सिल्वर एक खूबसूरत धातु है जिससे अनेक सुंदर गहनों का निर्माण होता है। खास कर चेन में महिलाए आर्टिफीसियल या Fancy Chandi Ki Chain पहनना ज़्यादा पसंद करती है। चेन मुख्यरूप से गले या हाथ में पहनने के लिए होती है।
सोने से बने आभूषण जल्दी ही लोगो की नज़रो में आ जाते है और उन्हें ज़्यादा पहना भी नहीं जा सकता। पर चांदी से बने गहनों को आप आसानी से पहन सकते है। सामान्य दिनों से लेकर खास अवसरों तक आप चांदी के आभूषण बेजिझक पहन सकते है।
15 Fancy Chandi Ki Chain Design 2024
आज-कल कही ब्रांड्स सुंदर डिज़ाइन में Fancy Silver Chain का निर्माण कर रही है। ऐसी 200 से ज्यादा चेन पर रिसर्च करने के बाद हमने 15 Best Chandi Ki Chain 2024 की लिस्ट बनायीं है।
जिसमे चांदी की शुद्धता, बनावट, डिज़ाइन और प्राइस जैसे सभी मुख्य बिंदुओं पर ध्यान दिया है। यहाँ सबसे पहले चेन की शॉर्ट प्राइस लिस्ट है। फिर प्रत्येक चेन के बारे में फोटो के साथ पूरी जानकारी बताई है।
[content-egg-block template=offers_list]
(1) Giva Silver Zircon Solitaire Pendant Chain
खूबसूरत डायमंड वाली ये चेन अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों का भरोसा बन चुकी है। क्यों की ये बिलकुल गुणवत्ता युक्त और टिकाऊ चेन है। जिसकी डिज़ाइन भी ट्रेंडी और काफी स्टाइलिश दिखती है।
गीवा स्टर्लिंग सिल्वर क्लासिक जिक्रोन सॉल्टेयर पेंडंट विथ चेन की कीमत ₹1,520 है। चेन को पहनने पर यह गले में चुभती नहीं है। बल्कि यह संपूर्ण आरामदायक है, जिसे आप आसानी से पहन सकते है।
डेली वियर के साथ भी यह आराम से मैच हो जाती है। चेन को पहनने पर आपको एक प्यारा सा डिसेंट लुक प्राप्त होता है। यह एक खूबसूरत ज्वेलरी बॉक्स के साथ आती है। जिसके साथ आपको क्लीनिंग क्लॉथ मुफ्त में मिलता है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3NPQYSc” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(2) Giva Silver Zircon Deer Heart Pendant Chain
हिरन के सींग जैसी यूनिक डिज़ाइन हमे इस Silver Chain में देखने मिलती है। यही डिज़ाइन इस चेन को सबसे ज़्यादा अलग और आकर्षक बनाती है। इसे 92.5 प्रतिशत प्योर सिल्वर से बनाया गया है।
गीवा सिल्वर जिक्रोन डियर हार्ट पेंडंट विथ चेन की प्राइस ₹1,710 के आसपास रहती है। अमजोंस चॉइस होने के कारण ये क्वालिटी में भी बहुत अच्छी है। इसके बिच में हार्ट शेप वाला एक सुंदर डायमंड लगा हुआ है।
वेडिंग, एंगेजमेंट, बर्थ डे, वेलेंटाइंस डे या किसी त्यौहार पे खास व्यक्ति को देने के लिए ये सबसे अच्छा तोहफा है। क्यों की इसकी खूबसूरत डिज़ाइन हर किसी का दिल जित ले ऐसी है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ItBHFJ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(3) Giva Falling Dew Necklace With Box Chain
बिलकुल नैकलेस की खूबियों में मिलने वाली ये Chandi Ki Chain हर किसी को पसंद आ जाए ऐसी है। इस चेन के बिच में चमकदार डायमंड लगा हुआ है। जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।
गीवा फॉलिंग डेव नेकलेस विथ बॉक्स चेन की कीमत ₹1,520 तक रहती है। प्योर सिल्वर से बनाया गया है यह चेन इसका सर्टिफिकेट भी साथ में आता है। यह चेन एक बढ़िया सी ज्वेलरी किट में आती है।
इसकी नियमित देख-भाल के लिए आप इसे पानी में बिलकुल भिगोने न दे। कुछ योग्य तरीके से इसकी देख-भाल की जाए तो सालो तक चमक बरकरार रहती है। इसलिए इसे सही तरह से रखनी चाहिए।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3nSGozg” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(4) Giva Classic Leaf Necklace With Chain
लीफ यानि पत्तो की डिज़ाइन आज-कल ग्राहकों में अधिक लोकप्रिय बन रही है। ट्रेडिशनल से लेकर आधुनिक ज्वेलरी में भी यह डिज़ाइन अच्छी दिखती है। फोटो में दर्शाई चेन में भी यह डिज़ाइन हमे देखने मिलती है।
गीवा 925 प्योर स्टर्लिंग सिल्वर क्लासिक लीफ नेकलेस विथ चेन की प्राइस ₹1,710 है। जो अपने बेहतरीन डिज़ाइन के कारण अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों की पसंद बन चुकी है।
गीवा ब्रांड की खूबसूरत चेन आप किसी भी नज़दीकी गीवा ज्वेलरी स्टोर से खरीद सकते है। रोजाना पहनने से लेकर ऑफिस वियर पे भी इस चेन को पहना जा सकता है। इसमें उपयोग हुआ क्यूबिक ज़िक्रोनिया स्टोन चेन की खूबसूरती को बढ़ाता है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ACMjju” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(5) Giva Mystic Blue Leaf Pendant Link Chain
15 Best Chandi Ki Chain लिस्ट की ये सबसे खूबसूरत और आकर्षक चेन है। जिसमे सिल्वर के साथ शाइनिंग ब्लू का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हमे देखने मिलता है। इस चेन में स्टाइलिश लीफ डिज़ाइन पेंडंट दिया है।
जो आधुनिक ज्वैलरी को एक अच्छा सा लुक देती है। गीवा 925 प्योर स्टर्लिंग सिल्वर मिस्टिक ब्लू लीफ पेंडंट विथ लिंक चेन की कीमत ₹2,090 है। जो प्राइस में थोड़ी ज़्यादा है मगर अति गुणवत्ता युक्त ज्वेलरी है।
अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों ने इसे खरीद कर अच्छे रिव्यूज़ दिए है। इस प्रोडक्ट को ग्राहकों द्वारा 4.5 का हाइएस्ट स्टार रेटिंग प्राप्त हुआ है। इसे आप कैसुअल वियर के साथ पहनते है तो एक अच्छा लुक मिलता है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3uD4ZvK” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(6) Giva Zircon Flower Chandi Ki Chain Design
फ्लावर डिज़ाइन में उपलब्ध हर ज्वैलरी खूबसूरत और प्यारी दिखती है। साथ ही इसमें कोई एलर्जिक पदार्थ नहीं है जिस कारण संवेदनशील त्वचा को ये बिलकुल नुकसान नहीं पहुँचाती।
गीवा जिक्रोन फ्लावर पेंडंट विथ चेन की कीमत ₹1,615 के आसपास रहती है। इसमें जो फ्लावर की डिज़ाइन है उसमे ज़री कारीगरी की गयी है। जिससे ये सामान्य चेन और भी ज़्यादा सुंदर दिखती है।
खास कर पार्टी वियर के साथ ऐसी चेन खूब जचती है। इसलिए इसे पार्टी या मैक्सी ड्रेस के साथ पहन कर एक अमेजिंग लुक बना सकते है। साल 2019 के अंत में लॉन्च हुई इस चैन ने बहुत जल्दी ही लोकप्रियता हासिल कर ली।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ySIcOW” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(7) I Juels Live Emotions Italian Beaded Carb Chain
यदि आप रोजाना पहनने के लिए कोई सिंपल चेन की तलाश में है, तो उपरोक्त चेन बेस्ट है। इसकी खासियत यह है की इसमें साइज एडजस्टमेंट भी किया जाता है। जिससे आप इससे नॉर्मल चेन के साथ-साथ चोकर के रूप में भी पहन सकते है।
आई जुएल्स लाइव ध इमोशंस इटालियन बीडेड स्टर्लिंग सिल्वर कार्ब चेन की कीमत ₹570 है। इस चेन को पुरुष एवं महिलाए दोनों पहन सकते है। सामान्य दिन या ऑफिस वियर के साथ भी इसे पहना जा सकता है।
ग्राहकों के मुताबिक चेन वजन में काफी हल्की है जिस कारण यह पहनने में आरमदायक है। चेन का वजन बिलकुल लाइटवेट यानि 3.5 ग्राम है। साथ ही स्किन को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाती।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Pexurs” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(8) Giva White Pearl Moon Pendant With Chain
ज्वेलरी की लोकप्रिय ब्रांड गीवा ने अनेक खूबसूरत और गुणवत्ता युक्त आभूषणों का निर्माण किया है। फोटो में दर्शाई चेन भी इसी ब्रांड की प्रस्तुति है। जो एक बेहतरीन और क्वालिटी वाली Chandi Ki Chain है।
गीवा 925 स्टर्लिंग सिल्वर ओरिजिनल फ्रेश वाटर वाइट पर्ल मून पेंडंट विथ चेन का दाम ₹1,425 है। जो स्किन फ्रेंडली है उसको प्रमाणित भी किया गया है। इसे आप रोजाना पहनावे में बेजिझक ले सकते है।
चेन में ज़्यादा कुछ खास डिज़ाइन नहीं है, इसके बिच में एक वाइट पर्ल लगा हुआ है। जिससे चेन की सुंदरता में बढ़ावा होता है। योग्य देख-भाल करने से इस चेन की चमक को आप वर्षो तक ऐसी ही रख सकते है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3bZbQZY” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(9) Clara Chandi Ki Chain For Women’s 2024
92.5 प्रतिशत शुद्ध सिल्वर से बनाई ये चेन आपको सिंपल एंड सोबर लुक देती है। यह चेन किसी भी कपड़ो के साथ आसानी से मैच हो जाती है। पर इसमें पेंडंट साथ नहीं आता, अलग से पेंडंट लेके आप इसमें लगा सकते है।
क्लारा सिल्वर चेन फॉर विमेंस की प्राइस ₹1,325 तक रहती है। इस चेन को आप 16.0 से लेकर 24.0 इंचेस की साइज में खरीद सकते है। ये चेन शुद्ध चांदी से बनाई गयी है ये भी हॉलमार्केड है।
क्लारा की इस चेन को अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों ने खरीद के अच्छे रिव्यूज़ दिए है। जिनमे कहा गया है की सालो तक इस चेन की चमक बरकरार रहती है। क्यों की इसमें एंटी-टार्निश ई-कोटिंग किया गया है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3RlwoMl” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(10) Clara Silver Chain For Unisex Adult’s
फोटो में दर्शाई सिंपल सी चेन को पुरुष-महिलाए एवं बच्चो से लेकर बड़ो तक हर कोई पहन सकता है। इसे शुद्ध चांदी द्वारा बनाया गया है जिसका हॉलमार्क भी है।
क्लारा सिल्वर चेन फॉर यूनिसेक्स एडल्ट्स एंड चाइल्ड्स की कीमत ₹1,040 है। सिल्वर चेंस कलेक्शन की ये चेन ज़्यादातर सभी ग्राहकों की पसंदगी बन चुकी है। यह वजन में हल्की है, जिसमे आप पेंडंट लगा के भी पहन सकते है।
मात्र 1 हजार के बजट में यह Chandi Ki Chain खूबसूरत ज्वेलरी बॉक्स में आती है। जिस कारण किसी को उपहार देना हो तो यह उसका Best Gift बन सकता है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Is3KVL” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(11) Giva Rose Gold Forever Valentine Chain
रोज गोल्ड कलर दिखने बहुत ही सुंदर होता है। इसमें गोल्डन के साथ बिलकुल लाइट सा पिंक होता है। वेलेंटाइन डे स्पेशल इस चेन को प्योर सिल्वर से बनाया गया है। जिसका कलर और डिज़ाइन देखने वाले का दिल जित ले वैसे है।
गीवा 925 स्टर्लिंग सिल्वर रोज गोल्ड फॉरएवर वैलेंटाइन पेंडंट विथ चेन की कीमत ₹2,280 है। वैलेंटाइन डे के खास उपहार के रूप में ग्राहकों में यह चेन अधिक लोकप्रिय है। जिस कारण इसे 4.5 जितना स्टार रेटिंग प्राप्त हुआ है।
चेन बिलकुल नॉर्मल सी है जिसके बिच एक गोलाकार पेंडंट लगा हुआ है। पेंडंट के आसपास छोटे-छोटे डायमंड्स लगे हुए है। जो इस चेन की खूबसूरती में बढ़ावा करते है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3IqoDRg” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(12) Giva Sterling Silver Mystic Prism Chain
पहली नज़र में ही पसंद आ जाए ऐसी ये Chandi Ki Chain है। यह केवल ना ही बहार से खूबसूरत है बल्कि एक गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट भी है। जिसे पहनने पर आपको एक स्टाइलिश, ट्रेंडी और प्यारा सा लुक मिलता है।
गीवा 925 स्टर्लिंग सिल्वर मिस्टिक प्रिज्म पेंडंट विथ चेन नेकलेस की कीमत ₹1,710 है। यदि आप सामान्य कपड़ो के साथ भी चेन को पहनते है। तो भी इस चेन के कारण बेहतर उठाव आता है।
चेन के बिच में लगा हुआ अनेक रंग बदलता डायमंड इस चेन को सबसे अलग बनाता है। इस चेन को कैसुअल से लेकर ट्रैडिशनल वियर तक सभी में आप में मैच कर सकते है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ABs3Pn” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(13) Giva Heart Shaped Zircon Coeur Chain
हार्ट शेप की डिज़ाइन ऑल टाइम सब की फेवरेट है। इसी डिज़ाइन से बनी ये फोटो में दर्शाई खूबसूरत चेन अनेक ग्राहकों की पसंद बन चुकी है। इस चेन की पूरी डिज़ाइन समान्य हो कर भी अट्रेक्टिव दिखती है।
गीवा 925 प्योर स्टर्लिंग सिल्वर हार्ट शेप्ड ज़िक्रोण केउर पेंडंट विथ चेन की प्राइस ₹1,520 है। चेन पहनने में आरमदायक और एंटी एलर्जिक है। जो किसी भी त्वचा प्रकार वाले को हानि नहीं पहुंचाती।
वैलेंटाइन डे जैसे खास मौके पर अपने प्रिय व्यक्ति को देने के लिए यह चेन सबसे अच्छा तोहफा रहेगी। ये चेन आपके प्यार भरे दिन को और भी यादगार बनाने में सहायक रहेगी।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3v0gMEL” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(14) Giva Charming Heart Pendant Box Chain
ट्रेंडी ज्वैलरी में ऑक्सीडेड हो वैसी डिज़ाइन को ज़्यादा लोग पसंद कर रहे है। फोटो में दर्शाई चेन शुद्ध चांदी से बनी हुई है। मगर यह चेन कलर में बिलकुल ऑक्सीडेड ज्वैलरी की तरह दिखती है।
अवनि बाय गीवा प्योर स्टर्लिंग सिल्वर चार्मिंग हार्ट पेंडंट विथ बॉक्स चेन की कीमत ₹1,615 है। अपनी कीमत के हिसाब से ये चेन बहुत गुणवत्ता युक्त है।
आपके सर्कल में कुछ लोग होंगे जिन्हे स्टाइलिश पेंडंट वाली Chandi Ki Chain पसंद होगी। ऐसी पसंद वालो के जन्मदिन पर गीवा ब्रांड की यह चेन दी जाये तो उन्हें बहुत पसंद आएगी।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3z4rYCJ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
(15) Clara 925 Silver Heart Pendant Necklace
क्लारा ज्वैलरी की एक लोकप्रिय ब्रांड है जिसने अधिकतर ग्राहकों का भरोसा प्राप्त किया है। फोटो में दर्शाई सुंदर डिज़ाइन की हुई ये चेन भी क्लारा ब्रांड की ही है। जो दिखने में बेहतरीन और गुणवत्ता में सबसे अच्छी है।
क्लारा 925 स्टर्लिंग सिल्वर हार्ट पेंडंट नेकलेस चेन की कीमत ₹1,895 है। चेन हाल ही 2022 में लॉन्च हुई है, मगर बहुत ही कम समय में इसने ग्राहकों के दिल में अपनी जगह बना ली है।
चेन की डिज़ाइन हर तरह से बहुत लाजवाब है जो बहुत अच्छी दिखती है। सामान्य चेन लगाई हुई है इसमें और बिच में हार्ट शेप वाला पेंडंट है। जिसके बिच में एक ब्लू डायमंड है जो चेन की खूबसूरती बढ़ाता है।
[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3PitlD2″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]
सवाल जवाब (FAQ)
बहुत से ग्राहकों के मन में Chandi Ki Chain से जुड़े कुछ प्रश्न है। उनमे से कुछ महत्वपूर्ण सवालो के जवाब निचे दिए है।
(1) चांदी की चेन कितने की आती है?
सिल्वर चेन की कीमत उसकी बनावट, शुद्धता और ग्राम पर निर्भर करती है। जैसे Giva Brand की सामान्य 60 ग्राम Chandi Ki Chain Price ₹1500 तक मिल जाती है। इसके अलावा ऑफलाइन Jewellery Shop पर भी प्राइस थोड़े अलग हो सकते है।
(2) Chandi Ki Chain Boy/Male की मिलती है?
हां, मार्किट में लड़के एंव पुरुषो के लिए बहुत सी Silver Chain उपलब्ध है। परंतु महिलाओ की तुलना में Gents Jewellery में कम डिज़ाइन होते है।
(3) क्या चांदी की चेन टूट सकती है?
वैसे तो अधिकतर सिल्वर चेन आसानी से टूटती नहीं। पर यदि इन पर ज्यादा तनाव आ जाये तो यह टूट सकती है।
(4) एक चांदी की चेन की कीमत कितनी है?
चेन की कीमत मार्किट में चल रहे सिल्वर प्राइस पर आधारित होती है। साथ ही मुख्य प्राइस के अलावा मेकिंग चार्ज के भी पैसे लगते है।
आशा करती हु 15 Best Chandi Ki Chain Design Photo की अच्छी जानकारी दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब टेक केयर।