 50 To 200 Rupees
Trust Score 8/10

टास्कबक्स एक बहुत ही पुरानी भारतीय कंपनी The Times Group के अंडर में आता है। जिसके मालिक साहू जैन फैमिली है और हेडक्वाटर न्यू दिल्ली है। पिछले कही वर्षो से Taskbucks ऑनलाइन पैसे कमाने का काम दे रहा है।

पहले इनकी वेबसाइट थी अब एप्प और वेबसाइट दोनों है। इस एप्प में यूजर के लिए छोटे-छोटे Online Task होते है। जिन्हे पूरा करने पर टास्कबक्स कंपनी पैसे देती है।

जैसे टास्कबक्स में बताई एप्प डाउनलोड करे, उसपर अकाउंट बनाये और ₹100 कमाए। इस तरह कंपनी हमसे एप्प डाउनलोड करवाके, रजिस्ट्रेशन करवाके पैसे देती है।

साथ ही इसमें एक्स्ट्रा इनकम के लिए कुछ अन्य टास्क भी है। जैसे गेम्स खेलना, सवालो का जवाब देना, एप्प रेफेर करना वगेरा। हमारी लिंक से Taskbucks Download करने पर आप तुरंत ₹25 कमाएंगे।

अगर आपको भी टास्क अच्छे लगते है तो यह आपके लिए Best paise kamane wala app है। जिसमे रोजाना केवल 1-2 घंटे महेनत कर के ₹200 तक कमा सकते है।

Taskbucks App के फायदे

Taskbucks App के नुकसान

Taskbucks से पैसे कैसे कमाए

(28) Pocket Money

Pocket Money
Downloads 10M+
Star Rating 4.3
Developer Adways VC India
Joining Offer Get ₹5 Earning
Daily Earning 50 To 150 Rupees
Trust Score 8/10

रोजाना आसान टास्क पुरे कर के पैसे कमाने के लिए Pocket Money एप्प बेस्ट है। इसमें गेम्स या एप्प डाउनलोड करने के टास्क देखने मिलते है। पॉकेट मनी एक टास्क पूरा करने के ₹3 से ₹70 तक देता है।

दिन में केवल 10 रुपये के 10 टास्क पुरे कर ले तो ₹100 आसानी से कमा पाएंगे। इनके रेफरल प्रोग्राम द्वारा प्रति दिन ₹160 तक की Earning की जा सकती है। फ्रेंड को एप्प पर लाने के ₹5 मिलते है।

अभी एप्प डाउनलोड करेंगे तो 5 रुपये आपको भी मिल जायेगे। कमाए हुए पैसो को तुरंत अपने Paytm Wallet में भेज सकते है। कही स्टूडेंट, हाउसवाइफ, या लोग घर बैठे Online Part Time Job करना चाहते है।

ऐसे लोगो के लिए पॉकेट मनी एप्प ख़ास है। क्यों की इसमें किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट बिना घर बैठे पैसे कमा सकते है। वो भी अपने फ्री टाइम में जब चाहे तब पार्ट टाइम काम कर के।

NOTE : ₹5 पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक़्त हमारा रेफरल कोड fiWrRS दर्ज करे।

Pocket Money के फायदे

Pocket Money के नुकसान

Pocket Money से पैसे कमाने के तरीके

(29) Getmega

Get Mega
Downloads 1M+
Star Rating 4.3
Developer Megashots Internet
Joining Offer Free Gifts Upto ₹250
Daily Earning 100 To 500 Rupees
Trust Score 8/10

गेटमेगा गेमिंग एप्प पर अपने फेसबुक फ्रेंड से रियल टाइम में खेल सकते है। यह गेम भविष्य में फेसबुक की Meta Technology को आगे बढ़ाना चाहता है। इसीलिए इसमें लाइव वीडियो, वौइस् द्वारा काफी हद तक रियल एक्सपीरियंस देने की कोशिश की है।

इसमें 15+ मजेदार गेम्स है, जिन्हे खेल कर अपनी कमाई बढ़ा सकते है। हमारी Special Link से एप्प डाउनलोड करने पर आपको ₹250 तक के फ्री गिफ्ट्स मिलेंगे। जिसमे ₹50 एप्प डाउनलोड करते ही तुरंत मिल जायेगे।

दूसरे पैसे पाने के लिए अपने अकाउंट में पैसे डिपोसिट करे और गेम खेले। पहले डिपोसिट ₹200 तक 100 प्रतिशत कैशबैक मिल जाता है। गेम के अलावा रेफरल प्रोग्राम द्वारा Money Earn करना चाहते है।

तो अपने दोस्तों को Getmega App पर अपनी रेफरल लिंक द्वारा ले आये। हर दोस्त के गेटमेगा एप्प पर साइन उप करने ₹50 से ₹150 तक की इनकम होगी। कमाए पैसो को तुरंत अपने UPI Account में ट्रांसफर कर सकते है।

Getmega App के फायदे

Getmega App के नुकसान

Getmega से पैसे कमाने के तरीके

(30) Travello

Travello
Downloads 500K+
Star Rating 4.4
Developer Travello App
Joining Offer Get $5
Daily Earning ₹350 To ₹750
Trust Score 9/10

सीधा कहु तो Travello कोई Real Money Making App नहीं है। यह सिर्फ दुनिया भर के ट्रैवेलर्स को जोड़ने के लिए है।

यदि आप एक ट्रैवलर है या घूमना-फिरना पसंद करते है। तो ट्रॅवेलो रेफेर एंड अर्न प्रोग्राम आपके लिए Paise kamane wala app बन सकता है। जिससे आपका Travello Expense निकल जायेगा।

इसमें अपने एक दोस्त को एप्प रेफेर करने के $5 मिलते है। जिसे ट्रॅवेलो एप्प पर उपलब्ध Tour Packages में खर्च कर सकते है। जैसे ताजमहल की सैर करना या नेपाल टूर पर जाना।

ये एप्प केवल उन ट्रैवेलर्स के लिए है जो सफर करते रहते है। यदि आप भी ऐसे ही व्यक्ति है तो अभी Travello App डाउनलोड करे और तुरंत $5 कमाए।

Travello App के फायदे

Travello App के नुकसान

Travello से पैसे कैसे कमाए

(31) Fiverr

Fiverr App
Downloads 10M+
Star Rating 4.2
Developer Fiverr
Joining Offer Become A Freelancer
Daily Earning ₹1000 To ₹4000
Trust Score 9.5/10

इंटरनेट पर अक्सर लोग Online paise kamane ke tarike या Dollar kamane wala app ढूंढते रहते है। ऐसे में आप भी यह चाहते है तो Fiverr पर आ जाये।

फ्रीलान्स सर्विस के लिए फाइवर एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। जहा $5 से सर्विस बेचना खरीदने का काम शुरू हो जाता है। इस इसराइली कंपनी को 2010 में फाउंडर मीचा कॉफमन द्वारा शुरू किया गया था।

आज 2024 में फाइवर दुनियाभर के ज्यादातर सभी देशो में कार्यरत है। Fiverr App द्वारा बिना किसी इन्वेस्टमेंट के लाखो-करोड़ो रुपये कमा सकते है।

मान लीजिये आपको Logo Making का काम आता है। तो इस प्लेटफार्म पर आ कर अपनी लोगो बनाने की सर्विस बेच सकते है। फाइवर पर अपनी स्किल और नॉलेज द्वारा पैसा कमाना होता है।

एक बार लोग आपकी सर्विस खरीदने लगे और पॉजिटिव रिव्यु मिलने लग जाये। उसके बाद आप सर्विस प्राइस बढ़ा कर चाहे उतने रुपये कमा सकते है।

Fiverr App के फायदे

Fiverr App के नुकसान

Fiverr से पैसे कमाने के तरीके

(32) Instagram

Instagram App
Downloads 1B+
Star Rating 4.3
Developer Meta
Joining Offer Become A Influencer
Daily Earning ₹500 To ₹5000
Trust Score 9.5/10

मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया एप्प Instagram को हम सब यूज़ करते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इससे पैसे कमाए जा सकते है। आपको बता दू की इंस्टाग्राम से लाखो लोग लाखो रुपये कमा रहे है।

यूट्यूब पर एक बार सर्च कर के देखे Instagram se paise kamane ke tarike क्या है। आपको 500 वीडियो मिल जाएगी, जिसमे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की जानकारी होगी।

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने का सीधा सा फार्मूला है अपने फॉलोवर्स बढ़ाओ। आपको किसी भी विषय पर एक अकाउंट बनाना है और उसमे इंटरेस्टिंग फोटो/वीडियो अपलोड करते रहना है।

जैसे मैंने एक Comedy Memes से सम्बंधित इंस्टाग्राम पेज बनाया। अब उसमे रोजाना 5-6 बार Memes Content ही डालना होगा। साथ ही कुछ मार्केटिंग करनी होगी, ताकि लोगो को हमारे पेज के बारे में पता चले।

ऐसे करते-करते फॉलोवर्स 1 लाख से ज्यादा हो जाये तो पैसे कमाने के कही तरीके खुल जायेगे। जैसे ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट रिव्यु, रेफरल प्रोग्राम वगेरा।

Instagram App के फायदे

Instagram App के नुकसान

Instagram से पैसे कैसे कमाए

(33) Youtube

Youtube App
Downloads 10B+
Star Rating 4.1
Developer Google LLC
Joining Offer Become A Youtuber
Daily Earning ₹1,000 To ₹10,000
Trust Score 9.5/10

एक्सपर्ट जानकरी अनुसार 2024 में यूट्यूब मोस्ट पावरफुल Paise Kamane Wala App है। इसमें तुरंत पैसे नहीं कमाए जा सकते। 1-2 साल महेनत करे, अच्छा कॉन्टेंट बनाये फिर देखे कैसा जादू होता है।

Inc42 के डेटा अनुसार 2020 में भारतीय यूट्यूबर्स ने 6800 करोड़ रुपये Indian Economy में दिए। साथ ही यूट्यूब की मदद से भारत में 7 लाख से ज्यादा Online Jobs का निर्माण हुआ।

केरीमिनाती, टेक्निकल गुरूजी, भुवन बाम जैसे कही यूट्यूबर्स आज करोड़पती बन चुके है। लगातार नये लोग यूट्यूब पर आ कर अपना टैलेंट दिखा रहे है।

ऐसे में आप में भी कोई विशेषता है तो वीडियो के माध्यम से उसे लोगो के सामने लाये। आपका काम लोगो को पसंद आने लगा। तो समझो ऑनलाइन पैसे कमाने के हजारो रास्ते खुल गए।

यूट्यूब कोई शॉर्टकट नहीं है, इसमें सालो महेनत करनी पड़ती है। अगर कामियाब हो गए तो पूरा करियर बन जायेगा। एक ऐसा करियर जिसमे अपने मालिक खुद होंगे और ढेर सारा पैसा कमाएंगे।

Youtube App के फायदे

Youtube App के नुकसान

Youtube से पैसे कमाने के तरीके

(34) Quora

Quora App
Downloads 10M+
Star Rating 4.3
Developer Quora Inc
Joining Offer Become A Expert
Daily Earning ₹500 To ₹3000
Trust Score 9.5/10

दुनिया का सबसे बड़ा Question Answer Platform Quora है। इस अमेरिकन कंपनी की शुरुआत सन 2009 में फाउंडर एडम और चार्ली द्वारा हुई थी। कोरा एक एप्लीकेशन है, जिसपर सवाल-जवाब होते है।

इस एप्प द्वारा कही लोग Quora के Partner Program से जुड़ चुके है। और अपने हर कॉन्टेंट द्वारा पैसे कमा रहे है। अगर आप इनके पार्टनर प्रोग्राम में नहीं जुड़ पाते तो अपनी वेबसाइट लिंक शेयर कर के भी Earning कर सकते है।

जैसे मान लीजिये किसी ने सवाल किया है Best paise kamane wala game कौनसा है। इस विषय पर आपने कोई आर्टिकल लिखा है या वीडियो बनाया है। तो जवाब में आप थोड़े शब्द लिख कर साथ में वेब/वीडियो लिंक जोड़ सकते है।

कोरा पर हजारो लोग सवाल-जवाब पढ़ते है। ऐसे में आपके जवाब पर दिए लिंक पर लोग क्लिक करेंगे। क्लिक करने से सारी जानता वेबसाइट पर पढ़ने आएगी। और वेबसाइट पर एड्स लगे होंगे, जिससे इनकम होगी।

Quora App के फायदे

Quora App के नुकसान

Quora से पैसे कैसे कमाए

(35) Moj

Moj App
Downloads 100M+
Star Rating 4.3
Developer Mohalla Tech
Joining Offer Become A Artist
Daily Earning 300 To 3000
Trust Score 9/10

पिछले 4 साल में Shorts Video App का जबरदस्त बूम देखने मिला है। पहले Musically आया, जो आगे चल कर Tiktok बना। टिकटोक को दुनियाभर में पसंद किया गया।

बहुत ज्यादा बकवास कॉन्टेंट बढ़ने के कारण टिकटोक को इंडिया में बैन कर दिया। इसके बाद इंडियन मार्किट में ऐसी 100 एप्प्स आ गयी है। उन सभी में से आज Moj Shorts App बेस्ट है।

आपमें कोई टैलेंट है तो ऐसी शॉर्ट्स एप्प पर आ कर लोगो को दिखाए। जैसे डांस बहुत अच्छा कर लेते है तो अपनी डांस की शॉर्ट्स वीडियो बनाये। धीरे-धीरे लोग पसंद करेंगे और आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे।

फॉलोवर्स बढ़ने पर आप फेमस होने लगेंगे। फेमस होते ही हर जगह से काम मिलना शुरू हो जाता है। ऐसे ही कही टिकटॉकर्स ने पैसे कमाए है।

Moj App के फायदे

Moj App के नुकसान

Moj से पैसे कमाने के तरीके

ऑनलाइन सबसे सस्ते कपडे यहाँ से ख़रीदे

पैसे कमाने के नए एप्लीकेशन 2024

मार्किट में हर महीने हजारो नए पैसे कमाने के एप्प आते रहते है। लेकिन उसके बारे में हम यहाँ तुरंत नहीं बता सकते। क्यों की पहले लोगो पर उसका भरोसा बनाना जरुरी है। फिर जब सब सही लगे तभी उसके बारे में यहाँ बता सकते है।

इस अनुसार फ़िलहाल 2024 में निचे बताये कुछ नए एप्लीकेशन पैसा कमाने में अच्छा परिणाम दे रहे है

अभी इन एप्लीकेशन पर हम टेस्ट कर रहे है और लोगो का अनुभव समझने की कोशिश कर रहे है। सब कुछ सही रहेगा और कमाई के बेहतर परिणाम मिलेंगे। तो इसे मुख्य लिस्ट में शामिल कर के विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी।

सवाल जवाब (FAQ)

अक्सर लोग Paise kamane wala app से जुड़े प्रश्न गूगल पर सर्च करते रहते है। उनमे से मुखयतर सभी सवालो के जवाब निचे दिए है।

(1) कौनसा एप्प सबसे ज्यादा पैसे देता है?

ज्यादातर सभी Earning Apps अपनी स्ट्रेटेजी को बदलती रहती है। इसलिए किसी एक एप्प के बारे में सटीक जवाब देना मुश्किल है। फिर भी मेरे रिसर्च अनुसार Groww, Upstox, Meesho एप्प लगातार ज्यादा पैसे कमाने का मौका देते रहे है।

(2) एप्प द्वारा घर बैठे ऑनलाइन कितना पैसा कमा सकते है?

निर्भर करता है आप कोनसी एप्प यूज़ कर रहे है और क्या तरीका अपना रहे है। जैसे मीशो द्वारा फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट बेचते है। तो महीने का ₹5000 से ₹10000 आराम से कमा लोगे।

(3) मोबाइल से Paisa kamane wala app पेमेंट कैसे करते है?

लिस्ट में बताये गए ज्यादातर सभी एप्प्स Bank Account, UPI App या Paytm Wallet में पैसे भेजते है। फाइवर जैसी कुछ इंटरनेशनल एप्प होगी तो वो Paypal Account में पेमेंट भेजेंगे।

(4) एप्प कुछ धोखाधड़ी या फ्रॉड कर सकती है?

इस लिस्ट में बताये सभी एप्प्स Genuine & Verified है। इसलिए धोखाधड़ी या फ्रॉड होने की संभावना बहुत कम है। पर यदि आप कोई बोगस एप्प यूज़ करते है तो धोखा हो सकता है। गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की एप्प्स सुरक्षित होती है।

(5) गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप्प कौन सा है?

अगर आप गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते है, तो निचे लिस्ट में बताये एप्प बेस्ट है।

इन एप्लीकेशन में रहे गेम खेलने में पकड़ आ गयी तो दिन के 1-2 हजार आराम से कमा पाएंगे।

(6) एप्प द्वारा जल्दी पैसे कैसे कमाए?

पहले तो केवल उन्ही एप्प को पैसा कमाने के लिए चुने जो ज्यादा पैसे देती हो। जैसे Upstox, Groww, Ind Money जैसी Trading App अधिक पैसे देती है। फिर इसी के ट्रेडिंग प्लेटफार्म या रेफरल प्रोग्राम से अपनी कमाई बढ़ाये।

यदि आप Financial Products बेच पाते है तो जल्दी पैसे कमाने की संभावना अधिक है। ऐसे प्रोडक्ट Onecode और Gromo एप्प पर मिल जाते है। जिसमे एक प्रोडक्ट बेचने के ₹3000 तक मिलते है

आशा करता हु Best paise kamane wala app की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प, फेसबुक पर जरूर शेयर करे। ताकि वो लोग भी ऑनलाइन पैसे कमाना सिख पाए।

पोस्ट पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *