Advertisement
30+ Boyfriend Ke Liye Best Gift Ideas | बॉयफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट

कुछ स्पेशल दिन होते है जब लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को सबसे अच्छा गिफ्ट देना चाहती है। लेकिन उन्हें समझ नहीं आता की बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में क्या देना चाहिए। आपकी इसी समस्या का समाधान करते हुए हमने 30+ Boyfriend Ke Liye Best Gift Ideas की लिस्ट तैयार की है।

30+ Boyfriend Ke Liye Best Gift Ideas | बॉयफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट

यहाँ बताई गिफ्ट आइटम लिस्ट 2 बातों को ध्यान में रख कर बनायीं है।

Advertisement
  • गिफ्ट कुछ काम आ सके ऐसा हो।
  • उपहार द्वारा बॉयफ्रेंड खुश हो जाये।

इन दो पॉइंट की मदद से आप एक ऐसा गिफ्ट दे पाएंगे जो बॉयफ्रेंड की जरुरत को पूरा करता हो। साथ ही आपका गिफ्ट पा कर बॉयफ्रेंड खुश भी हो जायेगा।

खास सलाह : किसी भी गिफ्ट को एक अच्छी पैकेजिंग और ग्रीटिंग कार्ड के साथ अपने बॉयफ्रेंड को दीजिये। इससे सामान्य गिफ्ट की वैल्यू भी अधिक बढ़ जाएगी।

Advertisement

30+ Boyfriend Ke Liye Best Gift Ideas

आप जल्दी में है? तो यहाँ बताये 5 Best Gift में से कोई भी खरीद सकते है।

[content-egg-block template=offers_list]

Advertisement

यदि समय की कमी नहीं या गिफ्ट आइडियाज फॉर बॉयफ्रेंड के बारे में ज्यादा जानना है। तो यह पूरी जानकारी आपके लिए ही है।

(1) Special Love Book

Special Love Book

Advertisement

हम शादी के फोटो को एल्बम में सालो तक रखते है। ताकि उन्हें देख कर पुरानी यादें फिर से ताजा हो जाये। इसी तरह आप चाहे तो अपनी लव लाइफ के कुछ खास फोटो द्वारा स्पेशल लव बुक बना सकते है।

ऑनलाइन कीमत ₹690 में ऐसी ब्लेंक बुक मिलती है। जिसे बहुत खूबसूरत मटेरियल द्वारा सजाया गया है। इसमें बस हमें अपने फोटोज लगाने है और यादों के बारे में लिखना है। प्यार की किताब आपके बॉयफ्रेंड को जरूर पसंद आएगी।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3JKwFHA” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Best Memories With You

Best Memories With You

अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपने कितनी सारी खूबसूरत यादें बितायी होगी। इन सभी यादों को फोटो एंव शब्दों द्वारा मेमोरीज बुक में उतारा जा सकता है। किताब में प्यार की ज्यादातर बातें पहले से लिखी हुई है। हमें बस उसमे कुछ खास बातें जोड़नी है।

Advertisement

जैसे हम पहली बार कैसे मिले थे, हमारा साथ में बिताया हुआ सबसे हसीन लम्हा। आपकी कुछ बातें जो हमें बहुत अच्छी लगती है। ऐसा बहुत कुछ लिखने की जगह इस किताब में मिलती है। अमेज़न पर इस किताब का प्राइस ₹290 है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3jxdZQN” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(3) My Love Messages

My Love Messages

Advertisement

प्रेमपत्र द्वारा प्यार जताना एक बहुत पुराना तरीका है। जिसके स्थान पर आज मैसेज और बहुत कुछ आ चूका है। इसी स्टाइल को गिफ्ट के रूप में पेश किया जा सकता है। जिसके लिए रेडीमेड लव मैसेज बॉक्स मिल जाता है।

इस बॉक्स में 8-10 स्पेशल मैसेज कार्टून फोटो के साथ होते है। जिन्हे पढ़ कर कोई भी लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की फीलिंग अच्छे से समझ जाता है। यह मात्र कीमत ₹230 में मिलने वाला सबसे सस्ता एंव अच्छा गिफ्ट है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3wZB6X7″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Greeting Card For Boyfriend

Greeting Card For Boyfriend

Advertisement

मार्किट में कही तरह के छोटे-बड़े ग्रीटिंग कार्ड्स मिल जाते है। जो किसी के जन्मदिन या खास अवसर पर देने के लिए सही होते है। वैलेंटाइन-डे पर बहुत सी लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को ऐसे ही लव ग्रीटिंग कार्ड देती है।

कार्ड्स में प्यार के बारे में काफी कुछ अच्छा लिखा होता है। जिसे पढ़ कर व्यक्ति के मन में प्यार के प्रति पॉजिटिव फीलिंग आती है। अमेज़न पर सिर्फ प्राइस ₹180 में 48 ग्रीटिंग कार्ड का सेट मिल रहा है, जिसे अधिकांश ग्राहकों ने पसंद किया है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3YpvoK2″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(5) Wooden Message Box

Wooden Message Box

वूडन (लकड़ी) की बनावट में एक खूबसूरत बॉक्स होता है। जिसे खोलने पर 20 हार्ट शेप वाले मैसेज सामने आते है। इन छोटी मैसेज लाइन को पढ़ कर लगता है, सामने वाला हमें बहुत ज्यादा प्यार करता है।

यह प्यारा सा गिफ्ट दिखने में लाजवाब और कीमत में सस्ता ₹200 का है। ऑनलाइन मिलने वाला यह Boyfriend Ke Liye Best Gift है। जिसे हजारो ग्राहकों ने ख़रीदा और 80 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु दिए है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3jAj3nu” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(6) Explosion Box With Ring

Explosion Box With Ring

बॉयफ्रेंड के लिए आप कोई सिल्वर या गोल्ड रिंग खरीदने वाली है? तो उसे सामान्य बॉक्स में देने के बजाय एक एक्सप्लोशन बॉक्स में डाल कर दीजिये। यह एक खास गिफ्ट बॉक्स होता है, जिसे 4 से 5 बार खोला जा सकता है।

Advertisement

हर बार बॉक्स खोलने पर कुछ फोटो और प्यार भरी लिखावट सामने आती है। फिर बॉक्स के अंतिम हिस्से में एक छोटी रिंग या चॉकलेट रखी जाती है। हमने आपके लिए सबसे अच्छा एक्सप्लोशन बॉक्स प्राइस ₹490 में ढूंढ निकाला है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3lfAjyE” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(7) Gold Rose Gift

Gold Rose Gift

Advertisement

वैलेंटाइन्स डे पर ज्यादातर कपल एक-दूसरे को गुलाब देते है। ऐसे में आप एक सामान्य गुलाब देने के बजाय अपने बॉयफ्रेंड को गोल्ड रोज दे सकती है। यह 24 कैरेट गोल्ड प्लेटिंग रोज होता है, जो दिखने में काफी प्यारा लगता है।

Advertisement

यह आर्टिफीसियल रोज फ्लावर कीमत ₹270 में गिफ्ट पैक के साथ मिल जाता है। लोकल दुकान पर ऐसे गुलाब की कीमत महंगी होती है। इसलिए रोज खरीदना हो तो ऑनलाइन शॉपिंग करना बेहतर विकल्प है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”amazon.in/Ribbons-ValentineS-Girlfriend-Shaped-Wooden/dp/B078TB6RRV” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(8) Oil Painting Photo

Oil Painting Photo

Advertisement

मार्किट में कही तरह की पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम मिल जाती है। जिसमे मुख्यतौर पर वुडेन फ्रेम, प्लास्टिक फ्रेम या डेकोरेटिव स्टाइल मिलती है। इन सब में से आयल पेंटिंग फोटो फ्रेम बेस्ट है। जो 700 से 1,000 रुपये की प्राइस रेंज में मिलती है।

इसमें आपके फोटो के आधार पर एक आर्टिस्ट खास प्रकार की आयल पेंटिंग तैयार करता है। फिर उसे फ्रेम में लगा कर गिफ्ट पैक कर दिया जाता है। ऐसी तस्वीर घर की दीवारों पर बहुत खूबसूरत दिखती है। यह तोहफा अपने पति को देने के लिए सही है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3YoKteI” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(9) Wallet For Boyfriend

Wallet For Boyfriend

लड़को के लिए वॉलेट बड़े काम की चीज़ है। जिसमे वह अपने पैसे या कार्ड्स रख पाते है। आपके बॉयफ्रेंड या हस्बैंड के पास एक अच्छा वॉलेट नहीं है। तो उन्हें बेहतरीन क्वालिटी का बेस्ट वॉलेट देने की जरूर सोच सकते है।

Advertisement

अमेज़न पर कीमत ₹550 में अर्बन फारेस्ट ब्रांड का वॉलेट उपलब्ध है। जिसमे एक प्रीमियम गिफ्ट बॉक्स के साथ वॉलेट, पेन और की-रिंग मिलती है। यह एक बेस्ट कॉम्बो डील होने के कारण हजारो ग्राहक इससे संतुष्ट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3HwJSRo” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(10) Stylish Leather Belt

Stylish Leather Belt

ज्यादातर हर पुरुष के पास अपना एक बेल्ट जरूर होता है। जिसकी मदद से पैंट की फिटिंग सही रहती है। अपने बॉयफ्रेंड को बेस्ट क्वालिटी का लेदर बेल्ट गिफ्ट करना भी एक अच्छा विकल्प है। जिसमे आपके 500 से 600 रुपये तक खर्च हो सकते है।

उपरोक्त फोटो में अर्बन फारेस्ट ब्रांडेड लेदर बेल्ट दर्शया है। जिसमे मैट ब्लैक, ब्राउन और टेन कलर मिल जाते है। पुरुषों के लिए यह एक खास प्रकार का बेल्ट है। जिसे पा कर वह खुश होंगे और आपको हमेशा याद करेंगे।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3DJrpQA” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(11) Branded Sunglasses

Branded Sunglasses

Advertisement

भारत के अधिकतर लड़के एक अच्छे ब्रांडेड चश्मे में अपने पैसे खर्च नहीं करते। वह 100-200 रुपये के चश्मे से ही अपना काम चला लेते है। ऐसे में आप उन्हें एक ब्रांडेड सनग्लासेस द्वारा जबरदस्त इम्प्रेस कर सकती है।

अच्छी गुणवत्ता वाला चश्मा लंबे समय तक टिकाऊ रहता है। साथ ही यह आपके बॉयफ्रेंड को एक हीरो जैसा लुक देगा। मार्किट में कही तरह के ब्रांडेड चश्मे अवेलेबल है। उनमे से हमें आपके लिए कीमत ₹750 वाला विन्सेंट चश्मा अच्छा लगा।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Y9voy3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(12) Smart Watch For Men

Smart Watch For Men

2024 में टेक्नोलॉजी खूब आगे निकल चुकी है। लोग नए टेक गैजेट्स के साथ खुद को अपडेट रखना पसंद करते है। ऐसे में स्मार्ट वॉच Boyfriend Ke Liye Best Gift Idea है। जिसमे 1,500 से 2,000 रुपये की स्मार्ट घडी द्वारा बॉयफ्रेंड को खुश कर सकती है।

Advertisement

एक बेहतरीन स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्पोर्ट मोड जैसी सभी सुविधाएं होती है। साथ ही इसमें स्टाइलिश डिस्प्ले के साथ टाइम देखने मिलता है। बजट अनुसार प्राइस ₹1,790 में फायर बोल्ट फ़ीनिक्स स्मार्ट वॉच बेस्ट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3RCzegC” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(13) Stylish Bag Gift

Stylish Bag Gift

Advertisement

स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाते लड़को के लिए बैग बहुत काम आता है। बैग में वह अपने जरुरत की सारी चीज़ो को रख पाते है। आपके बॉयफ्रेंड के पास एक अच्छा बैग नहीं है। तो उन्हें कीमत ₹560 में ऑनलाइन उपलब्ध वेस्ली कॉलेज बैग दीजिये।

Advertisement

इस बैग की 30 लीटर तक समावेश क्षमता है। जिसमे कपडे, किताबे और सामान्य सामान को रखा जा सकता है। बैग पूरी तरह वाटरप्रूफ है। साथ ही यह यूज़ करने में कम्फर्टेबले है, कही से भी कोई दिक्कत नहीं देता।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3RAqB65″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(14) Men’s Denim Jacket

Men's Denim Jacket

ज्यादातर लड़के सामान्य कपड़ो में ही अपने पैसे खर्च करते है। बहुत कम लड़के होते है जो एक अच्छा जैकेट खरीदते है। जैकेट द्वारा लड़को को स्टाइलिश एंव हीरो जैसा लुक मिलता है। जैकेट को अधिकांश सभी कपड़ो पर पहना जा सकता है।

इसमें सामान्य ठंड से भी बचा जा सकता है। इतना काम का होने के बावजूद भी लड़के इसे कम खरीदते है। तो यही मौका है आपके लिए, जिसमे बॉयफ्रेंड को अच्छा गिफ्ट दिया जा सकता है। बेस्ट डेनिम जैकेट 800 से 1,500 रुपये में आराम से मिल जाते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3YufGgq” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(15) Joggers Pant

Joggers Pant

जॉगर्स पैंट लड़को को कम्फ़र्टेबल एंव स्टाइलिश लुक देता है। इस तरह का पैंट रोजाना कैसुअल वियर में पहना जा सकता है। अपने हस्बैंड या बॉयफ्रेंड को जॉगर्स दीजिये। फिर देखे वह आपसे कितना खुश होते है।

अमेज़न ब्रांड का जॉगर्स प्राइस ₹990 में मिल जाता है। जिसमे बढ़िया गुणवत्ता के साथ कुल 6 कलर ऑप्शन मिलते है। यह जॉगर्स फिटिंग में स्लिम टाइप और साइड से कार्गो स्टाइल का है। ऐसा जॉगर स्टाइल गेम को ऊपर ले जाता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3wZK8na” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(16) Multi Purpose Shoes

Multi Purpose Shoes

मल्टी-पर्पस शूज यानी ऐसे जूते जिन्हे अधिकतर स्थानों पर पहनना संभव हो। जैसे फंक्शन, जिम, स्पोर्ट्स, कॉलेज सब में। ऐसे जूते स्टाइलिश लुक देने के साथ पैरो को कम्फर्ट भी देते है। इसमें थोड़ा लाइटवेट जूता ले तो अधिक कम्फर्ट मिलती है।

लड़को को गिफ्ट देने में असिअन ब्रांड के ऑक्सीजन स्पोर्ट्स शूज बेस्ट है। जिसे स्पोर्ट्स और कैसुअल दोनों तरह से पहना जा सकता है। साथ ही यह बनावट में बहुत भारी नहीं है, पैरो को अंदर से सॉफ्ट फील होता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Y3FUqq” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(17) Socks Combo Pack

Socks Combo Pack

जुराब (सॉक्स) हर पुरुष के लिए काम के होते है। इन्हे अधिकांश सभी तरह के जूतों के साथ पहना जा सकता है। 200 से 300 रुपये के बजट में कुछ काम का और अच्छा गिफ्ट देना है। तो सॉक्स का कॉम्बो पैक गिफ्ट कर दीजिये।

अमेज़न पर कीमत ₹250 में बेहतरीन गुणवत्ता के 3 जोड़ी सॉक्स मिल जाते है। जो अच्छे कॉटन मटेरियल द्वारा बने है और पैरों को आरामदायकता देते है। आप चाहे तो शूज के साथ इस तरह का सॉक्स पैक भी गिफ्ट में दे सकती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/40uAvKB” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(18) Perfume Gift Set

Perfume Gift Set

परफ्यूम द्वारा कपड़ो को एक अच्छी खुश्बू मिलती है। पर यह बात पुरुष कम समझते है, इसीलिए उनके पास अच्छा परफ्यूम नहीं होता। पर आप चाहे तो यह कमी परफ्यूम गिफ्ट सेट द्वारा पूरी कर सकती है।

ऑनलाइन प्राइस ₹550 में बेल्ला वीटा ब्रांडेड आर्गेनिक परफ्यूम सेट उपलब्ध है। जिसमे 20 एमएल के 4 लक्ज़री परफ्यूम मिलते है। इन परफ्यूम की खुश्बू से कोई भी पुरुष प्रभावित हो सकता है। बॉयफ्रेंड को उपहार में देने के लिए यह परफेक्ट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3YuNRoz” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(19) Gym Set Gift

Gym Set Gift

आपका बॉयफ्रेंड फिटनेस लवर है? तो उसे एक्सरसाइज करना जरूर पसंद होगा। ऐसे में आप एक्सरसाइज करने के लिए होम जिम सेट गिफ्ट कर सकती है। ऑनलाइन 2,000 से 5,000 रुपये की प्राइस रेंज में बेस्ट जिम सेट मिल जाता है।

लड़को के लिए जिम सेट एक बेहतरीन तोहफा है। क्यों की इससे उनकी बॉडी बनती है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। लोकल दुकान पर जिम सेट महंगा मिलता है। इसलिए सबसे अच्छा और सस्ता ऑनलाइन ही ख़रीदे तो बेहतर है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3Yt3NHS” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(20) Men’s Trimming Kit

Men's Trimming Kit

जिन पुरुषो की दाढ़ी ज्यादा है या शरीर पर बाल आते रहते है। उन्हें अक्सर ट्रिंमिंग करने की जरुरत पड़ती है। इस जरुरत को ध्यान में रखते हुए ट्रिंमिंग किट उपहार में दी जा सकती है। जिससे उनका काम बेहद आसान और सरल हो जायेगा।

कीमत ₹2,590 में फिलिप्स ब्रांड की तरफ से बेस्ट ट्रिंमिंग किट मिल जाती है। जिसमे 11 तरह के ट्रिंमिंग फंक्शन फीचर्स मिलते है। यह मशीन जल्दी चार्ज होती है और 75 मिनट तक कार्यरत रह सकती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3RCHX2n” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(21) Grooming Kit Combo

Grooming Kit Combo

अधिकांश पुरुष अपनी ग्रूमिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। वह एक ही सामान्य साबुन से अपना पूरा काम चला लेते है। ऐसे में बॉयफ्रेंड की मदद करने के लिए ग्रूमिंग किट देना बेहतर है। जिसमे उनकी जरुरत की सारी चीज़े मिल जाती है।

गिफ्ट के लिए प्राइस ₹550 की पार्क एवन्यू लक्ज़री ग्रूमिंग किट बेस्ट है। जिसमे 8 तरह के प्रोडक्ट 1 ही किट में मिल जाते है। किट में बॉडी स्प्रे, शेविंग स्प्रे, शेविंग क्रीम, साबुन, ब्रश और रेजर जैसी मुख्य चीज़े शामिल है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3jzFn0p” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(22) Hair Care Kit Gift

Hair Care Kit Gift

मजबूत और घने बाल द्वारा व्यक्ति सुंदर दीखता है। यही खूबी अपने बॉयफ्रेंड में हमेशा देखनी है? तो उनके बाल अच्छे रहने चाहिए। जिसके लिए उन्हें एक परफेक्ट हेयर केयर किट उपहार में दी जा सकती है।

मैन मैटर्स ब्रांड की तरफ से शैम्पू, कंडीशनर और हेयर सीरम का कॉम्बो पैक मिलता है। जिसकी अमेज़न पर ऑनलाइन कीमत ₹1,110 है। यह किट अधिकतर सभी पुरुषो के लिए बहुत अच्छा काम करती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3I2fhwG” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(23) Skin Care Combo

Skin Care Combo

वैलेंटाइन डे या बर्थडे पर अपने बॉयफ्रेंड को आप स्किन केयर प्रोडक्ट्स गिफ्ट में दे सकती है। जिसके लिए ऑनलाइन प्राइस ₹1,650 में उपलब्ध एम-कैफीन कॉम्बो पैक बेस्ट है। इन कॉम्बो प्रोडक्ट्स को 85% ग्राहकों द्वारा पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है।

एम-कैफीन कॉस्मेटिक ब्रांड के ज्यादातर सभी प्रोडक्ट्स अच्छी गुणवत्ता के होते है। जिनसे त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता। अधिकतर स्किन प्रकार पर इन प्रोडक्ट्स के फायदे ही देखने मिलते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3l93qDU” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(24) Silver Ring For Men

Silver Ring For Men

अक्सर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस या प्रपोज़ करने के लिए सिल्वर रिंग देते है। पर यह काम अब बहुत सी लड़कियां भी करती है। यानी आप अपने बॉयफ्रेंड को सिल्वर रिंग गिफ्ट में दे कर उन्हें खुश कर सकती है।

रिंग खरीदनी है तो दुकान और ऑनलाइन वेबसाइट दोनों जगह पर बहुत सी चॉइस मिल जाती है। जिसमे अपनी पसंद अनुसार आप खरीदी कर सकती है। ऑनलाइन क्लारा ब्रांडेड कीमत ₹2,050 की सिल्वर रिंग सबसे अच्छी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3JNs0o3″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(25) Mobile Gift

Mobile Gift

क्या आपके बॉयफ्रेंड के पास एक अच्छा मोबाइल नहीं है? तो उन्हें गिफ्ट में मोबाइल दिया जा सकता है। एक अच्छे मोबाइल के लिए 10,000 से ज्यादा खर्च करने पड़ते है। यानी यह महंगा गिफ्ट है, जिससे बॉयफ्रेंड ज्यादा खुश हो सकता है।

ऐसे उपहार तभी देने की सोचे जब आपकी रिलेशनशिप सीरियस हो और शादी होने वाली हो। अन्यथा इतने महंगे गिफ्ट में पैसे खर्च नहीं करने चाहिए। आपकी सरलता के लिए यहाँ रेट ₹18,990 के बेस्ट मोबाइल वनप्लस की लिंक दी है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3JJMPR9″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(26) Perfect Headphones

Perfect Headphones

अधिकांश लड़को के पास अच्छा हैडफ़ोन नहीं होता। ऐसे में बॉयफ्रेंड को एक परफेक्ट हैडफ़ोन दे सकती है। हैडफ़ोन द्वारा वह म्यूजिक का बेहतर आनंद उठा पाएंगे। साथ ही जब भी वह गाने सुनेगे, आपको याद जरूर करेंगे।

हैडफ़ोन में गुणवत्ता और फीचर्स अनुसार बहुत से प्रोडक्ट मिल जाते है। जिनमे से हमें प्राइस ₹1,390 का बोट रॉकर्स 450 मॉडल हैडफ़ोन सबसे अच्छा लगा। इसमें 2024 की न्यू टेक्नोलॉजी आधारित सभी तरह के फीचर्स है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3DJsTKE” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(27) Power Bank Gift

Power Bank Gift

आजकल मोबाइल सभी के पास है, लेकिन पावर बैंक हर किसी के पास नहीं होता। यदि पावर बैंक हो तो इमरजेंसी की स्थिति में मोबाइल, लैपटॉप जैसे उपकरण चार्ज किये जा सकते है। ऑनलाइन कही तरह के पावर बैंक अवेलेबल है।

ऑनलाइन 5 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने एमआई पावर बैंक को ख़रीदा है। साथ ही इसके प्रति अपने 80 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु दिए है। बॉयफ्रेंड को पावर बैंक गिफ्ट करना है, तो यही प्रोडक्ट सबसे बेस्ट है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/40w0O30″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(28) Guitar For Boyfriend

Guitar For Boyfriend

कुछ लड़को को म्यूजिक से बहुत ज्यादा प्यार होता है। यदि आपका बॉयफ्रेंड या हस्बैंड भी इन्ही में से है। तो उन्हें गिफ्ट में गिटार देना बेहतर है। गिटार द्वारा वह म्यूजिक का असली आनंद ले पाएंगे, साथ ही इससे मूड भी अच्छा रहता है।

गिटार Boyfriend Ke Liye Best Gift Ideas में सबसे ज्यादा यूनिक है। जिसे बहुत कम लड़कियां देना पसंद करती है। इसे उपहार में देना हो तो आपके 2,000 रुपये तक खर्च हो सकते है। इससे अधिक दाम में अन्य बेहतर गिटार भी मिल जाते है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3DJgoyD” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(29) Motivational Books Set

Motivational Books Set

अगर आपके बॉयफ्रेंड को किताबे पढ़ना ज्यादा अच्छा लगता है। तो उन्हें गिफ्ट में प्रेरणादायी किताबो का सेट दे सकती है। ऐसा उपहार उनके जीवन में एक नया प्रकाश लाएगा। वह हमेशा किताबो द्वारा आपके आभारी रहेंगे।

मोटिवेशनल बुक द्वारा व्यक्ति के जीवन में अच्छा बदलाव आता है। उन्हें जीवन में काम आ सके, ऐसा बहुत कुछ सिखने मिलता है। इस तरह की किताबे किसी भी लड़के के लिए जीवन का सबसे अच्छा उपहार साबित हो सकता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3JG1CfX” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(30) Home Decor Plants

Home Decor Plants

घर की सजावट और हकारात्मक वातावरण के लिए प्लांट्स बहुत अच्छे होते है। मार्किट में 2 तरह के प्लांट्स मिलते है, असली और नकली। असली प्लांट को रोजाना पानी देना पड़ता है और यह पौंधे घर में शुद्ध हवा देते है।

नकली पौंधो को खास सजावट के लिए उपयोग में लिया जाता है। आपके बॉयफ्रेंड को दोनों में से जो भी पसंद हो वो दे सकती है। प्लांट्स द्वारा व्यक्ति खुश रह सकता है। साथ ही घर में एक पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3DJlHOm” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(31) Gift Card Voucher

Gift Card Voucher

कही बार हमें बिलकुल भी समझ नहीं आता की बॉयफ्रेंड को किस तरह का गिफ्ट देना चाहिए। या किसी ऐसी स्थिति में आ जाते है जब जल्द ही गिफ्ट तैयार करना होता है। ऐसी स्थिति में गिफ्ट कार्ड या गिफ्ट वाउचर दिया जा सकता है।

जिसकी मदद से बॉयफ्रेंड को जो अच्छा लगता है वो खुद ऑनलाइन खरीद लेगा। इस तरह के गिफ्ट कार्ड में ऑनलाइन ग्रीटिंग कार्ड भी मिल जाते है। कुल मिला कर आप अच्छे ग्रीटिंग के साथ ऑनलाइन पैसो का कार्ड गिफ्ट कर सकते है।

नोट : ऑनलाइन अमेज़न से प्रोडक्ट आर्डर करने पर कंपनी द्वारा Gift Packing की सुविधा का लाभ जरूर उठाये। यह ऑप्शन आपको ऑनलाइन आर्डर करते वक़्त दिख जायेगा।

सवाल जवाब (FAQ)

बॉयफ्रेंड के गिफ्ट से जुड़े जरुरी प्रश्नो के उत्तर निचे बताये है।

(1) बॉयफ्रेंड के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट कौन सा है?

अपने हस्बैंड या बॉयफ्रेंड को निम्नलिखित गिफ्ट देना सबसे अच्छा माना जाता है।

  1. लव फोटो बुक
  2. मेमोरीज बुक
  3. एक्सप्लोशन बॉक्स
  4. वॉलेट गिफ्ट
  5. सनग्लासेस
  6. स्मार्ट वॉच
  7. कॉलेज बैग

(2) बॉयफ्रेंड को देने में सबसे सस्ता गिफ्ट क्या है?

यदि आपके पास पैसे कम है और सस्ता गिफ्ट देना है। तो निचे की लिस्ट में बताये गिफ्ट देना सही है।

  • ग्रीटिंग कार्ड
  • मैसेज बॉक्स
  • गोल्ड रोज
  • वॉलेट
  • किताबे

(3) पति या बॉयफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना चाहिए।

पति या बॉयफ्रेंड को उनकी जरुरत के आधार पर गिफ्ट दिया जाये तो अच्छा है। ताकि वह गिफ्ट उन्हें काम आ सके और उससे वह खुश भी हो जाये। इसके अलावा स्पेशल सरप्राइज के साथ भी गिफ्ट देना बेहतर है।

आशा करता हु बॉयफ्रेंड के लिए बेस्ट गिफ्ट की अच्छी जानकारी दे पाया हु। पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Advertisement

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *