सिल्वर ब्रेसलेट की कीमत उसकी बनावट और ग्राम के आधार पर होती है। इसीलिए 10 से 100 Gram Silver Bracelet Price में हमें बहुत सी भिन्नताएं देखने मिलती है। साथ ही चांदी के लेटेस्ट भाव अनुसार भी ब्रेसलेट का प्राइस कम-ज्यादा हो सकता है।
सिल्वर ब्रेसलेट केवल स्टाइल के लिए नहीं है। बल्कि यह ज्योतिष शाश्त्र में भी महत्वपूर्ण है। कहा जाता है चांदी का ब्रेसलेट पहनने से चंद्रमा और शुक्र दोष दूर होते है। साथ ही चांदी धातु हमारे शरीर में बीमारियों के प्रवेश को रोकती है।
भारतीय मार्किट में पौराणिक और मॉडर्न स्टाइल में बने चांदी के ब्रेसलेट मिल जाते है। जिनमे बहुत सी आकर्षित और खूबसूरत डिज़ाइन होती है। आप चाहे तो Silver Bar खरीद कर उससे भी अपना ब्रेसलेट बनवा सकते है।
10, 20, 30, 50, 100 Gram Silver Bracelet Price
पुरुष एवं महिलाओ के लिए हमने 15 सबसे अच्छे ब्रेसलेट का चुनाव किया है। जिसे अमेज़न ग्राहकों द्वारा हाई स्टार रेटिंग और पॉजिटिव रिव्यु मिला है।
यदि आप जल्दी में है? तो निचे बताये 5 Best Silver Bracelet में से तुरंत खरीदी कर सकते है।
जल्दी नहीं है या सिल्वर ब्रेसलेट के बारे में ज्यादा जानना है। तो यह संपूर्ण ब्रेसलेट जानकारी आपके लिए है।
10 Gram Silver Bracelet Price
अधिकांश लोग 10 ग्राम में सिल्वर ब्रेसलेट खरीदना चाहते है। इसलिए यहाँ सबसे पहले 10 ग्राम के 5 बेहतरीन चांदी ब्रेसलेट के बारे में बताया है।
(1) Clara Silver Snake Bracelet
आज-कल स्नेक स्टाइल में निर्माण हुए ब्रेसलेट को खास पसंद किया जा रहा है। उपरोक्त ब्रेसलेट की लंबाई 8 इंच है, जो शाइनिंग वाइट कलर में मिलता है। इस ब्रेसलेट को खास कर लड़को के लिए बनाया गया है, जिसका वजन 5.9 ग्राम है।
किसी को उपहार में देने के लिए यह बिलकुल सही है। ऑनलाइन इस डिज़ाइनर ब्रेसलेट की कीमत ₹1,235 है। ग्राहकों अनुसार ब्रेसलेट पहनने में बहुत आरामदायक है। बेस्ट क्वालिटी में बना होने के कारण यह सालों तक सुरक्षित रहता है।
(2) Clara Silver Infinity Bracelet
यदि आपका हाथ पतला है? तो आप उपरोक्त अडजस्टेबल क्वालिटी का ब्रेसलेट खरीद सकते है। इस ब्रेसलेट के अंतिम हिस्से में एक हुक है, जिसे अपनी साइज के मुताबिक लगाना होता है। क्लारा ब्रांड का यह ब्रेसलेट प्राइस ₹1,520 में मिलता है।
यह ब्रेसलेट 92.5% शुद्ध सिल्वर से निर्मित हुआ है। इसमें माइक्रो रोडियम प्लॉटिंग की हुई है, जिससे ब्रेसलेट की चमक वर्षो तक बरकरार रहती है। ब्रेसलेट के बिच में छोटे-छोटे स्विस ज़िर्कोनिआ डायमंड लगे है।
(3) Nemichand Jewels Silver Bracelet
ब्लैक और सिल्वर कलर में बना यह खूबसूरत सिल्वर ब्रेसलेट 2023 की खास पसंद है। इसकी लाजवाब डिज़ाइन अधिकांश ग्राहकों की प्रिय है। सामान्य डेली वियर से लेकर पार्टी वियर तक सभी कपड़ो के साथ यह ब्रेसलेट आसानी से मैच हो जाता है।
हाथो को यूनिक और क्लासिक लुक देने में यह ब्रेसलेट मददगार है। रोज़ाना से लेकर किसी खास अवसर में आप इस ब्रेसलेट को पहन सकते है। अमेज़न पर इस नेमीचंद ज्वेल्स ब्रांडेड ब्रेसलेट की कीमत ₹735 विथ फ्री डिलीवरी है।
(4) Clara Silver Leaf Bracelet
2023 में लीफ शेप वाली ज्वेलरी काफी ट्रेंड कर रही है। इस ब्रेसलेट में भी खूबसूरत छोटे पत्तो वाली डिज़ाइन है। ब्रेसलेट का वजन 2.2 ग्राम्स जितना है, जिसकी प्राइस ₹1,520 है। हाथो को सिंपल के साथ गॉर्जियस लुक देता यह ब्रेसलेट वाइट कलर का है।
महिलाए एवं लड़कियों को आप गिफ्ट के तोर पर ऐसा ब्रेसलेट दे सकते है। योग्य देखभाल करने से ब्रेसलेट की चमक लंबे समय तक अच्छी रहती है। ब्रेसलेट को खरीदने पर हमे कंपनी की तरह से फ्री होम डिलीवरी की सुविधा मिलती है।
(5) Anayra Fine Silver Bracelet
वेलेंटाइंस-डे जैसे प्रेम के अवसर में प्यार भरे उपहार के रूप में इस डायमंड ब्रेसलेट को देना योग्य है। यह हॉलमार्क यानि शुद्धता के प्रमाणपत्र के साथ आता है। सभी प्रकार के ओकेशन्स में पहनने के लिए यह खास है।
इसके साथ आप मैचिंग इयररिंग या नैकलेस पहन सकती है। हाईएस्ट स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला यह ब्रेसलेट कीमत ₹2,735 में मिलता है। हाथो को स्टाइलिश एवं ब्यूटीफुल लुक देने के लिए आप इसे पहन सकते है।
50 Gram Silver Bracelet Price
यदि आप 50 ग्राम में बेस्ट सिल्वर ब्रेसलेट खरीदना चाहते है। तो यह काम आपका 3,000 से 7,000 रुपये में हो सकता है।
(6) Giva Interlocked Heart Duo Bracelet
हार्ट शेप में बना यह ब्रेसलेट दिखने में काफी सुंदर है। गर्लफ्रेंड, पत्नी या किसी खास दोस्त को आप यह ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते है। इसमें डायमंड और सिल्वर की अद्भुत कारीगरी है। ब्रेसलेट के अंतिम हिस्से में एक हुक लगाया गया है।
गीवा स्टोर की यह बेहतरीन प्रस्तुति प्राइस ₹2,600 में ऑनलाइन मिलती है। ब्रेसलेट को खरीदने पर हमे 6 महीने की वारंटी मिलती है। साथ ही लाइफ टाइम फ्री प्लाटिंग की सर्विस भी प्राप्त होती है।
(7) Yellow Chimes Sterling Silver Bracelet
खास कर पुरुष एवं लड़को को ध्यान में रखते हुए इस ब्रेसलेट को तैयार किया गया है। इसमें 5 अलग-अलग सुंदर डिज़ाइन मिल जाती है। ब्रेसलेट को बंद करने के लिए इसमें इंटरलॉक की सुविधा दी गयी है।
नियमित देखभाल के लिए ब्रेसलेट को एक नरम कॉटन के कपडे से साफ़ करना चाहिए। पुरुषो के वेस्टर्न, एथनिक और पार्टी वियर के साथ ब्रेसलेट आसानी से मैच हो जाता है। अमेज़न पर ये ब्रेसलेट कीमत ₹1,500 के साथ 6 महीने की वारंटी में मिलता है।
(8) Bling Queen Skin Friendly Bracelet
कुछ ब्रेसलेट ऐसे होते है की जिसे पहनने के बाद स्किन में एलर्जी होने लगती है। मगर उपरोक्त ब्रेसलेट अच्छी गुणवत्ता से बना है, जो त्वचा को बिलकुल हानि नहीं पहुंचाता। माता, बहन, गर्लफ्रेंड या किसी दोस्त को आप इस तरह का ब्रेसलेट गिफ्ट में दे सकते है।
प्राइस ₹1,140 में मिलने वाला यह बेस्ट क्वालिटी ब्रेसलेट है। इसमें बिच की तरफ अंग्रेजी एट (8) जैसी डिज़ाइन है। ब्रेसलेट के दोनों तरफ खूबसूरत छोटे चमकदार डायमंड्स लगे है। कुल मिला कर यह आपके लिए एक बेहतरीन ब्रेसलेट है।
100 Gram Silver Bracelet Price
जवेरी द्वारा आप 100 ग्राम ब्रेसलेट में चाहे उस अनुसार डिज़ाइन बनवा सकते है। जिसमे डिज़ाइन अनुसार मेकिंग चार्ज के एक्स्ट्रा पैसे लगते है।
(9) Giva Silver Zircon Excess Bracelet
समय के साथ ब्रेसलेट में अनेक तरह की खूबसूरत डिज़ाइन मार्किट में आयी। साल 2023 के दौरान फोटो में दिख रहे ब्रेसलेट को काफी लोग पसंद कर रहे है। जिसकी डिज़ाइन यूनिक और बेहद ही लाजवाब है।
ब्रेसलेट को बंद करने के लिए इसमें पीछे की तरफ स्टड लोक की सुविधा दी है। गीवा ब्रांडेड यह ब्रेसलेट कीमत ₹2,340 में मिलता है। इसमें 6 महीने की वारंटी मिलती है, जिसमे आप ब्रेसलेट का रिप्लेसमेंट भी करवा सकते है।
(10) Giva Zircon Studded Dazzling Bracelet
सिंपल के साथ यूनिक डिज़ाइन में बना यह ब्रेसलेट कही ग्राहकों की पसंदगी बन चूका है। इसमें 4 चमकदार ज़िर्कोनिआ डायमंड्स की खूबसूरत सजावट है। साथ ही ब्रेसलेट के आसपास सिल्वर से बनी चेन लगी है।
अमेज़न पर इसकी सामान्य कीमत ₹2,340 तक रहती है। ऑफर्स या फेस्टिवल सेल्स के दौरान ब्रेसलेट की प्राइस थोड़ी कम हो जाती है। इसे खरीदने पर शुद्धता का सर्टिफिकेट और 6 महीने की वारंटी भी मिल जाती है।
(11) Giva Heartlock Silver Bracelet
गीवा ज्वेलरी की एक बहुत ही लोकप्रिय ब्रांड है। जिसके द्वारा निर्मित हर आभूषण ज़्यादातर ग्राहकों को पसंद आते है। फोटो में दिख रहा खूबसूरत ब्रेसलेट भी गीवा ब्रांड का ही है। जिसमे छोटे-छोटे हार्ट शेप और डायमंड की डिज़ाइन है।
एडजस्टेबल साइज में उपलब्ध होने के कारण यह किसी के भी हाथो में आसानी से फिट हो जाता है। ब्रेसलेट में रोडियम और एंटी तार्निश इ-कोटिंग किया गया है। लॉबस्टर स्टाइल में निर्माण हुआ यह ब्रेसलेट कीमत ₹2,880 में मिलता है।
(12) Giva Infinity Bracelet For Women
अगर आपको ज़्यादा डिज़ाइनर ब्रेसलेट नहीं पसंद? तो आप इस तरह का सिंपल ब्रेसलेट खरीद सकते है, जो पहनने में काफी कम्फर्टेबल है। यह ब्रेसलेट 925 शुद्ध चांदी के मटेरियल से बना है, जिसमे 6 मंथ की वारंटी भी है।
ब्रेसलेट में पीछे की तरफ एक एडजस्टेबल हुक लगा है। जिसके द्वारा आप सरलता से साइज सेटिंग कर सकते है। सिंपल के साथ अट्रेक्टिव लुक देने वाला ये ब्रेसलेट ऑनलाइन कीमत ₹2,070 के आसपास मिलता है।
20/30 Gram Silver Bracelet Price
20 या 30 ग्राम का ब्रेसलेट दिखने में अच्छा लगता है। साथ ही यह प्राइस में भी बजट फ्रेंडली होता है।
(13) Silverwala Silver Bracelet
लड़को को कड़े की तरह बने हैवी ब्रेसलेट ज़्यादा पसंद आते है। यहाँ दर्शाया ब्रेसलेट मजबूत बनावट का है, जो हाथो को एक स्टाइलिश लुक देता है। कम्फर्टनेस के साथ यह ब्रेसलेट त्वचा को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचाता।
लड़को को देने के लिए यह एक बेहतरीन भेट है। साइज के मुताबिक इसकी कीमत अलग-अलग है। सामान्य रूप से इसकी प्राइस ₹2,170 है। ब्रेसलेट की खासियत यह है की ये सभी प्रकार के कपड़ो पर सूट करता है।
(14) Joyalukkas Divino Silver Charm Bracelet
शुद्ध चांदी धातु द्वारा बना ये ब्रेसलेट दिखने में काफी स्टाइलिश और आकर्षक है। ब्रेसलेट को बंद करने के लिए इसमें पीछे वाले हिस्से में इजी लॉक की सुविधा है। उपरोक्त ब्रेसलेट लड़के एवं पुरुष दोनों के लिए सही है।
रोजाना देख-भाल के लिए इसे गर्म पानी, बेकिंग सोडा और नमक से वाश कर सकते है। जिससे ब्रेसलेट की खूबसूरती और चमक वर्षो तक सुरक्षित रह सकती है। अमेज़न पर इस आकर्षक ब्रेसलेट की कीमत ₹1,925 है।
(15) Silver Style Modern Link Bracelet
हर किसी को मॉडर्न स्टाइल में तैयार हुए ब्रेसलेट ज्यादा पसंद आते है। यह ब्रेसलेट भी रेट्रो मॉडर्न स्टाइल में तैयार हुआ है। जिसमे शुद्ध चांदी की बनावट देखने मिलती है। इसकी डिज़ाइन बेहद लाजवाब है, जो देखते ही पसंद आ जाती है।
ब्रेसलेट निकल और लीड फ्री होने के कारण बिलकुल स्किन फ्रेंडली है। इस ब्रेसलेट की लंबाई 8.5 इंचेस है और ज़्यादातर सभी साइज में उपलब्ध है। सिल्वर स्टाइल ब्रांडेड यह ब्रेसलेट प्राइस ₹3,400 में मिलता है।
आशा करती हु Silver Bracelet Price की अच्छी जानकारी दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब टेक केयर।