कुछ लोग खुजली से जल्दी राहत पाने के लिए Steroid Cream या Multi Medicine Tablet का इस्तेमाल करते है। जिससे तुरंत अच्छे परिणाम मिल जाते है। पर भविष्य में फिर से दाद, खाज या खुजली होने की संभावना रहती है।

चर्म रोग, दाद, खाज, खुजली की 10 सबसे बेस्ट क्रीम दवा और टेबलेट

इससे अच्छा आपको आयुर्वेदिक मल्हम या क्रीम पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए। जिससे हमेशा के लिए दाद या खुजली का इलाज हो जाता है। साथ ही इसे उपयोग करने पर किसी भी तरह के बड़े नुकसान नहीं होते।

यदि आपको खुजली की समस्या है? तो इसके पीछे निम्नलिखिति कारण जिम्मेदार हो सकते है।

इनमे से आप भी किसी कारण द्वारा जुड़े है। तो उसको समझ कर तुरंत इलाज करना शुरू कर दीजिये।

चर्म रोग, दाद, खाज या खुजली की समस्या से 2 तरह राहत पाना संभव है

  1. क्रीम या मरहम से
  2. टेबलेट की मदद से

यहाँ दोनों उपाय को समझते हुए 10 बेहतरीन Khujli Ki Tablet और क्रीम के बारे में बताया है। जिसकी सहायता से दाद, खाज और खुजली तीनो में राहत मिलती है।

10 बेस्ट दाद, खाज, खुजली की टेबलेट, क्रीम और दवा

अधिकांश लोगो को 3 प्रकार में खुजली की समस्या होती है।

  1. शरीर के एक छोटे हिस्से में
  2. एक से ज्यादा हिस्सों पर
  3. पुरे शरीर में खुजली या दाद

अब यहाँ जो पहली 4 क्रीम या मेडिसिन है, उसे तीनो समस्या में उपयोग किया जा सकता है। यानी इसे आप पुरे शरीर की सुखी, लाल या दाने वाली खुजली में इस्तेमाल कर सकते है।

इसके बाद की जो 6 टेबलेट या दवाइयां है। उसे सामान्य से मध्यम तक के दाद या खुजली में इस्तेमाल करना बेहतर है। साथ ही कुछ मेडिसिन प्राइवेट पार्ट में होने वाली खुजली के लिए अच्छी है।

यदि आप जल्दी में है? तो निचे बताई 3 Best Khujli Ki Medicine में से तुरंत खरीदी कर सकते है।

[content-egg-block template=offers_list]

समय की कमी नहीं है या खुजली दवाइयों के बारे में ज्यादा जानना है। तो यह संपूर्ण मेडिसिन जानकारी आपके लिए है।

(1) Iyush Herbal Ayurvedic Marham

Iyush Herbal Ayurvedic Marham

यह एक आयुर्वेदिक मरहम मेडिसिन है। जिसकी मदद से दाद, खाज, खुजली, प्रेगनेंसी मार्क और क्रैक हील मार्क में राहत पा सकते है। क्रीम लगाने पर यह त्वचा के अंतिम स्तर तक जाती है। फिर वहा से इंफेक्शन को हटा कर काली त्वचा कर देती है।

कुछ समय में यह डार्क स्किन निकल कर वहा नयी त्वचा आ जाती है। आयुष हर्बल खुजली की क्रीम में सबसे अच्छी है। क्यों की इसे लगाने पर किसी भी तरह का हानिकारक साइड इफ़ेक्ट नहीं होता। क्रीम द्वारा बहुत कम समय में अच्छे परिणाम नजर आते है।

मरहम के फायदे

मरहम के नुकसान

उपयोग का तरीका

सावधानी : इसे अपनी आँखों के आसपास नहीं लगाना और नाही इससे मसाज करनी है।

कीमत

अमेज़न पर इस बेहतरीन आयुर्वेदिक मरहम क्रीम की कीमत ₹350 है। इस कीमत पर हमें 25 ग्राम के 3 मरहम डिब्बे मिलते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3EZ1pRX” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Vidhmaan Itch Coat Malam

Vidhmaan Itch Coat Malam

विधमान आयुर्वेदिक मलम मुख्यरूप से खुजली, फंगल इंफेक्शन और दाद की समस्या ख़तम करता है। इसे अपने प्राइवेट पार्ट वाले हिस्से में या शरीर पर कही भी लगाया जा सकता है। यह मरहम स्किन इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ती है।

परिणाम रूप खुजली, खाज या दाद का प्रमाण कम होने लगता है। लगातार 2-3 दिन तक क्रीम लगाने से प्रभावित हिस्से वाली त्वचा काली हो जाएगी। फिर कुछ दिनों बाद वहा नयी त्वचा आएगी और खुजली से पूरी तरह राहत मिल जाएगी।

फायदे क्या है

नुकसान क्या है

उपयोग कैसे करे

ध्यान दीजिये : मरहम वाली जगह पर साबुन या केमिकल पदार्थ का प्रयोग न करे।

प्राइस

22 ग्राम मरहम क्रीम का ऑनलाइन प्राइस ₹150 है। मेडिकल स्टोर पर भी इसी प्राइस के आसपास क्रीम मिल जाएगी।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3SMO1WE” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Aastha Anti Fungal Skin Cream

Aastha Anti Fungal Skin Cream

फंगल इंफेक्शन के कारण हमें स्किन पर कही तरह की परेशानी होती है। जैसे खुजली, दाद, लाल त्वचा, एक्ज़िमा या एलर्जी। इन सभी परेशानी से छुटकारा पाने में आस्था स्किन क्रीम मददगार है। यह आयुर्वेदिक रूप से स्किन समस्याओ का इलाज करती है।

इस क्रीम द्वारा Pregnancy Stretch Marks और Crack on Heels को दूर करना संभव है। साथ ही इससे कही तरह की Skin Allergy में भी लाभ मिलता है। कुल मिला कर यह क्रीम स्किन प्रोब्लेम्स के लिए सबसे अच्छी दवा समान है।

क्रीम के फायदे

क्रीम के नुकसान

उपयोग का तरीका

कीमत

अपनी बेहतरीन गुणवत्ता के कारण क्रीम कीमत में महंगी है। इसे ऑनलाइन खरीदना हो तो प्राइस ₹950 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3T51B85″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Vidhmaan Ayurvedic Vanraj Malam

Vidhmaan Ayurvedic Vanraj Malam

क्या आप दाद, खाज, खुजली की दवा रामबाण इलाज समान करना चाहते है? तो विधमान ब्रांड की आयुर्वेदिक वनराज मलम को उपयोग में लीजिये। यह खास फंगल इंफेक्शन द्वारा होने वाली समस्याओ से तुरंत छुटकारा पाने के लिए बनायीं है।

मलम द्वारा दाग, दाद, खाज, खुजली, धाधर और एक्जिमा जैसे चर्म रोग पर 2-3 दिन में असर देखने मिलता है। यह पुरानी इंफेक्शन वाली त्वचा को हटा कर नयी त्वचा निर्माण का कार्य करती है। जिससे त्वचाकीय इंफेक्शन में संपूर्ण आराम मिलता है।

फायदे जानिए

नुकसान जानिए

उपयोग कैसे करे

प्राइस

ऑनलाइन अमेज़न पर 25 ग्राम विधमान आयुर्वेदिक मलम का प्राइस ₹290 है। यह कीमत ऑफर या सेल के दिनों में सस्ती हो जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3KYgw1z” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Yamuna Anti Itching Medicine

Yamuna Anti Itching Medicine

अधिकांश लोग खुजली की ऐसी दवाई लेना चाहते है, जिससे बिना नुकसान सिर्फ फायदे मिले। इस तरह की जरुरत अनुसार खुजली की मेडिसिन Dadru Daman Herbal Cream बेस्ट है। इससे खुजली एंव दाद द्वारा बहुत ही जल्द राहत मिल जाती है।

अक्सर फंगल इंफेक्शन होने पर हमें जलन, दर्द और खुजली का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी में चक्रमर्दा सत्वमाला, अमलासर गंधक और टंकनला हर्बल इंग्रेडिएंट बेहतर होते है। यह क्रीम मेडिसिन इन्ही इंग्रेडिएंट सामग्री से बनी है।

मेडिसिन के फायदे

मेडिसिन के नुकसान

उपयोग का तरीका

कीमत

मेडिकल शॉप पर 10 ग्राम मात्रा में एक क्रीम कीमत ₹190 में मिल जाएगी। ऑनलाइन यह 10 ग्राम के 3 पैक में प्राइस ₹300 पर मिलती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3EXH4w1″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Tetmosol Plus Cream Dawa

Tetmosol Plus Cream Dawa

एंटी-फंगल क्रीम बनाने में टेटमॉसोल एक जाना-माना ब्रांड है। यह क्रीम संक्रमणकारक बैक्टीरिया को जड़ से ख़त्म करती है। ऐसा होने पर स्किन इंफेक्शन, दाद, खाज और खुजली में आराम मिलता है। इसे शरीर के किसी भी हिस्से की त्वचा पर लगा सकते है।

भारत के कही डॉक्टर्स अपने स्किन पेशेंट को यही क्रीम उपयोग में लेने की सलाह देते है। यह क्रीम गुप्तांग के आसपास होने वाले इंफेक्शन में अपना अच्छा असर दिखाती है। ऑनलाइन बहुत से ग्राहकों ने क्रीम के प्रति अपने पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

दवा के फायदे

दवा के नुकसान

उपयोग कैसे करे

प्राइस

एक टेटमॉसोल क्रीम 10 ग्राम की होती है। ऐसी 3 क्रीम का ऑनलाइन प्राइस ₹140 है। दुकान पर यह क्रीम थोड़ी महंगी मिल सकती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3y9n0TT” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Derobin Ointment

Derobin Ointment

डेरोबिन क्रीम 2 मुख्य दवाइयों का संयोजन रूप है। जिसमे Dithranol और Salicylic Acid शामिल है। यह क्रीम सोरायसिस, लालिमा और खुजली के इलाज में उपयोगी है। यह ख़राब हुई मृत त्वचा कोशिकाओं को हटा देती है और त्वचा को नरम करती है।

सोरायसिस के कारण त्वचा पर सूखे पैच बन जाते है और खुजली उत्पन्न होती है। यह मुख्यतर कोहनि, घुटने और निचली पीठ पर ज्यादा होते है। क्रीम इन पैच को सुखी पपड़ी में बदल कर उन्हें टूटने पर मजबूर कर देती है, जिससे परेशानी ख़तम होती है।

ऑइंटमेंट के फायदे

ऑइंटमेंट के नुकसान

उपयोग का तरीका

कीमत

30 ग्राम ट्यूब पैक में डेरोबिन ऑइंटमेंट की कीमत ₹110 है। यह दवा डॉक्टर की सलाह द्वारा ली जाये तो ज्यादा बेहतर है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/41MCLgP” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Clop-G Khujli Ki Cream

Clop-G Khujli Ki Cream

दाद, खाज या खुजली होने का मुख्य कारण है बैक्टीरियल इंफेक्शन। यदि इस संक्रमण को ख़तम कर दिया जाये तो समस्या से आराम मिलता है। स्लोप-जी क्रीम इसी कार्य में हमारी मदद करती है। यह क्लोबेटासोल इंटरैक्शन के साथ कॉर्टिकोस्टेरॉइड के रूप में भी कार्यरत है।

इस क्रीम में Clobetasol Propionate और Gentamicin Sulphate है। जिसमे क्लोबेटासोल दवा सूजन और लालिमा पैदा करने वाले रासायनिक वाहकों को निकलने से रोकती है। दूसरी तरफ जेंटामाइसिन दवा बैक्टीरिया के लिए जरुरी प्रोटीन संश्लेषण को कम करती है

फायदे क्या है

नुकसान क्या है

उपयोग कैसे करे

प्राइस

ज्यादातर मेडिसिन वेबसाइट पर 30 ग्राम स्लोप-जी क्रीम का प्राइस ₹40 है। मेडिकल स्टोर पर भी इसी प्राइस में क्रीम मिल जाएगी।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3SQOkQ3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Candiforce 200 Capsule

Candiforce 200 Capsule

इस कैप्सूल में इट्राकोनाजोल दवाई है, जो फंगल संक्रमण को तेजी से मिटाने में कारगर है। यह दवाई संक्रमित कवक को बढ़ने से रोकती है। कैंडीफाॅर्स कैप्सूल का उपयोग मुंह, गले, गर्दन, घुटने और योनि के इंफेक्शन में खास होता है।

इसे शरीर के विभिन्न हिस्सों पर होने वाले संक्रमण में भी उपयोग किया जा सकता है। कैप्सूल में रही मेडिसिन फंगल सेल मेम्ब्रेन को नष्ट करती है। जिससे बैक्टीरिया का फैलाव आगे बढ़ने से रुकता है। इस तरह संपूर्ण इंफेक्शन का इलाज होता है।

कैप्सूल के फायदे

कैप्सूल के नुकसान

उपयोग का तरीका

कीमत

एक पत्ते में 7 कैंडीफाॅर्स कैप्सूल की कीमत ₹138 है। यह प्राइस में थोड़ी महंगी है, लेकिन परिणाम अच्छा देती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3JgqV7M” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Nuforce 200 Tablet

Nuforce 200 Tablet

न्युफोर्स 200 एमजी दवा खुजली की टेबलेट में सबसे अच्छी है। यह हेपेटोसप्लेनिक कैंडिडिआसिस, कैंडिडा संक्रमण और क्रिप्टोकोकल इंफेक्शन में लाभदायी है। किसी विशेष सर्जरी के दौरान भी इस टेबलेट का उपयोग होता है।

अक्सर एड्स वाले व्यक्तियों में क्रिप्टोकोकल मेनिन्जाइटिस संक्रमण देखने मिलता है। इसमें कुछ हद तक सुधार लाने के लिए न्युफोर्स टेबलेट लाभकारक है। यह ट्राईजोल एंटीफंगल वर्ग से संबंधित दवा है, जो संक्रमण जीवाणु के फैलावे को रोक सकती है।

टेबलेट के फायदे

टेबलेट के नुकसान

उपयोग कैसे करे

प्राइस

न्युफोर्स 2 टेबलेट पैक का ऑनलाइन प्राइस ₹35 है। इससे ज्यादा टेबलेट की जरुरत हो तो बड़ा पैक ले सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ZJEQsn” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

निचे खुजली की टेबलेट और क्रीम से जुड़े जरुरी प्रश्नो के उत्तर दिए है।

(1) खुजली की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

किसी भी तरह की खुजली भगाने में निचे बताई दवा सबसे अच्छी है।

(2) खुजली की बेस्ट टेबलेट का नाम क्या है?

दाद, खाज, खुजली या फंगल इंफेक्शन के लिए 2 टेबलेट बेस्ट है।

(3) पूरे शरीर में खुजली की दवा कौन सी है?

यदि आपको पुरे शरीर में खुजली हो रही है, तो निचे बताई बेहतरीन दवा का उपयोग करे।

(4) क्या चर्म रोग की दवा से नुकसान होता है?

इस तरह की दवा डॉक्टर की सलाह अनुसार ही लगायी जाये तो बेहतर है। क्यों की गलत तरीके से या ज्यादा मात्रा में दवाई उपयोग करने पर नुकसान हो सकता है।

आशा करता हु खुजली की क्रीम और टेबलेट मेडिसिन के बारे में अच्छी जानकारी दे पाया हु। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *