10 सबसे सस्ते जूते ऑनलाइन ₹199 जूते का रेट और डिज़ाइन फोटो

भारत में सबसे सस्ते ऑनलाइन जूते का रेट 200 से 500 के बिच में रहता है। इस प्राइस रेंज में अच्छी क्वालिटी पाना मुश्किल होता है। पर यदि आप सही रिसर्च करते है तो इस कीमत में भी सबसे अच्छे जूते ख़रीदे सकते है। अपने बजट के अनुसार ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ग्राहकों के रिव्यु देखे, शूज के फीचर्स समझे। इन सबसे जरूर आप सस्ते जूते ऑनलाइन परचेस कर सकते है।

सस्ते जूते ऑनलाइन ₹199 जूते का रेट और डिज़ाइन फोटो

हो सकता है पूरी तरह से शूज रिसर्च करने में आपका ज्यादा समय बर्बाद हो। इसीलिए इस रिसर्च को हमने खुद किया है, जिससे आपका काम सरल हो जाये। रिसर्च में ध्यान रखा गया है की जूते का रेट 500 से कम हो, जूते की डिज़ाइन फोटो बढ़िया हो। इसी के साथ सबसे जरुरी के जूतों को ग्राहकों की तरफ से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले हो।

10 सबसे सस्ते जूते ऑनलाइन ₹199 जूते का रेट

आपको जान कर शायद हैरानी होगी की ₹199 के सस्ते बजट में भी कुछ जूते ऐसे है जो हजारो कस्टमर को पसंद आये है। इस तरह के शूज को हम टिकाऊ या हाई क्वालिटी वाले तो नहीं कह सकते है। पर हां इतना जरूर कह सकते है 6 से 12 महीने उपयोग में लेने के लिए सही है।

निचे दिए 10 सबसे सस्ते जूते ऑनलाइन की पूरी प्राइस लिस्ट और फोटो देख लीजिये, फिर रिव्यु पढ़े।

₹49 में सस्ती शॉपिंग करे 🔥 Go Now

(1) Flite Casual Shoes For Men

आपने बाजार की दुकानों में कही बार फ्लाइट ब्रांड के जूते चप्पल देखे होंगे। जिनकी प्राइस रेंज 150 से 500 के बिच में होती है। फ्लाइट एक अच्छा भारतीय ब्रांड है जो कम दाम में बढ़िया जूते देने की कोशिश करता है। विनायल मटेरियल से बने ये सिंपल ब्लैक शूज लिस्ट के सबसे सस्ते जूते है।

अमेज़न पर फ्लाइट कैसुअल शूज को अब तक 10 हजार से ज्यादा बार ख़रीदा जा चूका है। केवल ₹175 की कीमत पर ये बहुत ही सस्ते जूते है। सिर्फ आपको सामान्य उपयोग के लिए जूते चाहिए तो ये लेना बेहतर रहेगा। जूते पहनने पर बहुत ज्यादा आरामदायक नहीं है, पर इतने प्राइस पर चलता है।

  • Vinyl Material
  • Ethylene Vinyl Sole
  • Casual Shoes
  • Simple Black

फिटिंग की बात करे तो केवल कुछ ही ग्राहकों के साथ दिक्कते देखने मिली है। बाकि जूतों का प्राइस और लुक सब बढ़िया ही है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(2) Ganpati Sneakers For Men

फ्लिपकार्ट पर बहुत सारे लोकल सेलर्स है जो ऑनलाइन सबसे काम दाम पर जूते बेच रहे है। ऐसा ही एक सेलर है गनपति ट्रेडर्स। जिनका ब्लैक एंड रेड स्नीकर बहुत ही सस्ते में बिक रहा है। क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है पर रोजाना पहनने के लिए सही है।

जूते का रेट 200 से कम में बढ़िया स्नीकर की तलाश है। जिसका डिज़ाइन फोटो, लुक, स्टाइल, मटेरियल अच्छा हो। तो वो यही स्नीकर है जिसका प्राइस केवल ₹190 है। रेड और ब्लैक कलर को मिला कर कंपनी द्वारा बिलकुल सही डिज़ाइन किया गया है।

  • Casual Sneakers
  • Best Comfort
  • Perfect Fit
  • Stylish Design

इसे खरीदने के लिए आप चाहे तो फ्लिपकार्ट कोइंस का इस्तेमाल भी कर सकते है। जिससे यह जूता बहुत ही ज्यादा सस्ता हो जायेगा।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(3) Airland Sneakers Shoes

200 से कम में सबसे सस्ते जूते बनाने वाली कंपनी लो क्वालिटी मटेरियल का प्रयोग करते है। पर कुछ ब्रांड्स इन सस्ती क्वालिटी में भी कुछ ख़ास कारीगरी कर के उसे अच्छा लुक देती है। बढ़िया लुक बनने से सस्ती चीज़ भी पहनने में अच्छी लगती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एयरलैंड स्नीकर बनाये है।

निचे की तरफ पूरा सफ़ेद कलर का मजबूत सोल दिया है। ऊपरी बनावट में केवल काले रंग का ही उपयोग किया है। जूते में ज्यादा कोई एक्स्ट्रा डिज़ाइन नहीं किया, कंपनी ने सरल जूता ही रखा है। इसी कारण कही लोगो को ये जूता बहुत पसंद आया है।

  • Canvas Material
  • Lace Up Closure
  • Light Weight
  • Best Comfort

सरल बनावट और दिखने में अच्छा लगे ऐसा ₹199 के प्राइस पर यही जूता बेस्ट है। फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों की तरफ से जूतों को 70% पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(4) Unistar Mens Running Shoes

यूनिस्टार हमारे भारत का पुराना और लोकप्रिय शूज ब्रांड है। जिनके जूते ज्यादातर स्कूल कॉलेज के बच्चे पहनना पसंद करते है। ब्रांड की खासियत में सबसे पहले इनका सस्ता प्राइस ही आता है। कम कीमत में भी अच्छी क्वालिटी कैसे दी जाये वो ब्रांड को अच्छी तरह से पता है।

ब्राउन रंग और कैनवास मटेरियल पर बने यूनिस्टार रनिंग शूज रनिंग और स्पोर्ट एक्टिविटी के लिए अच्छे है। शूज की बनावट और लुक ऐसी है की किसी भी कपडे के साथ अच्छे से मैच हो जाता है। जूते जिम, स्पोर्ट ग्राउंड, वॉकिंग, कॉलेज हर जगह के लिए सही है।

  • Canvas Material
  • Lace Up Closure
  • Light Weight
  • Training Shoes

₹270 जूते का रेट है जो मेरे हिसाब से पूरी तरह बजट फ्रेंडली है। जूते का लुक, कम्फर्ट, फिटिंग, क्वालिटी सब कुछ प्राइस के हिसाब से सही दिया है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(5) Multicolor Stylish Running Shoes

फ़िलहाल 2021 के युवाओ में मल्टीकलर स्टाइलिश शूज का ट्रेंड तेजी से चल रहा है। ट्रेंड की शुरुआत नाइक जैसे बड़े ब्रांड ने की थी। लेकिन हर कोई उनके महंगे शूज खरीदने के लिए सक्षम नहीं होता। ऐसे में हमारे भारत की शूज बनाने वाली कंपनी ने भी कुछ ऐसा काम किया।

इस कारण मल्टीकलर जूते का रेट 500 से भी कम होने लगा। फ्लिपकार्ट पर डील्सफॉरयू ब्रांड की तरफ से केवल ₹360 में इस तरह के स्टाइलिश शूज मिल रहे है। जिन्हे ग्राहकों द्वारा अब तक 80 प्रतिशत से भी ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिल चुके है।

  • Multicolor Design
  • Synthetic Material
  • Best Comfort
  • Perfect Fitting

जूते का फोटो और डिज़ाइन किसी भी व्यक्ति को एक ही नजर में पसंद आ जाये ऐसा है। ये सस्ते जूते इंस्टाग्राम फोटोज या अपने बेहतरीन लुक के लिए परफेक्ट है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(6) ZF Klub Mens Casual Shoes

ब्लैक कलर के जूते स्टाइलिंग के मामले में हमेशा से लोगो के प्रिय रहे है। कही ब्रांड केवल इसी कलर आधारित तरह तरह के डिज़ाइन वाले जूते बनाती है। 400 से कम बजट में थोड़े फैंसी पार्टी शूज चाहिए तो ये बेस्ट चॉइस है। ब्रांड ने जूतों को हर तरफ से स्टाइलिश डिज़ाइन और बढ़िया लुक दिया है।

जूते में अंदर की तरफ कैनवास और बहार की तरफ मेष मटेरियल का यूज़ किया है। जूते पहनने पर भारी नहीं लगते और लुक भी अच्छा देते है। हजारो सेलिंग और अच्छे रिव्यु होने के बावजूद भी कुछ कस्टमर ने मटेरियल क्वालिटी को लेकर नाराजगी बताई है।

  • Mesh Material
  • Yermix Sole
  • Light Weight
  • Stylish Shoes

कुल मिला कर यही कहा जा सकता है की ₹380 में यह सस्ते जूते स्टाइलिंग के लिए बेहतरीन है। पर पैरो की कम्फर्ट और टिकाऊ क्वालिटी कुछ ज्यादा ख़ास नहीं है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(7) Essense Stylish Casual Shoes

कुछ जूते होते है जो हजारो लाखो ग्राहकों की पसंद आसानी से बन जाता है। एसेंस कैसुअल शूज भी कुछ ऐसे ही है। इस शूज को फ्लिपकार्ट पर अब तक लाखो ग्राहकों द्वारा ख़रीदा जा चूका है। जिनमे से कुल मिला कर 84% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है।

जूता दिखने पर लोफर शूज की तरह लगता है, पर असल में कैसुअल है। ब्रांड ने अपनी बेहतरीन बनावट में कुल 7 रंग दिए है। जिनमे से सबसे ज्यादा प्यारा कलर डार्क ब्लू लगता है। जूतों में रस्सी लगाने की कोई समस्या नहीं है। बस पैर जूते में डालो और निकल पदो अपने सफर पे।

  • Mesh Material
  • Comfort Foam
  • Airmix Sole
  • High Comfort

फ्लिपकार्ट पर जैसा जूता का फोटो है असल में भी बिलकुल उसी तरह का मिलता है। ₹399 के प्राइस पर यह जूता आपको किसी भी तरह से निराश नहीं करेगा।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(8) Knoos Stylish Loafer Shoes

हर किसी की पसंद कैसुअल या स्पोर्ट्स शूज ही नहीं होते। कही लोगो को अपनी पसंद या जरुरत के हिसाब से लोफ़र्स भी लेने पड़ते है। ऐसे में आप सबसे अच्छा और सस्ता लोफर लेना चाहे तो कनूस स्टाइलिश लोफर की तरफ आगे बढ़ सकते है।

बनावट, लुक, मटेरियल, क्वालिटी सभी पर कंपनी द्वारा बढ़िया काम किया है। कुल 3 कलर दिए है, जिसमे कंपनी बताती है ये जूते सालो तक कार्यरत रहेंगे। सबसे अच्छे लोफर जूते वही है जिनमे पैरो को पूरा आराम मिले, चलने दौड़ने में कोई दिक्कत ना हो और जल्दी टूटे नहीं।

  • Synthetic Material
  • Rubber Sole
  • Pull On Closure
  • Best Comfort

इसकी खासियत और फीचर्स द्वारा ग्राहक की सभी जरुरत पूरी हो जाती है। लोफर प्राइस की बात करे तो अमेज़न पर ₹490 जूते का रेट चल रहा है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(9) Bourge Mens Loire Shoes

ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने की स्पर्धा छोटी बड़ी ब्रांड्स के बिच चलती रहती है। लेकिन इसी अरसे में कुछ न्यू ब्रांड ऐसी भी आ जाती है। जो इन सभी से अलग रणनिति बना कर उमदा लेवल का परफॉरमेंस करती है। बॉर्गे कुछ ऐसा ही है, जिनके ज्यादातर सारे शूज मॉडल हजारो लाखो बार बिक चुके है।

अमेज़न पर 80 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक इनके प्रोडक्ट और क्वालिटी से बहुत ज्यादा खुश होते है। बॉर्गे का सबसे सस्ता जूता लोयरे 126 मॉडल है। जिसके लिए आपको ₹550 चुकाने पड़ते है, ये हमारे बजट से सिर्फ थोड़ा ही बहार है। जूता पूरी तरफ बेस्ट क्वालिटी और बेहतरीन कम्फर्ट का अनुभव देता है।

  • Mesh Material
  • Pull On Closure
  • Light Weight
  • Perfect Fitting

बॉर्गे शूज के रिव्यु पढ़ने का मजा ही कुछ अलग आता है। क्यों की इनके रिव्यु सेक्शन में ज्यादातर ग्राहकों ने बहुत खुल कर अपने विचार प्रदर्शित किये होते है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(10) Asian Mens Sports Shoes

विदेशी जनता इवेंट के अनुसार अलग अलग जूते पहनना पसंद करती है। लेकिन हमारे यहाँ ज्यादातर लोग एक ही जूते को हर जगह चलाते है। ऐसे में वो एक जूते की बेहतरीन क्वालिटी स्पोर्ट्स शूज से ही मिल पाती है। इसीलिए ज्यादातर भारतीय स्पोर्ट्स शूज खरीदना पसंद करते है।

आप भी ₹500 के बजट में बढ़िया स्पोर्ट्स शूज खरीदने की सोच रहे है। तो बता दू की असिअन स्पोर्ट्स शूज सबसे बढ़िया है। इस जूते को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही स्थानों पर लाखो ग्राहकों द्वारा खूब प्यार मिला है। पॉजिटिव रिव्यु की बात करे तो कुल मिला कर 75% है।

  • Durable Material
  • Light Weight
  • High Comfort
  • Brathable Shoes

इन्हे खरीदने के लिए सबसे अच्छा समय है त्योहारों के दिन। जहा हर बड़े भारतीय ब्रांड के जूते बेहतरीन डिस्काउंट पर मिल जाते है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

सवाल जवाब (FAQ)

यहाँ सस्ते जूतों से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवालो के जवाब बताये है।

(1) सबसे सस्ते जूते कहा मिलते है?

ऑनलाइन सबसे सस्ते जूते Meesho App पर मिलते है। यहाँ अधिकांश जूते 200 से 500 रुपये में मिल जाते है।

(2) ऑनलाइन सस्ते जूते कैसे ख़रीदे?

सस्ते प्राइस में अच्छे जूते खरीदने के लिए फेस्टिवल सेल में खरीदी करे। साथ ही कार्ड या बैंक ऑफर्स का भी इस्तेमाल करे। इससे मुख्य कीमत में 10% तक डिस्काउंट मिल जायेगा।

आशा करता हु 10 सबसे सस्ते जूते ऑनलाइन की अच्छी लिस्ट बना पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Karanveer

Karanveer

में पिछले 6 साल से ब्लॉग्गिंग कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग और प्रोडक्ट रिव्यु की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo