Advertisement
Sone Ki Bali New Design 2022 (फोटो और जानकारी)

भारत में कही प्रकार के खूबसूरत पारंपरिक आभूषण मौजूद है। उन्ही में से एक है Sone Ki Bali जिसे भारतीय महिलाए आज भी पहनना पसंद करती है। शादी से लेकर किसी भी खास अवसरों के दौरान बाली को पहना जा सकता है।

Sone Ki Bali New Design 2022 (फोटो और जानकारी)

समय के साथ-साथ मार्किट में बाली की अनेक खूबसूरत डिज़ाइन आयी। जिसमे से कुछ बेहद लोकप्रिय हुई और बहुत से लोगो ने इसे खरीदी। साल 2024 में पारंपरिक के साथ थोड़े मॉर्डन टच में मिलती सोने की बाली ज़्यादा ट्रेंड कर रही है।

Advertisement

50 Best Sone Ki Bali Design Photo 2024

आज के समय में अनेक प्रकार की डिज़ाइन में खूबसूरत बाली मिलती है। मगर आज-कल की आधुनिक महिलाए ज़्यादातर ट्रेंडी ज्वेलरी ही पसंद करती है। इसलिए आज की लिस्ट में हमने सबसे लोकप्रिय और न्यू बाली डिज़ाइन की जानकारी दी है।

(1) Trendy Sone Ki Bali Design

Sone ki bali 1

Advertisement

संपूर्ण भारतीय कला कारीगरी से बनी ये Gold Bali देखने वाले का दिल जित लेती है। इसे बिलकुल झुमकी की तरह डिज़ाइन किया गया है। ऐसी बाली खास कर ट्रेडिशनल कपड़ो के साथ ज़्यादा अच्छी लगती है।

Sone ki bali 2

Advertisement

यदि आप त्यौहार के दिनों में कुछ खास दिखना चाहते है तो ऐसी बाली ज़रूर ट्राय करे। इसमें गोलाकार बाली है जिसके निचे डायमंड वाले झुमके लगे हुए है। और ऊपर की तरफ गोल्डन बुलबुले की तरह डिज़ाइन है।

Sone ki bali 3

Advertisement

आज कल Sone Ki Bali में भी अनेक वेरायटीज मिल रही है। जिस कारण आप अपनी बनचाहि डिज़ाइन में इसे खरीद सकते है या बनवा भी सकते है। ऊपर दर्शायी डिज़ाइन बिलकुल नयी है जिसमे लाइट पिंक फ्लावर्स लगे हुए है।

Sone ki bali 4

फोटो में दर्शाई गयी सोने की बाली में खूबसूरत वाइट पर्ल लगे हुए है। जिसके बिच की डिज़ाइन में अनेक चमकीले डायमंड्स है। जिस कारण ऐसी बाली देखने वाले को तुरंत ही पसंद आ जाती है।

Sone ki bali 5

ऐसी गोलाकार बाली रिंग 2024 में बहुत लोकप्रिय हो रही है। जिसमे वाइट कलर के खूबसूरत स्टोन लगे हुए है। और उसके निचे गोल्डन लीफ लगे हुए है। ऐसी बाले पहनने पर आपको बहुत ही प्यारा सा लुक मिलता है।

Advertisement

Sone ki bali 6

डार्क पिंक कलर के ट्रांसपरेंट डायमंड इस बाली में चार चाँद लगा देते है। इसमें 8 सोने और डायमंड के फ्यूज़न वाले लीफ छोटे-छोटे लीफ है। जिसके निचे छाते जैसे आकार की झूमखा डिज़ाइन है।

Sone ki bali 7

Advertisement

वाइट और गोल्डन कलर की बाली रिंग आपको एक डिसेंट सा लुक देती है। ऐसी बाली खास कर सभी कलर के कपड़ो के साथ आसानी से मैच हो जाती है। इसे आप किसी भी खास अवसर पे बेजिझक पहन सकते है।

Sone ki bali 8

Advertisement

मोर जैसी स्टाइल में डिज़ाइन की गयी ये बाली बिलकुल न्यू और ट्रेंडी डिज़ाइन है। जिसमे ऊपर ग्रीन और निचे पिंक कलर है। ऐसी बाली को पहनने पर आपको बहुत सुंदर और अलग सा लुक मिलता है।

Sone ki bali 9

Advertisement

प्योर गोल्ड से बनाई गयी ये बाली अधिकतर महिलाए पहनना पसंद करती है। इसके निचे मंदिर में हो वैसे घंट की डिज़ाइन की गयी है। इसके ऊपर गोल्डन कलर की खूबसूरत डिज़ाइन है।

Sone ki bali 10

ट्रेंडी और न्यू डिज़ाइन ज्वेलरी आज कल की हर मॉर्डन लड़की की प्रिय है। जिसमे बहुत ही लोकप्रिय मोर वाली डिज़ाइन देखने मिलती है। इसमें वाइट और डार्क पिंक कलर के डायमंड्स लगे हुए है।

Advertisement

(2) New Design Sone Ki Bali

Sone ki bali 11

रॉयल रजवाड़ी लुक देती ऐसी बाली इयररिंग्स दिखने में बहुत ही स्टाइलिश है। इसमें बहुत सुंदर रंगो का मिश्रण है, जिसमे पिंक और गोल्डन कलर मुख्य है। इसके निचे गोल्डन कलर का हाफ पर्ल लगा हुआ है।

Sone ki bali 12

Advertisement

2024 में Sone Ki Bali की अनेक नयी और खूबसूरत डिज़ाइन मार्किट में आयी है। ऊपर फोटो में दर्शाई बाली भी बिलकुल न्यू और ट्रेंडी डिज़ाइन है। इसमें पर्ल, डायमंड और खूबसूरत पिंक कलर है, जिससे इसकी सुंदरता अधिक बढ़ जाती है।

Sone ki bali 13

संपूर्ण गोल्डन कलर से बनी इस बाली की यूनिक डिज़ाइन आपको ज़रूर पसंद आएगी। क्यों की यह सामान्य बाली की डिज़ाइन से बिलकुल अलग है। इसके निचे छोटे पर्ल और चेन लगे है जो झुमकी की तरह दीखते है।

Advertisement

Sone ki bali 14

वाइट पर्ल ज़्यादातर सभी ज्वेलरी में अच्छे लगते है और सभी कपड़ो के साथ भी मैच हो जाते है। ये बाली भी कुछ इस तरह ही वाइट मोती से बनी हुई है। जिसे पहनने पर आपको काफी आकर्षक लुक मिलता है।

Sone ki bali 15

Advertisement

अनोखी खूबसूरत सोने की कारीगरी में उपलब्ध ये बाली देखते ही पसंद आ जाए ऐसी है। इसमें सामान्य रिंग है जिसके आगे फ्लावर्स लगे हुए है। फ्लावर्स के अंदर ग्रीन और वाइट कलर के चमकदार डायमंड भी देखने मिलते है।

Advertisement

Sone ki bali 16

शादी के सीजन में खास कर बालिया खरीदना अधिकतर लड़किया और महिलाए पसंद करती है। ऐसी बाली शादी या अन्य प्रसंगो में पहनने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। जो सारी और सूट सभी में आसानी से मैच हो जाती है।

Advertisement

Sone ki bali 17

Advertisement

यदि आपको थोड़ी हैवी डिज़ाइन वाली इयररिंग्स पहनना पसंद है। तो ऊपर दिखाई गयी Sone Ki Bali आपके लिए बेस्ट रहेगी। क्यों की ये हैवी डिज़ाइन होने के साथ सभी कलर पे सूट हो जाती है।

Sone ki bali 18

Advertisement

ब्लैक कलर के खूबसूरत छोटे मोती की डिज़ाइन इस बाली में जान भर देती है। यह सिंपल होने के बावजूद भी आपको काफी अट्रेक्टिव लुक देती है। ब्लैक कलर के ड्रेस में ऐसी बाली पहनने पर एक परफेक्ट लुक मिलता है।

Advertisement

Sone ki bali 19

बाली की बिलकुल न्यू और ट्रेंडी डिज़ाइन इस फोटो में आप देख सकते है। जिसके अंदर सुंदर बारीकी से कलात्मक कारीगरी की गयी है। इसकी खूबसूरत सी डिज़ाइन तुरंत देखने वाले के दिल में उतर जाती है।

Advertisement

Sone ki bali 20

सिंपल और ट्रेंडी बाली हर लड़की पहनना पसंद करती है। ये बाली भी कुछ इस तरह की है, जिसमे ज़्यादा कुछ खास डिज़ाइन नहीं देखने मिलती। बस निचे की तरफ गोल्डन स्टोन लटकते हुए और उसके ऊपर हुक्स लगे हुए है।

Advertisement

(3) New Design Kan Ki Bali 2024

Sone ki bali 21

खास कर सोने की बाली को ट्रेडिशनल ज्वेलरी के रूप में ही देखा जाता है। पर यह Sone Ki Bali को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया गया है। की आप इसे कैसुअल वियर के साथ भी बिना हिचकिचाहट पहन सकते है।

Sone ki bali 22

Advertisement

ज़्यादा भारी वजन वाली इयररिंग्स पहनने से कान में दर्द होने लगता है। इसलिए कुछ स्त्रीया वजन में हल्की हो ऐसी ज्वेलरी पहनना पसंद करती है। ऊपर दर्शाई बाली वजन में बिलकुल हल्की और पहनने में आरामदायक है।

Sone ki bali 23

Advertisement

अर्धचन्द्राकार बाली की डिज़ाइन ट्रेडिशनल ज्वैलरी में खास लोकप्रिय है। बाली सुद्ध सोने से बनी हुई है जिसके अंदर बारीक़ कारीगरी की हुई है। बाली के निचे सुंदर ट्रांसपेरेंट ग्रीन कलर का डायमंड लटका हुआ है।

Sone ki bali 24

Advertisement

रोजाना पहनावे के लिए हम हैवी ज्वेलरी नहीं उपयोग में ले सकते है। इसलिए ऐसी वजन में हल्की और डिज़ाइनर बाली पहननी चाहिए। इसे पहनने पर आपको दूसरी बाली के मुकाबले काफी कम्फर्टनेस मिलती है।

Sone ki bali 25

संपूर्ण न्यू, यूनिक और ट्रेंडी लुक देती ये 2024 की खास डिज़ाइन है। जिसमे आपको ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन टच भी देखने मिलता है। पार्टी जैसे अवसरों में ऐसी बाली पहन कर आप अपनी सुंदरता में चार चाँद लगा सकते है।

Advertisement

Sone ki bali 26

सफ़ेद मोती हमेशा से सोने की ज्वेलरी में सुंदर दीखते है। इसी पर्ल की खूबसूरती हमे इस गोलाकार रिंग में देखने मिलती है। रिंग को बहुत ही सादगी से डिज़ाइन किया गया है। फिर भी इसे पहन कर आप एक अच्छा लुक पा सकते है।

Sone ki bali 27

Advertisement

खास कर साउथ इंडियन महिलाए फोटो में दर्शाई डिज़ाइन वाली बाली पहनना पसंद करती है। इसमें कोई स्टोन या डायमंड नहीं है। इसे सिर्फ सोने की सामान्य कारीगरी द्वारा संपूर्ण रूप से डिज़ाइन किया गया है।

Advertisement

Sone ki bali 28

भारी भरखम गहनों की जगह महिलाए ट्रेंडी फैशन ज्वेलरी पहनना ज़्यादा पसंद करती है। ऐसे में ये पारंपरिक और आधुनिक शैली में बनी बाली हर किसी का दिल जित लेती है। इसकी पूरी डिज़ाइन और सफ़ेद नंग काफी आकर्षक है।

Advertisement

Sone ki bali 29

गोल्डन इफ़ेक्ट वाले येलो और पिंक डायमंड बाली की मुख्य सुंदरता है। सामान्य बाली की तरह यह दिखने में गोलाकार है, जो मेडियम साइज में उपलब्ध है। ऐसी बाली को रोजाना से लेकर सामान्य प्रसंगो में पहनी जाती है।

Sone ki bali 30

बिना किसी हिरे या मोती से तैयार की गयी ये बाली सोने की ज्वेलरी को खास पसंद करती महिलाओ के लिए है। सारी पर ऐसी बाली पहनने पर आपको एक प्यारा सा ट्रेडिशनल लुक मिलता है। ऐसी बाली वजन में लाइटवेट होने के कारण कम्फर्ट भी देती है।

(4) Best Sone Ki Bali Design Photo

Sone ki bali 31

झूमखो में खास कर ऐसी डिज़ाइन ज़्यादा देखने मिलती है। इस बाली को थोड़ी सी झुमको की तरह डिज़ाइन किया गया है।  ऐसे इयररिंग्स का वेट कम होता है। जिस कारण आप रोजाना भी इसे पहनावे में ले सकते है।

Sone ki bali 32

झूमखे स्टाइल की बाली ज़्यादातर महिलाए और लड़किया पहनती है। इसे पहनने पर कान काफी आकर्षक और सुंदर दीखते है। इस बाली के बिच की तरफ में छोटे-छोटे डायमंड्स लगे हुए है।

Sone ki bali 33

गोलाकार बाली भारतीय महिलाओ को हमेशा से प्रिय रही है। समय के साथ इसमें न्यू डिज़ाइन आती रही जिसे काफी ग्राहकों ने पसंद किया। ऊपर दिख रही रिंग भी नयी डिज़ाइन में मौजूद है, जो दिखने में लाजवाब है।

Sone ki bali 34

ऊपर की तरफ इसमें नॉर्मल गोलाकार बाली है जिसके निचे पिरामिड जैसे शेप की डिज़ाइन है। जो सामान्य डिज़ाइन से आपको थोड़ा अलग लुक देती है। इसे सामान्य अवसरों के दौरान पहनना चाहिए।

Sone ki bali 35

ऐसी बाली पहन कर आप एक प्यारा सा डिसेंट लुक पा सकते है। ये गोलकार इयररिंग्स की तरह दिखती है। जो पहनने में काफी आरमदायक है। ऐसी डिज़ाइन को आप अपने हिसाब से बनवा भी सकते है।

Sone ki bali 36

ये New Design Sone Ki Bali बिलकुल ट्रेंडी फैशन की है। जिसे आप सभी प्रकार के ट्रेडिशनल वियर के साथ आराम से मैच कर सकते है। इसकी डिज़ाइन नॉर्मल होने के बावजूद भी बहुत अट्रेक्टिव और शानदार दिखती है।

Sone ki bali 37

सिंपल या भारी दोनों प्रकार की सारी पर ऐसी बाली पहननी चाहिए। इसकी वजह से आपका पूरा लुक खिल उठता है। ऐसी सोने की बाली में ज़्यादा डायमंड्स न होने के कारण, यह पहनने पर ज़्यादा चुभती भी नहीं।

Sone ki bali 38

ऐसी बाली को आप फॉर्मल, कैज़ुअल से लेकर पार्टी वियर तक सभी प्रकार के कपड़ो में मैच कर सकते है। यह दूसरी भारी बालियों के मुकाबले साइज में थोड़ी छोटी है। इसे पहनने पर आपको एक खूबसूरत स्मार्ट लुक प्राप्त होता है।

Sone ki bali 39

पार्टी में पहनने के लिए ऊपर दर्शाई रिंग बिलकुल खास चॉइस है। इसके गोलाकार भाग के आसपास छोटे खूबसूरत चमकीले डायमंड्स लगे हुए है। जो इस रिंग की सुंदरता बढ़ाने में मुख्य रूप से मदद करते है।

Sone ki bali 40

लीफ की डिज़ाइन 2024 में ज़्यादा ट्रेंड कर रही है। ऐसे में ऊपर दर्शाई लीफ डिज़ाइन वाली सोने की बाली भी आधुनिक महिलाए पहनना पसंद करती है। इसे आप गाउन के साथ पहन कर एक परफेक्ट लुक बना सकते है।

(5) Modern Design Sone Ki Bali

Sone ki bali 41

मॉर्डन टच देती ये बाली बिलकुल न्यू डिज़ाइन की है। जिसे पहनने पर आपको काफी आधुनिक, अट्रेक्टिव और यूनिक लुक मिलता है। सामान्य कपड़ो के साथ भी ऐसी इयररिंग्स पहनने पर लुक में उठाव आता है।

Sone ki bali 42

Sone Ki Bali में ख़ास कर ट्रेडिशनल डिज़ाइन ही ज़्यादा देखने मिलती है। पर ये बिलकुल न्यू, ट्रेंडी और मॉर्डन इयररिंग्स है। जिसे पहनने पर आपको एक खूबसूरत सा स्टाइलिश अट्रेक्टिव लुक मिलता है।

Sone ki bali 43

ये ऐसी कान की बाली है जो ज़्यादातर सभी प्रकार के कपड़ो में सूट हो जाती है। इसके आसपास छोटे और गोलकार वाइट कलर के मोती लगे हुए है। जिस कारण यह बाली बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखती है।

Sone ki bali 44

बिलकुल मॉर्डन स्टाइल की ये न्यू डिज़ाइन इयररिंग्स है। जिसे आप कैज़ुअल वियर से लेकर पार्टी वियर तक सभी प्रकार के कपड़ो के साथ पहन सकते है। ये स्टाइलिश रिंग काफी ज़्यादा मॉर्डन दिखती है।

Sone ki bali 45

अगर आप रोजाना पहनने के लिए कोई सिंपल और टिकाऊ इयररिंग्स की तलाश में है। तो फोटो में उपलब्ध सोने की बाली आपके लिए बहुत अच्छी है। क्यों की ये लाइटवेट होने के साथ गुणवत्तायुक्त और टिकाऊ भी है।

Sone ki bali 46

ये रिंग संपूर्ण सोने की है जिसके ऊपर चांदी की परत लगाई हुई है। सोने और चांदी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हमे इस बाली में देखने मिलता है। इसे आप सामान्य अवसर और त्यौहार के दिनों में पहन कर अपनी खूबसूरती बढ़ा सकते है।

Sone ki bali 47

चूड़ी जैसी डिज़ाइन में बनी ये बाली बहुत यूनिक लुक देती है। जिसे आज-कल अधिकतर ग्राहक खरीदना पसंद करते है। इसमें चमकीले गोल्ड की डिज़ाइन है। जो एक नज़र में ही सब को पसंद आ जाए ऐसी है।

Sone ki bali 48

यदि आपको ज़्यादा डिज़ाइन वाली हैवी बाली पहनना पसंद नहीं है। तो आप इसे जरूर ट्राय कर सकते है। ये बाली वजन में हल्की पर दिखने में भारी है। खास मौको पर इसे पहनने से आपको काफी खूबसूरत लुक मिलता है।

Sone ki bali 49

पारंपरिक इंडियन स्टाइल में बनी ये बाली एक नज़र में ही अच्छी लग जाए वैसी है। इसकी आकर्षक डिज़ाइन और क्वॉलिटी आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर देगी। एथनिक वियर के साथ ऐसी डिज़ाइन में बनी बाली ज़्यादा जचती है।

Sone ki bali 50

साइज में छोटी हो ऐसी बाली की भी एक ख़ास सुंदरता होती है। इस बाली में गोलाकार के आसपास बबल की तरह उपसी हुई डिज़ाइन है। ऑफिस, स्कूल या नॉर्मल फंक्शन्स में ऐसी बाली आपको सुंदरता के साथ कम्फर्टनेस भी देती है।

आशा करती हु 50 Best Sone Ki Bali Design की अच्छी जानकारी दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Advertisement

By Rishi

मैं रिशिता इस ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट और डिजाइन से सम्बंधित पोस्ट लिखती हु। इस ब्लॉग द्वारा मुझे लोगो की शॉपिंग में सहायता करना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *