बात जब सबसे सस्ती स्मार्टवॉच की आती है तो लोग आपको 500 रुपये की स्मार्टवॉच दिखाना शुरू कर देंगे। लेकिन यकीन मानिये इस कीमत पर मिलने वाली स्मार्टवॉच की क्वालिटी अच्छी नहीं होती। या फिर आपको स्मार्टवॉच के नाम पर फिटनेस बैंड पकड़ा दिया जाता है।

8 सबसे सस्ती स्मार्टवॉच घडी 2024 | सिर्फ ₹800 से ₹1500 में

तो इसका सरल समाधान यही है की एक बेहतरीन स्मार्टवॉच के लिए 1500 रुपये का बजट रखा जाये। इस बजट में आपको अच्छी गुणवत्ता के साथ मुख्य 5 सुविधाएं मिल जाएगी।

अपने बजट को 1500 से आगे ले जाये तो फीचर्स की संख्या भी बढ़ती है। यहाँ हमने 990 से लेकर 3700 तक की 8 Best Smartwatch के बारे में फायदे, नुकसान सहित सब बताया है।

8 सबसे सस्ती स्मार्टवॉच घडी 2024

हम चाहते है आप सस्ते प्राइस में ज्यादा फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीद पाए। इसीलिए यहाँ बेहतरीन रिसर्च और कस्टमर रिव्यु आधारित 8 स्मार्टवॉच की जानकारी है। जिसे अंत तक पढ़ने पर आप जरूर एक अच्छी और सस्ती स्मार्टवॉच खरीद पाएंगे।

क्या आप जल्दी में है? तो निचे बताई 3 Best Smartwatch में से तुरंत खरीदी कर सकते है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) TAGG Verve NEO Smartwatch

TAGG Verve NEO Smartwatch

Display 1.69 Inch HD Display
Battery Life 7 To 10 Days
Watch Faces 150+ Collection
Monitor Heart Rate, Oxygen
Compatibility Android, iOS

टैग ब्रांड की यह बेहतरीन स्मार्टवॉच मात्र 1000 रुपये के बजट में मिल जाती है। जिसमे 1.69 इंच की HD Display, 60+ Sports Modes और 150+ Watch Face Library की खुबिया है। इस घडी द्वारा हेल्थ ट्रैकिंग फंक्शन का उपयोग करना भी संभव है।

वॉच आपको 24 घंटे हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन की प्रतिशत मात्रा दिखा सकती है। जिसकी मदद से अपने शरीर का स्वास्थ्य कैसा चल रहा है वो देखना सरल हो जाता है। अधिक फीचर्स में कैलकुलेटर, गेम्स, स्पोर्ट्स मोड और वाटरप्रूफ बनावट शामिल है।

यह घडी अपनी Sense+ Technology द्वारा काफी हद तक सही डाटा देती है। घडी को एक बार चार्ज करने पर यह 7 से 10 दिन तक कार्यरत रह सकती है। इसमें कॉल और मैसेज का नोटिफिकेशन तुरंत आ जाता है, बिच में कोई टाइम गैप नहीं होता।

फायदे

नुकसान

कीमत

आज की जरुरत और नए फीचर्स को देखते हुए कीमत ₹800 में यह सबसे सस्ती स्मार्टवॉच है। जिसे आप ऑनलाइन अमेज़न वेबसाइट से खरीद सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3OzCb1L” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Fire Boltt Ring 3 Smart Watch

Fire Boltt Ring 3 Smart Watch

Display 1.8 Inch Touch Display
Battery Life 5 To 7 Days
Watch Faces Multiple & Personalised
Monitor SpO2, Heart Rate
Compatibility Android, iOS

बजट फ्रेंडली प्राइस में बेस्ट स्मार्टवॉच बनाने के लिए फायर बोल्ट कंपनी जानी जाती है। उपरोक्त फोटो में बताई वॉच इसी ब्रांड की है। जिसमे Advanced Bluetooth Calling की चिप लगी है, इस चिप द्वारा कालिंग ब्लूटूथ फंक्शन अच्छे से कार्य करता है।

इसमें ज्यादातर सभी जरुरी Health & Fitness के फीचर्स देखने मिलते है। साथ ही 118 तरह के स्पोर्ट्स मोड्स भी शामिल है। वॉच में Voice Assistance का फीचर होने के कारण आप इसे अपनी आवाज द्वारा भी काम करवा सकते है।

एक बार घडी मोबाइल से कनेक्ट कर ली जाये तो मोबाइल में आने वाले सभी नोटिफिकेशन्स को वॉच स्क्रीन पर देखा जा सकता है। जिससे आपको ड्राइविंग करते वक़्त बार-बार मोबाइल निकाल कर देखने की जरुरत नहीं पड़ती।

फायदे

नुकसान

प्राइस

ऑनलाइन इस फायर बोल्ट स्मार्टवॉच का प्राइस ₹1,150 है। जो की इसमें मिल रहे फीचर्स अनुसार बिलकुल सही है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3QpGL3Z” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) boAt Wave Lite Smartwatch

boAt Wave Lite Smartwatch

Display 1.69 Inch HD Display
Battery Life 5 To 7 Days
Watch Faces 140+ Multiple Collection
Monitor Heart Rate, SpO2, Sleep
Compatibility iOS, Android OS

बोट कंपनी के अधिकांश प्रोडक्ट्स गुणवत्ता में अच्छे होते है और यह सस्ते प्राइस में मिल जाते है। उपरोक्त फोटो में दिख रही Boat Wave Smartwatch भी कुछ ऐसी ही है। जिसके लिए मात्र 1200 रुपये खर्च करने पड़ते है और सारे फीचर्स मिल जाते है।

इसमें Heart Rate & SpO2 Level Monitor को देखने का विशेष फीचर है। रोजाना एक ही लुक से बोर ना हो जाये इसलिए Multiple Watch Faces भी दिए है। जिसके तहत अपने पसंदीदा वॉलपेपर या लुक को सेट करना आसान हो जाता है।

अक्सर हमें डर रहता है की पानी या बारिश के कारण स्मार्टवॉच ख़राब न हो जाये। तो यह वॉच खरीदने के बाद ऐसी परेशानी में रहने की बिलकुल भी जरुरत नहीं। क्यों की वॉच में वाटर प्रोटेक्शन का फीचर है, जिससे पानी द्वारा घडी को नुकसान नहीं होता।

फायदे

नुकसान

कीमत

कुल मिला कर देखा जाये तो कीमत ₹1,270 की इस बोट वेव स्मार्टवॉच में फायदे ज्यादा और नुकसान बहुत कम है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/46Wyr1b” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Fire Boltt Phoenix Smart Watch

Fire Boltt Phoenix Smart Watch

Display 1.3 High Resolution
Battery Life 4 To 7 Days
Watch Faces 100+ Unique Face
Monitor SpO2, Heart Rate
Compatibility Best For Android

यदि स्मार्टवॉच खरीदने के लिए आपके पास 1500 रुपये तक का बजट है। तो में कहुगा फायर बोल्ट ब्रांडेड फ़ीनिक्स स्मार्ट वॉच को खरीदने के बारे में जरूर सोचना चाहिए। इसमें बेहतरीन बनावट और डिज़ाइन द्वारा घडी को Premium Look दिया गया है।

कंपनी इस मॉडल में 9 तरह के कलर ऑप्शन देती है, लेकिन सबसे ज्यादा अच्छा ब्लैक कलर लगता है। इसमें Bluetooth Calling का फीचर काफी अच्छे से काम करता है। साथ ही इस घडी द्वारा Heart Rate Monitoring करना भी सरल है।

अन्य स्मार्ट घड़ियों की तरह इसमें बहुत बड़ा डिस्प्ले साइज नहीं दिया, सिर्फ 1.3 इंच का राउंड डिस्प्ले है। इस तरह की बनावट और शेप दिखने में काफी प्रोफेशनल फील देता है। घडी 100% चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेती है और 7 दिन तक कार्यरत रह सकती है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

अमेज़न पर फायर बोल्ट की इस फ़ीनिक्स स्मार्टवॉच का प्राइस ₹1,590 है। वॉच को फेस्टिवल सेल में ख़रीदे तो 10 प्रतिशत तक सस्ती मिल जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Kb1l3Q” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Fire Boltt Ninja Call Pro Plus

Fire Boltt Ninja Call Pro Plus

Display 1.83 HD Display
Battery Life 5 To 8 Days
Watch Faces Multiple Collection
Monitor SpO2, Heart Rate, Sleep
Compatibility Android, iOS

स्मार्टवॉच बनाने वाली अधिकतर कंपनी अपनी घडी में ज्यादा से ज्यादा एक्स्ट्रा फीचर्स देने की कोशिश करती है। जब की ज्यादातर ग्राहकों के लिए ब्लूटूथ कालिंग, नोटिफिकेशन और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स ही काम के होते है।

फायर बोल्ट ब्रांड ने इसी मुख्य जरूरतों को ध्यान में रखा और Ninja Call Pro नाम की स्मार्ट घडी लॉन्च की। जिसमे ब्लूटूथ कालिंग से सम्बंधित हर प्रकार की सुविधा देखने मिलती है। इसी के साथ AI Voice Assistance का बहुत ही अच्छा फीचर दिया है।

यदि आपको बड़ी स्क्रीन साइज वाली स्मार्टवॉच अच्छी लगती है तो यह घडी आपके लिए ही है। इसमें 1.83 इंच की बिग डिस्प्ले दी गयी है। यह घडी सिंगल चार्ज करने पर 8 दिन तक चलती है, यदि BT Function ऑन रखे तो 4 दिन चलती है।

फायदे

नुकसान

कीमत

इस स्मार्ट घडी को अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार ख़रीदा जा चूका है और ज्यादातर सभी ग्राहक खुश है। आप भी चाहे तो इसे कीमत ₹1,450 में अपना बना सकते हो।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/4721YXc” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Fire Boltt Ultra Luxury Smartwatch

Fire Boltt Ultra Luxury Smartwatch

Display 240*240 Px High Resolution
Battery Life 4 To 7 Days
Watch Faces Readymade And Custom
Monitor SpO2, Heart Rate
Compatibility Android, iOS

लक्ज़री एंड प्रीमियम लुक देने वाली अधिकतर स्मार्टवॉच कीमत में बहुत ज्यादा महँगी होती है। लेकिन जरा सोचिये, ऐसी ही वॉच अच्छी गुणवत्ता में सस्ते प्राइस पर मिल जाये तो? यही काम फायर बोल्ट ब्रांडेड फ़ीनिक्स अल्ट्रा लक्ज़री वॉच में देखने मिलता है।

घडी की बनावट और लुक देखने पर ऐसा लगता है जैसे इसकी कीमत महँगी हो। इस विशेष घडी को पुरुष एंव महिलाये दोनों पहन सकते है। घडी का डिस्प्ले राउंड शेप में है और बैंड बेहतरीन कारीगरी के साथ स्टील मटेरियल से बनाया गया है।

इसमें ब्लूटूथ कालिंग के साथ एआई वौइस् असिस्टेंस, 120+ स्पोर्ट मोड, SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर है। घडी फुल चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लेती है। फिर सिंगल चार्ज में उपयोग अनुसार 4 से 7 दिन तक कार्यरत रह पाती है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

भारत में यह लक्ज़री स्मार्टवॉच ऑनलाइन प्राइस ₹2,200 में मिल जाती है। इसे बैंक या कार्ड ऑफर्स द्वारा अधिक सस्ती कीमत में ख़रीदा जा सकता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3rDTIN1″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Fire Boltt Visionary Smartwatch

Fire Boltt Visionary Smartwatch

Display 1.78 Amoled
Battery Life 3 To 5 Days
Watch Faces Multiple Collection
Monitor SpO2, Heart Rate, Sleep
Compatibility Android, iOS

बहुत से लोग होते है जो बेहतरीन क्वालिटी में सबसे सस्ती स्मार्टवॉच खरीदना चाहते है। उनके लिए फायर बोल्ट विशनरी स्मार्ट वॉच काफी बेस्ट ऑप्शन है। घडी में मौजूद फीचर्स और बनावट के कारण यह किसी 15-20 हजार की घडी से कम नहीं लगती।

कंपनी द्वारा घडी के 10 बेहतरीन कलर्स देखने मिलते है। लेकिन ब्लैक कलर में वॉच का प्रीमियम लुक तुरंत नजर आ जाता है। ऑनलाइन इस स्मार्टवॉच को लाखो कस्टमर्स ने ख़रीदा और 29 हजार ग्राहकों द्वारा 85% पॉजिटिव रिव्यु निकल कर आये है।

इसमें कालिंग फंक्शन, डिस्प्ले क्वालिटी, बैटरी लाइफ सब टॉप क्लास का दिया है। बहुत कम घडी होती है जिसमे इंटरनल स्टोरेज भी दी हो। इसमें 128MB की स्टोरेज कैपेसिटी भी मौजूद है, जिससे अपने पसंदीदा सॉन्ग या फाइल को सेव कर सकते है।

फायदे

नुकसान

कीमत

सामान्य दिनों में इस फायर बोल्ट वॉच की कीमत ₹3,590 के आसपास रहती है। में कहुगा इसे सेल या ऑफर में 3500 रुपये से कम देकर खरीदना बेहतर रहेगा।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Dr2IYG” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Noise Pulse Go Buzz Smart Watch

Noise Pulse Go Buzz Smart Watch

Display 1.69 TFT Display
Battery Life 2 To 6 Days
Watch Faces 150+ Cloud Based
Monitor HR, Female Cycle
Compatibility Android OS

नॉइस ब्रांड की इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कालिंग और फिटनेस ट्रैकिंग के अच्छे फीचर्स है। कंपनी का कहना है की इस वॉच की बैटरी 4 से 7 दिन तक चल सकती है। हैवी उपयोग या हैवी कालिंग के पॉइंट से देखे तो बैटरी 2 दिन तक चलने की क्षमता रखती है।

कलर ऑप्शन की बात करे तो कुल 5 कलर्स दिए है और सभी प्यारे है। घडी सालो तक टूटे या ख़राब न हो जाये इसलिए इसे बेहतरीन मटेरियल से बनाया है। रिव्यु से पता चलता है की ज्यादातर ग्राहक वॉच पहनने पर अच्छी कम्फर्ट का अनुभव करते है।

घडी में 150 से भी ज्यादा Cloud Based Watch Faces का कलेक्शन है। जिसकी मदद से रोजाना अपनी स्क्रीन पर दिखने वाले लुक को चेंज कर सकते है। वॉच में जरुरत और स्थिति को ध्यान में रखते हुए Reminders Feature भी बढ़िया दिए है।

फायदे

नुकसान

प्राइस

ऑनलाइन प्राइस ₹1,590 में मिलने वाली इस स्मार्टवॉच का सेल्लिंग काफी अच्छा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अमेज़न रिव्यु देख सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3DvHU1T” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ सबसे सस्ती स्मार्टवॉच से सम्बंधित कुछ जरुरी प्रश्नो के उत्तर दिए है।

(1) सबसे सस्ती स्मार्टवॉच कौन सी है?

भारत में स्मार्टवॉच प्रोडक्ट्स बहुत ही ज्यादा है, जो 200 रुपये से भी मिलना शुरू हो जाते है। इसे सस्ता जरूर कहा जा सकता है लेकिन अच्छा बिलकुल भी नहीं। बेहतरीन गुणवत्ता में 990 रुपये की TAGG Verve NEO Smartwatch सस्ती और अच्छी भी है।

(2) दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टवॉच कौन सा है?

पूरी दुनिया के स्तर पर देखा जाये तो चाइना और भारत देश में सबसे सस्ती स्मार्टवॉच घड़ियाँ मिलती है। जिनकी कीमत लोकल मार्किट में मात्र 100 रुपये से शुरू हो जाती है। यह घड़ियाँ सिर्फ खिलौने जैसी होती है, ना सही से चलती है और नाही ज्यादा काम की होती है।

(3) 1500 के बजट में कौन सी स्मार्टवॉच लेनी चाहिए?

यदि आपके स्मार्टवॉच के लिए 1500 रुपये का बजट है। तो फायर बोल्ट ब्रांड की रिंग 3, फ़ीनिक्स वॉच या निंजा कॉल प्रो वॉच खरीद लीजिये। इन तीनो में बहुत ही बढ़िया फीचर्स है, जिससे आपके पुरे पैसे वसूल हो जायेगे।

आशा करता हु 8 सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में एक बेहतरीन जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *