बुखार की दवा और टेबलेट (जिससे 2 घंटे में तुरंत आराम मिलेगा)

शरीर का तापमान 98.5 फॉरेनहाइट से बढ़ कर अधिक हो जाये तो उसे बुखार कहते है। जिसके पीछे इंफेक्शन या कोई बीमारी वजह हो सकती है। इस स्थिति से तुरंत छुटकारा पाने में बुखार की दवा या टेबलेट लेना लाभकारक है।

बुखार की दवा और टेबलेट (जिससे 2 घंटे में तुरंत आराम मिलेगा)

NCBI की जानकारी अनुसार भारत में 17% लोगो को मलेरिआ के कारण बुखार होता है। अन्य बीमारी में डेंगू के कारण 16% और इंफेक्शन से 8% लोग बुखार का शिकार बने है।

यह समझे : ज्यादातर लोगो में बुखार की टेबलेट या दवा लेने पर अधिकतर लक्षणों से राहत मिल जाती है। सिर्फ कुछ ही लोग होते है जिन्हे किसी गंभीर बीमारी के कारण तेज बुखार चढ़ा होता है।

यदि आप साल के अधिकांश दिनों में पूरी तरह स्वस्थ रहते है? और अब अचानक से बुखार आया है। तो इसके इलाज में यहाँ बताई 8 Best Bukhar Ki Dawa का इस्तेमाल करे। इन दवाइयों की मदद द्वारा आप 2 से 6 घंटे में बेहतर महसूस करेंगे।

₹49 में सस्ती शॉपिंग करे 🔥 Go Now

8 सबसे अच्छी बुखार की दवा और टेबलेट

सामान्य से मध्यम स्तर के बुखार को कम करने के लिए पेरासिटामोल टेबलेट बेस्ट है। मार्किट में ढेरो दवाइयां है, जिसमे केवल पेरासिटामोल है। या पेरासिटामोल के साथ अन्य दवाइयों का संयोजन रूप है।

हमने ऐसी सभी दवाइयों पर रिसर्च किया और ग्राहकों को मिलने वाले परिणामो को समझा। इस आधार पर 8 दवा सबसे ज्यादा बेहतर लगी। जिसमे फायदे अधिक और नुकसान ना बराबर है।

आप जल्दी में है? तो यहाँ बताई 3 Best Fever Medicine में से तुरंत खरीदी कर सकते है।

Rs. 29
Rs. 34
in stock
2 new from Rs. 29
as of 27/09/2023 7:13 pm
Amazon.in
Rs. 43
Rs. 51
in stock
as of 27/09/2023 7:13 pm
Amazon.in
out of stock
as of 27/09/2023 7:13 pm
Amazon.in

यदि जल्दी में नहीं है या फीवर मेडिसिन के बारे में ज्यादा जानना है। तो यह संपूर्ण जानकारी आपके लिए है।

(1) Calpol 500 Tablet

Calpol 500 Tablet

अधिकांश लोग बुखार के साथ सिरदर्द की परेशानी का भी सामना करते है। इस परेशानी से छुटकारा पाने में कैलपोल 500 एमजी टैबलेट उपयोगी है। टेबलेट तीव्र दर्द की स्थिति में सुधार ला सकती है। जैसे सिरदर्द, पीठ दर्द, दांत दर्द और गठिया।

इस टेबलेट में मात्र एक दवा है, जिसका नाम पेरासिटामोल आईपी है। यह मेडिसिन ज्यादातर हर सामान्य बुखार को तुरंत कम कर सकती है। दवाई लेने के मात्र 2 से 4 घंटे में इसका बेहतर असर दिखना शुरू हो जाता है और बुखार कम होता है।

फायदे

  • बुखार से जल्दी राहत मिलती है।
  • यह सिरदर्द कम करने में कारगर है।
  • इससे शारीरिक दर्द भी घटता है।
  • शरीर का तापमान नार्मल हो जाता है।

नुकसान

  • मतली या उल्टी की संभावना रहती है।

नोट : यह साइड इफ़ेक्ट बहुत ही कम लोगो में देखने मिलता है। इसलिए बिना घबराये दवा का सेवन कर सकते है।

खुराक

  • इसे दिन में 1 या 2 बार लिया जा सकता है।
  • टेबलेट को खाना खाने के बाद लेना चाहिए।

कीमत

15 कैलपोल टेबलेट की ऑनलाइन कीमत ₹14 है। मेडिकल स्टोर पर भी लगभग इसी कीमत के आसपास दवाई मिल जाएगी।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(2) Dolo Bukhar Ki Tablet

Dolo Bukhar Ki Tablet

यह टेबलेट बुखार और दर्द की समस्या में राहत देती है। इसके इस्तेमाल से बुखार, सिरदर्द, माइग्रेन और गले का दर्द कम होता है। कार्यपद्धत्ति की बाते करे तो यह उन केमिकल को रिलीज़ होने से रोकती है जिनसे हमें दर्द महसूस होता है।

यदि बुखार का जल्दी या तुरंत इलाज करना चाहते है। तो डोलो 500 एमजी टैबलेट को उपयोग में ले सकते है। यह टेबलेट बुखार के कारण शरीर में उत्पन्न होने वाले दर्द को भी रोकती है। कुल मिला कर बुखार को जल्दी भगाने में ये अच्छी दवा है।

फायदे

  • सामान्य दर्द निवारक में बेस्ट टेबलेट है।
  • मांसपेशियों के दर्द में आराम मिलता है।
  • बुखार और सिरदर्द का अच्छा इलाज है।

नुकसान

  • कुछ लोगो को इससे पेट में दर्द होता है।

खुराक

  • 4-5 घंटे के अंतर में 1 टेबलेट ले सकते है।
  • इस तरह दिन में 2 या 3 टेबलेट लेना सही है।

प्राइस

डोलो बुखार के लिए एक बहुत ही अच्छी टेबलेट है। जिसे खरीदने के लिए प्राइस ₹15 खर्च करने पड़ते है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(3) Combiflam Tablets

Combiflam Tablets

बुखार को कम करने में Paracetamol और Ibuprofen दवा सबसे ज्यादा असरकारी होती है। कॉम्बिफ्लेम टैबलेट में यही 2 मेडिसिन का संयोजन रूप है। जिससे यह बुखार के साथ सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द और पीरियड्स के दर्द में लाभदायी है।

अगर आप कोई सबसे अच्छी और सस्ती बुखार की दवा ढूंढ रहे है? तो वो कॉम्बिफ्लेम टैबलेट है। इसका मात्र 2 डोज पूरा होने पर शरीर बुखार और दर्द मुक्त महसूस करता है। इस मेडिसिन को लेने के बाद शरीर को आराम की अवस्था में रखना जरुरी है।

फायदे

  • शरीर तापमान सामान्य करने में मददगार है।
  • इससे ज्यादातर दर्द में आराम प्राप्त होता है।
  • सामान्य जोड़ो का दर्द भी ठीक होता है।

नुकसान

  • कुछ लोगो को इससे सीने में जलन होती है।
  • दवा द्वारा पेट में दर्द होने की संभावनाएं है।

खुराक

  • प्रति दिन 2 टेबलेट का सेवन करना योग्य है।
  • दवा 2-3 दिनों से ज्यादा उपयोग में नहीं लेनी।

कीमत

अमेज़न पर कॉम्बिफ्लेम पैन किलर मेडिसिन की कीमत ₹40 है। इस कीमत पर हमें 20 टेबलेट का एक पत्ता मिलता है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(4) Combiflam Syrup

Combiflam Syrup

जिन छोटे बच्चों में बुखार, सिरदर्द और सूजन की समस्या है। उनके लिए कोम्बिफ्लैम सिरप बेहतरीन दवा है। यह सिरप आइबुप्रोफेन और पैरासिटामोल नाम की दो दवाइयों का मिश्रण रूप है। ये दोनों मेडिसिन नॉन-स्टेरायडल एंटी इंफ्लेमेटरी दवाओं के वर्ग से संबंधित है।

यह शरीर में उन हॉर्मोन को नियंत्रित करती है, जो बुखार और सूजन का कारण है। ज्यादातर केस में देखा गया की ये सिरप बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इसे भोजन के बाद बच्चों को पिलाई जाये तो ज्यादा बेहतर परिणाम मिलते है।

फायदे

  • बच्चों के बुखार में सबसे अच्छी सिरप है।
  • सूजन या दर्द कम करने में उपयोगी है।
  • इससे पीठ का दर्द भी कम हो सकता है।

नुकसान

  • खाली पेट सिरप पिने से पेट दर्द हो सकता है।
  • कुछ बच्चों को इससे उल्टी हो जाती है।

खुराक

  • दिन में 2 से 3 बार सिरप पीना सही है।
  • सही मात्रा के लिए डॉक्टर से पूछिए।

प्राइस

ज्यादातर मेडिसिन वेबसाइट पर कोम्बिफ्लैम सिरप का प्राइस ₹35 है। जिसमे हमें 60 एमएल की एक सिरप बोतल मिलती है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(5) Vicks Action 500 Tablet

Vicks Action 500 Tablet

शारीरिक तापमान बढ़ने के साथ सर्दी और जुकाम भी है? तो इस परेशानी में विक्स एक्शन 500 एडवांस गोली लेना अच्छा है। इस टेबलेट में पेरासिटामोल के साथ Diphenhydramine, Caffeine और Phenylephrine मेडिसिन है।

ये सभी दवाइयां साथ मिल कर बुखार को रोकती है और जुकामो के लक्षणों को कम करती है। जिससे बॉडी टेम्प्रेचर सामान्य होता है और सिरदर्द, बहती नाक जैसी परेशानियों से राहत प्राप्त होती है। इसका सिर्फ एक डोज लेने पर भी अच्छा परिणाम मिलता है।

फायदे

  • बुखार और जुकाम में तुरंत असरकारी है।
  • बंद या बहती नाक सामान्य होती है।
  • यह गाढ़े बलगम को पतला करती है।
  • दवा द्वारा सांस लेने में आसानी रहती है।

नुकसान

  • इससे थोड़ी नींद आ सकती है।
  • चक्कर जैसा महसूस हो सकता है।

खुराक

  • दिन में केवल 1 टेबलेट लेना अच्छा है।
  • समस्या ज्यादा है तो 2 टेबलेट लीजिये।
  • 1 सुबह लेनी है और 1 शाम को।

नोट : इस गोली को सिर्फ 1 दिन तक ही इस्तेमाल में लीजिये, इससे ज्यादा नहीं।

कीमत

बुखार कम करने की यह सबसे सस्ती टेबलेट है। जो हर मेडिकल स्टोर पर कीमत ₹5 में मिल जाती है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(6) Crocin 650 Medicine

Crocin 650 Medicine

इस टेबलेट का मुख्य उपयोग बुखार, सिरदर्द और शारीरिक दर्द के लिए है। इसके अलावा टेबलेट दांत दर्द, जोड़ो के दर्द, मांसपेशी दर्द, डेंगू बुखार और मलेरिआ में भी लाभदायी है। इस मेडिसिन द्वारा सामान्य से लेकर तीव्र दर्द तक का इलाज किया जा सकता है।

यदि आप चाहते है मुझे 2-3 घंटे में बुखार से तुरंत आराम पाना है? तो क्रोसिन बुखार की टेबलेट इस्तेमाल में ले सकते है। यह 650 मिलीग्राम मात्रा में होने के कारण प्रभावी रूप से अपना असर दिखाती है। इसे लेने से पहले डॉक्टरी सलाह ले तो अच्छा है।

फायदे

  • डेंगू और मलेरिआ जैसे बुखार में बेस्ट दवा है।
  • टेबलेट कम समय में ज्यादा असरकारक है।
  • इससे वायरल फीवर के लक्षण घटने लगते है।

नुकसान

  • मतली या उल्टी की संभावनाएं रहती है।
  • कुछ लोगो में दवा से एलर्जी दिखती है।

खुराक

  • भोजन के बाद 1 टेबलेट लेना सही है।
  • हर 4-5 घंटे के अंतर में दवा ले सकते है।
  • इस तरह प्रति दिन 2 टेबलेट उचित है।

प्राइस

1 पत्ते में 15 क्रोसिन टेबलेट आती है, जिसका मार्किट प्राइस ₹30 है। इसे ऑनलाइन या दुकान दोनों जगह से खरीद सकते है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(7) Cetzine Tablets

Cetzine Tablets

शरीर तापमान में आते उच्चतम परिवर्तन के कारण बुखार की स्थिति उदभवित होती है। दूसरी तरफ किसी बीमारी या इंफेक्शन के कारण जुखाम होता है। यदि यह दोनों परेशानी साथ में आ जाये तो सेटज़िन 10 एमजी टैबलेट का उपयोग करना चाहिए।

ये टेबलेट गले का दर्द, बहती नाक,आँखों से पानी आना, सिरदर्द करना जैसे लक्षणों को घटाती है। साथ ही बुखार की अनुभूति कराने वाले केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक करती है। अंतिम परिणाम में शरीर को सर्दी, जुकाम और बुखार तीनो से राहत प्रदान होती है।

फायदे

  • टेबलेट से बुखार का तापमान घट जाता है।
  • दवा सर्दी और जुकाम के लिए अच्छी है।
  • यह मेडिसिन एलर्जिक लक्षणों को घटाती है।

नुकसान

  • इससे सुस्ती या आलस आ सकती है।

खुराक

  • 1 या 2 टेबलेट लेने पर आराम मिल जाता है।
  • ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टरी सलाह लीजिये।

कीमत

ऑनलाइन अमेज़न पर 1 स्ट्रिप सेटज़िन टेबलेट कीमत ₹25 में उपलब्ध है। मेडिकल दुकान पर भी यही प्राइस में टेबलेट मिल जाएगी।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(8) IMC Fever Guard

IMC Fever Guard

यदि आप पुरे साल में 5 से अधिक बार बुखार का शिकार बनते है। तो आपको रोगप्रतिकारक शक्तियों में विकास करने की जरुरत है। जिसके लिए ऑनलाइन उपलब्ध फीवर गार्ड टेबलेट बेहतरीन है। यह एक आयुर्वेदिक हर्बल मेडिसिन है, जिसके नुकसान नहीं होते।

यह दवा बुखार, सर्दी और सुखी खांसी को रोकने में अच्छे परिणाम देती है। साथ ही इससे डेंगू के बुखार और टाइफाइड संक्रमण में भी राहत मिलती है। जिन व्यक्तिओ में डायबिटीज है उनके लिए भी ये मेडिसिन लाभकारक है।

फायदे

  • अधिकतर प्रकार के बुखारों में असरकारक है।
  • बुखार का आयुर्वेदिक रूप से इलाज होता है।
  • इससे शरीर की इम्यून सिस्टम मजबूत बनती है।

नुकसान

  • तुरंत बुखार कम करने में असरकारक नहीं है।

खुराक

  • भोजन के बाद 1 टेबलेट लेनी है।
  • पुरे दिन में 3 बार टेबलेट लेना सही है।

प्राइस

आईएमसी फीवर गार्ड टेबलेट अमेज़न पर प्राइस ₹765 में उपलब्ध है। इस कीमत पर हमें 60 टेबलेट का 2 कॉम्बो पैक मिलता है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

सवाल जवाब (FAQ)

निचे बुखार की दवा और टेबलेट से जुड़े महत्वपूर्ण सवालो के जवाब दिए है।

(1) फीवर बुखार की टेबलेट का नाम क्या है?

वायरल फीवर या बुखार के लिए निचे बताई टेबलेट बेस्ट है।

  • कैलपोल 500 टेबलेट
  • डोलो 500 टेबलेट
  • कोम्बिफ्लैम टेबलेट्स

(2) बुखार की एंटीबायोटिक दवा कौन सी है?

बुखार के लिए एंटीबायोटिक दवा लेना चाहते है, तो निचे दर्शायी मेडिसिन अच्छी है।

  • क्रोसिन 650 टेबलेट
  • कोम्बिफ्लैम टेबलेट्स
  • विक्स एक्शन 500

(3) बुखार की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

निन्मलिखित लिस्ट की दवा बुखार से राहत दिलाने में सबसे अच्छी है।

  • विक्स एक्शन 500
  • कैलपोल 500 टेबलेट
  • कोम्बिफ्लैम टेबलेट्स

आशा करता हु बुखार की दवा सम्बंधित पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Karanveer

Karanveer

में पिछले 6 साल से ब्लॉग्गिंग कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यु की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo