2024 में Realme का सबसे सस्ता मोबाइल फोन (4G/5G Smartphone)

Realme का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन रियलमी नारजो 50i सिर्फ 6 हजार रुपये में मिल रहा है। जिसमे प्राइस के अनुसार सारी सुविधाये उपलब्ध है। चायनीस मोबाइल की तरफ से रियलमी एक मात्र ऐसा ब्रांड है जो अपने पहले मॉडल से ही अच्छे और सस्ते स्मार्टफोन बना रहा है। इसी वजह से स्मार्टफोन के मामले में रियलमी भारत में तेजी से प्रगति कर रहा है।

Realme का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 6 हजार में 4G स्मार्टफोन

रियलमी Narzo 50i में 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बहुत से बढ़िया फीचर्स मिल जाते है। अगर आप मोबाइल को साधारण उपयोग के लिए खरीदना चाहते है। जिसमे इमेज, वीडियो, कैमरा सब कुछ अच्छा हो तो Realme Narzo 50i परफेक्ट चॉइस है। बस आप इस मोबाइल से हाई लेवल पर चलने वाली बड़ी गेम्स अच्छे से नहीं खेल सकते। अन्यथा स्मार्टफोन से जुड़े कोई भी काम आप इसमें आसानी से कर पाएंगे।

Realme का सबसे सस्ता मोबाइल फोन (4G/5G Smartphone)

में पिछले 1 साल से रियलमी ब्रांड का Realme XT Mobile यूज़ कर रहा हु। अपने अनुभव से पुरे विश्वास के साथ कह सकता हु की इनके फोन बहुत अच्छे होते है।

2024 में रियलमी कंपनी की तरफ से Realme Narzo 50i सबसे सस्ता 4G मोबाइल है। जो अमेज़न पर मात्र कीमत ₹5,990 में उपलब्ध है। सस्ता 5G मोबाइल की तरफ देखे तो Realme Narzo 50 प्राइस ₹15,990 के साथ सस्ता 5G स्मार्टफोन है।

₹49 में सस्ती शॉपिंग करे 🔥 Go Now

Realme Narzo 50i (4G) Features And Review

मोबाइल खरीदने से पहले उसमे आपको क्या मिलेगा उसके लिए एक बार स्पेसिफिकेशन पर नजर कर लीजिये।

  • 6.5 Inch HD Display
  • 2GB RAM, 32GB Storage
  • Powerful Octa Core Processor
  • 8MP Main Camera
  • 5MP Front Camera
  • 5000 mAh Battery
  • Android 11 Operating System

यह सारी सुविधाएं रियलमी नारजो 50i मोबाइल में केवल 5,990 रुपये में मिल जाती है। जो की बजट स्मार्टफोन लेने वालो के लिए के परफेक्ट डील है। अब इस फ़ोन को मिले रिव्यु की तरफ एक नजर कर लेते है।

  • मोबाइल को ज्यादातर सभी एक्सपर्ट्स द्वारा 10 में से 7.5 का रेटिंग मिला है।
  • फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर रहे ग्राहकों ने इसे कुल 74% पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

Realme Narzo 50 (5G) Features And Review

यह एक न्यू लॉन्च 5G स्मार्टफोन है, जिसमे सारे जरुरी फीचर्स मिल जाते है।

  • 4GB RAM, 64GB Storage
  • Dimensity 810 5G Processor
  • 48MP Ultra HD Camera
  • 8MP Front (Selfie) Camera
  • Android 12 Operating System
  • 5000 mAh Powerfull Battery

यह नए ज़माने की टेक्नोलॉजी पर बना 2024 का बेहतरीन 5G स्मार्टफोन है। जो अमेज़न पर 15,990 रुपये में मिल जाता है

  • एक्सपर्ट्स द्वारा इस मोबाइल फ़ोन को 10 में से 8.5 का रेटिंग मिला है।
  • ग्राहकों द्वारा इस स्मार्टफोन को 84% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है।

4G मोबाइल ख़रीदे या 5G स्मार्टफोन

अगर आप पैसे बचाना चाहते है और कम फीचर्स द्वारा आपका काम चल सकता है। तो आपके लिए 5,990 रुपये में मिलने वाला Realme का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन Realme Narzo 50i बेस्ट है।

15 हजार रुपये तक का बजट है और नयी 5G टेक्नोलॉजी में ज्यादा फीचर्स चाहिए। तो Realme Narzo 50 (5G) मोबाइल खरीदना बेहतर निर्णय रहेगा।

यदि आप आने वाले नए मोबाइल का थोड़ा इंतजार कर सकते है तो बेहतर है। कहा जा रहा है की 2024 में रियलमी सबसे सस्ते प्राइस पर ज्यादा फीचर्स वाला मोबाइल लॉन्च करने वाले है।

जिसमे मात्र 10 हजार से भी कम कीमत पर 5G मोबाइल हाई परफॉरमेंस के साथ मिल सकता है। साथ ही मोबाइल में 3 कैमरा, हाई बैटरी लाइफ और हाई स्टोरेज की सुविधा भी होगी।

सबसे सस्ता मोबाइल कैसे मिलेगा

एक ही मोबाइल फ़ोन की प्राइस ऑनलाइन इ-कॉमर्स स्टोर पर अलग-अलग चल रही होती है। जैसे अमेज़न पर प्राइस 6 हजार होगी तो फ्लिपकार्ट पर 6,500 होगी। ऐसे में आपको पता होना चाहिए की सबसे सस्ता मोबाइल कहा मिल रहा है। ताकि आपके पैसे बच जाये और मन चाहा प्रोडक्ट भी मिले।

  • हमारी रिसर्च अनुसार फ़िलहाल लिस्ट में बताये दोनों रियलमी मोबाइल अमेज़न वेबसाइट पर सस्ते मिल रहे है।
  • इसे अधिक सस्ता खरीदने के लिए आप चाहे तो त्यौहारों के दिनों में खरीदी कर सकते है।
  • अगर आप ऑनलाइन मोबाइल खरीदते वक़्त बताये गए बैंक्स का कार्ड इस्तेमाल करते है।
  • तो आपको चेकआउट करते वक़्त ही 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाता है।

सवाल जवाब (FAQ)

Realme का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन को लेकर लोगो में कही प्रश्न है, जिनके जवाब निचे है।

(1) रियलमी का सबसे सस्ता फ़ोन फिंगरप्रिंट वाला बताये?

फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा के साथ रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल Realme 3 है। जिसे खरीदना चाहो तो फ्लिपकार्ट से 8,490 रुपये में खरीद सकते हो।

(2) रियलमी का सबसे सस्ता फ़ोन कौन सा है?

हमारी 2024 की रिसर्च अनुसार रियलमी का Realme Narzo 50i सबसे सस्ता फ़ोन है। जो अमेज़न वेबसाइट पर सिर्फ 5,990 रुपये में उपलब्ध है।

(3) रियलमी का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

अगर आपको बजट की कोई समस्या नहीं। तो रियलमी का सबसे अच्छा मोबाइल Realme GT Neo 5G ले सकते है।

(4) रियलमी ब्रांड का कस्टमर सपोर्ट कैसा है?

यह ब्रांड आपको मोबाइल खरीदने पर बहुत अच्छा कस्टमर केयर सपोर्ट देती है। कुछ भी असुविधा होने पर ब्रांड उसे तुरंत हल करने की कोशिश करती है। साथ ही इनका वारंटी सपोर्ट भी अच्छा मिल जाता है।

आशा करता हु Realme का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन के विषय पर पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Karanveer
Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo