110+ शादी कार्ड डिजाइन फोटो 2023 | Wedding Card Designs

हर किसी के जीवन में शादी एक खास दिन होता है। जिसकी तैयारी कही महीनो पहले से शुरू हो जाती है। एक बार शादी की डेट फिक्स हो जाये, और शादी में कुछ महीने बाकी हो। तब हमें जरुरत होती है बेस्ट शादी कार्ड डिजाइन फोटो देखने की। जिससे शादी के लिए सबसे अच्छे इंविटेशन या वेडिंग कार्ड बनवा पाए।

110+ शादी कार्ड डिजाइन फोटो 2022 Wedding Card Designs

यहाँ हमने अपने बेस्ट रिसर्च द्वारा दुनिया के सबसे अच्छे 110+ Wedding Card Designs दिखाए है। कार्ड में भाषा और धर्म अलग हो सकता है। लेकिन आप उससे मतलब मत रखे, सिर्फ डिजाइन फोटो पर ध्यान दीजिये। जो सही लगे उसे अपनी भाषा में प्रिंट करवा सकते है।

110+ शादी कार्ड डिजाइन फोटो 2023

यहाँ बताये गए शादी कार्ड डिजाइन फोटो दुनिया की बेहतरीन वेडिंग वेबसाइट से लिए गए है। सभी वेबसाइट के इमेज सोर्स लिंक पोस्ट के अंतिम विभाग में दिए है।

Funny Cartoon Design Wedding Card

शादी जैसे शुभ अवसर में हर किसी के चेहरे पर ख़ुशी होती है। ऐसे में आप अपने रिश्तेदार को फनी कार्टून डिजाइन वेडिंग कार्ड दे कर खुशिया ज्यादा बाँट सकते है। इस तरह के इनविटेशन कार्ड बहुत ही यूनिक और दिखने में अच्छे लगते है।

Unique Shaadi Invitation Cards 2023

अगर आपको नहीं पता की शादी कार्ड डिजाइन में क्या नया या यूनिक किया जा सकता है। तो निचे दिए गए Unique Shaadi Cards Design Photo 2023 देख लीजिये। इसमें एक्सपर्ट डिज़ाइनर ने अपनी कारीगरी से बेहद खूबसूरत दिखने वाले वेडिंग कार्ड्स बनाये है।

Royal Wedding Card Designs

हमारे भारत देश में कही जगह पर रॉयल शादिया होती है। इस तरह की शादी के लिए आप चाहे तो खास निमंत्रण पत्रिका बनवा सकते है। ऐसे कार्ड्स कीमत में महंगे होते है, पर क्वालिटी और डिजाइन से हर किसी को खुश कर देते है।

Hindu Shaadi Cards 2023

भारत में अधिकतर लोग हिन्दू धर्म के है, जो सिर्फ हिन्दू शादी कार्ड डिजाइन ही देखना चाहते है। जिसमे हिन्दू देवी-देवताओ के चित्र हो, डिज़ाइन दिखने में रॉयल लगे। तो ऐसी पसंद वालो के लिए हिंदी वेडिंग कार्ड कलेक्शन बेस्ट है।

Luxury Wedding Card Designs

यदि आपके पास वेडिंग कार्ड खरीदने के लिए ज्यादा बजट है। तो सबसे बढ़िया क्वालिटी के लक्ज़री वेडिंग कार्ड डिजाइन की तरफ नजर कर सकते है। इस तरह के डिज़ाइन खास कर अमीर लोग या सेलिब्रिटी की पसंद होती है।

Simple Wedding Card Designs

शादी कार्ड में कुछ ज्यादा डिज़ाइन या एक्स्ट्रा लिखा हुआ नहीं चाहिए। सिर्फ सामान्य सिंपल डिजाइन और हलके रंग ही पसंद है। तो आपके लिए निचे बताया कार्ड कलेक्शन देखना बेहतर रहेगा। सिंपल कार्ड्स दिखने में अच्छे लगते है और प्राइस में भी सस्ते होते है।

New Latest Shaadi Cards

मार्किट में हर रोज नए शादी कार्ड डिजाइन आते रहते है। उसी नए डिज़ाइन में से जिसको ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद करते है। उसकी फोटो कलेक्शन लिस्ट कुछ इस तरह है। इसमें आप कस्टमाइज कर के अपनी डिज़ाइन भी ऐड कर सकते है।

यह सारे ही वेडिंग कार्ड दुल्हन (लड़की) और दूल्हा (लड़का) दोनों के लिए सही है। आप चाहे तो इन फोटोज को गूगल लेंस एप्लीकेशन या गूगल इमेज में अपलोड कर के ज्यादा डिज़ाइन देख सकते है।

Image Source

  1. Pixabay.com
  2. Indianweddinginvitations.in
  3. Designshack.net
  4. Pinterest.com
  5. Weddingz.in
  6. Shaadisaga.com
  7. Webneel.com
  8. Designerpeople.com
  9. Weddingwire.in

सवाल जवाब (FAQ)

निचे शादी के कार्ड से जुड़े जरुरी सवालो के जवाब बताये है।

(1) शादी के कार्ड के डिज़ाइन कहा देखे?

बेस्ट वेडिंग कार्ड डिज़ाइन के लिए ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट है। जहा शादी कार्ड के न्यू डिज़ाइन देखने मिल जाते है। हमारे इस पेज पर भी नए डिज़ाइन फोटो अपडेट होते रहते है।

(2) सबसे अच्छा शादी कार्ड कैसे बनेगा?

बेस्ट शादी कार्ड एक अच्छे डिज़ाइन के आधार पर बन सकता है। इसलिए सबसे पहले सही डिज़ाइन का चुनाव करे। फिर कार्ड को अच्छी क्वालिटी के मटेरियल द्वारा पूरा तैयार करवाए।

आशा करता हु 110+ लेटेस्ट शादी कार्ड डिजाइन 2023 ट्रेंड अनुसार अच्छा फोटो कलेक्शन कर पाया हु। अपने दोस्तों में जिसे भी इस जानकारी की जरुरत हो उसे यह पोस्ट जरूर शेयर करे।

Karanveer

Karanveer

में पिछले 6 साल से ब्लॉग्गिंग कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यु की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo