सामान्य पेट दर्द को हम घरेलु उपाय द्वारा ठीक कर सकते है। लेकिन लगातार ज्यादा दर्द हो तो उसे पेट दर्द की टेबलेट से ठीक करना पड़ता है। टेबलेट या दवा की मदद से सिर्फ 2-3 घंटो में संपूर्ण पेट दर्द से राहत मिलती है।

TOP 10 पेट दर्द की टेबलेट दवा | Pet Dard Ki Tablet Ka Naam

Cleveland Clinic की जानकारी अनुसार 95% लोगो में पेट का दर्द सामान्य होता है। जो दवाई के 2-3 डोज़ से ठीक हो जाता है। केवल 5% लोग ही होते है, जिनमे गंभीर बीमारी होने की संभावना रहती है।

अब सबसे पहले पेट दर्द होने के कारण समझते है। फिर उन कारण मुताबिक सही दवा क्या होनी चाहिए ये देखते है।

इन कारण अनुसार जो भी अच्छी Pet Dard Ki Tablet है। उनका नाम और प्राइस लिस्ट निचे बताया है।

Tablet Name Tablet Uses Price
Meftal Spas Tablet पेट दर्द, पीरियड का दर्द ₹42
Meftal Forte Tablet पेट दर्द, बुखार में ₹37
Drotin DS Tablet पेट दर्द एंव जलन में ₹190
Cyclopam Tablet पेट दर्द, ऐंठन और बुखार ₹50
Gelusil MPS Tablet पेट दर्द, एसिडिटी और कब्ज ₹20
Lopamide Tablet पेट दर्द और दस्त में ₹19
Zandu Panchrishta अपचन की समस्या में ₹178
Softovac SF Powder गैस और कब्ज के लिए ₹360
Velbiom Q-Gazz Tab गैस, ब्लोटिंग, इनडाइजेशन ₹215
Himalaya Gasex Tab गैस और एसिडिटी के लिए ₹120

नोट : लिस्ट की पहली 6 दवा लेने के लिए डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन जरुरी है। अन्य 4 दवा के लिए डॉक्टर पर्ची की आवश्यकता नहीं है।

TOP 10 पेट दर्द की टेबलेट दवा का नाम

उपरोक्त लिस्ट में बताई दवाइयों को खरीदने से पहले उसके बारे में थोड़ा जान ले तो बेहतर है। जैसे दवा के फायदे और नुकसान क्या है? या टेबलेट को उपयोग में कैसे लेना है?

यदि आप जल्दी में है? तो निचे बताई 3 Best Pet Dard Ki Medicine में से तुरंत खरीदी कर सकते है।

[content-egg-block template=offers_list]

जल्दी में नहीं है या मेडिसिन के बारे में ज्यादा जानना चाहते है। तो यह संपूर्ण टेबलेट जानकारी आपके लिए है।

(1) Meftal Spas Tablet

Meftal Spas Tablet

यह टेबलेट Mefenamic Acid और Dicyclomine Hydrocloride का संयोजन रूप है। जिससे पेट दर्द, मासंपेशियों के दर्द और ऐंठन में आराम मिलता है। मेफ्टल दवा ज्यादातर हर प्रकार के पेट दर्द को कम करने में सक्षम है।

दवा मुख्यरूप से दर्द का एहसास कराने वाले केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक करती है। जिससे पेट में होते दर्द का एहसास होना बंद हो जाता है। जिन महिलाओ को पीरियड में ज्यादा दर्द होता है, उनके लिए भी यह टेबलेट बेहद लाभकारी है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

मेफ्टल स्पास टेबलेट ज्यादातर सभी मेडिकल स्टोर पर ₹42 में मिल जाती है। इस कीमत पर हमें 10 टेबलेट का 1 स्ट्रिप पैक मिलता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3IChoY8″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Meftal Forte Medicine

Meftal Forte Medicine

यदि आप पेट दर्द के साथ सिर दर्द और शारीरिक दर्द भी महसूस कर रहे है। तो मेफ्टल फोर्टे टेबलेट का सेवन करना चाहिए। इसमें मेफ़ेनामिक एसिड और पेरासिटामोल नाम की दो दवाइयों का संयोजन है। जिससे शरीर के संपूर्ण दर्द में राहत मिलती है।

यह दवाई मस्तिष्क में उन केमिकल मेसेंजर को ब्लॉक करती है, जिससे हमें दर्द की अनुभूति होती है। ये पेट दर्द की टेबलेट Short Term Use के लिए अच्छी है। इसे लंबे समय तक उपयोग में लेने से ज्यादा साइड इफ़ेक्ट देखने मिल सकते है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

1 स्ट्रिप 10 मेफ्टल फोर्टे टेबलेट का सामान्य प्राइस ₹37 है। इसकी कीमत मेडिसिन वेबसाइट पर थोड़ी अलग हो सकती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3EllVvu” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Drotin DS Tablet

Drotin DS Tablet

दर्द निवारक टेबलेट ड्रोटीन मुख्यरूप से Drotaverine Hydrochloride दवा से बनी है। जो पेट का दर्द दूर करने में बेहद लाभदायी परिणाम देती है। यह एक एंटीस्पास्मोडिक दवा है, जो शरीर की मांसपेशियों को आराम देने का काम करती है।

इस दवा द्वारा इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम की परिस्थिति को भी कम किया जा सकता है। टेबलेट में मात्र 1 मुख्य मेडिसिन है, जिससे इसके नुकसान ना बराबर है। भारत के कही एक्सपर्ट डॉक्टर पेट दर्द में यही दवा लेने की सलाह देते है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

ड्रोटीन टेबलेट कीमत में थोड़ी महंगी यानी रेट ₹190 की है। जिसमे कुल 15 टेबलेट मिलती है और दवा का प्राइस उसकी गुणवत्ता अनुसार सही है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3xymWwu” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Cyclopam Pet Dard Ki Tablet

Cyclopam Pet Dard Ki Tablet

साइक्लोपाम टैबलेट 2 मेडिसिन का कॉम्बिनेशन रूप है। जिसमे Diclomine Hydrochloride और Paracetamol शामिल है। इसका मुख्य उपयोग पेट दर्द के इलाज में किया जाता है। साथ ही यह बुखार को कम करने में भी अच्छी दवा है।

डॉक्टर यह दवा मरीज की स्थिति देखते हुए देते है। जिसमे पेट दर्द की मात्रा, मरीज की आयु और उसकी बीमारी को देखा जाता है। इस टेबलेट को डॉक्टर ने जितना कहा उतने दिन तक उपयोग करना जरुरी है। अन्यथा समस्या वापस बढ़ सकती है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

ऑनलाइन अमेज़न फार्मेसी पर 10 साइक्लोपाम टैबलेट का प्राइस ₹50 है। आप प्राइम यूजर है तो आपको फ्री होम डिलीवरी भी मिल जाएगी।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Emk75y” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Gelusil MPS Tablet

Gelusil MPS Tablet

यदि आप पेट दर्द कम करने के लिए सबसे सस्ती और अच्छी टेबलेट ढूंढ रहे है। तो वो गेलूसिल एमपीएस टेबलेट है। जो मात्र 15 से 20 रुपये में मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है। इस टेबलेट में Dimethicone, Magnesium Hydroxide और Aluminium Hydroxide का कॉम्बिनेशन है।

तीनो दवा पेट दर्द, एसिडिटी और कब्ज के लिए बेहतरीन है। टेबलेट द्वारा स्टमक गैस, हार्ट बर्न, स्टमक अलसर की समस्या ख़तम होती है। यह Mint Flavour में मिलने वाली Chewable Tablet है। जिसे मुंह में रख कर निगलना नहीं चबाना होता है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

ऑफलाइन दुकान पर यह टेबलेट 15-20 रुपये में मिल जाती है। ऑनलाइन 15 गेलूसिल टेबलेट की कीमत ₹20 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ElObOM” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Lopamide 2 Mg Tablet

Lopamide 2 Mg Tablet

अगर आपको पेट दर्द के साथ दस्त की समस्या हो रही है। तो लोपामाइड 2 मिलीग्राम टेबलेट को इस्तेमाल में लेना चाहिए। इसमें मुख्य सामग्री Loperamide Hydrochloride है। जो पतले पानी जैसे दस्त को रोकने में मदद करती है।

टेबलेट से दस्त का प्रमाण कम हो कर बंद हो जाता है। इसी के साथ पेट में हो रहे दर्द से भी छुटकारा मिलता है। यह दवा खरीदनी हो तो डॉक्टर की पर्ची होना आवश्यक है। क्यों की डॉक्टरी सलाह पर ये टेबलेट ली जाये तो ज्यादा फायदे मिलते है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

लोपामाइड की 1 स्ट्रिप (10 टेबलेट) प्राइस ₹19 में ऑनलाइन उपलब्ध है। यह दवा मेडिकल स्टोर पर भी मिल जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3I6Cr3G” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Zandu Panchrishta Dawa

Zandu Panchrishta Dawa

क्या आपको महीने में कही बार पेट दर्द होता है? तो इसके पीछे आपकी कमजोर Digestion System जिम्मेदार हो सकती है। इसी के कारण सामान्य खाना भी सही से पचन नहीं होता। फिर गैस, एसिडिटी या कब्ज से सामना करना पड़ता है।

ऐसी समस्याओ से बचने के लिए सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा का सहारा लेना चाहिए। जिसमे झंडू पंचरिश्ता सिरप सबसे अच्छी Pet Dard Ki Medicine है। यह दवा सभी Digestive Problems में राहत देने के साथ शरीर की इम्युनिटी भी बढाती है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

हजारो ग्राहकों की पहली पसंद बनने वाली इस सिरप की कीमत ₹178 है। इस प्राइस पर हमें 650 एमएल की एक सिरप बोतल मिलती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3lR7rwV” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Softovac SF Bowel Regulator

Softovac SF Bowel Regulator

आंतो में कोई समस्या हो तो उसके कारण भी पेट दर्द होता है। जिससे राहत पाने में सॉफ्टोवैक ब्रांडेड बोवेल रेगुलेटर पाउडर बेस्ट है। यह दवा डायजेस्टिव सिस्टम को हैल्थी बनाते हुए कब्ज से राहत दिलाती है। यह शुगर फ्री होने के कारण डायबिटीज मरीजों के लिए अच्छी है।

पाचन प्रणाली सही ना होने कारण कठिन मल आना, पेट में दर्द होना या गैस की समस्या होती है। इन सभी से छुटकारा पाने में Natural Ingredient से बनी ये दवा परफेक्ट है। जिसे उपयोग में लेना बेहद आसान है और इसकी आदत भी नहीं लगती।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

250 ग्राम मात्रा में इस पाउडर का प्राइस ₹360 है। ऑफर या सेल में खरीदी करे तो 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3XSfbwk” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Velbiom Probiotic Tablet

Velbiom Probiotic Tablet

जिन लोगो को गैस, ब्लोटिंग या इनडाइजेशन की समस्या है। उनके लिए वेल्बिओम ब्रांडेड क्यू-ग़ैज़ पेट दर्द की टेबलेट बेस्ट है। इस टेबलेट में प्रोबायोटिक, केरमेनेटिव आयल और डायजेस्टिव एंजाइम है। जिससे संपूर्ण पेट समस्याओ में आराम प्राप्त होता है।

ये टेबलेट Clinical Experts & Doctors द्वारा बनायीं गयी है। जिससे 100% सुरक्षितता के साथ बिना साइड इफ़ेक्ट बेहतर परिणाम मिलते है। मेडिसिन पेट की अधिकांश समस्याओ को दूर कर के शरीर में रोग प्रतिरोधक ताकत बढाती है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

वेल्बिओम क्यू-ग़ैज़ टेबलेट का प्राइस ₹215 विथ फ्री डिलीवरी है। यह ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन सरलता से मिल जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/41b8sQY” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Himalaya Gasex Dawa

Himalaya Gasex Dawa

क्या आप रोजाना गैस की परेशानी से झूझ रहे है? तो इसके इलाज में हिमालया गैसएक्स टेबलेट उपयोग करना शुरू कर दीजिये। इस टेबलेट की सहायता से संपूर्ण खाना अच्छे से पचन होता है। साथ ही पेट दर्द और बिनजरूरी गैस से राहत मिलती है।

इस दवा में मुख्य इंग्रेडिएंट के तौर पर अदरक और त्रिफला है। जिसमे अदरक गैस का इलाज करता है और त्रिफला पाचनक्रिया को सही करता है। टेबलेट से मिले परिणाम द्वारा हजारो ग्राहक संतुष्ट है। जिससे आप भी इस टेबलेट को ले सकते है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

हिमालया गैसएक्स दवा ज्यादातर सभी मेडिसिन वेबसाइट पर ₹120 में उपलब्ध है। इस प्राइस पर हमें 100 टेबलेट का एक डिब्बा मिलता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3lQ8YUf” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

टेबलेट लेते वक़्त यह सावधानिया जरुर रखे

पेट दर्द के लिए कोई भी टेबलेट या दवा लेने से पहले कुछ विशेष बातों को जरूर ध्यान में रखे। ताकि उससे होने वाले नुकसान या साइड इफ़ेक्ट से आप बच सके।

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ पेट दर्द की टेबलेट से जुड़े जरुरी सवालो के जवाब बताये है।

(1) पेट दर्द की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

निचे बताई दवा पेट दर्द दूर करने में सबसे ज्यादा अच्छे परिणाम देती है।

(2) पेट के दर्द में कौन सी टेबलेट काम आती है?

सामान्य से मध्यम पेट दर्द की स्थिति में निम्नलिखित टेबलेट काम आती है।

(3) गैस की सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है?

गैस के कारण पेट में दर्द हो रहा है, तो निचे लिस्ट में बताई टेबलेट बेस्ट है।

(4) पेट दर्द और गैस की दवा कौन सी है?

पेट दर्द और गैस की समस्या ख़तम करने में जो टेबलेट लाभदायी है। उन सभी की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

(5) पीरियड में होते पेट दर्द के लिए कौन सी टेबलेट ले?

पीरियड का पेट दर्द दूर करने के लिए आप मेफ्टल स्पास टेबलेट ले सकते है, जो दर्द से तुरंत राहत देती है।

आशा करता हु पेट दर्द की दवा सम्बंधित अच्छी जानकारी देने में सफल रहा हु। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *