एलर्जी एक तरह का साइड इफ़ेक्ट है, जिसमे शरीर या त्वचा की प्रतिक्रिया देखने मिलती है। इस समस्या से राहत पाने में एलर्जी की टेबलेट ले सकते है। मेडिसिन की मदद से एलर्जी के लक्षणों में आराम प्राप्त होता है।

10 बेस्ट एलर्जी की टेबलेट | स्किन, जुकाम, नाक एलर्जी के लिए टेबलेट

दुनिया भर के लोगो में कही तरह की एलर्जी पायी जाती है। जहा अधिकांश लोगो में निचे बताई एलर्जी देखने मिलती है।

ऐसी एलर्जी होने के पीछे मुख्य कारण कुछ इस तरह होते है।

दवा द्वारा 95% सभी एलर्जी का इलाज करना संभव है। जिसके लिए अपनी एलर्जी को समझते हुए डॉक्टर से योग्य दवाई लेनी होगी।

आपकी सहायता के लिए यहाँ 10 Best Allergy Tablet की पूरी जानकारी है। जिसमे दवा के फायदे, नुकसान, खुराक और कीमत है।

10 बेस्ट एलर्जी की टेबलेट और दवा

इस स्थिति के सुधार में 2 प्रकार की दवाइया उपयोग में ली जाती है।

दोनों मेडिसिन एलर्जी से राहत दिलाने में अच्छा परिणाम देती है। इसलिए यहाँ दोनों प्रकार की टेबलेट के बारे में बताया है।

आप जल्दी में है? तो निचे बताई 3 Best Allergy Ki Tablet में से तुरंत खरीदी कर सकते है।

[content-egg-block template=offers_list]

समय की कमी नहीं या दवाइयों के बारे में ज्यादा जानना है। तो यह संपूर्ण मेडिसिन जानकारी आपके लिए है।

(1) Alerid 10 Mg Tablet

Alerid 10 Mg Tablet

यह टेबलेट ज्यादातर सभी प्रकार की एलर्जी को दूर करने में लाभदायी है। यह एंटीहिस्टामिन समूह की होने कारण हिस्टामाइन के मार्ग को अवरुद्ध करती है। टेबलेट द्वारा स्किन एलर्जी, खुजली, सर्दी, बहती नाक और जुकाम में राहत प्रदान होती है।

अन्य टेबलेट की तुलना में इसे लेने पर बहुत कम नींद आती है। साथ ही कम समय में एलर्जी का उपचार हो जाता है। कम्पोजीशन की बात करे तो इसमें Cetirizine Hydrochloride IP है। जो बेहतरीन तरीके से शरीर में अपना कार्य करता है।

फायदे

नुकसान

नोट : यह समस्या अपने आप ठीक हो जाती है। इसमें कुछ करने की जरुरत नहीं।

खुराक

कीमत

ऑनलाइन मेडिसिन वेबसाइट और अमेज़न पर इस टेबलेट की कीमत ₹20 है। 20 रुपये में 10 टेबलेट का एक पत्ता मिलता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ZerrZx” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Avil Allergy Ki Tablet

Avil Allergy Ki Tablet

एविल 25 टैबलेट एक प्रकार की एंटीएलर्जिक दवा है। जो आँखों से पानी निकलना, बहती नाक और खुजली को रोकने में फ़ायदेकारी है। एलर्जी के कारण स्किन पर खुजली, जलन या सूजन होती है। टेबलेट इस परेशानी को भी ठीक करती है।

इस टेबलेट की मदद से शरीर में हिस्टामिन के स्तर को कम किया जा सकता है। ऐसा करने पर एलर्जिक लक्षणों में राहत मिलने लगती है। टेबलेट में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद है, जो शरीर के कही क्षेत्रों में आयी सूजन का इलाज करते है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

एविल टेबलेट कीमत में बहुत ही सस्ती है। 15 टेबलेट का एक पत्ता मात्र प्राइस ₹10 में मिल जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3SLLhbP” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Atarax 25 Mg Tablet

Atarax 25 Mg Tablet

अटैरक्स टेबलेट में Hydroxyzine Hydrochloride IP दवा 25 मिलीग्राम मात्रा में है। जिसकी सहायता से मुख्यतर त्वचाकीय एलर्जी का इलाज करना संभव है। जिसमे त्वचा की खुजली, सूजन, लालिमा और रैशेज शामिल है।

कही मरीजों को यह दवा सर्जरी के पहले या बाद में रिलैक्स होने के लिए दी जाती है। क्यों की दवा में रहे गुण से चिंता का प्रमाण कम होता है। दवा एक्ज़ेमा, डर्मेटाइटिस और सोरायसिस जैसी त्वचाकीय समस्या का समाधान करने में सक्षम है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

अगर आपको अटैरक्स टेबलेट पसंद आ रही है। तो इसे कीमत ₹75 में ऑनलाइन खरीद सकते हो।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Jbd96l” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Allegra Tablets

Allegra Tablets

क्या आप एलर्जी के लक्षणों में जल्दी राहत पाना चाहते है? तो अलेग्रा एलर्जी की टेबलेट को इस्तेमाल में लीजिये। ये दवा नाक बहना, छींक आना, खुजली और सूजन के इलाज में बेहतर है। इससे त्वचा के लाल चकत्ते या लालिमा भी ठीक होती है।

यह टेबलेट एलर्जी के साथ अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा और परागज ज्वर के उपचार में भी अच्छी है। टेबलेट नॉन-ड्रोसी फार्मूला पर बनी है, जिस कारण नींद या आलस नहीं आती। इस टेबलेट से किसी भी प्रकार के बड़े नुकसान या साइड इफ़ेक्ट नहीं होते।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

अमेज़न पर अलेग्रा टेबलेट प्राइस ₹210 में उपलब्ध है। इस प्राइस पर हमें 10 टेबलेट का एक पत्ता मिलता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Allegra-180-Blister-Pack-Tablets/dp/B081V9WTPX” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Omnacortil 5 Tablet

Omnacortil 5 Tablet

यह स्टेरॉयड दवा समूह से सम्बंधित टेबलेट है। जो एलर्जिक लक्षणों में रोकथाम का कार्य करती है। जैसे श्वास संबंधी विकार, चर्म रोग, सूजन, चकत्ते और लालिमा में उपयोगी है। इससे सांस सम्बंधित परेशानी और रक्त विकार में भी राहत मिलती है।

बहुत से लोगो में कोई दवा या खाद्यपदार्थ के कारण त्वचा पर एलर्जी देखने मिलती है। जिससे त्वचा लाल नजर आती है, सूजी हुई लगती है या चकत्ते पड़ जाते है। इन तीनो समस्याओ को दूर करने में ओम्नाकॉर्टिल टेबलेट बेहद लाभदायी है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

ओम्नाकॉर्टिल टेबलेट का एक पत्ता सिर्फ कीमत ₹5 में मिल जाता है। इसे 10 मिलीग्राम में खरीदना हो तो प्राइस ₹12 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Omnacortil-5-Strip-10-Tablets/dp/B081HYPWSB” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Medrol Allergy Ki Dawa

Medrol Allergy Ki Dawa

मेडरोल टेबलेट में Methylprednisolone दवा 4 मिलीग्राम मात्रा में है। जो गंभीर एलर्जी की स्थिति को सुधारने में मदद करती है। यह दवा अस्थमा, रूमेटिक डिसऑर्डर , त्वचा और आंखों से जुड़ी समस्या में एलर्जिक कंडीशन को घटा देती है।

अगर आप गंभीर सूजन की स्थिति से छुटकारा पाना चाहते है? तो मेडरोल एलर्जी की दवा उपयोग में लीजिये। यह एक स्टेरॉयड मेडिसिन है। जो सूजन पैदा करने वाले रसायन को रोकती है। परिणाम रूप सूजन और एलर्जी कम हो जाती है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

ऑनलाइन अधिकतर मेडिसिन वेबसाइट पर 10 मेडरोल टेबलेट का प्राइस ₹48 है। ऑफलाइन स्टोर पर 50 रुपये के आसपास प्राइस रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Medrol-Blister-Pack-10-Tablets/dp/B081TTJGWV” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Asthakesari Syrup For Allergy

Asthakesari Syrup For Allergy

यदि आपको बार-बार एलर्जी की समस्या होती रहती है। तो अस्थाकेसरी आयुर्वेदिक सिरप को उपयोग में लेना चाहिए। यह सिरप एलर्जी के 90% से ज्यादा तमाम लक्षणों को दूर करने में कारगर है। इसे पिने पर कोई नुकसान नहीं होते, सिर्फ फायदे मिलते है।

सिरप अस्थमा की खांसी, श्वास नली के बलगम, बहती नाक और जुकाम में लाभदायक है। यह मुख्यरूप से नाक और गले की एलर्जी कम करने में सहायक है। इस सिरप को ऑनलाइन ग्राहकों द्वारा 85 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

एलर्जी से आराम पाने में ये सबसे अच्छी सिरप है। इसकी 200 एमएल बोतल कीमत ₹650 में ऑनलाइन अवेलेबल है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3IKIfjI” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Kerala Ayurveda Histantin Tablet

Kerala Ayurveda Histantin Tablet

यह आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों द्वारा बनी नैचरल टेबलेट है। जो श्वसन सम्बंधित एलर्जी, स्किन की एलर्जी और मौसमी एलर्जी दूर करने में सक्षम है। इस टेबलेट में आमला, गुडुची, हल्दी, भूनिंबा, प्रपन्नाडा और वंसोलोचन के मिश्रण गुण है।

इसमें रही दवाई अपना असर 1-2 घंटे में तुरंत दिखाती है। इसे सेवन में लेने पर नींद या आलस जैसा महसूस नहीं होता। टेबलेट में केवल असली आयुर्वेदिक हर्ब्स और प्राकृतिक बनावट है। इसके अलावा किसी भी हानिकारक तत्वों की मौजूदगी नहीं है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

केरला आर्युवेद ब्रांडेड इस एंटी-एलर्जिक टेबलेट का प्राइस ₹410 है। ऑफर या सेल के दिनों में यह प्राइस 10 प्रतिशत तक सस्ता हो जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ZDi311″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Arogyam Allergy Rakshak Avaleha

Arogyam Allergy Rakshak Avaleha

यह एक आयुर्वेदिक दवा है, जो एलर्जी से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। इस अवलेहा में प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण है। जो सामान्य एलर्जी एवं दमे जैसी समस्याओं के इलाज में उपयोगी है।

एलर्जी रक्षक रोगप्रतिकारक क्षमताओं को मजबूत बनाते हुए एलर्जी के सामने लड़ती है। यह स्किन एंव फ़ूड की एलर्जी, श्वसन सम्बंधित एलर्जी और जुकाम वाली एलर्जी में राहत प्रदान करती है। यह पूरी तरह नैचरल और सुरक्षित हर्बल प्रोडक्ट है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

अमेज़न पर 200 ग्राम आरोग्यम एलर्जी च्यवनप्राश की कीमत ₹340 है। यह पुरे परिवार की इम्यून सिस्टम मजबूत करने में अच्छा है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3kLlILF” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Alleczy Ayurvedic Syrup

Alleczy Ayurvedic Syrup

कुछ छोटे बच्चों को बार-बार एलर्जी की समस्या हो जाती है। ऐसे में उन्हें एलर्जी के प्रति रक्षा देने के लिए अलेक्ज़ी सिरप पिलानी चाहिए। यह एक आयुर्वेदिक सिरप दवा है, जो खास कर स्किन इंफेक्शन और एलर्जी के लिए बनायीं गयी है।

इस सिरप द्वारा कफ, सुखी खांसी, बहती नाक और गले के दर्द में भी अच्छा परिणाम मिलता है। सिरप का इस्तेमाल बच्चों के अलावा बड़े भी कर सकते है। बस उन्हें बच्चों की तुलना में थोड़ी ज्यादा मात्रा के साथ सिरप पीनी होगी।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर अलेक्ज़ी सिरप प्राइस में महंगी नहीं है। यह ज्यादातर जगहों पर मात्र प्राइस ₹90 में मिल जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3YiGJLt” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

निचे एलर्जी की टेबलेट और दवा से जुड़े जरुरी प्रश्नो के उत्तर दिए है।

(1) एलर्जी की टेबलेट का नाम क्या है?

एलर्जी के लिए जो सबसे अच्छी टेबलेट है, उनका नाम निचे अनुसार है।

(2) एलर्जी की दवाई कौन सी है?

एलर्जी की बेहतरीन दवाई में इन मेडिसिन पर भरोसा कर सकते है।

(3) जुकाम एलर्जी की टेबलेट बताये?

खास सर्दी-जुकाम के लिए निम्नलिखित टेबलेट अच्छी है।

(4) स्किन एलर्जी की टेबलेट कौन सी है?

यदि आपको स्किन एलर्जी की समस्या है तो अलेरिड और अटेरेक्स टेबलेट का उपयोग करना चाहिए।

आशा करता हु एलर्जी से सम्बंधित टेबलेट दवा के बारे में अच्छी जानकारी दे पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *