सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन Samsung Galaxy M01 Core है। जो सिर्फ 5 हजार में अमेज़न पर मिल जाता है। और यदि आप इसे त्योहारों में चल रही ऑफर्स के दौरान ख़रीदे तो इससे भी ज्यादा सस्ता पड़ सकता है। सैमसंग एक कोरियन ब्रांड है जो सालो से भारतीय ग्राहकों का विश्वास जितने में सफल रही है। इस कंपनी के ज्यादातर मोबाइल पहले महंगे मिलते थे।

सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 5 हजार में 4G Smartphone

लेकिन चायनीस मोबाइल कंपनी की एंट्री होने की वजह से सैमसंग को भी सस्ते मोबाइल बनाने पड़े। देखते ही देखते सैमसंग 10 हजार से कम की प्राइस रेंज पर बढ़िया मोबाइल लेकर आया। आज की पोस्ट में हम इसी प्राइस रेंज में मिलने वाले सबसे सस्ता मोबाइल फोन की बात करेंगे। और अंत में बतायेगे की 2024 के अनुसार कोनसा मोबाइल लेना सबसे अच्छा रहेगा।

सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 2024

जैसा की मैंने कहा सैमसंग एक बहुत ही नामी और पुरानी कंपनी है। आज तक इसने जितने भी 4G smartphone लॉन्च किये है। उनमे से Samsung Z2 सबसे सस्ता मोबाइल रहा है। पर ये फ़ोन लॉन्च होने के कुछ ही महीनो बाद सेल होना बंद हो चूका था।

क्यों की स्मार्टफोन में अच्छी ब्रांड के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं था। इस फ़ोन ने अपने ग्राहकों को पूरी तरह से निराश कर दिया था। इसीलिए आज ये फ़ोन बिक्री के लिए नहीं है, और यदि कही से मिलता है तो भी खरीदना नहीं चाहिए।

फ़िलहाल जो सबसे सस्ता और अच्छा मोबाइल है वो Galaxy M01 है। और उसकी जो भी अच्छी बुरी बातें है वो निचे रिव्यु में बता रखी है।

Samsung Galaxy M01 Core 5 हजार में 4G/5G Smartphone

सबसे पहले तो हम सैमसंग कंपनी के दिल से आभारी रहेंगे। क्यों की उन्होंने कम बजट वालो को ध्यान में रखते हुए ब्रांड वैल्यू वाला फ़ोन देने की कोशिश की। ये 5 हजार वाला 4G Smartphone मार्किट में आते ही लोगो ने ऑर्डर करना शुरू कर दिया था।

अंत में बहुत से लोग फ़ोन से खुश थे तो कुछ लोग स्मार्टफोन से नाखुश भी थे। आप ये मान लो की करीब 60% कस्टमर को फोन पूरी तरह से अच्छा लगा। और 40% कस्टमर को मोबाइल बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा।

फ़ोन की सबसे बड़ी प्रोब्लेम्स कुछ इस तरह थी, बार बार ज्यादा गरम हो जाना, अपने आप ही ऑफ हो जाना। स्क्रीन, कैमरा की क्वालिटी ठीकठाक होना, कभी भी हैंग हो जाता था। इन्ही कारणों की वजह से बहुत से ग्राहकों की तरफ से नेगेटिव रिव्यु मिले।

वही दूसरी तरफ बहुत से कस्टमर खुश भी हुए की उन्हें सिर्फ 5 हजार में बढ़िया फीचर्स वाला फोन मिल गया। मेरी सलाह माने तो ये मोबाइल नहीं खरीदना चाहिए। इससे अच्छा थोड़ा बजट बढ़ा कर दूसरे सैमसंग मॉडेल खरीद सकते है। अब सबसे पहले एक बार स्पेसिफिकेशन की तरफ नजर कर लीजिये।

सैमसंग का सबसे सस्ता और अच्छा मोबाइल

माना की आपकी ब्रांड चॉइस काफी अच्छी है लेकिन बेहतर फोन खरीदने के लिए सिर्फ प्राइस पर ही नहीं बल्कि उसकी पूरी क्वालिटी पर भी ध्यान देना जरुरी होता है। और अच्छी क्वालिटी फीचर्स के लिए थोड़े ज्यादा पैसे चले जाये तो इन्वेस्ट कर देना चाहिए। एक सस्ता बेकार प्रोडक्ट खरीदने से ज्यादा ये डील फायदेमंद रहेगी।

इसीलिए हमने आपके लिए 5 हजार से 10 की कीमत पर मिलने वाले सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन लिस्ट तैयार की है। जिसमे Samsung Galaxy M01 भी शामिल है, लेकिन उसे खरीदने का निर्णय में आप पर ही छोड़ता हु।

[content-egg-block template=offers_list]

लिस्ट में आप साफ़ देख सकते है की थोड़े ज्यादा पैसे जोड़ दिये जाये तो सैमसंग का सबसे अच्छा 5G मोबाइल आपकी जेब में हो सकता है।

आशा करता हु जो भी जानकारी दी है वो आपको पसंद आयी होगी। पसंद आयी हो तो ब्लॉग को सब्सक्राइब और पोस्ट को शेयर ज़रूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *