एप्पल का सबसे सस्ता iphone मोबाइल (सबसे कम कीमत)

Apple स्मार्टफोन बनाने के मामले में दुनिया की सबसे बेहतरीन कंपनी है। जो लोग मोबाइल में बहुत अच्छी क्वालिटी और प्रीमियम फील लेना चाहते है वो Apple iPhone खरीदते है। पर इसकी कीमत देखते हुए हर कोई इसे खरीद नहीं सकता। ज्यादातर सभी iphone की प्राइस सामान्य व्यक्ति के बजट से बहार होती है। लेकिन कुछ ऐसे एप्पल मॉडल है जिन्हे सबसे सस्ता iPhone कहा जा सकता है।

एप्पल का सबसे सस्ता iphone मोबाइल (सबसे कम कीमत)

दुनिया के ज्यादातर मोबाइल ब्रांड्स कही सीरीज में अपने स्मार्टफोन लॉन्च करते रहते है। लेकिन एप्पल सालो से सिर्फ iPhone सीरीज की मोबाइल ही मार्किट में ला रहे है। जैसे ही एप्पल नये सीरीज का फ़ोन लॉन्च करता है पुराने मॉडल की कीमत घटने लगती है। अभी सबसे महंगा Apple iPhone 15 मिल रहा है और दूसरी तरफ सबसे सस्ता iPhone 5 है। जो सिर्फ 10 हजार में मिल जाता है।

Apple का सबसे सस्ता iphone (4G/5G Smartphone)

जैसे-जैसे Apple iPhone के पुराने मॉडल की तरफ जाते है उसका प्राइस सस्ता होता जाता है। अगर फ़िलहाल कही से आपको 3, 4 या 5 वे सीरीज का मॉडल मिल जाता है तो उसे आप केवल 7 से 12 हजार के प्राइस पर खरीद पाएंगे।

लेकिन यह पुराने मोबाइल होने की वजह से आज की जरुरत के हिसाब से इसमें फीचर्स नहीं मिल पाते। इन पुराने मोबाइल में सिर्फ 8GB, 16GB की स्टोरेज देखने मिलती थी।

आज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देखा जाये तो अभी Apple का सबसे सस्ता iPhone 7 है। जिसकी अमेज़न पर 23,000 रुपये प्राइस है और निचे बताये फीचर्स मिल जाते है।

Apple iPhone 7 Features

  • 4.7 Inch HD Display
  • iOS 13 With Dark Mode
  • 2GB RAM, 32Gb Storage
  • 12MP Main Camera
  • 7MP Face Camera
  • A10 Fusion Chip
  • 1960 mAh Battery
  • Water And Dust Resistant

यदि 2024 में जरुरी सभी सुविधाओं के साथ एक अच्छा और सबसे सस्ता iPhone खरीदना है। तो Apple iPhone 11 (64GB) खरीदना बेहतर रहेगा। अगर एप्पल ब्रांड का 5G iPhone मोबाइल चाहिए तो Apple iPhone 12 परफेक्ट फ़ोन है।

इन तीनो ही Best Apple iPhone की लेटेस्ट प्राइस आप निचे देख सकते है।

[content-egg-block template=offers_list]

सबसे सस्ता Apple iPhone कहा मिलता है

भारत में आपको 2 तरह के Apple iPhone मिल जायेगे। पहला जिसमे ओरिजिनल ब्रांडेड iPhone होते है। दूसरा जिसमे नकली या चोरी किये हुए हुए सस्ते iPhone मॉडल होते है।

  • ओरिजिनल एप्पल मोबाइल को Apple Store या ऑनलाइन इनकी मुख्य वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है।
  • इंडिया में Amazon Website पर हमें असली iPhone सरलता से मिल जाते है।
  • इन 2-3 स्थानों के अलावा आप किसी अन्य वेबसाइट या जगह से खरीदते है, तो नकली फ़ोन भी आ सकता है।

अब में आपको Apple का सबसे सस्ता iPhone खरीदने के लिए 2 बेस्ट तरीके बताता हु।

  1. आप ऑनलाइन अमेज़न से Apple iPhone त्यौहार सेल या किसी ऑफर में ख़रीदे। जिससे प्रोडक्ट सामान्य दिनों के मुकाबले काफी सस्ता मिल जायेगा। साथ ही बैंक कार्ड ऑफर्स का इस्तेमाल कर के 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का भी लाभ उठाये। इस तरह आप मोबाइल की मुख्य कीमत में 3 से 5 हजार तक की बचत कर पाओगे।
  2. अगर आप दुबई शहर जाने वाले है या आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार जा रहा है। तो वही से iPhone लेने की प्रक्रिया करना बेहतर रहेगा। क्यों इस शहर में हमारे भारत के मुकाबले बहुत ही कम दाम में एप्पल स्मार्टफोन मिल जाते है।
  3. भारत में एक Cashify नाम की Refurbished Mobile कंपनी है। यदि आप यहाँ से आईफोन खरीदते है तो बेहद सस्ता मिल जायेगा।

सवाल जवाब (FAQ)

सबसे सस्ता iPhone से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालो के जवाब निचे दिए है।

(1) एप्पल आईफोन की कीमत क्या है?

आईफोन की कीमत उसके मॉडल अनुसार होती है। जैसे अभी 2024 में Apple iPhone 11 (64GB) मॉडल की कीमत 40,990 रुपये है।

(2) सबसे सस्ता iPhone Price कितना है?

अमेज़न वेबसाइट पर Apple iPhone 7 सबसे सस्ता प्राइस 25,000 रुपये में ऑनलाइन उपलब्ध है।

(3) सबसे अच्छा iPhone मोबाइल कौन सा है?

एप्पल कंपनी अपने हर लेटेस्ट मॉडल में नए फीचर्स लाती है और पुरानी कमियों को दूर करती है। इस हिसाब से इनका जो भी Latest iPhone आता है वही सबसे अच्छा होता है।

(4) आईफोन की शुरुआती कीमत क्या है?

सबसे सस्ते मॉडल में एप्पल आईफोन 7 की कीमत 25,000 रुपये है। 2024 के लेटेस्ट मॉडल की बात करे तो एप्पल आईफोन 14 का शुरूआती प्राइस 79,900 रुपये है।

आशा करता हु 2024 में एप्पल का सबसे सस्ता iPhone के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *