Advertisement
टॉप 10 चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम (Cleanser Cream)

प्रदूषण और चेहरे की योग्य सफाई ना करने से त्वचा पर गंदकी जम जाती है। इससे त्वचा का रंग गहरा होता है और कही त्वचा लक्षी समस्याए खड़ी होती है। इसके बचाव में चेहरा साफ करने वाली क्रीम लगाना लाभकारी है। चेहरे को साफ करने वाली क्रीम को क्लीन्ज़र या क्लींजिंग क्रीम के नाम से जाना जाता है।

टॉप 10 चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम (Cleanser Cream)

साबुन या फेस वॉश लगाने से पहले क्लीन्ज़र से चेहरा साफ़ कर लेना चाहिए। क्लीन्ज़र का इस्तेमाल से चेहरे की मृत कोशिकाए निकल जाती है। रोजाना क्लीन्ज़र का उपयोग करने से कील-मुहांसे की समस्या कम होती है। साथ ही रक्त परिसंचरण अच्छा रखने में भी यह मददगार है।

Advertisement

TOP 10 चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम 2024

हमेशा क्लीन्ज़र को अपनी त्वचा के अनुरूप ही खरीदना चाहिए। ऐसा करने पर क्रीम लगाने के थोड़े समय में ही आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। मार्किट में कही प्रकार के क्लींजिंग लोशन और क्लीन्ज़र क्रीम उपलब्ध है। उनमे से जो सबसे अच्छी गुणवत्तायुक्त क्रीम्स है वह निचे लिस्ट में दर्शायी है।

[content-egg-block template=offers_list]

Advertisement

(1) Cetaphil Gentle Skin Hydrating Cleanser Cream

Cetaphil Gentle Skin Hydrating Cleanser Cream

ऊपर फोटो में दर्शाया क्लीन्ज़र अनेक तरह से गुणकारी है। खास कर शुष्क त्वचा वालो को यह बेहतरीन फायदे देता है। इस क्लीन्ज़र से मालिश करने पर त्वचा का रूखापन दूर होता है। सेटाफिल क्लीन्ज़र को आप चेहरे, हाथ, पांव सहित पूरी बॉडी पर लगा सकते है।

Advertisement

मुख्य विशेषताए

  • ग्लाइकोलिक एसिड के गुण
  • संवेदनशील त्वचा के लिए खास
  • त्वचा की शुष्कता दूर करे
  • बेस्ट स्किन हाइड्रेशन
  • त्वचा की गहराई से सफाई करे
  • मॉइस्चराइजर के गुण
  • डॉक्टर्स रिकमेंडिड
  • त्वचा स्वस्थ रहती है

मुख्य अवगुण

Advertisement
  • पैराबेन्स की मात्रा देखने मिलती है
  • अति उपयोग से कील-मुहांसे हो सकते है

सेटाफिल जेंटल स्किन हाइड्रेटिंग क्लीन्ज़र क्रीम की प्राइस ₹280 के आसपास रहती है। जिसे अमेज़न के अधिकतर ग्राहकों ने खरीद कर अपना प्यार दिया है। त्वचा को गहराई से क्लीनअप करने में क्रीम सहायक है। इसमें रहा ग्लाइकोलिक एसिड अनेक त्वचा लक्षी समस्याओ को ख़तम करता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3MkU1lD” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Lakme Gentle & Soft Deep Pore Cleanser

Lakme Gentle & Soft Deep Pore Cleanser

दूध को सबसे अच्छा क्लीन्ज़र माना जाता है क्यों की यह त्वचा की अंदर से सफाई करता है। लैक्मे की क्रीम बेहतरीन मिल्क क्लींजिंग के गुणों से भरपूर है। त्वचा को मुलायम और साफ़ सुथरा रखने में क्रीम मददगार है। क्लीन्ज़र लिक्विड फॉर्म में आता है जो त्वचा को बेस्ट नौरिश्मेंट देता है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • बेस्ट क्लींजिंग मिल्क
  • डीप नौरिश्मेंट
  • मेकअप निकालने में उपयोगी
  • रेडिएंट लुक मिलता है
  • विटामिन ई के फायदे
  • नैचरल अवोकेडो के गुण
  • एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर
  • त्वचाकीय गंदकी साफ़ करे

मुख्य अवगुण

  • मेकअप रिमूवर के रूप में अच्छी तरह कार्य नहीं कर पाता
  • इसकी तीव्र सुगंध शायद आपको पसंद ना आए

लैक्मे जेंटल एंड सॉफ्ट पोर क्लीन्ज़र की कीमत ₹140 है। कॉटन पेड़ की मदद से आप इसे चेहरे पर लगा सकते है। इसमें अवोकेडो फ्रूट के गुण देखने मिलते है। जो त्वचा को नौरीशिंग और चमकदार बनाने का काम करते है। इस क्लीन्ज़र को आप मेकअप रिमूवर के रूप में भी लगा सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Lakme-Gentle-Soft-Deep-Cleanser/dp/B00CS1J5FA” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(3) Biotique Bio Pineapple Oil Control Face Cleanser

Biotique Bio Pineapple Oil Control Face Cleanser

अनानास (Pineapple) में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते है। जो कील-मुहांसे, सूरज क्षति विकार वगेरा दूर करने में सहायक है। इससे बना ऑइल कंट्रोल क्लीन्ज़र त्वचा के अतिरिक्त तेल को हटाता है। साथ ही इसे संपूर्ण आयुर्वेदिक तरीके से बनाया गया है।

Advertisement

मुख्य विशेषताए

  • 100% आयुर्वेदिक
  • त्वचा की टेनिंग दूर करे
  • विटामिन सी के गुण
  • एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर
  • कील-मुहांसे से छुटकारा
  • एक्सफ़ोलीएटिंग मास्क
  • डर्मेटोलॉजी टेस्टेड
  • सूजन को कम करे

मुख्य अवगुण

Advertisement
  • संवेदनशील त्वचा पर पिम्पल्स होने की संभावना
  • इससे चेहरे पर जलन भी हो सकती है

बायोटिक बायो पाइनएप्पल ऑइल कंट्रोल फेस क्लीन्ज़र का रेट ₹345 तक रहता है। क्लीन्ज़र में अनानास, नीम के पत्तों, यूफोरबिया प्लांट और लौंग तेल के अर्क के साथ मिश्रित है। जो त्वचा को प्राकृतिक रूप से हेल्थी बनाने का कार्य करते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vC338a” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Garnier Skin Naturals Micellar Cleansing Water

Garnier Skin Naturals Micellar Cleansing Water

Advertisement

गार्नियर एक लोकप्रिय ब्यूटी ब्रांड है जो अपने गुणवत्ता युक्त उत्पादनो के कारण ग्राहकों में लोकप्रिय है। इसी ब्रांड की प्रस्तुति यह क्लींजिंग वाटर है। जो त्वचा को पोषण देने के साथ क्लीन करने का काम करता है। इस क्लीन्ज़र का उपयोग सभी त्वचा प्रकार वाले बिना हिचकिचाहट के कर सकते है।

मुख्य विशेषताए

  • माइक्रेलर तेल के गुण
  • त्वचाकीय पोषण मिले
  • त्वचा की अच्छे से सफाई करे
  • बेहतरीन स्किन पॉलिशिंग
  • त्वचा को मॉइस्चर करे
  • मेकअप रिमूवर
  • नॉन स्टिकी फॉर्मूला
  • डीपली नौरिश्मेंट

मुख्य अवगुण

Advertisement
  • मेकअप रिमूवर के रूप में इसे लगाने पर त्वचा सूख जाना, या झुर्रीदार होना जैसी समस्याए हो सकती है।

गार्नियर स्किन नैचरल्स मिसलर क्लींजिंग वाटर का दाम ₹160 है। जब त्वचा सफाई की बात आती है, तब ज़्यादातर लोग ऑइल फ्री क्लीन्ज़र खरीदना ही पसंद करते है। मगर गार्नियर का यह ऑइल युक्त क्लीन्ज़र स्किन पॉलिशिंग और अच्छी नौरिश्मेंट देता है। इसे अमेज़न के ज़्यादातर ग्राहकों ने पसंद किया है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3vBwasf” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) The Face Shop Cleansing Water For Brighten Skin

The Face Shop Cleansing Water For Brighten Skin

Advertisement

त्वचा को गहराई से साफ करने से सारी गंदकी साफ़ हो जाती है। जिससे अपने आप त्वचा के टोन में सुधार आने लगता है। स्किन ब्राइट करने के लिए ऊपर दर्शाया क्लीन्ज़र खास है। क्लीन्ज़र को पुरुष, महिलाए और सभी त्वचा प्रकार वाले लगा सकते है।

मुख्य विशेषताए

  • त्वचा को गोरा बनाये
  • बेस्ट फेस क्लीन्ज़र
  • सहजन तेल के लाभकारी गुण
  • त्वचाकिय गंदकी निकाले
  • ड्राईनेस दूर करे
  • राइस वाटर के गुण
  • त्वचा को मॉइस्चर करे
  • विटामिन बी के गुण

मुख्य अवगुण

Advertisement
  • संवेदनशील त्वचा पर यह क्लीन्ज़र नुकसान पहुंचा सकता है
  • इससे पिम्पल्स भी आ सकते है

ध फेस शॉप क्लींजिंग वाटर फॉर ब्राइटेन स्किन की कीमत ₹620 है। इसमें मोरिंगा ऑइल यानि सहजन का तेल होता है। जिससे त्वचा को मॉइस्चर मिलता है और वह चमकदार बनती है। रोजाना इस लाभकारी क्लीन्ज़र से चेहरा साफ करने पर, अनेक त्वचा सम्बंधित समस्याओ से छुटकारा मिलता है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3MvssGC” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) The Body Shop Vitamin E Cleansing Cream

The Body Shop Vitamin E Cleansing Cream

Advertisement

विटामिन ई कही सौंदर्य लक्षी समस्याओ को हल करने में सहायक है। इसी विटामिन के गुणों से भरपूर ध बॉडी शॉप की क्लीन्ज़र क्रीम है। इसमें व्हीट जर्म ऑइल और सोया ऑइल के गुण उपलब्ध है। जो गहराई से त्वचा साफ़ कर के अच्छा नौरिश्मेंट देने में मददगार है।

Advertisement

मुख्य विशेषताए

  • इफेक्टिव स्किन क्लीन्ज़र
  • कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए खास
  • बेस्ट नौरिश्मेंट
  • व्हीट जर्म और सोया तेल के गुण
  • फेसिअल क्लीन्ज़र
  • लाइट क्रीमी टेक्सचर
  • ऑल डे स्किन हाइड्रेशन
  • नैचरल इंग्रेडिएंट्स

मुख्य अवगुण

Advertisement
  • नॉर्मल क्लीन्ज़र से ज़्यादा कीमत चुकानी पड़ती है

ध बॉडी शॉप विटामिन ई क्लींजिंग क्रीम 250 ml का पैक प्राइस ₹795 में मिलता है। क्लीन्ज़र को आप सुबह कॉटन पेड़ द्वारा चेहरे पर लगा सकते है। यह क्लींजर प्रभावी रूप से त्वचा की अशुद्धियों और मेकअप को हटा देता है। जिससे त्वचा साफ़-सुथरी और मुलायम बनती है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3IIy3a3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Glowderma Moiz Cleansing Lotion

Glowderma Moiz Cleansing Lotion

Advertisement

फोटो में दर्शायी सबसे अच्छी चेहरा साफ करने वाली क्रीम गुणवत्ता युक्त है। इसमें शुद्ध बादाम तेल के गुण देखने को मिलते है। जो त्वचा की डलनेस और ड्राईनेस को आसानी से ख़तम करते है। साथ ही त्वचा को चमकदार, नमी वाली और जीवंत बनाने में यह क्लींजिंग क्रीम लोशन मददगार है।

मुख्य विशेषताए

Advertisement
  • सोप फ्री जेंटल क्लींजिंग
  • संवेदनशील त्वचा के लिए खास
  • त्वचा के pH लेवल अनुसार
  • पैराबेन और सल्फेट फ्री
  • बादाम तेल के गुण
  • त्वचा को चमकदार बनाए
  • डलनेस दूर करे
  • स्किन को मुलायम रखे

मुख्य अवगुण

  • इसकी तीव्र सुगंध शायद आपको पसंद ना आए
  • इससे हाइपर पीग्मेंटेशन की समस्या बढ़ सकती है

ग्लोडेर्मा मोइज़ क्लींजिंग लोशन की सामान्य कीमत ₹325 तक रहती है। शुष्क त्वचा को यह लोशन सबसे ज़्यादा फायदे देता है। मोइज़ क्लींजिंग लोशन का नियमित उपयोग करने से त्वचाकीय शुष्कता कम होती है। संवेदनशील त्वचा के लिए भी यह क्लीन्ज़र कही तरह से लाभकारी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/374oC7b” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(8) Avene Cleanance Cleansing Gel

Avene Cleanance Cleansing Gel

डीप क्लींजिंग एक्शन फॉर्मूला के साथ ये जेल क्रीम त्वचा को अच्छी तरह साफ़ करती है। जेल पैराबेन और सोप फ्री है जिससे त्वचा को नुकसान नहीं होता। सुबह चेहरा धोने के 30 मिनट पहले क्लींजिंग जेल से चेहरा साफ़ कर के पोछ लेना चाहिए। इससे आपको चेहरा वाश करने के बाद भी बेहतरीन परिणाम मिलेंगे।

Advertisement

मुख्य विशेषताए

  • बेस्ट क्लींजिंग जेल
  • त्वचाकीय गंदकी का सफाया करे
  • अतिरिक्त तेल को निकाले
  • त्वचा को मुलायम बनाए
  • संवेदनशील त्वचा के लिए खास
  • सोप और पैराबेन फ्री
  • अधिक सीबम के उत्पादन को रोके
  • त्वचा के pH लेवल को संतुलित करे

मुख्य अवगुण

Advertisement
  • कील/मुंहासे  होने की संभावना रहती है
  • डुप्लीकेट प्रोडक्ट त्वचाकीय नुकसान पहुंचा सकती है

एवेने क्लीनैंस क्लींजिंग जेल फेस क्रीम की प्राइस ₹1,280 है। जो अन्य क्लीन्ज़र के मुकाबले थोड़ी ज़्यादा है, पर क्वॉलिटी के हिसाब से यह पूरी वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है। अमेज़न के जितने भी ग्राहकों ने इसे ख़रीदा है, उनमे से ज़्यादातर लोगो ने अच्छे रिव्यू और रेटिंग दिया है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Thermale-Cleanance-Soapless-Cleanser-Sensitive/dp/B000TV9RW2″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Nourrir Cleanse Me Gentle Skin Cleanser

Nourrir Cleanse Me Gentle Skin Cleanser

Advertisement

स्वच्छ, तरोताज़ा और स्वस्थ त्वचा होने से चेहरा काफी खूबसूरत दीखता है। ऐसी त्वचा पाने में क्लीन्समे चेहरा साफ करने वाली क्रीम मदद करती है। यह क्लीन्ज़र क्रीम त्वचा के pH लेवल को भी संतुलित करती है। क्रीम एलांटोइन और कोलाइडल एटमील से समृद्ध है।

मुख्य विशेषताए

  • बेस्ट चेहरा साफ करने वाली क्रीम
  • त्वचा को हाइड्रेटेड रखती है
  • एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेन्ट्री गुण
  • एसपीएफ प्रोटेक्शन
  • त्वचा के अधिक तेल को कंट्रोल करे
  • त्वचा में हुए चकत्तो का इलाज करे
  • पैराबेन और सल्फेट फ्री
  • विटामिन ई के गुण

मुख्य अवगुण

Advertisement
  • इससे त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते है
  • कील-मुहांसे की समस्याए होती है

नौररिएर क्लीन्स मी जेंटल स्किन क्लीन्ज़र की कीमत ₹190 है। जो सस्ते दाम में एक उत्तम क्लींजिंग क्रीम की तरह अनेक फायदे देती है। प्रदूषण के कारण त्वचा में खड़े हुए विकार भी इससे दूर होते है। रोजाना क्लींजिंग से चेहरा साफ करने पर हमे मुलायम और रोग रहित स्किन प्राप्त होती है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3IBe8Ka” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Skin Kraft Face Moisturizing Cleanser

SkinKraft Face Moisturizing Cleanser

Advertisement

सौंदर्य निष्णांत हमेशा चेहरे के लिए स्वास्थ्यकारी प्रोडक्ट्स ही रिकमेंड करते है। स्किन क्राफ्ट द्वारा प्रस्तुत यह क्रीम को, अनेक सौंदर्य विशेषज्ञों ने उपयोग करने की सलाह दी है। क्यों की ये क्लींजिंग क्रीम उत्तम गुणवत्ता के साथ त्वचा को कही तरह के सौंदर्य लाभ प्रदान करती है।

मुख्य विशेषताए

  • सौंदर्य निष्णांत द्वारा रिकमेंडिड
  • गंदकी को गहराई से साफ़ करे
  • नॉन ग्रीसी फॉर्मूला
  • त्वचा को नरम बनाए
  • ऑल डे हाइड्रेशन
  • मसाज क्लीन्ज़र क्रीम
  • शुष्क त्वचा के लिए खास
  • कोलाइडल ओटमील के गुण

मुख्य अवगुण

  • तैलीय त्वचा को अधिक तैलीय बना देता है
  • कुछ लोगो की त्वचा पर खुजली होती है

स्किन क्राफ्ट फेस मॉइस्चराइजिंग क्लीन्ज़र की प्राइस ₹320 है। शुष्क त्वचा को क्लीन्ज़र अच्छे से मॉइस्चर कर के नमी देता है। इसमें कोलाइडल ओटमील, प्रोपेनेडियोल, पॉलीक्वाटरनियम के गुण देखने मिलते है। स्किन को पोषण देने में और हाइड्रेटेड रखने में क्रीम सहायक है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3MgVp90″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

आशा करती हु टॉप 10 चेहरा साफ करने वाली क्रीम 2024 की जानकारी देने में सफल रही हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Advertisement

By Rishi

मैं रिशिता इस ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट और डिजाइन से सम्बंधित पोस्ट लिखती हु। इस ब्लॉग द्वारा मुझे लोगो की शॉपिंग में सहायता करना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *