सर्दी या जुकाम एक तरह का वायरल इंफेक्शन है। जो बदलते मौसम अनुसार साल में 1 से 3 बार होता है। अधिकांश लोगो में इसके लक्षण 2 से 12 दिन तक दीखते है। जिससे राहत पाने में सर्दी जुकाम की टेबलेट या दवा ले सकते है।

TOP 10 सर्दी जुकाम की टेबलेट और दवा (तुरंत असरदार)

यदि आप में निचे बताये लक्षण है? तो मेडिसिन लेनी चाहिए।

यह समझे : आमतौर पर ये सब राइनोवायरस के कारण होता है। जिसका असर मुख्यरूप से गले या नाक में फैलता है। इस स्थिति को रोकने के लिए कुछ तुरंत असरदार टेबलेट या दवाएं लेना जरुरी है।

TOP 10 सर्दी जुकाम की टेबलेट और दवा

सर्दी, जुकाम या बंद नाक एक आम समस्या है। जिससे दवाई द्वारा 2 से 4 डोज में संपूर्ण राहत पा सकते है

यहाँ सबसे पहले 3 Best Sardi Jukam Ki Tablet का नाम लिस्ट है। फिर टॉप 10 मेडिसिन के बारे में पूरी जानकारी बताई है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Vicks Action 500 Advanced Tablet

Vicks Action 500 Advanced Tablet

विक्स एक्शन 500 टेबलेट सर्दी जुकाम की स्थिति को तुरंत कम कर देती है। आप देखेंगे टेबलेट लेने के मात्र 1-2 घंटे में ही राहत मिलने लगेगी। ये टेबलेट 4 दवाइयों का संयोजन रूप है। जिसमे Paracetamol, Phenylephrine, Diphenhydramine और Caffeine शामिल है।

आप सर्दी जुकाम से परेशान हो चुके है और डॉक्टर की महंगी दवाई नहीं खरीदना चाहते? तो मात्र 5 रुपये में मिलने वाली इस टेबलेट द्वारा अपना उपचार खुद कर सकते है। सिर्फ 1 टेबलेट लेने पर ही 90% लक्षणों में राहत मिल जाएगी।

फायदे

नुकसान

खुराक

यह समझे : इस टेबलेट को दिन में 1 या 2 बार ही लेनी है। इससे अधिक मात्रा में बिलकुल नहीं लेनी। इससे समस्या ठीक ना हो तो सीधा डॉक्टर से दवाई लीजिये।

कीमत

ज्यादातर सभी मेडिकल स्टोर पर विक्स 500 टेबलेट कीमत ₹5 में मिल जाएगी। ऑनलाइन 10 टेबलेट का पैक 50 रुपये में उपलब्ध है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://www.1mg.com/drugs/vicks-action-500-advanced-tablet-692323″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Sinarest New Tablet

Sinarest New Tablet

सिनारेस्ट एक बेहतरीन Anti Cold Medicine है। जिसका उपयोग जुकाम के लक्षणों को कम करने में किया जाता है। इससे सर्दी, बंद नाक, सिरदर्द, गले के दर्द और मांसपेशियों के दर्द में राहत मिलती है। यह दवा जुकाम का इलाज करने में लाभदायी है।

इसमें पैरासिटामोल, फिनाइलेफ्रिन और क्लोरफेनिरामाइन का कम्पोजीशन है। टेबलेट द्वारा गले और नाक के इंफेक्शन से आराम मिलता है। यह टेबलेट प्रभावी रूप से संपूर्ण वायरस को ख़तम करने में मदद करती है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

ऑनलाइन अमेज़न पर 15 सिनारेस्ट न्यू टेबलेट का प्राइस ₹90 है। दुकान पर इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3SExfZx” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Cheston Cold Tablet

Cheston Cold Tablet

शरीर में कफ के कारण सर्दी, खांसी और जुकाम का प्रमाण बढ़ता है। ऐसे में गाढ़े कफ को पतला कर के बहार निकाल दिया जाये। तो जुकाम की समस्या में 90 प्रतिशत तक आराम मिल जाता है। इस कार्य को बेहतर तरीके से करने में चेस्टऑन टेबलेट उपयोगी है।

इस टेबलेट में सेट्रीजिन, पैरासिटामोल और फिनाइलेफ्रिन का कॉम्बिनेशन रूप है। सेट्रीजीन दवा एलर्जी उदभव करने वाले केमिकल को ब्लॉक करती है। पेरासिटामोल दवा बुखार और दर्द करने में मददरूप बनती है। इस तरह तीनो दवाइया अपना असर दिखाती है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

ऑनलाइन मेडिसिन वेबसाइट पर चेस्टऑन कोल्ड टेबलेट की कीमत ₹40 है। इस कीमत पर हमें 10 टेबलेट का एक पत्ता मिलता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3mezZAW” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Okacet Jukam Ki Tablet

Okacet Jukam Ki Tablet

क्या आपको सर्दी जुकाम के साथ बंद नाक और गले की खराश भी है? तो इस स्थिति में ओकासेट कोल्ड टैबलेट बेहतरीन उपचार समान है। यह टेबलेट जुकाम के अधिकांश सभी तरह के लक्षण में राहत प्रदान करती है।

भारत के हजारो डॉक्टर्स इस टेबलेट पर भरोसा करते है। क्यों की इससे मरीज की गंभीर स्थिति में जल्दी सुधार आता है। साथ ही शरीर में रोगप्रतिकारक शक्तियों का प्रमाण भी बढ़ता है। टेबलेट का केवल 1 या 2 डोज़ अपना असर दिखाने के लिए काफी है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

सर्दी, जुकाम और दर्द निवारण में ओकासेट अच्छी टेबलेट है। जिसे खरीदने के लिए प्राइस ₹45 खर्च करने पड़ते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3J48TWe” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Cetzine 10 Mg Tablet

Cetzine 10 Mg Tablet

सेटज़िन 10 एमजी टैबलेट गले या नाक में हो रहे इंफेक्शन को रोकने में मददगार है। यह हिस्टामिन के मार्ग में अवरोध बंद के समस्या को रोकती है। जिससे अंतिम परिणाम में सर्दी, सिरदर्द, सुखी खांसी, बुखार और दर्द से राहत प्राप्त होती है।

इंफेक्शन या एलर्जी के बढ़ने पर ही हमें जुकाम होता है। इसके निवारण में सर्दी जुकाम की टेबलेट सेटज़िन बेस्ट है। टेबलेट द्वारा शरीर एक नार्मल अवस्था में जा सकता है। सेटज़िन दवा डॉक्टरी परामर्श के आधार पर ली जाये तो अच्छा है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

इंडियन मेडिसिन मार्किट में 15 सेटज़िन टेबलेट की कीमत ₹30 है। कुछ मेडिकल शॉप पर यह 2 गोली 5 रुपये में मिल जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3J0a7lg” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Sumo Cold Sardi Ki Tablet

Sumo Cold Sardi Ki Tablet

सामान्य से मध्यम स्तर की सर्दी को सूमो टेबलेट द्वारा ठीक किया जा सकता है। टेबलेट में कैफीन, केटिरिज़िन, पेरासिटामोल और फिनाइलफ्राइन दवा है। ये चारो दवा साथ मिल कर सर्दी का इलाज करने में बेहतरीन परिणाम देती है।

सर्दी के कारण खांसी और सिरदर्द हो रहा है? तो वो भी इस टेबलेट द्वारा सही हो जायेगा। यह दवा छोटी रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देती है। जिससे नाक में भारीपना या बंद की अवस्था ख़तम होती है। ये दवा डॉक्टर की सलाह पर ले तो बेहतर है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

अधिकतर सभी मेडिकल दुकान पर 10 सूमो कोल्ड टेबलेट का प्राइस ₹40 से ₹50 रहता है। अमेज़न पर यह टेबलेट रेट ₹38 में उपलब्ध है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ZsiITc” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Cipmox 500 Mg Capsule

Cipmox 500 Mg Capsule

शरीर में फैले बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकने में सीपमॉक्स 500 एमजी कैप्सूल मददरूप है। यह बैक्टीरिया के साथ मिल कर उसे फैलने से रोकतीहै। कैप्सूल साइनस, वायुमार्ग, फेफड़े, मध्य कान और मूत्र पथ के इंफेक्शन में उपचारक है।

यह दवा विशेष रूप से उनके लिए उपयोगी है। जिनको गले में इंफेक्शन और सर्दी, जुकाम की परेशानी है। कैप्सूल शरीर के ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण को भी रोक सकती है। यह दवाई बिना डॉक्टरी सलाह के लेना नुकसानदायक साबित हो सकता है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

यदि सीपमॉक्स कैप्सूल को खरीदना चाहते है। तो अमेज़न पर 15 कैप्सूल की कीमत ₹110 है। यह प्राइस ऑफलाइन दुकान में अलग हो सकता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3IFUcXH” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Taxim-O 200 Tablet

Taxim-O 200 Tablet

बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण के इलाज में टैक्सीम-ओ 200 टेबलेट का उपयोग किया जाता है। यह एंटी-बायोटिक से संबंधित मेडिसिन है। जो रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट के इंफेक्शन में अच्छा कार्य करती है। जिसमे गले का रोग, यूरिनरी ट्रैक्ट, न्युमोनिआ और साइनस शामिल है।

कही बार मरीज को इन मुख्य रोगो के साथ सर्दी और जुकाम होता है। इस तरह की स्थिति में सुधार लाने के लिए टैक्सीम-ओ टेबलेट दी जाती है। यह मेडिसिन फेफड़ों में वायु नलियों का संक्रमण और टॉन्सिल रोग को भी ठीक कर सकती है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

अल्केम हेल्थ साइंस द्वारा बनी टैक्सीम-ओ टेबलेट प्राइस ₹110 में ऑनलाइन अवेलेबल है। 100 रुपये में हमें 10 टेबलेट की 1 स्ट्रिप मिलती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ZwH2TF” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Mox 250 Mg Capsule

Mox 250 Mg Capsule

हानिकारक बैक्टीरिया के कारण शरीर में कही तरह का संक्रमण फ़ैल सकता है। जैसे गले का इंफेक्शन, कान में दर्द, नेज़ल साइनस या टाइफाइड बुखार। इन सभी स्वास्थ्यकिय समस्याओ को दूर करने में मॉक्स 500 एमजी कैप्सूल फायदेकारक है।

यह पेनिसिलिन एंटीबायोटिक के रूप में जीवाणु संक्रमण का इलाज करती है। जिससे शरीर में बैक्टीरिया ज्यादा प्रमाण में फ़ैल नहीं पाते। डॉक्टर यह दवा मरीज की सही स्थिति देख कर ही दे सकते है। इसलिए दवा खुद से ना ले और डॉक्टर के पास जाये।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

250 एमजी की यह कैप्सूल प्राइस में बहुत ज्यादा महंगी नहीं है। यह अधिकतम स्थानों पर कीमत ₹35 में मिल जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Z6l4XY” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Aciloc 150 Tablet

Aciloc 150 Tablet

क्या जुकाम के साथ एसिडिटी, अल्सर, सीने में जलन जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है? तो इससे लड़ने में एसिलोक 150 एमजी टैबलेट सबसे अच्छी है। ये टेबलेट हिस्टामाइन रिसेप्टर ब्लॉकर दवा समूह से सम्बंधित है।

जिसका मुख्य काम है पेट में उत्पन्न होने वाले एसिड की मात्रा को कम करना। साथ ही यह गैस्ट्रिक अल्सर का उपाय करने में भी लाभदायी दवा है। सर्दी जुकाम के साथ इस तरह की स्थिति दिखे। तो आप इस दवा का उपयोग कर सकते है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

1 स्ट्रिप 30 एसिलोक टेबलेट का ऑनलाइन प्राइस ₹40 है। मेडिकल दुकान पर टेबलेट का रेट थोड़ा ज्यादा हो सकता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3y64Bac” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सर्दी जुकाम की दवा का काम

बदलते मौसम के कारण होने वाला सर्दी या जुकाम आमतौर पर 10 से 15 दिनों में ठीक हो जाता है। पर यदि आप चाहे तो इसे टेबलेट या मेडिसिन द्वारा भी ठीक कर सकते है।

जिसमे मेडिसिन मौसम द्वारा पैदा हुए वायरस को ख़त्म करने का काम करती है। साथ ही शरीर में सर्दी का कारण बनने वाले कफ को भी दूर करती है। दवाई की इसी कार्यप्रणाली द्वारा हमारे स्वास्थ्य में सुधार आने लगता है।

कही बार ज्यादा दिन होने के बावजूद भी सर्दी जुकाम का प्रमाण कम नहीं होता। ऐसी स्थिति में खुद से दवाई करने के बजाय अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्यों की डॉक्टर द्वारा आपका सही इलाज होगा।

सवाल जवाब (FAQ)

निचे सर्दी जुकाम की टेबलेट से सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर बताये है।

(1) सर्दी की टेबलेट का नाम क्या है?

सर्दी दूर करने में निचे बताई टेबलेट सबसे अच्छे परिणाम देती है।

(2) जुकाम की टेबलेट का नाम बताये?

जुकाम के लिए निम्नलिखित लिस्ट की टेबलेट फ़ायदेकारी है।

(3) सर्दी जुकाम के लिए कौन सी गोली अच्छी है?

सर्दी और जुकाम से राहत पाने में निचे दर्शायी टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते है।

(4) क्या सर्दी जुकाम की टेबलेट नुकसान करती है?

ये दवाइयां सही मात्रा में लेने पर नुकसान नहीं करती। परंतु गलत तरीके से या ज्यादा मात्रा में लेने पर नुकसानदायी हो सकती है।

आशा करता हु सर्दी जुकाम की टेबलेट के बारे में अच्छी जानकारी दे पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *