जूता का रेट 500 हो ऐसे शूज खरीदने की सोच रहे है? तो बिलकुल सही जगह पर आये है। इस बजट में आपको 500 से कम में सबसे अच्छे और सस्ते स्पोर्ट्स या लोफर शूज मिल सकते है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर हजारो जूते है, जिसमे से समझ नहीं आता अपने लिया कोनसा सही है। आपकी यही दुविधा दूर करने के लिए हमने पुरे रिसर्च द्वारा 10 Best Shoes Under 500 की लिस्ट तैयार की है।

जूता का रेट 500 सबसे अच्छे और सस्ते स्पोर्ट्स लोफर जूते

लिस्ट में बताये गए ज्यादातर सभी जूते भारत की अच्छी ब्रांड्स के है। जिन्हे हजारो लाखो कस्टमर्स ने खरीद कर पसंद किया है और अपने पॉजिटिव रिव्यु सामने रखे है। इनमे से यदि आपको भी कोई शूज पसंद आ जाता है तो मेरी सलाह है की आप सही ऑफर्स के साथ खरीदी करे। ताकि आपको मुख्य रकम से ज्यादा डिस्काउंट मिल पाए। वैसे तो त्योहारों के ऑफर्स में ऑनलाइन खरीदी की जाये तो भारी छूट मिलती है।

पर में आपको सिखाऊंगा की कैसे सामान्य दिनों में भी सबसे सस्ते रेट में प्रोडक्ट ख़रीदा जा सकता है। बस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

10 Best जूता का रेट 500 से कम

500 के बजट में सबसे अच्छे और सस्ते जूते ढूँढना कोई बड़ी बात नहीं है। क्यों की इस बजट पर कही कंपनिया अपने शूज मॉडल बनाती है। बस हम में जूते पसंद करने की सही समझ होनी चाहिए। एक बढ़िया शूज में क्वालिटी, मटेरियल, सोल, डिज़ाइन सब अच्छा होता है। इन्ही सब के रिसर्च पर निचे दी गयी जूता का रेट 500 लिस्ट बनायीं है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Bourge Mens Loire Z126 Shoes

रनिंग या जिम करनेवाले ज्यादातर लोगो को ऐसे जूते पसंद है, जो उनकी पैरो की गतिविधि को समझते हुए आराम प्रदान करे। Bourge ब्रांड ने बात को समझा और कम्फर्ट लेवल अच्छा मिले ऐसे Running Shoes बनाये।

जूतों की क्वालिटी और डिज़ाइन आप एक फोटो देख कर पसंद कर लो ऐसी है। शूज पहनने पर फिटिंग बहुत अच्छी मिलती है। चलने या दौड़ने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। शूज हल्के और सॉफ्ट होने की वजह से अच्छा अनुभव मिलता है।

प्राइस ₹450 है और अमेज़न पर इसे 75% पॉजिटिव रिव्यु मिले है। बाकी जो भी जरुरी जानकारी है वो निचे की लिंक से चेक कर सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/32mf8yf” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Livmax Mens Sports Shoes

Livmax Shoes के डुप्लीकेट मॉडल मार्किट में बहुत घूम रहे है। जिससे कही बार लोग सेम डिज़ाइन सस्ता खरीदने के चक्कर में घटिया प्रोडक्ट उठा लेते है। जूते का लुक, डिज़ाइन, कलर सब अच्छा है लेकिन इसे दूसरी ब्रांड के नकली मॉडल में मत खरीदना।

अन्यथा फोटो में जो डिज़ाइन और क्वालिटी होगा वो हक़ीक़त में नहीं मिल पायेगा। जूता का रेट 500 से थोड़ा कम ही रहता है। फ़िलहाल अमेज़न पर शूज का प्राइस ₹499 चल रहा है। जूता किसी भी स्पोर्ट्स के इस्तेमाल में या इवेंट में पहनने के लिए सही है।

सबसे ख़ास बात ये है की इस लिस्ट के जितने भी जूते है उन सब में से इसे सबसे ज्यादा 90% पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3n21qtZ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Asian Wonder 13 Sports Shoes

भारत में सबसे अच्छे और सस्ते जूते खरीदने है तो बेशक Asian ब्रांड बेस्ट है। इसी कंपनी का Asian Wonder 13 मॉडल है। जिसे अब तक ऑफलाइन दुकान और ऑनलाइन शॉप पर 1 लाख से ज्यादा बार ख़रीदा जा चूका है। जूते की इतनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने जूतों के दाम में गिरावट कर दी।

अब यह जूता ₹497 में मिल रहा है, इसके मुख्य 6 कलर है और सभी लाजवाब है। शूज जॉगिंग रनिंग, जिम, स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए परफेक्ट है। कुछ लोग इसका बहुत ही ज्यादा रफ़ यूज़ करते है, फिर जूता ख़राब हो जाये तो नेगेटिव रिव्यु देते है।

पर असल में मेरे पॉइंट ऑफ़ व्यू से 500 रुपये में इतनी क्वालिटी दे रहा है वो बड़ी बात है। बाकी हजारो लोगो को समूह ने मिल कर 70% अच्छे रिव्यु दिए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3srbmhQ” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Gliders Golf Loafers And Mocassins

ज्यादातर लोग स्पोर्ट्स शूज पहनना पसंद करते है, पर कुछ लोग होते है जो कुछ हटके अपनाते है। आज तक आपने कही लोफर शूज देखे होंगे। पर जो ग्लाइडर्स लिबर्टी ब्रांड की बनावट है वो शायद ही कही देखि होगी। ग्लाइडर के जूतों को आप एक तरह से यु समझ लो भारत का वुडलैंड है ये।

जूतों में कोई रस्सी बांधने लगाने की टेंशन नहीं है, बस सीधा पैर अंदर डालो और चल पड़ो। जुतो की बनावट में अच्छी क्वालिटी का मटेरियल यूज़ किया गया है। ग्रिप अच्छी बनी रहे इसलिए बढ़िया सोल दिया है। ये कंपनी ज्यादातर लोफर फॉर्मल जूते ही बनाती है।

डील सही है जूता का रेट 500 lofar shoes बुरा नहीं है। रिव्यु की बात करे तो हजारो ग्राहकों के खरीदने के बाद 80% लोगो की पसंद बन चूका है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3edyET6″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Asian Shoes Superfit Mouse

मेरे जैसे बहुत से लोग होते है जिन्हे जूतों की रस्सी लगाने का झंझट पसंद नहीं होता। यहाँ तो बस जूतों में पैर डालो और पैरो को पूरी आरामदायकता मिले ऐसा चाहिए। आप भी कुछ मेरी तरह है तो Asian Superfit Mouse आपकी पसंद बन सकता है।

डिज़ाइन काफी सिंपल होने के बाद भी देखने पर ऐसा लगता है जैसे कोई ख़ास कारीगिरी की हो। जूता वजन में हल्का और हवा अंदर आ जा सके ऐसा है। सोल की अच्छी बनावट होने के कारण फिसलन की संभावना काम है और बिजली के झटके से भी बचा सकता है।

चलने या दौड़ने पर पूरा कम्फर्ट का अनुभव होता है। जूता का दाम ₹499 और पॉजिटिव रिव्यु 75% से ज्यादा है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3gh1che” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Sparx Mens SD0323G Sneakers

इंडिया की बेस्ट बजट शूज ब्रांड्स में स्पार्क्स स्पोर्ट्स शूज का भी नाम शामिल होता है। जिसके जूते मैदान में खेलने वाले बच्चे या स्कूल-कॉलेज के लड़के पहनना पसंद करते है। स्पार्क्स की तरफ से बेस्ट स्नीकर्स मॉडल आते है जिसकी क्वालिटी जूता का रेट 500 के हिसाब से एक नंबर है।

सिंथेटिक मटेरियल की बनावट पर ब्लू, ब्लैक और वाइट कलर देखने को मिलते है। तीनो ही कलर में जूतों को डिज़ाइन और लुक एडिडास जैसा लगता है। स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल शूज होने के कारण कंपनी हाई सेलिंग करने में कामियाब रही है।

अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा लोगो ने खरीद कर 83% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। जूतों की कीमत ₹450 से ₹550 के बिच में रहती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3srbo9x” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Solefit Mens Running Shoes

आजकल सॉक्स जैसी डिज़ाइन वाले शूज लोकप्रिय हो रहे है। जिसे पहनने पर ऊपर से सॉक्स जैसा लगता है और निचे नॉर्मल सोल होता है। ऐसे जूतों की श्रेणी में सबसे अच्छे Solefit Running Shoes लगे। सोलफीट इंटरनेशनल ब्रांड है फिटिंग, मटेरियल और अच्छे फीचर आधारित होता है।

ऊपर का मटेरियल पूरी तरह Breathable है, जिसमे कपडे का डिज़ाइन जैसा अनुभव मिलता है। हम सबका प्यारा ब्लैक कलर दिया गया है। जिसका लुक और डिज़ाइन देखने में सरल है परंतु पहनने पर उठाव आता है। अगर आपको अच्छी क्वालिटी के सिंपल शूज पसंद है तो एक बार चेक जरूर करे।

इन जूतों का ज्यादातर ऑफलाइन दुकानों में ₹500 में ख़रीदा जा रहा है। ऑनलाइन बहुत कम लोग इसे जूते को ऑर्डर करते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3giMXZa” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Harmeet Lightweight Sport Shoes

हरमीत भारत का कोई फेमस ब्रांड नहीं है, ये सिर्फ कोई लोकल मेनूफैक्टर कंपनी है। पर इनके जूतों का डिज़ाइन और लुक मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद आया। रिव्यु चेक किये तो कुछ ज्यादा नहीं थे, लेकिन जिन्होंने भी रिव्यु दिए सब अच्छे थे।

काले और पिले कलर का कॉम्बिनेशन बना कर जूतों का मस्त स्टाइलिश बनाया गया है। दिखने में बिलकुल चाइना की फेमस शू ब्रांड Xtep जैसे लगते है। कॉलेज में एकदम स्टाइलिश लुक बनाना है या इंस्टाग्राम फोटोज में कूल दिखना है, तो जरूर ले सकते है।

वजन में हल्का और हवा आ जा सके ऐसा है, जूता का रेट 500 ही है। जो की अपने लिस्ट के हिसाब से बAराबर फिट हो जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3spLanL” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Asian Bullet 2 Gym Shoes

ऐसिअन के बुलेट 2 शूज जिम, रनिंग, वाकिंग और स्पोर्ट्स के लिए पॉपुलर रहे है। ग्राहकों के रिव्यु अनुसार एक बार पैसे इन्वेस्ट कर जूते ले ले। फिर लंबे समय तक अच्छे से चलते है, 1-2 साल बाद भी कोई प्रॉब्लम नहीं होती। दिखने में रीबॉक ब्रांड जैसा लगता है पर असल में हमारी भारतीय ब्रांड का है।

यह जूते खरीदने में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। क्यों की रिव्यु सेक्शन में कस्टमर्स ने भर भर के अच्छे रिव्यु दे रखे है। जूतों को 50 हजार से ज्यादा बार ख़रीदा गया है और 75% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त करने में सफल रहे है।

अपनी खेलकूद या जिम की दुनिया में इस शूज को लाने के लिए ₹480 चुकाने पड़ते है। जिसमे सबसे अच्छी डील अमेज़न पर मिल जाती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3x1LegN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Knoos Mens Loafer Shoes

माना की भारतीय जनता को स्पोर्ट्स शूज ज्यादा पसंद है। लेकिन अब हर जगह स्पोर्ट्स शूज तो चल नहीं सकते। इवेंट अनुसार बहुत सी जगहों पर Loafer Shoes की भी जरुरत होती है। ऐसे में जूता का रेट 500 लोफर जूते क्नूस ब्रांड के बेस्ट है।

दिखने में सामान्य डिज़ाइन का ही सिंपल लोफर लगता है, पर क्वालिटी के हिसाब से अच्छा काम किया गया है। अमेज़न पर ग्राहकों ने इसकी क्वालिटी और आरामदायकता को लेकर अच्छे गुण गाये है। कही लोगो ने ये भी बताया की एक लंबे समय बाद जूते टूटने या ख़राब होने लगते है।

जो भी हो कुल मिला कर इसे 70% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हो पाए है और रेट ₹450 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3ssbDkD” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

जूता का रेट 500 से कम सबसे सस्ता

जूतों को सबसे सस्ते रेट में खरीदने के लिए अमेज़न पर ऑफर्स के समय शॉपिंग करना श्रेष्ठ रहता है। लेकिन तब क्या करे जब वेबसाइट पर किसी भी तरह के ऑफर्स ना चल रहे हो। ऐसी स्थिति में मीशो नाम के रिसेल्लिंग एप्प से ये जूते सस्ते में खरीदने चाहिए।

Meesho App को अब तक गूगल प्ले स्टोर से 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और रेटिंग 4.4 है। एप्प 100% सेफ एंड सिक्योर है जिस पर पूरा भरोसा कर सकते है। जो भी जूता खरीदना है उसके अमेज़न पेज पर जाये वह इमेज का स्क्रीनशॉट लीजिये। और मीशो एप्प के इमेज सर्च में अपलोड कर दीजिये। इस तरह लिस्ट में दिए गए सारे जूतों को 10% से 30% तक सस्ता खरीद पाओगे।

लेकिन याद रहे आपको निचे दिए गए डिस्काउंट लिंक से ही एप्प डाउनलोड करना है। तभी पहले 3 ऑर्डर तक 30% का डिस्काउंट मिल पायेगा।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://meesho.com/invite/JPBYTGD439″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]Download App[/wpsm_button]

आशा करता हु जूता का रेट 500 की सही प्राइस लिस्ट बना पाया हु। पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *