जूता का रेट 1000 से कम (10 सबसे अच्छे और सस्ते शूज)

मध्यम वर्गीय लोगो के लिए जूते खरीदने का सबसे अच्छा बजट ₹1000 है। जूता का रेट 1000 से कम हो ऐसे सबसे अच्छे और सस्ते शूज मार्किट में कही है। बस हमें हजारो जूतों में से अपने लिए कोनसा अच्छा है वो पसंद करना आना चाहिए। इस प्राइस रेंज में कही नामी ब्रांड्स के जूते भी मिल सकते है, जैसे स्पार्क्स, कैंपस, ऐसिअन। यदि आप ऑफलाइन दुकान से जूता खरीदना चाहते हो, तो हो सकता है ये लिस्ट आपके लिए ज्यादा काम की ना हो।

जूता का रेट 1000 से कम 10 सबसे अच्छे और सस्ते शूज

इस लिस्ट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर मिल रहे जुतो के कलेक्शन द्वारा बनाया गया है। जिसमे शूज की सस्ती कीमत, मटेरियल क्वालिटी और कस्टमर रिव्यु जैसे पॉइंट्स को ध्यान में रखा गया है। आप या मुझ जैसा कोई भी सामान्य ग्राहक हो। वो अपने पैसे किसी प्रोडक्ट में खर्च करने से पहले जरूर निश्चित करना चाहेगा। की वो जो ले रहा है वो सबसे अच्छा और कम दाम पर मिले।

10 सबसे अच्छे जूता का रेट 1000 से कम

ग्राहकों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जूता का रेट 1000 से कम की पूरी प्राइस लिस्ट तैयार की गयी है। इन जूतों को सामान्य दिनों में खरीदने पर कुछ खास डिस्काउंट नहीं मिलता। परंतु ऑफर्स या त्योहारों के दिनों में खरीदने पर 10 से 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाता है।

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Fusefit Mens Xtream Shoes

बेहतरीन क्वालिटी वाले प्योर वाइट जूते हो तो फैशन का एक एडवांस लेवल बन जाता है। अब बेस्ट वाइट शूज खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने की जरुरत नहीं। सिर्फ ₹550 में फ्यूजफिट ब्रांड के जूते ले सकते है। वैसे तो इसमें कुल 6 कलर उपलब्ध है, लेकिन सफ़ेद सबसे ज्यादा अच्छा लगता है।

बेस्ट परफॉरमेंस, फिटिंग और कम्फर्ट के लिए एयरनीट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आपके पैर किसी भी गतिविधि में कार्यरत हो वो इन जूतों में अच्छे से सेट हो जाते है। शूज का सबसे निचला हिस्सा यानि सोल का वजन बहुत ज्यादा नहीं है। कंपनी द्वारा सोल को पूरा लाइट रखने की कोशिश की है।

  • Mesh Material
  • Lace Up Closure
  • Airknit Technology
  • Superlite

आपको बता दे की प्रोडक्ट बिलकुल वैसा ही है जैसा इमेज में दिखाया गया है। ग्राहकों की तरफ से जूतों को 75% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://amazon.in/Fusefit-Xtream-Running-Shoes-9-FFR-105/dp/B07HKHFNYX” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Campus Basic Oxyfit Shoes

कैंपस का ऑक्सीफिट रनिंग बेसिक शूज दिखने में सिंपल और पहनने पर आरामदायकता वाला है। कुल 5 रंग है लेकिन लोगो को डार्क ब्लू कलर सबसे ज्यादा पसंद आता है। अब तक 20 हजार से भी ज्यादा लोगो ने इसे खरीद कर 80% पॉजिटिव रिव्यु है।

इस कैंपस जूता का रेट 1000 से कम ₹690 है। सोल में कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण बनावट की गयी है। हवा का अच्छा प्रमाण जूतों के अंदर भी बना रहे ऐसा मटेरियल है। ऑक्सीफिट का मतलब ही यही है की जूते में हवा आ जा सके और कम्फर्ट मिले।

  • Mesh Material
  • Rubber Sole
  • Best Comfort
  • Oxyfit Shoes

यह जूते ऑफलाइन दुकानों पर भी मिल सकते है। केवल आपको इतना कहना है की कैंपस ब्रांड के ऑक्सीफिट जूते चाहिए।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2RpPeY5″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) Bourge Vega Z-1 Shoes

Bourge Vega Z-1 पहनने पर काफी लाइट वेइट और आरामदायक लगते है। किसी भी जमीन या सपाटी पर फिसलन ना हो इसलिए सोल में अच्छी ग्रीप दी गयी है। जूतों की बनावट में अंदर की तरफ कम्फर्ट मिल सके ऐसा मटेरियल यूज़ किया है। जो पैरो की गतिविधि को समझते हुए आरामदायकता प्रदान करते है।

टॉप 10 बेस्ट जुतो की लिस्ट में ये सबसे अच्छे और सस्ते जूते है। जो दिखने में, डिज़ाइन में, अपनी कीमत से एक नंबर है। अमेज़न पर बहुत ही ज्यादा बार इसकी बिक्री हो चुकी है और हर बार अच्छे ही रिव्यु मिलते है। इतनी सारी खासियत और लोगो के प्यार के कारण यह अमेज़न चॉइस लिस्ट में भी है।

  • Mesh Material
  • Ethylene Vinyl Sole
  • Running Shoes
  • Soft & Light

लोगो का दिल खुश करते हुए यह स्पोर्ट्स जूते 90% से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त करने में कामियाब रहे है। इस तरह के जूतों की कीमत महंगी होती है, पर यह सिर्फ ₹550 का है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3nLGoQT” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Sparx Mens Stylish Sneakers

स्पार्क्स कंपनी ज्यादातर स्पोर्ट्स जूते बनाने के लिए मशहूर है। पर युवाओ की पसंद और चल रहे स्टाइलिंग ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए स्नीकर्स भी बना रहा है। सबसे ज्यादा सेल होने वाला और लोगो की पसंद बनने वाला स्पार्क्स जूता SD0323G मॉडल है।

बनावट पर ब्रांड द्वारा बेहतरीन काम किया गया है, और दिखने में बिलकुल एडिडास के जूते जैसे लगते है। जूता का रेट 1000 से कम में आप स्नीकर्स खरीदना चाहते है तो ये बेहतर विकल्प है। कलर पूरा वाइट और थोड़ी ब्लैक लाइन्स की डिज़ाइन दी गयी है।

  • Stylish Sneakers
  • Synthetic Material
  • Lace Up Closure
  • Toe Guard

सिंथेटिक मटेरियल से बने इस जूते की कीमत ₹650 है। अमेज़न पर कुल मिला कर इसे 82% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। अधिक जानकारी के लिए आप खुद चेक कर सकते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3nJ4ICK” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Bourge Mens Vega Z-2 Shoes

बॉर्गे ब्रांड ने अपनी वेगा जेड सीरीज शूज पर बहुत अच्छा काम किया है। इसमें ज्यादातर हर कलर के जूते मिल जाते है। ख़ास कर वाइट, ओलिव ग्रीन और मरून कलर के वेगा शूज मस्त दीखते है। इसमें कोई रस्सी बांधने की लगाने की झंझट नहीं है। बस सीधा पहनो और अपने सफर पे निकल पड़ो।

सोल की बनावट पैरो की कम्फर्ट के आधार पर बनी है। जिससे ये फायदा होता है की जूते पहनते ही सोल आपकी गतिविधि को समझते हुए अच्छा परिणाम देता है। बहार का मेष मटेरियल हवा का प्रमाण पैरो में बना रहे उस तरह से डिज़ाइन किया गया है।

  • Mesh Material
  • Most Comfortable
  • Ethylene Vinyl Sole
  • Durable Shoes

₹590 के रेट में बॉर्गे के इसी वेगा शूज को सबसे ज्यादा बार ख़रीदा गया है। रिव्यु की बात करे तो हर तरफ ज्यादातर वाह वाह ही सुनने को मिली है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/33do7m4″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Asian Wonder 13 Sports Shoes

एसियन के जूते सालो से भारतीय मार्किट में अपनी अच्छी क्वालिटी के कारण प्रचलित रहे है। ऑफलाइन लोकल दुकान हो या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, हर जगह पर इनका हाईएस्ट सेलिंग होता है। एसियन का सबसे अच्छा शू मॉडल Asian Wonder 13 Sports Shoes है।

इसमें कुल 6 कलर्स उपलब्ध है, लेकिन सबसे अच्छा ग्रे और ब्लू का कॉम्बिनेशन लगता है। 570 ग्राम के इस स्टाइलिश और टिकाऊ स्पोर्ट शूज को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार ख़रीदा जा चूका है। पॉजिटिव रिव्यु की बात करे तो अमेज़न पर 80% ग्राहक जूते के प्रति खुश है।

  • EVA Sole
  • Stylish Design
  • Comfortable Material
  • Light Weight

आपको सालो तक अच्छी तरह से चलने वाले बेस्ट क्वालिटी जूते चाहिए तो यही लीजिये। इसका प्राइस हमेशा ₹500 के आसपास का ही रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://amazon.in/ASIAN-Wonder-Firozi-Sports-Indian/dp/B01MTQ5M7B” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Sparx Mens Comfortable Sneakers

स्पार्क्स स्नीकर मॉडल SD0439G को अमेज़न पर 80% से भी ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु मिले है। वाइट, टेन वाइट और टेन कलर में उपलब्ध ये शूज फैशन में चार चाँद लगा देते है। लोगो में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला कलर सफ़ेद है। जो पहनने पर लाइट वेइट और कम्फर्ट से भरा है।

ऊपर के कैनवास मटेरियल में हवा का सर्कुलेशन अच्छे से हो जाता है। दौड़ते या चलते वक़्त आपके पैरो का ख्याल रखते हुए ईवा सोल अच्छे से काम करता है। लिस्ट के अनुसार जूता का रेट 1000 से कम ₹680 है, साथ में फ्री डिलीवरी भी मिल जाएगी।

  • Canvas Material
  • Ethylene Vinyl Sole
  • Lace Up Closure
  • Best Comfort

यदि आप 1 हजार के बजट में स्नीकर्स ही खरीदना चाहते है तो ये परफेक्ट डील है। हजारो लोगो ने जूते के प्रति अपना प्यार दर्शाते हुए रिव्यु में अच्छी बाते लिखी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3theZHp” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(8) Para Trooper Mens Combat Boots

एंकल से जो ऊपर की तरफ जूते होते है उन्हें बूट्स कहा जाता है। बूट्स का ट्रेंड 2020 में बहुत ही ज्यादा चल रहा था। अब यही ट्रेंड थोड़ा अपग्रेड होते हुए 2024 में भी ऐसे ही चलने वाला है। मार्किट में आजकल कही तरह के चेलसा बूट्स मिल रहे है।

लेकिन आर्मी पारा कमांडो शूज की बात ही कुछ अलग है। ये पहनने पर ऐसा लगता है जैसे हम आर्मी के कोई बड़े कमांडो हो। ब्लैक और ग्रीन आर्मी कलर पर बना ये जूता मजबूत और टिकाऊ क्वालिटी का है। वजन इसका 1 किलो से भी अधिक है, लेकिन पहनने पर कम्फर्ट के साथ एडजस्ट हो जाता है।

  • Outer Material Leather
  • Inner Material Cotton
  • Polyurethane Sole
  • Army Commando Style

इस तरह के जूतों का रेट अक्सर महंगा होता है, लेकिन अमेज़न पर ये ₹900 में मिल जायेगा। यदि आप आर्मी लवर है तो एक बार निचे की लिंक से शूज जरूर चेक करे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/2PLhcx8″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(9) Sparx Mens Running Shoes

कही लोगो को बिना लेस रस्सी वाले हल्के फुल्के आरामदायक जूते पहनना पसंद होता है। इसी के साथ जूतो में थोड़ी स्टाइलिंग भी मिल जाये तो बढ़िया लुक बन जाता है। स्पार्क्स रनिंग जूता का रेट 1000 से कम ₹950 और पॉजिटिव रिव्यु 80% है।

इस मॉडल में कंपनी द्वारा कुल 5 रंग पेश किये है, जिसमे से ग्रे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। सोल में मजबूत ईवा मटेरियल की बनावट है। और बहार के मटेरियल में मेष का उपयोग किया गया है। जूतो पहनने पर हवा का सर्कुलेशन भी अंदर की तरफ अच्छा बना रहता है।

  • Mesh Material
  • EVA Sole
  • Pull On Closure
  • Stylish Shoes

स्कूल कॉलेज में स्टाइलिश लुक बनाने के लिए या इंस्टाग्राम पर बेहतरीन फोटोज अपलोड करने के लिए जूते कमाल के है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3tkMY1I” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(10) Lotto Mens Vertigo Shoes

लोटो भारत की एक नामी कंपनी है जो जूते, सैंडल बनाने का काम करती है। लोटो के प्रोडक्ट्स थोड़े महंगे होते है, लेकिन एक बार खरीदने पर लंबे समय तक कार्यरत रहते है। दिखने में ये जूते काफी प्रीमियम और सिंपल लगते है। बनावट और मटेरियल क्वालिटी पूरी मजबूती दी गयी है।

रनिंग, वॉकिंग, ज़िम कही पर भी जूते उपयोग में ले और हाई परफॉरमेंस चाहिए तो Lotto Vertigo Shoes बेहतर है। प्रीमियम जूतों के बहुत ज्यादा रंगीले कलर्स नहीं होते, वैसे ही इसके भी ब्लैक और वाइट दो मुख्य कलर है। जूते में कम्फर्ट लेवल, फिटिंग, बनावट, मटेरियल सब कुछ अच्छा है।

  • Mesh Material
  • Synthetic Sole
  • Light Weight
  • High Comfort

लोटो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह पर आसानी से मिल जाते है। प्राइस की बात करे तो अमेज़न पर ₹990 रेट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://amazon.in/Lotto-Vertigo-Black-Running-Shoes/dp/B072X2BGM5″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

आशा करता हु जूता का रेट 1000 से कम की सबसे अच्छी लिस्ट बना पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक स्वस्थ रहिये मस्त रहिये।

Tags:

Karanveer
Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

SabSastaa
Logo