विकिपीडिया अनुसार रक्तवाहिनी की दीवारों पर आते दबाव को ब्लड प्रेशर कहते है। इस दबाव के कारण कही हृदय संबंधित विकार होते है। इसलिए उच्च रक्तचाप के निवारण में BP Ki Tablet लेना जरूरी है।

10 बेस्ट बीपी की टेबलेट का नाम और प्राइस | BP Ki Tablet Name And Price

WHO रिपोर्ट मुताबिक भारत के हर 4 व्यक्ति में से 1 को ब्लड प्रेशर की समस्या है। यहां रक्तचाप का प्रसार शहरी विस्तारो में 34% और ग्रामीण विस्तारो में 28% है। महिलाओ की तुलना में पुरुष इस परेशानी का ज्यादा शिकार बनते है।

कुछ लोगो में ब्लड प्रेशर के लक्षण सालों तक नहीं दीखते और रक्तचाप बढ़ता जाता है। इसलिए इस बीमारी को अक्सर लोग “साइलेंट किलर” भी कहते है। यदि बीपी कंट्रोल में न रहे तो इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा रहता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के रिसर्च द्वारा रक्तचाप के मुख्य 2 प्रकार पता चले है

  1. उच्च रक्तचाप (Hypertension)
  2. निम्न रक्तचाप (Hypotension)

यह समझे : जब धमनियों द्वारा रक्त का दबाव अधिक बढ़ जाता है, तब उच्च रक्तचाप की स्थिति होती है। दूसरी तरफ इंसान का ब्लड प्रेशर 90/60 से नीचे चला जाता है। तो इस अवस्था को लो बीपी या हाइपोटेंशन कहते है।

यदि ब्लड प्रेशर की समस्या हो तो व्यक्ति में निम्रलिखित लक्षण देखने मिलते है।

किसी व्यक्ति में उपरोक्त लक्षण दिखाई देते है। तो उसे डॉक्टर के पास जा कर जांच करवानी चाहिए। इसके साथ बीपी कंट्रोल की दवा भी लेनी चाहिए।

10 बेस्ट बीपी की टेबलेट का नाम और प्राइस

नियमित बीपी की दवा लेने से भविष्य में स्ट्रोक, हार्ट अटैक या किडनी विकार का जोखिम कम होता है। यह दवा रक्तवाहिनिओ को आराम देकर हृदय की गति कम करती है। जिस कारण ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।

आप जल्दी में है? तो निचे बताई 3 Best BP Ki Tablet देख लीजिये।

[content-egg-block template=offers_list]

नोट : यहां दर्शाई बीपी की तमाम दवाओं को बेहतरीन रिसर्च द्वारा चुना गया है, जो हृदय के लिए 100% सुरक्षित है।

(1) Maharishi Ayurveda Blood Pressure Tablet

Maharishi Ayurveda Blood Pressure Tablet

उम्र बढ़ने के साथ कुछ बीमारी के सामान्य लक्षण दिखाई देते है। उनमे से एक है ब्लड प्रेशर की समस्या। इसे कंट्रोल करने में ऊपर दर्शाई दवा कारगर है। जो सर्पगंधा, ब्राह्मी, जटामांसी, शंखपुष्पी और पिप्पली जैसी जड़ी-बूटियों से बनी है।

दवा में मौजूद सर्पगंधा के गुण मुख्यरूप से हाई ब्लड प्रेशर को कम करने का कार्य करते है। आयुर्वेदिक तरीके की बनावट होने के कारण इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं है। लंबे समय तक इसे लेने पर रक्तचाप में काफी हद तक आराम मिलता है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

अमजोंस चॉइस में शामिल इस गुणवत्तायुक्त दवा का प्राइस ₹265 है। महर्षि आयुर्वेदा ब्रांड की यह दवाई एक पैक में उपलब्ध है, जिसमे 60 टेबलेट आती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3kBDnFl” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Nveda Control For Blood Pressure

Nveda Control For Blood Pressure

खास कर बीपी कंट्रोल के लिए बनाई इस दवा पर लाखो ग्राहकों को भरोसा है। क्यों की इसमें संपूर्ण हर्बल बनावट और गुणवत्ता अच्छी है। जिन लोगो को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है वह बेजिझक इसका उपयोग कर सकते है।

इसमें सर्पगंधा, पुरार्णव, गोक्षुरा, भूम्यामलकी, अश्वगंधा, जटामांसी और अर्जुन के गुण मौजूद है। जो प्राकृतिक तरीके से बीपी नियंत्रण में मदद करते है। दवा के नियमित सेवन से हृदय बाहरी संक्रमण से सुरक्षित रहता है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

अत्याधिक ग्राहकों का दिल जितने वाली यह प्रोडक्ट कीमत ₹380 में मिलती है। नवेड़ा स्टोर की यह बेहतरीन बीपी की दवा थोड़े ही समय में आराम देती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3xZ8jCJ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Jiva Manages Blood Pressure Tablet

Jiva Manages Blood Pressure Tablet

यह बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली आयुर्वेदिक दवा है। जो मुख्यरूप से ब्लड प्रेशर और हृदय को सुरक्षित रखने का कार्य करती है। जीवा स्टोर की यह दवा शरीर के बेक्टेरिया को ख़तम कर के विषाक्त पदार्थो को निकालती है।

दवा में अश्वगंधा, बड़ी हरड़, ब्राह्मी, हरीतकी और शंखपुष्पी के गुण मौजूद है। रक्तचाप नियंत्रित करने के साथ यह हमे मानसिक आराम देने में भी मददगार है। दवा के नियमित सेवन से शरीर में रक्त और ऑक्सीजन सही रहता है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

पैक ऑफ़ 2 के कॉम्बो ऑफर में मिलने वाली इस दवा का प्राइस ₹180 है। हर्बल तरीके से बनी यह टेबलेट हमे फ्री होम डिलीवरी में मिलती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3KD99fN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Kapiva BP Ayurvedic Care Juice

Kapiva BP Ayurvedic Care Juice

संपूर्ण शुद्ध आयुर्वेदिक तत्वों से बनी यह दवा बीपी में असरकारक है। नियमित रूप से इस हर्बल जूस को पीने पर ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल सही रहता है। यह जूस हानिकारक तत्वों से मुक्त होने के कारण हृदय की देखभाल में कारगर है।

इसमें पारंपरिक औषधिया जैसे की लहसुन, अर्जुन, गुग्गुल, शंखपुष्पी और सर्पगंधा की विशेषताए है। यह सभी वनस्पति प्रभावी रूप से रक्तचाप नियंत्रण कर सकती है। साथ ही इसमें कोई बनावटी स्वाद या शर्करा का प्रमाण भी नहीं है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

इस GMP सर्टिफाइड ब्लड प्रेशर आयुर्वेदिक जूस की कीमत ₹615 है। जो खास कर शाकाहारी डाइट फॉलो करने वाले लोगो के लिए अच्छा है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Kapiva-Ayurveda-BP-Sure-Juice/dp/B07DRF6JFN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Krishna’s BP Care Natural Juice

Krishna’s BP Care Natural Juice

हाइपरटेंशन पीड़ितों के लिए कृष्णा बीपी केयर का यह नैचरल जूस खास है। जिसमे जटामांसी, सर्पगंधा और शंखपुष्पी की खुबिया है। यह जूस 100 प्रतिशत आर्गेनिक होने के साथ शुगर फ्री और संपूर्ण सुरक्षित है।

जूस की बोतल को आप ड्राई या कोल्ड प्लेस में स्टोर कर सकते है। देखभाल के लिए बोतल को ढक्कन से पूरा फिट रखना चाहिए। इस गुणकारी जूस को खोलने के बाद 1 महीने तक इसका इस्तेमाल करना सेफ है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

बिलकुल प्रभावी रूप से कार्य करने वाला यह जूस प्राइस ₹280 का है। जो हानिकारक तत्व और गुलटेन मुक्त होने के कारण सभी उम्र वालो के लिए सुरक्षित है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ZmSeSN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Baidyanath Ayurvedic Arjunarishta Syrup

Baidyanath Ayurvedic Arjunarishta Syrup

स्वास्थ्य निष्णांत बीपी में हमेशा आयुर्वेदिक और असरदार दवा लेने की सलाह देते है। फोटो में दिख रही अर्जुनारिष्ट दवा में कही खासियत देखने मिलती है। इसमें भरपूर पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों की मात्रा मौजूद है।

बैद्यनाथ की यह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट ज़्यादातर हृदय संबंधी जोखिम को कम करती है। यह न ही केवल ब्लड प्रेशर कंट्रोल करती है, बल्कि फेफड़ो के स्वास्थ्य में भी अच्छी है। कही लोग इस दवा को कार्डियक टॉनिक से जानते है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

हृदय लक्षी अत्याधिक परेशानियों को दूर करने वाली इस दवा की कीमत ₹150 है। लिक्विड फॉर्म में उपलब्ध यह उत्पाद सस्ता और भरोसेमंद है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3KHaxOD” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Nutrisrot BP Pro Herbal Supplement

Nutrisrot BP Pro Herbal Supplement

यदि आपके शरीर में ब्लड प्रेशर के गंभीर लक्षण दिख रहे है? तो न्युट्रिसट्रॅट की इस गुणवत्तायुक्त दवा को जरूर ले। यह बीपी नियंत्रण और हृदय की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने में मददगार है। इसमें कैल्शियम और अन्य पौष्टिक तत्वों की भरमार है।

दवा से कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर भी सही रहता है। इससे हृदय में दर्द, जलन, दृष्टि की समस्या, थकान, सांस फूलना और चिंता जैसे बीपी के लक्षण कम होते है। दवा में अर्जुन, लहसुन और तुलसी की अच्छी बनावट है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

हाइपरटेंशन को दूर करने वाली यह असरकारक टेबलेट प्राइस ₹600 में ऑनलाइन उपलब्ध है। इसे फेस्टिवल सेल या ऑफर्स के दौरान खरीदने पर कीमत सस्ती होती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3SwpmW0″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Dr.Biswas Kulekhara Low BP Juice

Dr.Biswas Kulekhara Low BP Juice

निम्न रक्तचाप पीड़ितों के लिए उपरोक्त जूस उपचार समान है। इसमें भारतीय आयुर्वेदिक वनस्पति कुलेखारा के गुण देखने मिलते है। ब्लड प्रेशर नियंत्रण के साथ यह शारीरिक कमजोरी एवं थकान दूर करने में सहायरूप है।

कुलेखारा जूस में प्रोटीन, फाइबर और कैलरी की उच्च मात्रा है। जिस कारण इस कुलेखारा जूस से कही स्वास्थकिय लाभ मिलते है। जूस को नियमित पीने से निम्न स्तर का ब्लड प्रेशर सही रहता है। यह लिक्विड दवा बुजुर्गो के लिए खास है।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

450 मिली लिटर्स में मिलने वाला यह लो ब्लड प्रेशर का हर्बल जूस कीमत ₹180 में मिलता है। सस्ते प्राइस में मिलने वाला यह वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3yeZc0Z” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Curegarden Cardio Protect BP Tablet

Curegarden Cardio Protect BP Tablet

शक्तिशाली पोषक गुणों से भरपूर यह दवा हृदय लक्षी ज़्यादातर समस्याए हल करती है। टेबलेट के सेवन से बीपी नियंत्रण के साथ ब्लड फ्लो अच्छा रहता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा है, जिससे हानिकारक कणों का विकास नहीं होता।

रक्त वाहिकाओं में आए तनाव को भी यह कम कर सकता है। दवा धमनियों की दीवार को संकुचित होने से बचाती है। जिस वजह से शरीर में रक्त प्रवाह अच्छा रहता है। रोजाना दवा खाने से कार्डिओ अरेस्ट का जोखिम भी कम होता है।

फायदे

नुकसान

खुराक

प्राइस

अत्याधिक हृदय संबंधी परेशानी दूर करने वाली इस दवा का प्राइस ₹610 है। इसे जितने भी ग्राहकों ने ख़रीदा है, उनमे से ज़्यादातर लोगो ने पॉजिटिव रिव्यूज दिए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3IAx3Gd” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Nisarga Herbs Anjicare Ayurvedic Tablet

Nisarga Herbs Anjicare Ayurvedic Tablet

अनेक गुणकारी जड़ी-बूटियों द्वारा निर्मित यह दवा हृदय स्वास्थ्य के लिए अच्छी है। जो रक्तचाप कंट्रोल करने के साथ कही हृदय की समस्याए भी दूर करती है। यह दवा हृदय की मांसपेशियों में मजबूती और रक्त प्रवाह सुधारने का कार्य करती है।

दवा को 100 प्रतिशत शाकाहारी रूप से बनाया गया है। जिसमे किसी भी प्रकार का बनावटी स्वाद या कलर नहीं है। इस टेबलेट में लहसुन, सर्पगंधा और अर्जुन वनस्पति का मिश्रण है। यदि आप हृदय लक्षी समस्या से परेशान है, तो इसे जरूर ले।

फायदे

नुकसान

खुराक

कीमत

निसर्ग हर्बल्स अंजीकेयर ब्लड प्रेशर कंट्रोलर टेबलेट की ऑनलाइन कीमत ₹515 है। दवा की एक डिब्बी में 60 टेबलेट्स आती है। इसे आप कॉम्बो पैक में भी खरीद सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3EGlcFg” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

सवाल जवाब (FAQ)

हृदय से जुडी समस्या उच्च और निम्न ब्लड प्रेशर को लेकर लोगो के मन में कही सवाल है। उनमे से मुख्यतर सवालों के जवाब निचे दर्शाए है।

(1) BP की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

आयुर्वेदिक रूप से निर्माण हुई दवा बीपी में सबसे ज़्यादा असरकारक है। उसमे भी खास कर अश्वगंधा और सर्पगंधा से बनी दवा अच्छी होती है। निचे ऐसी ही बेहतरीन दवा का नाम बताया है।

(2) बीपी कम होने पर कौन सी टेबलेट दी जाती है?

ब्लड प्रेशर निचे आने पर हाइपोटेंशन की दवा दी जाती है। लिस्ट में दर्शाई दवा Dr.Biswas Kulekhara Low BP Juice निम्न रक्तचाप में मददगार है।

(3) बीपी की गोली कब खानी चाहिए?

जब ब्लड प्रेशर सामान्य से ऊपर या निचे आ जाए तब बीपी टेबलेट खाना योग्य है। डॉक्टरी सलाह के अनुसार सुबह-शाम आहार के बाद आप टेबलेट ले सकते है।

(4) बीपी को तुरंत कैसे कम करें?

कुछ आयुर्वेदिक दवा और जूस के सेवन से बीपी को तुरंत कम किया जा सकता है। इसके अलावा जीवनशैली में निचे दर्शाए बदलाव ला कर भी ब्लड प्रेशर नियंत्रित किया जा सकता है।

(5) ब्लड प्रेशर की दवा तुरंत काम करती है?

अधिकांश ब्लड प्रेशर की दवाई सेवन के कुछ ही घंटो में अपना कार्य शुरू कर कर देती है। इसका प्रभाव पुरे 24 घंटो तक रहता है।

आशा करती हु 10 बेस्ट बीपी की टेबलेट का नाम और प्राइस की पूरी जानकारी देने में सफल रही हु। पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *