8 सबसे अच्छी सफेद दाग हटाने की क्रीम (चर्म रोग क्रीम की जानकारी)

शरीर के कुछ हिस्सों का रंग अधिक गोरा हो जाने के विकार को सफ़ेद दाग कहते है। मानव शरीर में मेलेनोसाइट्स नाम की विशेष कोशिकाओं की कमी के कारण ये दाग होते है। इस प्रकार के चर्म रोग को मिटाने के लिए सबसे अच्छी सफेद दाग हटाने की क्रीम उपयोग में लेनी चाहिए।

8 सबसे अच्छी सफेद दाग हटाने की क्रीम (चर्म रोग क्रीम की जानकारी)

अनेक कारणों से सफ़ेद दाग की बीमारी हो सकती है। जैसे की अयोग्य भोजन, वातावरण, जीवनशैली और सौंदर्य प्रसाधनों के दुष्प्रभाव की वजह से वाइट कलर के धब्बे होते है।

पुराने जमाने में इस प्रकार के चर्म रोग को बहुत बुरा माना जाता था। लेकिन आज कही ऐसी ट्रीटमेंट और Vitiligo Creams उपलब्ध है जिनसे धब्बो का इलाज हो सकता है।

8 बेस्ट सफेद दाग हटाने की क्रीम लिस्ट 2024

  1. Bioayurveda Anti White Spots Healing Organic Cream
  2. Lukoskin Liquid And Ointment Combo
  3. Aadya Life Sciences Llp Chloasma Care Cream
  4. Dermacol Daily Use Make-up Cover Foundation Cream
  5. Tolenorm Oil Ointment
  6. Patanjali Divya Switrghan Lep
  7. Biotique Bio Dandelion Visibly Ageless Serum Cream
  8. Blue Nectar Ayurvedic Eladi Day Cream

नोट : इस लिस्ट में बताई क्रीम्स द्वारा हजारो ग्राहकों को फायदा हुआ है। जिसे आप अमेज़न रिव्यु में देख सकते है।

8 सबसे अच्छी सफेद दाग हटाने की क्रीम

त्वचा में मेलेनिन स्तर की कमी के कारण यह त्वचा लक्षी रोग होता है। पर खान-पान में सुधार और योग्य जीवनशैली से इस समस्या को कम किया जा सकता है। इसके लिए बेस्ट ट्रीटमेंट और सफ़ेद दाग हटाने वाली क्रीम लगाना लाभदायी है

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Bioayurveda Anti White Spots Organic Cream

Bioayurveda Anti White Spots Healing Organic Cream

आयुर्वेद प्रक्रिया से तैयार हुई क्रीम त्वचा को ज़्यादा हानि नहीं पहुंचाती। फोटो में दर्शायी क्रीम आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है, जो सफ़ेद दाग हटाने में सबसे ज्यादा असरकारक है। हल्दी, नारियल तेल, सूखी अदरक, सरसों का तेल, तुलसी और मुसब्बर की अच्छाई के कारण क्रीम त्वचा के लिए लाभकारक है।

मुख्य विशेषताए

  • बेस्ट आयुर्वेदिक क्रीम
  • सफेद दाग कम करने में असरदार
  • नैचरल इंग्रेडिएंट्स
  • हाइपो-पिग्मेंटेशन से लड़े
  • चेहरे की रंगत एकसमान करे
  • हानिकारक तत्वों मुक्त
  • सूर्य किरणों की असर कम करे
  • त्वचा को गहराई से पोषण दे
  • ब्लड सर्क्युलेशन में सुधार

मुख्य अवगुण

  • क्रीम के कारण कभी कभार चेहरे पर पैचिस आ जाते है

बायो आयुर्वेदिक एंटी वाइट स्पॉट्स हीलिंग ऑर्गनिक क्रीम की कीमत ₹100 के आसपास रहती है। जो सस्ते दाम में मिलने वाली सबसे अच्छी क्रीम है। क्रीम सूर्य के किरण, विटिलिगो, हाइपो-पिग्मेंटेशन और असमान रंगत को दूर करती है। क्रीम लगाने से चेहरे की रंगत एकसमान बनती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3CUzdNM” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Lukoskin Liquid And Ointment Combo

Lukoskin Liquid And Ointment Combo

लुकोस्किन की यह कॉम्बो पैक में मिलने वाली दवा त्वचा के लिए लाभकारी है। शरीर के किसी भी हिस्से में हुए सफ़ेद दाग-धब्बो को दूर करने में लुकोस्किन ऑइल और लिक्विड दोनों मददगार है। इनमे कौंच, मंडूकपर्णी, विषनाग, एलोवेरा, अर्क और बावची का मुख्य रूप से इस्तेमाल हुआ है।

मुख्य विशेषताए

  • प्राकृतिक बनावट
  • दाग-धब्बो को कम करे
  • लिक्विड और ऑइंटमेंट
  • मंडूकपर्णी के लाभ
  • एलोवेरा के गुण
  • सफ़ेद दाग से जल्दी छुटकारा
  • सबसे अच्छी गुणवत्ता

मुख्य अवगुण

  • कुछ भी नहीं

लुकोस्किन लिक्विड एंड ऑइंटमेंट कॉम्बो पैक आपको प्राइस ₹720 के अंदर मिल जाता है। दवाई बोतल और ट्यूब के रूप में आती है। अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों ने इसे खरीद कर अपना प्यार दिया है। चर्म रोग को ठीक करने में ये दोनों उत्पादन अच्छी तरह से कार्य करते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ildx3J” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Aadya Life Sciences Chloasma Care Cream

Aadya Life Sciences Llp Chloasma Care Cream

दाग-धब्बे हटाने के लिए क्लोजमा क्रीम को सबसे ज़्यादा इफेक्टिव माना जाता है। क्रीम हाइपर-हाइपो पिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट, लाइट स्पॉट, स्ट्रेच मार्क्स और ब्लेमिशेस से लड़ने में अच्छी है। क्रीम को सभी त्वचा प्रकार वाले और सभी स्किन टोन वाले लगा सकते है।

मुख्य विशेषताए

  • अधिकतर स्किन प्रोब्लेम्स से लड़े
  • बेस्ट सफेद दाग हटाने की क्रीम
  • एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुण
  • क्लोजमा स्किन केयर क्रीम
  • एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर
  • विटामिन सी युक्त
  • प्राकृतिक तत्वों से बनी क्रीम
  • टी ट्री ऑइल और एलोवेरा के गुण

मुख्य अवगुण

  • क्रीम का इस्तेमाल करने पर त्वचा लाल पड़ सकती है
  • इससे छोटी-छोटी फुंसिया होने की संभावना रहती है

आद्या लाइफ साइंसेज एलएलपी क्लोजमा केयर स्किन क्रीम का रेट ₹230 है। क्रीम एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-वायरल और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर है। क्रीम में नींबू रस, एलोवेरा एक्सट्रेक्ट, टी ट्री, नीम, हल्दी और खस की जड़ो का तेल इस्तेमाल हुआ है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3isNAiF” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Dermacol Daily Use Make-Up Cover Foundation

Dermacol Daily Use Make-up Cover Foundation Cream

तुरंत दाग धब्बो को छिपाना चाहते है तो इसके लिए फाउंडेशन क्रीम बेस्ट रहेगी। इस क्रीम को आप शरीर के ज्यादातर हिस्सों पर लगा सकते है। क्रीम के कारण तुरंत ही त्वचा की रंगत एकसमान बनती है। क्रीम वॉटरप्रूफ होने की वजह से लंबे समय तक टिकी रहती है।

मुख्य विशेषताए

  • डेली मेकअप कवर
  • बेस्ट फाउंडेशन क्रीम
  • त्वचा की रंगत एकसमान करे
  • एसपीएफ 30 युक्त
  • लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मूला
  • क्रीम टैटू को भी छिपा सकती है
  • दाग धब्बो का तुरंत इलाज
  • हार्मफुल केमिकल नहीं है

मुख्य विशेषताए

  • फाउंडेशन के कारण कही बार स्ट्रेचीस पड़ जाते है।
  • सही स्किन टोन अनुसार क्रीम न चुनने पर त्वचा का रंग खराब दिखता है।

डर्माकुल डेली यूज़ मेकअप कवर फाउंडेशन क्रीम का दाम ₹195 तक रहता है। क्रीम एसपीएफ 30 युक्त है जो कड़ी धुप में भी त्वचा का रक्षण कर सकती है। क्रीम लगाने पर दाग, धब्बे, ब्लैक-वाइट हैड्स, पिम्पल्स, मुहांसे, झाइयां, डार्क सर्कल सब कुछ कवर हो जाता है। पर याद रहे क्रीम को हमेशा अपने स्किन टोन के आधार पर ही चुने।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3N3yUop” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Tolenorm Oil Ointment Medicine

Tolenorm Oil Ointment

त्वचा के कुछ भाग सफ़ेद रंग के हो जाने की बीमारी को विटिलिगो (Vitiligo) कहते है। ऊपर दर्शायी मेडिसिन ऑइंटमेंट विटिलिगो के लिए खास तैयार की है। बहुत चिकनी या फीकी पड़ गयी स्किन पर इसे लगाना अच्छा है। इस ऑइंटमेंट दवा के कारण त्वचा जीवंत और ताज़गी भरी दिखती है।

मुख्य विशेषताए

  • विटिलिगो बीमारी में उपचारक
  • बेस्ट आयल ऑइंटमेंट
  • त्वचा विकार कम होते है
  • डलनेस दूर करे
  • त्वचा जीवंत बनाए
  • पिग्मेंटेशन से मिले छुटकारा
  • त्वचा को मुलायम बनाए
  • स्किन को हेल्थी रखे

मुख्य अवगुण

  • इसके कारण एलर्जी भी हो सकती है

टोलेनोर्म ऑइल ऑइंटमेंट की कीमत ₹250 के आसपास रहती है। क्रीम सक्रिय रूप से त्वचाकीय दाग धब्बो को कम करने का कार्य है। साथ ही विटिलिगो बीमारी के कारण हुए त्वचा विकार भी इससे आसानी से दूर होते है। दवा लगाने के थोड़े सप्ताह में ही बेहतरीन परिणाम दीखते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3JtUeRL” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Patanjali Divya Switraghan Lep

Patanjali Divya Switrghan Lep

पुराने ज़माने में सफ़ेद दाग का इलाज करने के लिए कही प्रकार के आयुर्वेदिक लेप लगाए जाते थे। पतंजलि द्वारा प्रस्तुत ये लेप गुणवत्ता युक्त सफेद दाग हटाने की क्रीम है। लेप को संपूर्ण आयुर्वेदिक तरीके से तैयार किया गया है। जिससे इस लेप के कारण त्वचा को कही लाभ प्राप्त होते है।

मुख्य विशेषताए

  • त्वचाकीय रोगो को दूर करे
  • संपूर्ण आयुर्वेदिक लेप
  • बकुची और मंजीत औषधि के गुण
  • हिना वनस्पति के फायदे
  • हानिकारक तत्वों मुक्त
  • त्वचाकीय रंगत एकसमान करे
  • त्वचा को चमकदार बनाए

मुख्य अवगुण

  • कुछ भी नहीं

पतंजलि दिव्य स्वीत्रघन लेप की प्राइस ₹50 है जो बिलकुल सस्ती कीमत में मिलने वाली बेस्ट क्रीम है। लेप में बकुची, मंजीत, गेरू और हिना की विशेषताए देखने को मिलती है। त्वचाकीय रोग और सफ़ेद दाग की समस्या को दूर करने में ये लेप सहायक है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://www.patanjaliayurved.net/product/ayurvedic-medicine/lep/divya-switrghan-lep/188″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Biotique Dandelion Visibly Ageless Serum

Biotique Bio Dandelion Visibly Ageless Serum Cream

अनगिनत गुणों से भरपूर बायोटिक आयुर्वेदिक क्रीम एक साथ अनेक त्वचा लक्षी समस्याओ को खतम करती है। क्रीम त्वचा के काले-सफ़ेद धब्बे और झुर्रियों को कम करने में असरकारक है। ये एक सीरम लोशन है जो खास कर कॉम्बिनेशन त्वचा प्रकार वालो को भरपूर लाभ प्रदान करती है।

मुख्य विशेषताए

  • बेस्ट सीरम लोशन
  • सिंहपर्णी के गुणकारी फायदे
  • काले-सफ़ेद दाग धब्बे दूर करे
  • झुर्रियों से मिले राहत
  • स्किन ब्राइटनिंग क्रीम
  • विटामिन ई के गुण
  • त्वचा की गहराई से सफाई करे
  • स्किन मॉइस्चर करे

मुख्य अवगुण

  • इस उत्पादन में मिनरल ऑइल मौजूद है
  • संवेदनशील त्वचा पर एलर्जी हो सकती है

बायोटिक बायो दंडलायन (सिंहपर्णी) विसिब्ली ऐजलेस सीरम क्रीम की कीमत ₹160 है। अमेज़न के ज्यादा  ग्राहकों ने क्रीम को खरीदा और उनमे से अधिकतर ग्राहकों ने अच्छे रिव्यूज़ दिए। क्रीम त्वचा की समस्याओ से लड़ के त्वचा को खूबसूरत, चमकदार और गोरा बनाने का कार्य करती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3L3MJBz” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Blue Nectar Ayurvedic Eladi Day Cream

Blue Nectar Ayurvedic Eladi Day Cream

आयुर्वेदिक तरीके से तैयार की गयी क्रीम त्वचा को बिलकुल हानि नहीं पहुंचाती। ब्लू नेक्टर क्रीम त्वचा की हल्की हुई रंगत को एकसमान करने में कारगर है। क्रीम को 19 से भी ज़्यादा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियो से बनाया गया है। जिसमे कुमकुमदी तेल और इलादी यानि इलायची मुख्य है।

मुख्य विशेषताए

  • आयुर्वेदिक स्किन केयर क्रीम
  • 19 से भी ज़्यादा जड़ी बूटियो के लाभ
  • इलायची के गुण
  • कुमकुमदी तेल के लाभकारी फायदे
  • चेहरे को गोरा करने में मददगार
  • मॉइस्चराइजर क्रीम
  • एसपीएफ 30 युक्त
  • रेडिएंट लुक देती है

मुख्य अवगुण

  • क्रीम त्वचा को ऑयली या चिकना कर देती है
  • क्रीम लगाने पर त्वचा का रंग डार्क हो सकता है

ब्लू नेक्टर आयुर्वेदिक इलादी ब्राइटनिंग डे क्रीम की प्राइस ₹845 है। क्रीम एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन की तरह भी कार्य करती है। ये एसपीएफ 30 युक्त है जो त्वचा को सूर्य के हानिकारक किरणों से बचाती है। नियमित रूप से क्रीम लगाने पर चेहरा गोरा बनता  है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Blue-Nectar-Brightening-Radiance-Eladi/dp/B07KRLF9HY” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

सफ़ेद दाग की क्रीम से सम्बंधित जरुरी प्रश्नो के जवाब यहाँ निचे दिए है।

(1) सफ़ेद दाग हटाने की क्रीम कौन सी है?

Best Vitiligo Creams यानी सफ़ेद दाग से राहत दिलाने वाली क्रीम की लिस्ट निचे है।

  • Lukoskin Liquid And Ointment
  • Bioayurveda Anti White Spots Cream
  • Tolenorm Oil Ointment Medicine

(2) सफ़ेद दाग जड़ से ख़त्म करने के लिए क्या करे?

इस समस्या को जड़ से ख़त्म करने के लिए किसी एक्सपर्ट डॉक्टर को दिखाए। डॉक्टर की सलाह और सही दवा के आधार पर ही जड़ से इलाज हो पायेगा।

(3) सफ़ेद दाग कौन से विटामिन की कमी से होता है?

सफ़ेद दाग यानि विटिलिगो की समस्या के लिए विटामिन बी12 को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

(4) क्या सफ़ेद दाग का कोई इलाज होता है?

हा, इस समस्या के निष्णांत डॉक्टर आपकी स्थिति देखते हुए कुछ क्रीम और दवाई दे सकते है। साथ ही जो भी ट्रीटमेंट होगी उसके बारे में बता देंगे।

आशा करती हु 8 सबसे अच्छी सफेद दाग हटाने की क्रीम के बारे में अच्छी जानकारी दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

By Rishi

मैं रिशिता इस ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट और डिजाइन से सम्बंधित पोस्ट लिखती हु। इस ब्लॉग द्वारा मुझे लोगो की शॉपिंग में सहायता करना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *