2023 में सबसे सस्ता शेयर कौन सा है | Sabse Sasta Share Price Today

पूरी दुनिया में 65 हजार से ज्यादा स्टॉक्स है और NSE अनुसार भारत में 2113 कंपनी शेयर के लिए लिस्टेड है। इतने सारे स्टॉक्स में से हाई रिटर्न देने वाले सबसे सस्ते शेयर कौन से है? यह ढूँढना मुश्किल है। क्यों की सस्ते मिलने वाले 90% से ज्यादा Penny Stocks कोई फायदे नहीं देते। 

सबसे सस्ते शेयर कौन से है | सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट 2024

केवल 10% ही सस्ते शेयर ऐसे होते है जिनसे हमें फायदा मिलने की संभावना रहती है। वो भी तब जब हम पूरा दिमाग लगाते हुए सब कुछ अच्छे से रिसर्च करे।

हमने आपकी सरलता के लिए रिसर्च का सारा काम खुद कर लिया है। जिसके आधार पर आपको भारत के 10 सबसे अच्छे और सस्ते शेयर के बारे में बता सकते है

तो अब Sabse Sasta Share पता लगाने के लिए हमने मुख्य 5 पॉइंट पर ध्यान दिया है।

  • कंपनी की सालाना Profit Growth कम से कम 10% हो।
  • कंपनी का Debt To Equity Ratio 0.2 से कम होना चाहिए।
  • कंपनी का प्रॉफिट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का होना चाहिए।
  • कंपनी में Promoter Holding 20% से ज्यादा होनी चाहिए।
  • कंपनी का P/E Ratio 20 से कम होना चाहिए।

ध्यान दीजिये : यदि इन पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए हम सस्ता स्टॉक ढूंढते है। तो लगाए गए पैसे लोस्स में जाने की संभावना कम हो जाती है।

10 सबसे सस्ते शेयर कौन से है 2024

ट्रेडिंग की दुनिया में सस्ते शेयर को Penny Stocks कहा जात है। जिसका मतलब देश और करेंसी अनुसार थोड़ा-थोड़ा अलग होता है। जैसे,

  • भारत में – 10 रुपये से कम के शेयर
  • अमेरिका में – 1 डॉलर से कम के स्टॉक

इस तरह के स्टॉक्स द्वारा कही लोगो ने बहुत अच्छा पैसा कमाया है। क्यों की पैनी स्टॉक्स सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने की क्षमता रखते है। जैसे आपने आज 5 रूपया लगाया तो वो 2 साल बाद 105 तक जा सकता है।

ऐसे ही 5 रुपये के 100 सस्ते शेयर खरीद लिए जाये तो मात्र 500 रुपये लगा कर 10,500 कमाए जा सकते है। लेकिन यह तभी संभव हो पाता है जब आप कंपनी पर गहरा रिसर्च करते है।

अधिकांश सस्ते मिलने वाले स्टॉक लोस्स या घाटे में होते है। जिन पर अपना पैसा लगाने से वो डूब सकते है। इसलिए ऐसे स्टॉक में निवेश करना है तो हमारी लिस्ट और जानकारी को अच्छे से समझे।

विशेष : यहाँ बेहतरीन रिसर्च के आधार पर 10 सबसे सस्ते शेयर का नाम और प्राइस बताया है। जिसमे अधिकांश शेयर की कीमत 10 रुपये से कम है।

10 Sabse Saste Share Price 2024

No. Sabse Sasta Share Share Price
1 Visagar Financial Services Ltd ₹1.13
2 Vikas Lifecare Ltd ₹3.10
3 Seacoast Shipping Services ₹3.95
4 Gennex Laboratories Ltd ₹6.54
5 Syncom Formulation India Ltd ₹7.34
6 Tirupati Forge Ltd ₹7.75
7 Galactico Corporate Service Ltd ₹8.59
8 Rajnandini Metal Ltd ₹9.10
9 Mishtann Foods Ltd ₹13.9
10 Brightcom Group Ltd ₹25.1

नोट : प्रत्येक शेयर की पूरी जानकारी देखने के लिए आप Groww App का इस्तेमाल करे। यहाँ से ग्रोव डाउनलोड कर के 100 रुपये तुरंत अपने अकाउंट में पा सकते है।

लिस्ट देख कर अब आपको पता चल गया है की 2024 में सबसे सस्ता शेयर Visagar Financial Services Ltd है। जो अभी सिर्फ 0.98 से 1.15 रुपये की प्राइस रेंज में चल रहा है।

(1) Visagar Financial Services Ltd ₹1.13

Visagar Financial Services Ltd

यदि आप चाहते है मात्र 1 रुपये में कोई अच्छा और सस्ता शेयर ख़रीदा जाये। तो 80% हर पॉइंट में पास होता हुआ शेयर Visagar Financial Services है। जो पिछले 1 साल से अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने में सफल रहा है।

यह एक इंडियन फाइनेंस कंपनी है जो साल 1994 में शुरू हुई थी। इसका मुख्य काम Investment And Financial Activities से जुड़ा है। ऐसी कंपनी पर अपने पैसे लगाना चाहो तो 10 से 1000 रुपये तक लगा सकते है।

पॉजिटिव

  • भारत की पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है।
  • 3-4 महीने में अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
  • निवेश में रिस्क या लोस्स की मात्रा कम है।
  • कंपनी का मार्किट कैप 66 करोड़ का है।

नेगेटिव

  • पिछले 3 साल का रिटर्न कुछ खास नहीं।
  • इसकी अधर इनकम 3.66 करोड़ है।
  • कार्य विधि दिन 62 से 123 हो गए है।

निवेश करे या नहीं?

सारी रिपोर्ट्स को देखने पर यही कह सकते है की इस स्टॉक में इन्वेस्ट करना सही है। लेकिन बहुत ज्यादा शेयर खरीदना सही नहीं रहेगा। आप 1 रुपये वाले 500 से ज्यादा शेयर न ख़रीदे, शुरुआत 100 से कर सकते है।

(2) Vikas Lifecare Ltd Price ₹3.10

Vikas Lifecare Ltd

1995 में शुरू हुई Vikas Lifecare कंपनी पॉलीमर, रबर, प्लास्टिक, सिंथेटिक और एग्रो प्रोडक्ट्स का मैनुफेक्टर करती है। कंपनी का मार्किट कैप 445 करोड़ है और इन्होने हर तरफ से कंपनी को मजबूत बनाया है।

कंपनी को 2024 में पूरी तरह कर्ज मुक्त कर दिया है। साथ ही लोस्स बैकअप की स्थिति को सही करने के भी कही प्लान्स तैयार किये है। यानी हमारा पैसा यदि चला भी जाये तो वो कुछ महीने में फिर से वापस शेयर प्राइस के साथ बढ़ सकता है।

पॉजिटिव

  • कंपनी पर किसी भी प्रकार का कर्जा नहीं है।
  • एक्सपर्ट्स मानते है इस साल फायदा मिलेगा।
  • कंपनी के डेब्टर डेज 179 से 128 हो चुके है।
  • लो प्राइस पर निवेश करने का अच्छा समय है।

नेगेटिव

  • कंपनी का Interest Coverage Ratio कम है।
  • प्रमोटर होल्डिंग 11.4 प्रतिशत पर आ गया है।

शेयर ख़रीदे या नहीं?

कही एक्सपर्ट इन्वेस्टर्स ने इन शेयर की ज्यादा मात्रा खरीद कर रख ली है। क्यों की अधिकांश इन्वेस्टर मानते है इसकी कीमत में ग्रोथ होगा। आप भी सही रिसर्च करने के बाद बिलकुल इसे ले सकते है।

(3) Seacoast Shipping Services ₹3.95

Seacoast Shipping Services

एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट करने वाले लोगो को यह कंपनी 2005 से शिपिंग सर्विस दे रही है। इनका मुख्य कार्य कंटेनर शिपिंग का मुंद्रा पोर्ट पर होता है। कंपनी का कहना है वह भारत में Leading Cargo Transporter की श्रेणी में आते है।

पिछले कही सालो से दरियाई मार्ग द्वारा अच्छा बिज़नेस चल रहा है और आने वाले समय में भी यह चलेगा। साथ ही कंपनी की 75% प्रोफाइल हमें प्रॉफिट दे पाए ऐसी लगती है। तो कुल मिला कर सिर्फ 3 से 4 रुपये के इस Small Stock में इन्वेस्ट किया जा सकता है।

पॉजिटिव

  • 5 वर्षों में 266% CAGR की लाभ वृद्धि दर्ज की है।
  • पिछले 3 साल में बेस्ट रिटर्न के साथ ROE 26.7% है।
  • देनदारी के दिन 274 से सुधर कर 128 के हो गए हैं।
  • Working Capital Requirement अच्छी हुई है।

नेगेटिव

  • पिछली तिमाही में प्रमोटर होल्डिंग में 8.33% कमी आई है।

निवेश करे या नहीं?

मात्र 3.95 रुपये में मिलने वाला Seacoast Shipping Services सबसे सस्ता शेयर होने के साथ काफी अच्छा भी है। शेयर मार्किट की अच्छी जानकारी है तो इसमें अपने पैसे लगाने की सोच सकते है।

(4) Gennex Laboratories Ltd Price ₹6.54

Gennex Laboratories Ltd

जेनेक्स लैबोरेट्रीज मेडिसिन और हेल्थ केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स को बल्क में बनाती है। फिर उसे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर सप्लाई करती है। यह कंपनी दुनियाभर के 30 देशो में अपना कार्यभार संभालती है। पिछले 1 साल से कंपनी अच्छा ग्रोथ कर रही है।

इस कंपनी का शेयर प्राइस सबसे कम 4.81 रुपये और सबसे ज्यादा 9.10 रुपये रहा है। कंपनी पर कोई कर्जा नहीं है, यह संपूर्ण रूप से कर्ज मुक्त है। लेकिन इसकी प्रमोटर होल्डिंग थोड़ी कम देखने मिल रही है। 2024 में सस्ते निवेश के लिए कंपनी अच्छी है।

पॉजिटिव

  • कर्जा पूरा घटा कर खुद को डेब्ट फ्री बनाया है।
  • भविष्य में Share Price बढ़ने की संभावना है।
  • पिछले 3 साल से अच्छा रिटर्न मिल रहा है।
  • इस शेयर में नुकसान होने की संभावना कम है।

नेगेटिव

  • लाभांश का भुगतान समय पर नहीं हो रहा।
  • पिछले 5 साल में मात्र 8% सेल्स ग्रोथ है।

शेयर ख़रीदे या नहीं?

आने वाले महीने में हो सकता है कंपनी थोड़ा डाउन में दिखे। लेकिन एक्सपर्ट की स्टडी अनुसार यह भविष्य में प्रॉफिट में ही रहेगी। इस हिसाब से कंपनी में निवेश करने का यह एक अच्छा समय है।

(5) Syncom Formulation India Ltd ₹7.34

Syncom Formulation India Ltd

पिछले 3 साल में कंपनी का BSE Price Graph देखे तो इनका शेयर 1 रुपये से बढ़ कर 17 तक जा चूका है। फ़िलहाल 2024 में यह 7 से 8 रुपये के बिच में चल रहा है। यह 1995 से कार्यरत एक पुरानी Global Pharmaceutical Company है।

कंपनी का मार्किट कैप 700 करोड़ तक पहुंचने वाला है। इस हिसाब से इनका 7 रुपये वाला सस्ता स्टॉक काफी सही है। यदि अभी इसमें इन्वेस्टमेंट किया जाये तो आने वाले 1 से 3 साल में शेयर का प्राइस 15 रुपये तक देखने मिल सकता है।

पॉजिटिव

  • 15 देशो में कार्यरत एक भरोसेमंद कंपनी है।
  • मार्किट में इनके 400 से ज्यादा प्रोडक्ट्स है।
  • कंपनी का कुल Profit Growth अच्छा है।
  • Shareholding Pattern बेहतरीन है।

नेगेटिव

  • पिछले 3 साल में सेल्स ग्रोथ सिर्फ 5% है।

निवेश करे या नहीं?

ज्यादातर सस्ते शेयर में Public Shareholding अधिक होती है, जिससे पूरा नुकसान जनता का हो सकता है। इस शेयर में 51% होल्डिंग कंपनी की खुद की है और बाकी 49% पब्लिक की है। मतलब इस पर भरोसा कर के इन्वेस्टमेंट कर सकते है।

(6) Tirupati Forge Ltd Price ₹7.75

Tirupati Forge Ltd

तिरुपति फोर्ज कंपनी पिछले 52 सप्ताह से अपने लो प्राइस पर चल रही है। आने वाले दिनों में अब यह High Share Price पर जा सकती है। यह कंपनी 2012 में स्थापित हुई थी और Carbon Steel Forged Flanges बनाने का काम करती है।

कंपनी का 66% प्रॉफिट भारत से और 34% प्रॉफिट बहार के देशो से आता है। जरुरत अनुसार कार्बन स्टील की डिमांड बढ़ती जा रही है। क्यों की यह मटेरियल टिकाऊ होता है और इसमें जंग नहीं लगता। इसी कारण कंपनी के प्रॉफिट और सेल्स में अच्छी ग्रोथ है।

पॉजिटिव

  • पिछले 5 साल में Profit Growth 66% है।
  • पिछले 5 साल में Sales Growth 41% है।
  • शेयर प्राइस ऊपर जाने की ज्यादा संभावना है।
  • पैनी स्टॉक इन्वेस्टमेंट का अच्छा ऑप्शन है।

नेगेटिव

  • प्रमोटर ने 48.0% हिस्सेदारी गिरवी रखी है।
  • प्रमोटर होल्डिंग 4.82% कम हुआ है।

शेयर ख़रीदे या नहीं?

सिर्फ 7 रुपये में मिल रहा ये पैनी स्टॉक Low Investment के लिए अच्छा है। लेकिन इसमें 48% की गिरवी हिस्सेदारी होने के कारण कम शेयर खरीदने चाहिए। ताकि यदि नुकसान हो तो बहुत ज्यादा न हो जाये।

(7) Galactico Corporate Service Ltd ₹8.59

Galactico Corporate Service Ltd

गलेक्टिको SEBI Registered मर्चेंट बैंकर कंपनी है। जो Investment Banking, Transaction Advisory, Valuation, और Business Model service देती है। कही नामी ब्रांड्स इन कंपनी के क्लाइंट्स है जैसे पेपर बोट, पोदार हाउसिंग और अटल रियलटेक।

कंपनी का High Share Price 84 रुपये है और अभी यह मात्र 8.59 रुपये पर स्थित है। यानी कंपनी अपनी सही स्थिति के हिसाब से अंडर वैल्यू पर है। इसमें अभी पैसे लगाए तो डाउन जाने की संभावना कम और प्रॉफिट की संभावना ज्यादा है।

पॉजिटिव

  • 5 साल में 54.9% Profit Growth है।
  • पिछले 3 साल का ROE 25.8% है।
  • देनदारी के दिन 47 से 33 कर दिए है।
  • शेयर प्राइस हाई ग्रोथ कर सकता है।

नेगेटिव

  • कंपनी का ज्यादातर Repeated Profit है।
  • पिछले साल प्रमोटर होल्डिंग -7.59% हुई है।

निवेश करे या नहीं?

कंपनी का मार्किट कैप 128 करोड़ का है और अभी यह अंडर वैल्यू पर चल रही है। तो 8 रुपये का सबसे सस्ता शेयर खरीदना गलत बात नहीं है। यदि यह 15 से 20 रुपये तक भी पहुंच जाये तो हम मुनाफा कमा लेंगे।

(8) Rajnandini Metal Ltd Price ₹9.10

Rajnandini Metal Ltd

राजनंदिनी कंपनी मेटल, आयरन, आयल और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को मैनुफेक्टर करती है। साथ ही कॉपर वायर्स का निर्माण भी करती है। इन प्रोडक्ट्स द्वारा कंपनी को अच्छी ग्रोथ देखने मिल रही है और भविष्य में इन प्रोडक्ट्स की डिमांड भी है।

कंपनी का शेयर प्राइस 2020 में 1 रुपये था, जो 2022 में 30 रुपये तक चला गया था। अब 2024 में यह घट कर 9 रुपये तक आ गया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के कहे अनुसार यह फिर से हाई प्राइस पर जाने वाला है, तो निवेश के लिए अच्छा समय है।

पॉजिटिव

  • पिछले 5 साल में CAGR प्रॉफिट ग्रोथ 70.8% है।
  • पिछले 3 साल में कंपनी का बेस्ट ROE 37.3% है।
  • कंपनी कैप साइज बड़ा 252 करोड़ रुपये का है।
  • कोई ज्यादा नेगेटिव रिकार्ड्स देखने नहीं मिलते।

नेगेटिव

  • 10 करोड़ की Other Income दिखाई है।

शेयर ख़रीदे या नहीं?

जिस तरह पैनी स्टॉक को स्टडी कर के अच्छा बताया जा सकता है। उसी तरह स्टडी करने पर ये काफी सही स्टॉक लग रहा है। यह शेयर यदि 8 रुपये तक के प्राइस पर आ जाता है तो इन्वेस्ट करना बेस्ट रहेगा।

(9) Mishtann Foods Ltd Price ₹13.9

Mishtann Foods Ltd

मिष्टान फूड्स को इस Sabse Sasta Share पोस्ट का Best Stock कहा जा सकता है। क्यों की पिछले कुछ महीनो से कंपनी में जबरदस्त ग्रोथ और प्रॉफिट देखने मिल रहा है। कंपनी साल 1981 में सीमेंट बनाने के काम द्वारा शुरू हुई थी।

आगे चल कर 2015 में इन्होने अपना बिज़नेस बदल कर Agro Products पर ला दिया है। मार्किट में इनके बासमती राइस बहुत ज्यादा पसंद किये जाते है। कंपनी कम समय में 1,390 करोड़ रुपये की बन चुकी है और इसमें निवेश करना बेहद फायदेमंद है।

पॉजिटिव

  • कंपनी ने काफी अच्छा क्वार्टर दिया है।
  • पिछले 5 साल में 54.8% प्रॉफिट ग्रोथ है।
  • पिछले 3 सालो में ROE 29.2% का है।
  • यह सबसे अच्छा वाला सस्ता शेयर है।

नेगेटिव

  • 5 साल में सेल्स ग्रोथ 10.9% की है।
  • देनदारी के दिन 93 से 124 हो गए।

निवेश करे या नहीं?

यहाँ हमने 10 सस्ते शेयर की जानकारी बताई है, उनमे से निवेश के लिए मिष्टान फूड्स शेयर सबसे अच्छा है। इसमें हमारे लगाए पैसो पर प्रॉफिट ज्यादा मिल सकता है। साथ ही रिस्क और नुकसान भी कम देखने मिलता है।

(10) Brightcom Group Ltd Price ₹25.1

Brightcom Group Ltd

हमारी लिस्ट की यह सबसे ज्यादा मार्किट कैप वाली कंपनी है, जिसमे 5071 करोड़ रुपये लगे है। यह कंपनी 2010 में आयी थी और Digital Marketing Solution की सर्विस देती है। इनका काम दुनियाभर के बिज़नेस और एजेंसी के साथ जुड़ा है।

ब्राइटकॉम ग्रुप कंपनी 3 मुख्य विभाग में कार्यरत है। जिसमे Ads Marketing, Software Services और Future Technologies शामिल है। इनकी रिपोर्ट्स और फंडामेंटल देखे तो कंपनी ने अपने बिज़नेस के बारे में काफी कुछ बता रखा है।

पॉजिटिव

  • इतनी बड़ी कंपनी पर कोई कर्जा नहीं है।
  • पिछले 5 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 27.5% है।
  • एंट्री लेने के लिए अभी बेस्ट प्राइस है।
  • फ्यूचर मंथ में अच्छा प्रॉफिट आ सकता है।

नेगेटिव

  • प्रमोटर होल्डिंग सिर्फ 18.5% पर है।

शेयर ख़रीदे या नहीं?

कंपनी के सारे फंडामेंटल्स देखने पर पता चलता है इसमें फायदे ज्यादा मिल सकते है और नुकसान की संभावना कम है। कही लोग इसे Multibagger Returns देने वाला स्टॉक भी कहते है। क्यों की बहुत से लोगो को इस स्टॉक ने अमीर बनाया है।

2024 में टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है

रतन टाटा सर की कंपनी Tata Group पर करोड़ो भारतीय भरोसा करते है। इसी कारण बहुत से लोग जानना चाहते है की टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है? तो 2024 में फ़िलहाल टाटा ग्रुप की तरफ से 3 Sabse Sasta Share है।

  1. Tata Teleservices Ltd Price ₹79.6
  2. Tayo Rolls Ltd Price ₹98.8
  3. Tata Steel Ltd Price ₹115.0

इन तीन के अलावा टाटा कंपनी के कही अन्य शेयर है, लेकिन वह प्राइस में काफी ज्यादा महंगे है। टाटा के साथ निवेश की शुरुआत करना चाहते है तो उपरोक्त बताई 3 कंपनी से कर सकते है।

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर

अधिकांश अच्छी या मजबूत कंपनियों के शेयर प्राइस महंगे देखने मिलते है। जैसे हमें कोई बैंक का शेयर खरीदना हो तो उसकी कीमत 1000 से ज्यादा होती है। ऐसे में समझ नहीं आता की कम पैसो में अच्छी कंपनी के शेयर कैसे ख़रीदे जाये?

तो इसके लिए एक सबसे आसान तरीका है। आप मजबूत कंपनी के उन शेयर पर पैसे निवेश करे जिन पर बहुत कम लोगो का ध्यान है। जैसे की टाटा ग्रुप के पास कही तरह की सब ब्रांड और उनके शेयर है। तो आप मुख्य ब्रांड में पैसे लगाने के बजाय उनकी छोटी सब ब्रांड में लगा सकते है।

टाटा के महाराष्ट्र टेली सर्विस शेयर मात्र 80 रुपये के आसपास मिल जाते है। इसी तरह आप अन्य मजबूत कंपनी के शेयर में भी सही रिसर्च के साथ इन्वेस्टमेंट कर के अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

सस्ते शेयर को कहा से ख़रीदे

अब मार्किट में बहुत सी Trading Apps आ चुकी है। जहा जा कर आप अपना फ्री अकाउंट बना कर जो चाहे वो शेयर खरीद सकते है। साथ ही इन एप्लीकेशन में आपको हर स्टॉक के बारे में जरुरी फंडामेंटल जानकारी मिल जाती है।

यहाँ निचे 3 Best App For Stocks की लिस्ट दे रहा हु। जिन्हे हमारी लिंक से डाउनलोड करने पर आपको कुछ न कुछ एक्स्ट्रा फायदे मिलेंगे, जो एप्प के साथ दर्शाये है।

1 Groww App Get Free ₹100
2 Upstox App Get Free ₹150
3 Ind Money Free US Stock

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ सस्ते शेयर से सम्बंधित जरुरी सवालो के जवाब बताये है।

(1) इंडिया के सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं?

इंडिया में बहुत से सस्ते शेयर है जो 1 रुपये से भी कम प्राइस पर मिल जाते है। लेकिन इनमे निवेश करने का कोई फायदा नहीं होता। इसलिए यहाँ 3 ऐसे सस्ता शेयर के बारे में बता रहा हु, जो सस्ते होने के साथ अच्छा रिटर्न भी दे सकते है।

  • Visagar Financial Services Ltd ₹1.13
  • Vikas Lifecare Ltd Price ₹3.10
  • Seacoast Shipping Services ₹3.95

(2) ₹10 में सबसे सस्ता और अच्छा शेयर कौन सा है?

पैनी स्टॉक के लिए 10 रूपया एक अच्छा अमाउंट है। यहाँ हमने 3 बेस्ट स्टॉक का नाम बताया है, जिनकी कीमत 10 रुपये से कम है।

  • Gennex Laboratories Ltd Price ₹6.54
  • Syncom Formulation India Ltd ₹7.34
  • Galactico Corporate Service Ltd ₹8.59

(3) सस्ते में ₹1 का शेयर कौन सा है?

मात्र 1% ही कंपनी होती है जो आपको 1 रुपये से कम के शेयर में फायदा दे पाए। हमने पूरा रिसर्च कर के देखा और 1 रुपये अनुसार Visagar Financial Services का शेयर प्राइस ₹1.13 में सही लगा।

आशा करता हु 10 सबसे सस्ता शेयर की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। यदि आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *