भारत के महाराष्ट्र में पहनी जाती एक प्रकार की इयररिंग को बुगड़ी कहा जाता है। पहले के जमाने में हैवी बुगड़ी को ज़्यादा महिलाए पहनना पसंद करती थी। मगर अब Kolhapuri Bugadi Design में अनेक बेहतरीन बदलाव आये है।
बुगड़ी को सामान्य तौर पर कान के ऊपर के हिस्से में पहना जाता है। मगर कुछ बुगड़ी निचे की तरफ सिंपल कान की बूटी की तरह भी पहना जा सकता है। यहाँ दोनों प्रकार की बुगड़ी डिज़ाइन के बारे में बताया है।
30 Best Kolhapuri Bugadi Design 2024
यदि आप सबसे अच्छी और टिकाऊ बुगड़ी की तलाश में है। तो इस लिस्ट में आपको बेस्ट क्वालिटी की न्यू डिज़ाइन बुगड़ी देखने मिलेगी। जिसे आप आसपास के मार्किट से या ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
(1) Best Bugadi Design
न्यू और बेहतरीन डिज़ाइन में बनी ये बुगड़ी दिखने में बेहद आकर्षक है। जिसमे गोल्डन और पिंक कलर की डिज़ाइन देखने मिलती है। इसके निचे वाइट कलर के 3 स्टोन लगाए गए है जो कान के बिच के हिस्से तक पहुंचते है।
गोल्ड से बनी ज्वेलरी हमेशा से महिलाओ की लोकप्रिय रही है, इसे भी शुद्ध सोने से बनाया गया है। जो बिलकुल ट्रेंडी और फैंसी डिज़ाइन में उपलब्ध है। इसके निचे 3 लटकती हुई गोल्डन चेन लगाई गयी है।
ये बुगड़ी साइज में छोटी और पहनने में आरामदायक है। जिसकी डिज़ाइन सिंपल होने के बावजूद भी काफी अट्रेक्टिव दिखती है। यदि आप रोजाना पहनावे के लिए कोई बुगड़ी की तलाश में है। तो फोटो में बताई बुगड़ी बिलकुल सही रहेगी।
यूनिक डिज़ाइन में बनी ये बुगड़ी साल 2024 की सबसे अच्छी डिज़ाइन में से एक है। जिसके बिच में ब्राउन कलर का ट्रांसपैरंट स्टोन लगाया गया है। और निचे की तरफ बड़ी साइज वाला एक मोती लगा हुआ है।
गोल्ड और मोती की डिज़ाइन हर एक आभूषण में जान भर देती है। इस Kolhapuri Bugadi में भी कुछ ऐसी ही डिज़ाइन की गयी है। जिसमे ऊपर की तरफ फ्लावर डिज़ाइन है। इसे कान के ऊपर की तरफ पहनने से बहुत अच्छी दिखती है।
यदि आपको ज़्यादा फैशनेबल इयररिंग्स पहनना पसंद है। तो ऊपर दर्शाई बुगड़ी आपको जरूर पसंद आयी होगी। इसकी डिज़ाइन बेहद आकर्षक और ट्रेंडी है। इसे आप कान के ऊपर और निचे दोनों तरफ से पहन सकते है।
आपको ज़्यादा हैवी ज्वेलरी पहनना नहीं पसंद तो आप इस तरह की बुगड़ी ट्राय करे। यह साइज में छोटी और सिंपल डिज़ाइन वाली है। जो कान में आसानी से आ जाती है, साथ ही वजन में भी हल्की है।
पारंपरिक ज्वेलरी की खासियत यह होती है की वह दिखने में रॉयल और हैवी होती है। फोटो में उपलब्ध बुगड़ी में भी यह खासियत देखने मिलती है। इसकी डिज़ाइन हैवी है जिस कारण ये पहनने में थोड़ी भारी लगती है।
इमेज में आप देख सकते है की कान के ऊपर पहने जाने वाली Bugadi Design कितनी आकर्षक लगती है। ऐसी बुगड़ी को पहनने के लिए कान में छेद होना भी ज़रूरी नहीं। इसे आप कान के ऊपरी हिस्से में लगा कर फिट कर सकते है।
लीफ की डिज़ाइन गहने की सुंदरता को अधिक बढ़ा देती है। इस बुगड़ी में लीफ की बेहतरीन डिज़ाइन देखने मिलती है। इसमें ग्रीन और पिंक कलर के स्टोन लगाए है। निचे के हिस्से में वाइट कलर के स्टोन लगाए गए है।
(2) Morden Bugadi Design In Gold
ब्लू कलर का ट्रांसपेरेंट डायमंड इस Bugadi Earring Design में चार चाँद लगा देता है। इयररिंग के आसपास कही छोटे-छोटे डायमंड्स लगाए गए है। इसमें निचे की तरफ एक लटकता हुआ वाइट कलर का स्टोन भी लगा है।
महाराष्ट्र में Kolhapuri Bugadi Earring काफी लोकप्रिय है। जिसमे बहुत सी न्यू डिज़ाइन देखने मिलती है। ऊपर दिखाई डिज़ाइन भी बिलकुल न्यू और यूनिक है। जो कानो को एक शानदार लुक देने में मदद करती है।
चमकीले डायमंड्स हर प्रकार की ज्वेलरी में उठाव लाते है। बुगड़ी में भी कलरफुल डायमंड्स की डिज़ाइन बेहद आकर्षक दिखती है। ऐसी बुगड़ी खास कर सभी ट्रेडिशनल वियर में आसानी से मैच हो जाती है।
फैंसी बुगड़ी खरीदना चाहते है तो ये बिलकुल बेहतरीन चॉइस है। जिसमे डायमंड्स और मोतियों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने मिलता है। इस बुगड़ी की पूरी डिज़ाइन अट्रेक्टिव है, जो किसी को भी पहली नज़र में पसंद आ जाती है।
इस डिज़ाइन में बनी बुगड़ी अधिकतर ग्राहकों को पसंद आती है। इस बुगड़ी के सेंटर में बेहद आकर्षक और चमकीला डायमंड लगा है। इसे आप कान में ऊपर और निचे दोनों हिस्सों में पहन सकते है।
बुलेट जैसी बनावट में बनी ये बुगड़ी पहनने के लिए ऊपरी कान में छेद होना जरूरी है। यह संपूर्ण ट्रेडिशनल डिज़ाइन में बनी बुगड़ी इयररिंग है। जिसके अंदर सोने की बारीक़ कारीगरी की हुई है।
इसे भी ऊपर की बुगड़ी की तरह ही डिज़ाइन किया गया है। जिसे आप कान के ऊपरी हिस्से में छेद के अंदर डाल कर पहन सकते है। इसमें गोल्ड के छोटे-छोटे स्टोन की डिज़ाइन बुगड़ी की ऊपर निचे दोनों तरफ है।
सोने की ज्वेलरी हमेशा से भारतीय महिलाओ की पहली पसंद रही है। यह Bugadi Design भी गोल्ड से बनी हुई है जिसमे बिच की तरफ गोलाकार है। उसके अंदर देवी धन लक्ष्मी की प्रतिमा को अंकित किया गया है।
आप रोजाना पहनावे के लिए कोई सिंपल बुगड़ी की तलाश में है। तो ऊपर दर्शाई साइज में छोटी बुगड़ी आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है। क्यों की ये वजन में हल्की और पहनने पर काफी कम्फर्टनेस देती है।
लीफ शेप में डिज़ाइन किए हुए आभूषण का भी एक खास अंदाज होता है। वही खूबसूरती हमे इस बुगड़ी में देखने मिलती है। यह किसी भी प्रकार के पारंपरिक कपड़ो के साथ आसानी से मैच हो जाती है।
(3) Kolhapuri Bugadi Design
सिंपल में भी आकर्षक लुक देने वाली ये बुगड़ी की बेस्ट डिज़ाइन है। जिसमे ड्रॉप शेप वाला सुंदर ग्रीन कलर से बना चमकदार डायमंड लगा हुआ है। इसके निचे की तरफ 4 वाइट और 5 गोल्डन छोटे स्टोन लगाए गए है।
यदि आपको हैवी और रॉयल लुक देने वाली बुगड़ी पसंद है। तो उपरोक्त डिज़ाइन जरूर ही आपके दिल में उतर जाएगी। इसकी डिज़ाइन बहुत ज़्यादा खूबसूरत है। जिसे पहनने पर आप एक कम्पलीट गॉर्जियस लुक पा सकती है।
पहली बार आप बुगड़ी को पहन रहे है तो हमेशा अपनी कम्फर्टनेस का ख्याल रखे। ऐसे वक्त में आप कम डिज़ाइन वाली और वजन में भारी ना हो ऐसी बुगड़ी को चुने। जैसे आप उपरोक्त फोटो अनुसार Kolhapuri Bugadi ले सकते है।
मोती और कलरफुल डायमंड्स से सजाई गयी ये बुगड़ी काफी ग्राहकों की चॉइस है। यह साइज में छोटी होने के कारण लड़कियों के लिए बिलकुल खास है। महिलाए भी रोजाना पहनावे के लिए इसे खरीद सकती है।
फ्लावर की डिज़ाइन मॉर्डन से लेकर ट्रेडिशनल हर एक प्रकार की ज्वेलरी में आकर्षक दिखती है। इसमें भी हमे फ्लावर वर्क देखने मिलता है। इसके अंदर बिच में डार्क पिंक कलर के डायमंड है और आसपास मोतियों की डिज़ाइन है।
प्यारी डिज़ाइन में उपलब्ध ये इयररिंग एक नज़र में ही दिल में स्थान बना लेती है। यह Bugadi Design 2024 अनुसार फैंसी और ट्रेंडी है। जिसे ज़्यादातर महिलाए और लड़किया सभी पहनना पसंद करती है।
क्या आप संपूर्ण महाराष्ट्रियन पारंपरिक लुक पाना चाहते है? तो आप दूसरी मैचिंग ज्वेलरी के साथ इस बुगड़ी को भी पहन सकते है। सारी के साथ इसे पहनने पर ट्रेडिशनल गॉर्जियस लुक मिलता है।
बिग्गिनर्स के लिए इस प्रकार की बुगड़ी को खास तैयार किया गया है। जो वजन में काफी हल्की और पहनने में बिलकुल आरामदायक है। इसमें छोटे-छोटे और कलरफुल डायमंड्स की बेहतरीन डिज़ाइन है।
स्टार की क्यूट डिज़ाइन में बनी ये बुगड़ी बिलकुल ट्रेंडी फैशन की है। जिसमे बिच की तरफ एक छोटा सा चमकदार डार्क पिंक डायमंड लगा है। और इसके आसपास 4 वाइट कलर के शाइनिंग पर्ल्स लगे है।
मोर की डिज़ाइन ट्रेडिशनल ज्वेलरी में काफी ज़्यादा लोकप्रिय है। इस बुगड़ी में भी हमे मोर वाली डिज़ाइन देखने मिलती है। जिसके अंदर रेड और ब्लैक डायमंड्स लगे है। पीछे की तरफ से आप इसमें साइज सेटिंग भी कर सकते है।
आशा करती हु 30 Best Kolhapuri Bugadi Design की संपूर्ण जानकारी अच्छे से दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।