10 बेस्ट उषा सिलाई मशीन (2022 Sewing Machine Usha)

सन 1934 में बनी Usha International एक भारतीय कंपनी है। जो अब 2024 में बेस्ट उषा सिलाई मशीन बनाने के लिए जापानीज कंपनी Janome से जुड गयी है। उषा की अधिकतर Sewing Machine में जेनोम की Best Technology यूज़ होती है।

10 बेस्ट उषा सिलाई मशीन (2022 Sewing Machine Usha)

उषा ब्रांड का एक प्रचलित Sewing Machine Model है। जिसका नाम है Usha Janome Dream Stitch Silai Machine. इस मॉडल को लाखो ग्राहकों ने ख़रीदा और पसंद किया है। क्यों की यह सभी नयी सुविधाओं के साथ सस्ते प्राइस में मिल जाता है।

इस बेहतरीन भारतीय ब्रांड के पास ऐसे कही Silai Machine प्रोडक्ट है। जिसे आप ऑनलाइन मात्र 5 से 15 हजार के बजट में खरीद सकते है। साथ ही कंपनी द्वारा वारंटी और Free Service भी पा सकते है।

10 बेस्ट उषा सिलाई मशीन रेट 2024

यह जानकारी लिखने से पहले हमने उषा की सभी सिलाई मशीन पर रिसर्च किया। उनमे से फीचर्स, सर्विस, पॉजिटिव रिव्यु, प्राइस जैसे पॉइंट पर जो भी मशीन सही लगी।

उसकी सबसे पहले एक शॉर्ट प्राइस लिस्ट तैयार की है। फिर प्रत्येक मशीन के बारे में फायदे, नुक़साब सब बताया है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Usha Janome Electric Sewing Machine

Usha Janome Electric Sewing Machine

Material ABS Plastic
Sewing Speed 550 SPM
Stitch Function 14
Weight 6 Kg
Warranty 2 Years
More Free Sewing Kit

यदि आप एक नए ज़माने की एडवांस इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन खरीदना चाहते है। तो वो उषा जेनोम ड्रीम स्टिच Silai Machine है। जिसमे सिलाई काम के लिए जरुरी सभी महत्वपूर्ण फीचर्स को समाविष्ट किया गया है।

यह Automatic Sewing Machine है, जिसमे 14 Stitch Function देखने मिलते है। इसमें एक Inbuilt LED Light दी गयी है। जिसकी मदद से कम रोशनी या अंधेरे में भी अपनी सिलाई का काम जारी रख सकते है।

मशीन में 550 SPM (Stitches Per Minute) की स्पीड दी है। जिससे किसी भी तरह के कपड़ो को जल्दी सी पाते है। कंपनी 2 साल की वारंटी देती है, इस समयकाल में कुछ भी खराबी होने पर मशीन फ्री रिपेयर हो जाएगी।

फायदे

  • उषा जेनोम सिलाई मशीन भारी नहीं Lightweight है।
  • किसी भी तरह के कपड़ो पर मशीन काम करती है।
  • कपड़ो में Multi Function Work करने के लिए बेस्ट है।
  • डायल वाला Stitch Pattern Selector दिया है।
  • 7 Built In Stitches की सुविधा देखने मिलती है।
  • मशीन के साथ 500 रुपये की Sewing Kit Free है।

नुकसान

  • शुरुआत में नये लोगो को मशीन समझ नहीं आती।
  • लाइट ऑन रखने पर मशीन थोड़ी गरम हो जाती है।

कीमत

एक तरह से आप इसे All In One Silai Machine कह सकते है। जिसकी अमेज़न पर सबसे सस्ती कीमत ₹9,390 है। ऑफर्स या सेल के दिनों में यह प्राइस 10 प्रतिशत तक घट जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3y5cnC7″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Usha Janome Wonder Stitch

Usha Janome Wonder Stitch

Material Aluminium
Sewing Speed 860 SPM
Stitch Function 21
Weight 7.3 Kg
Warranty 2 Years
More 13 Built-In Stitch

वंडर स्टिच ऑटोमैटिक उषा सिलाई मशीन में 21 Stitch Function है। जिसकी मदद से कपड़ो पर सिलाई करना बेहद आसान हो जाता है। इस मशीन में खास Japanese Technology का इस्तेमाल किया गया है।

जिससे मशीन में दिए सारे फीचर्स बढ़िया तरीके से अपना कार्य करते है। फीचर्स में ऑटोमैटिक नीडल थ्रेडर, फीड ड्राप, थ्रेड कटर, ट्रिपल स्टिच वगेरा शामिल है। इन्हे समझने के लिए कंपनी हमें वीडियोस देती है।

इस Sewing Machine में उषा ब्रांड ने 860 SPM की बेहतरीन स्पीड दी है। साथ ही Dial Type Stitch Pattern Selector भी है। अन्य फीचर्स में बहुत कुछ है, जिसे आप अमेज़न प्रोडक्ट पेज पर देख सकते है।

फायदे

  • Free Arm Circular Stitch हो जाती है।
  • मशीन में High Performance Motor दी है।
  • Embroidery के लिए Drop Feed सुविधा है।
  • Hardcover, Accessories, Sewing Kit मुफ्त है।
  • Auto Tripping Bobbin Winder फीचर है।
  • Stitch Length Control करना आसान है।

नुकसान

  • कंपनी हर सिटी/गांव में डेमो के लिए नहीं आती।
  • वारंटी के लिए अलग से वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ता है।
  • कुछ ग्राहकों को Customer Support अच्छा नहीं मिला।

प्राइस

अमेज़न पर इस सिलाई मशीन को ग्राहकों द्वारा 87% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। 2024 में इसकी बेस्ट प्राइस ₹15,270 विथ फ्री डिलीवरी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3O80t01″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Usha Allure DLX Electric Machine

Usha Allure DLX Electric Machine

Material Cast Iron
Sewing Speed 550 SPM
Stitch Function 21
Weight 4 Kg
Warranty 2 Years
More Lightweight

2024 में अधिकतर सिलाई मशीन Automatic वाली मिल रही है। क्यों की इसमें फीचर्स ज्यादा और काम करना आसान होता है। Best Sewing Machine Usha Allure DLX भी कुछ ऐसी ही है, जिसे 5 में से 4.3 स्टार रेटिंग मिला है।

कस्टमर अपने पॉजिटिव रिव्यु में बताते है सिलाई काम सीखना शुरू करना है। तो यह एक कंप्यूटर की तरह Easy To Use मशीन है। जिसे कंपनी की दिए Online Videos के माध्यम से पूरी तरह सीखा जा सकता है।

बेसिक Sewing Work के लिए जरुरी सारे फीचर्स मशीन में दिए गए है। लंबे समय तक काम करने पर भी मोटर को कुछ नहीं होता। प्रोडक्ट के साथ Warranty Card और Manual भी मिल जाता है।

फायदे

  • मशीन पर बेहतरीन Graphic Design Work किया है।
  • सिलाई मशीन मजबूत Cast Iron मटेरियल से बनी है।
  • नीडल थ्रेडर और थ्रेड कटर जैसे नये फीचर्स दिए है।
  • मशीन में दी Light द्वारा सब साफ़ नजर आता है।
  • Accessories और Instruction Manual मिलता है।
  • यह पुरानी Sewing Machine का New Version है।

नुकसान

  • भारत की अधिकतर जगहों पर इसका डेमो नहीं मिलता।
  • कुछ लोगो का Selector Knob अटक जाता है।
  • कुछ ग्राहक ऑनलाइन ख़रीदे प्रोडक्ट की सर्विस से संतुष्ट नहीं।

कीमत

उषा जेनोम एल्यूरे डीएलएक्स इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन की कीमत ₹13690 है। ऑफलाइन दुकान पर ₹14,000 के आसपास प्राइस रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3zR5qpE” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Usha Allure Automatic Silai Machine

Usha Allure Automatic Silai Machine

Material Aluminium
Sewing Speed 550 SPM
Stitch Function 21
Weight 6 Kg
Warranty 2 Years
More 13 Built-In Stitch

उषा ब्रांड के जेनोम ज़िग-ज़ैग इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन मॉडल मार्किट में खूब पॉपुलर रहे है। क्यों की इसमें सिलाई करने के सबसे ज्यादा फंक्शन मिलते है। साथ ही इन फंक्शन को कपड़ो पर सेट करना आसान होता है।

इस मशीन में कुल 21 Stitch Function और Triple Strength Stitch की फैसिलिटी है। कपडे सीने की स्पीड 550 एसपीएम पर मशीन अच्छे से कार्यरत रहती है। इसका वजन हलका और मशीन पकड़ने के लिए एक हैंडल दिया है।

ऑटोमैटिक उषा सिलाई मशीन के साथ ही Sewing Light और Thread Cutter है। अमेज़न से ऑनलाइन यह प्रोडक्ट खरीदने पर 500 रुपये की सिलाई किट मुफ्त मिलती है और 2 साल की वारंटी भी।

फायदे

  • सरल और Fully Automatic Sewing Machine है।
  • मशीन में नयी Japanese Technology उपयोग हुई है।
  • नॉब घुमा कर Stitch Length Adjustment कर सकते है।
  • मशीन पर Color Coded Functional Display है।
  • मशीन द्वारा मजबूत Triple Strength Stitch करना संभव है।
  • हर प्रकार के कपडे पर स्मूथ सिलाई काम देखने मिलता है।

नुकसान

  • इसके नये मॉडल में ज्यादा फीचर और इसमें कम है।
  • कुछ लोगो की मशीन में थ्रेडिंग अच्छे से कार्यरत नहीं है।

प्राइस

उषा ब्रांड का यह एक फेमस Sewing Machine प्रोडक्ट है। जिसका ऑनलाइन प्राइस ₹13,100 के आसपास रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/39Bgqgi” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Usha Janome Magic Sewing Machine

Usha Janome Magic Sewing Machine

Material Aluminium
Sewing Speed 860 SPM
Stitch Function 57
Weight 10.1 Kg
Warranty 2 Years
More Free Accessories

यदि आप सिलाई मशीन चलाने में माहिर है और अब आपको ज्यादा फीचर्स वाली मशीन चाहिए। तो Sewing Machine Usha Janome Magic आपके लिए बेस्ट चॉइस रहेगी। क्यों की इसमें सबसे ज्यादा 57 Stitch Function दिए है।

इस कमाल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने पर हर कपडे पर Perfect Silai होती है। आप चाहे उस अनुसार फंक्शन को सेट करते हुए परिणाम प्राप्त कर सकते है। साथ ही इसकी 9 Applications भी स्टिचिंग को बढ़िया बनाती है।

जिसमे मुख्यरूप से स्ट्रेच स्टिचिंग, बटन फिक्सिंग, रोल्ड हेम्मिंग, सेटिंग स्टिच, जिप फिक्सिंग और स्मोकिंग शामिल है। पैटर्न और स्टिच लेंथ के लिए इसमें दो डायल दिए है। मशीन सिलाई कारीगरी में 860 एसपीएम स्पीड पर अच्छा परफॉरमेंस देती है।

फायदे

  • बॉडी में मजबूत Aluminium Die Cast की बनावट है।
  • सिलाई मशीन में फ्री आर्म जिग-जैग सिलाई करना संभव है।
  • हार्ड फैब्रिक या मोटे कपडे पर भी कोई समस्या नहीं होती।
  • कंपनी द्वारा 2 साल की Manufactures Warranty मिलती है।
  • Free Sewing Kit और Package में सारी चीज़े मिल जाती है।
  • सबसे अच्छी Computerised Sewing Machine Usha है।

नुकसान

  • मशीन का वजन अन्य मॉडल की तुलना में ज्यादा है।
  • नये लोगो को कुछ फंक्शन समझने में दिक्कत होती है।

कीमत

ऑनलाइन अमेज़न पर उषा जेनोम मैजिक सिलाई मशीन की कीमत ₹17,500 है। हो सकता है ये रेट आपको महंगा लगे। पर इसमें दिए फीचर्स अनुसार यह प्राइस बिलकुल सही है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3OnA2Ul” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Usha New Marvela Electric Machine

Usha New Marvela Electric Machine

Material Aluminium
Sewing Speed 550 SPM
Stitch Function 14
Weight 5.9 Kg
Warranty 2 Years
More 7 Built-In Stitch

भारत की बहुत सी ऐसी लड़किया है जो सिलाई काम सिख कर उसमे आगे बढ़ना चाहती है। यदि आप भी उनमे से एक है, तो Usha New Marvela Sewing Machine सिखने के लिए श्रेष्ठ है। इसका पिंक एंड वाइट कलर दिखने में अच्छा लगता है।

पूरी मशीन मजबूत प्लास्टिक और एल्युमीनियम मटेरियल से बनी है। वजन ना बहुत ज्यादा ना बहुत कम, यानी 5.9 किलोग्राम है। इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना हो तो हैंडल द्वारा उठा कर ले जा सकते है।

इस उषा सिलाई मशीन में Color Coded Face Plate और 7 In Built Stitches है। एप्लीकेशन में लेस फिक्सिंग, क्विल्टिंग, रोल्ड हेम्मिंग और स्मोकिंग है। पैटर्न सेट करने के लिए मशीन पर एक डायल भी दिया है।

फायदे

  • मशीन में Four Step Button Hole की सुविधा मिलती है।
  • सिंपल फंक्शन से जिगजैग कार्य आसानी से कर सकते है।
  • मशीन में 14 तरह के इन बिल्ट एम्ब्रोइडरी पैटर्न दिए है।
  • सिलाई मशीन 550 एसपीएम स्पीड पर कार्य करती है।
  • पैटर्न और स्टिच की लंबाई के लिए सिंगल डायल दिया है।

नुकसान

  • प्रोडक्ट में ट्रिपल स्ट्रेंथ स्टिच फीचर नहीं दिया।
  • मशीन में प्रेशर एडजस्ट करना संभव नहीं है।
  • कुछ मॉडल में नीडल जाम होने की समस्या है।

प्राइस

सामान्य दिनों में उषा मारवेला पिंक सिलाई मशीन का प्राइस ₹10,400 रहता है। ऑफर्स या सेल में यह 10 हजार से कम हो जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3OqgDSe” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Usha Bandhan Silai Machine

Usha Bandhan Silai Machine

Material Cast Iron
Sewing Speed 850 SPM
Stitch Function 1
Weight 15 Kg
Warranty 1 Years
More Easy Maintenance

पिछले कही सालो से घरेलु सिलाई काम के लिए हाथ से चलने वाली सिलाई मशीन उपयोगी रही है। उषा बंधन सिलाई मशीन ऐसा ही पुराना मॉडल है। जो बिना फंक्शन के आता है और सिर्फ सीधी सिलाई करना संभव है।

कास्ट आयरन मेटल मटेरियल से बनी यह मशीन वजन में 15 किलोग्राम जितनी भारी है। इसलिए इसे घर में किसी एक जगह पर सेट कर के रखना ही उचित है। मशीन के साथ प्लास्टिक बेस कवर भी मिल जाता है।

आप चाहे तो इसमें प्रेशर फुट लगा कर अपने काम को थोड़ा आसान बना सकते है। मशीन द्वारा लीवर टाइप स्टिच रेगुलेटर किया जा सकता है। मशीन का अधिकतर सेटअप और कार्य हाथ से ही किया जा सकता है।

फायदे

  • कंपनी द्वारा Forward Stitch Mechanism दिया है।
  • मशीन में स्क्रू टाइप प्रेशर एडजस्टमेंट की सुविधा है।
  • बॉब्बीन को आसानी से डालने के लिए Slide Plate है।
  • इसमें मेंटेनेंस और सर्विस की जरुरत कम पड़ती है।
  • मशीन खरीदने पर 1 साल की फ्री वारंटी मिलती है।

नुकसान

  • आधुनिक सिलाई मशीन की तुलना में बहुत कम फीचर्स है।
  • इस पर कार्य करने में महेनत और समय ज्यादा लगते है।
  • ऑनलाइन पुराना प्रोडक्ट मिलने की शिकायते आ रही है।

कीमत

सिर्फ सिलाई काम को सीखना शुरू करना है या बेसिक उपयोग के लिए चाहिए। तो Bandhan Sewing Machine Usha कीमत ₹5,300 में खरीद सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3QxHRrR” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Usha Anand Manual Sewing Machine

Usha Anand Manual Sewing Machine

Material Iron
Sewing Speed 850 SPM
Stitch Function 1
Weight 13 Kg
Warranty 1 Years
More Free Cover

5 हजार के बजट में सिर्फ सिखने के लिए Usha Manual Sewing Machine ढूंढ रहे है। तो एक बार उषा ब्रांड के Anand Model पर नजर कर लीजिये। यह बिलकुल सस्ती Budget Friendly और सिंपल मशीन है।

जो 850 SPM स्पीड पर कार्यरत रहती है और कुछ फीचर्स भी शामिल है। जैसे लीवर टाइप स्टिच रेगुलेटर, ऑटो ट्रिपिंग बॉब्बीन वाइंडर। मार्किट में यह उषा सिलाई मशीन संपूर्ण ब्लैक कलर और राउंड शेप में उपलब्ध है।

इसमें स्क्रू टाइप प्रेशर एडजस्टमेंट, क्लोज्ड टाइप शटल रेस, हैंड एंड मोटर ऑपरेशन जैसे फीचर्स भी है। अन्य मैन्युअल मशीन की तुलना में इसका वजन भी थोड़ा कम यानी 13 किलोग्राम है।

फायदे

  • ISI Mark वाला बॉब्बीन वाइंडर गिफ्ट पैक में मिलता है।
  • मशीन की बनावट में मजबूत Iron Material है।
  • प्रोडक्ट में Medium Pressure Foot की सुविधा है।
  • 850 एसपीएम की बेस्ट स्टिचिंग स्पीड देखने मिलती है।
  • मशीन में Needle Bar का प्रेशर एडजस्ट करना संभव है।

नुकसान

  • पुराना मॉडल होने के कारण ज्यादा फीचर्स नहीं है।
  • वजन भारी होने से जगह बदलना थोड़ा मुश्किल है।

प्राइस

फ़िलहाल उषा आनंद सेविंग मशीन फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है। जहा Anand Silai Machine Usha Price ₹5,250 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/EixxukNNNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Usha Stella Zig Zag Silai Machine

Usha Stella Zig Zag Silai Machine

Material Aluminium
Sewing Speed 550 SPM
Stitch Function 14
Weight 6.5 Kg
Warranty 2 Years
More User Friendly

14 बिल्ट इन स्टिच फैसिलिटी के साथ उषा स्टैला एक आधुनिक सिलाई मशीन है। जिसकी खासियत ऑटोमैटिक ज़िगज़ैग और कॉम्पैक्ट फ्री आर्म है। इसका थ्रेड टेंशन कंट्रोल मैन्युअल करना पड़ता है।

मशीन में स्टिच पैटर्न सिलेक्टर आकर्षित डायल टाइप का दिया है। इसमें कुल 7 तरह की एप्लीकेशन समाविष्ट है। जिसमे लेस फिक्सिंग, क्विल्टिंग, स्मोकिंग, रोल्ड हम्मिंग, स्टिच सेटिंग वगेरा शामिल है।

मशीन द्वारा एम्ब्रोइडरी वर्क करने के लिए खास ड्राप फीड दिया है। मशीन दिखने में कॉम्पैक्ट और खूबसूरत है, साथ ही वजन में भी लाइटवेट है। इसपर दिए दिशा निर्देशों द्वारा मशीन ऑपरेट करना सरल है।

फायदे

  • मशीन 550 SPM Speed पर स्मूथ कार्यरत रहती है।
  • 14 तरह के हेल्पफुल Stitch Function देखने मिलते है।
  • Single Touch Reverse Button की फैसिलिटी दी है।
  • Circular Stitching में हाथ लगाने की जरुरत नहीं।
  • In-Built Sewing Light द्वारा अच्छी रोशनी मिल जाती है।
  • मशीन खरीदने पर Sewing Kit Free मिलती है।

नुकसान

  • मशीन का Free Demo केवल भारत के बड़े शहरों में है।
  • बहुत ज्यादा चलाने पर मशीन गरम हो सकती है।

कीमत

उषा स्टैला Sewing Machine की कीमत ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्किट में लगभग एक जैसी ही रहती है। हमारे रिसर्च अनुसार अभी ये फ्लिपकार्ट पर सबसे सस्ती कीमत ₹9,350 में उपलब्ध है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/Ei3LCkNNNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Usha Umang With Cover

Usha Umang With Cover

Material Metal
Sewing Speed 850 SPM
Stitch Function 1
Weight 13 Kg
Warranty 1 Years
More Free Cover

उषा ब्रांड के पुराने सिलाई मशीन मॉडल बंधन और आनंद की तरह ही Usha Umang भी है। जिसकी कीमत 4 से 5 हजार रुपये के बिच में रहती है। इसमें पुराने ज़माने की कुछ बेसिक चीज़े ही उपलब्ध है।

मशीन के साथ आधुनिक जरुरत अनुसार कार्य नहीं कर सकते। इसे तभी खरीदना चाहिए जब सामान्य काम करना हो और बजट काफी टाइट हो। संपूर्ण मशीन मैन्युअल है, यानी हाथ या प्रेशर फुट से काम करेगी।

कार्य की बात करे तो इसमें सामान्य सिलाई करना, थोड़ा पैच वर्क करना संभव है। इससे अधिक ज्यादा कुछ नहीं हो सकता। क्यों की सिलाई भी सिर्फ सीधी सामान्य होती है। इस मशीन में मेंटेनेंस का खर्चा ना के बराबर आता है।

फायदे

  • मशीन में Auto-Tripping Bobbin Winder की सुविधा है।
  • Easy Maintenance के कारण कोई ज्यादा खर्चा नहीं।
  • Needle Bar Pressure Control सही कार्यरत रहता है।
  • मोटर के साथ Smooth Operations मिलता है।
  • बेसिक कामों के लिए बेहतरीन उषा सिलाई मशीन है।
  • मशीन को सुरक्षित रखने के लिए साथ में कवर भी है।

नुकसान

  • केवल 1 तरह का स्टिच काम करना ही संभव है।
  • 13 किलोग्राम वजन मशीन को भारी बनाता है।

प्राइस

ऑनलाइन प्राइस ₹4,700 के साथ यह लिस्ट की सबसे सस्ती सिलाई मशीन है। कार्ड ऑफर्स के साथ ख़रीदे तो 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://fkrt.it/E_hvciNNNN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

उषा भारत का एक Popular Sewing Machine ब्रांड है। इसीलिए इससे सम्बंधित कही तरह के प्रश्न भी है। जिसका निचे हमने सरलतापूर्वक उत्तर दिया है।

(1) सबसे अच्छी उषा सिलाई मशीन कौन सी है?

वैसे तो हम इस जानकारी द्वारा 10 बेस्ट उषा सिलाई मशीन के बारे में बता चुके है। अब उनमे से भी जो Top 3 Usha Silai Machine है, उसकी लिस्ट निचे अनुसार है।

  1. Usha Janome Electric Sewing Machine
  2. Usha Janome Wonder Stitch Machine
  3. Usha Janome Magic Sewing Machine

लिस्ट में बताई सभी मशीन Latest Japanese Technology पर आधारित है। जिससे उच्चतम गुणवत्ता वाला सिलाई काम होता है।

(2) उषा की सिलाई मशीन कितने की है?

उषा ने अपने कही Silai Machine Model मार्किट में लॉन्च किये है। जिसमे अधिकतर सिलाई मशीन की कीमत ₹4,500 से ₹20,000 के बिच में रहती है।

इनके कुछ हाई प्रोफाइल Sewing Machine मॉडल भी है। जो खास एडवांस यूजर या व्यावसायिक काम के लिए बने है। इनकी कीमत 20 हजार रुपये से अधिक होती है।

(3) उषा सिलाई मशीन पैर वाला प्राइस क्या है?

आज की एडवांस टेक्नोलॉजी पर बनी इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन में फुट प्रेशर की सुविधा होती है। यदि आप अलग से सिलाई मशीन का पायदान खरीदना चाहते है। जिससे आप उसे सिलाई मशीन पैर वाला कह सके। तो इसका प्राइस मार्किट में ₹2000 से ₹5000 तक है।

(4) उषा सिलाई मशीन सर्विस सेंटर कहा है?

भारत के कही बड़े शहरों में उषा कंपनी के सर्विस सेंटर मौजूद है। जहा पर कोई भी समस्या होने पर रिपेयरिंग करवा सकते है।

सर्विस सेंटर का पता करने के लिए आपको गूगल पर कुछ ऐसा सर्च करना होगा। Usha sewing machine service center near me. बस इतना सर्च करने पर आपको पास में रहे सेंटर का एड्रेस मिल जायेगा।

या आप चाहे तो उषा ब्रांड की वेबसाइट में जा कर Support Page द्वारा उन्हें कांटेक्ट कर सकते है। कांटेक्ट पेज में पूरा फॉर्म भर कर अपनी समस्या बताई जा सकती है।

(5) उषा सिलाई मशीन पायदान रेट कितना है?

उषा ब्रांड की तरफ से सेलिंग में कोई पायदान देखने नहीं मिलता। इसलिए यदि आप पायदान खरीदना चाहो तो अलग से दूसरी ब्रांड का खरीदना होगा। जिसमे सिलाई मशीन पायदान रेट ₹2000 से ₹5000 के बिच में हो सकता है।

आशा करता हु 10 बेस्ट उषा सिलाई मशीन 2024 की पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *