Advertisement
रेड चीफ सैंडल और चप्पल 5 Best Red Chief Sandals

दुकान पर मिलने वाले सामान्य सैंडल या चप्पल 1 साल तक अच्छे से चल जाते है। उसके बाद रंग उड़ना, मटेरियल उखड़ना और बनावट टूटना जैसी समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में कही लोग चाहते है टिकाऊ और मजबूत सैंडल या चप्पल ख़रीदे जाये। जो बिना किसी परेशानी के 2 साल तक आराम से कार्यरत रह पाए। रेड चीफ सैंडल और चप्पल में ख़ास प्रकार के क्वालिटी मटेरियल को यूज़ किया जाता है। जिससे सालो तक चप्पल सैंडल कार्यरत रहते है।

रेड चीफ सैंडल और चप्पल 5 Best Red Chief Sandals

रेड चीफ चप्पल या सैंडल खरीदने के लिए किसी सामान्य रकम से बड़ी रकम चुकानी पड़ती है। जहा हम सैंडल चप्पल के पीछे 200 से 500 खर्च करते है। वही रेड चीफ के लेदर सैंडल खरीदने के लिए 500 से 2000 तक का बजट चाहिए। फिर में भी आप इसे सबसे सस्ते प्राइस में लेना चाहे तो फेस्टिवल ऑफर्स में खरीदी कर सकते है। जो अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर चलते रहते है।

Advertisement

5 बेस्ट रेड चीफ सैंडल और चप्पल

जेन्युइन लेदर मटेरियल से बने प्रोडक्ट्स महंगे होते है। रेड चीफ सैंडल में इन्ही मटेरियल का यूज़ किया जाता है। जिससे चप्पल या सैंडल मजबूती के साथ सालो तक चले। मटेरियल के साथ ग्राहक की कम्फर्ट पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। जिससे जब वो चले-दौड़े या कही पर भी शांति से बैठा हो तो उसके पैरो में अच्छे से फिट रहे। ताकि असली क्वालिटी और आरामदायकता का पूरा अनुभव मिल पाए।

आपकी सहायता के लिए यहाँ सबसे पहले 3 बेहतरीन रेड चीफ फुटवियर प्रोडक्ट्स की लिस्ट दर्शायी है। फिर सम्पूर्ण प्रोडक्ट की फीचर सहित जानकारी है।

Advertisement

[content-egg-block template=offers_list]

(1) Red Chief Mens Leather Sandals

इस लेदर सैंडल की बनावट कही हद तक जूतों जैसी लगती है। आप यु समझ लो किसी बढ़िया क्वालिटी के जूतों में हर तरफ से हवा जाने की सुविधा कर दी हो। लेदर मटेरियल पर बने इस सैंडल का फिटिंग, डिज़ाइन, लुक सब बढ़िया है। कुल 2 तरह के रंग है, और सारे ही प्यारे लगते है।

Advertisement

कंपनी का कहना है सैंडल को कही भी पहना जा सकता है और आराम से चाहे वैसे यूज़ कर सकते है। अपनी मजबूत बनावट के कारण ये सालो तक टिके रहेंगे। हर तरह के पैरो की साइज में सैंडल आसानी से सेट हो जाते है। 700 ग्राम के इस सैंडल में कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए अच्छा काम किया है।

  • Leather Material
  • Slip On Closure
  • Cone Heel Type
  • Best Comfort Fit

सैंडल को अमेज़न पर ग्राहकों की तरफ से 80% पॉजिटिव रिव्यु प्राप्त हुए है। प्राइस की बात करे तो ₹2200 का यह महंगा प्रीमियम सैंडल है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://amazon.in/Red-Chief-Glassy-Leather-Sandals/dp/B01LVWWFL7″ icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(2) Red Chief Leather Floaters

ग्राहकों को बेवकूफ बनाने के लिए मार्किट में कही लोग नकली लेदर फ्लोटर्स बेच रहे है। जो दिखने में बिलकुल ओरिजिनल जैसे लगते है। लोग सस्ता दाम देकर बिना कुछ ज्यादा रिसर्च किये खरीद लेते है। फिर कुछ महीनो में वो फ्लोटर टूटना शुरू कर देते है। इससे अच्छा रेड चीफ के ओरिजिनल फ्लोटर्स ख़रीदे जाये।

प्राइस में महंगे जरूर है लेकिन आपको प्योर बढ़िया लठेर से बनी रेड चीफ चप्पल चाहिए तो ये बेस्ट चॉइस है। प्रोडक्ट परचेस करने पर 90 दिन की बड़ी वारंटी भी मिल जाती है। जो प्रमाण है की ब्रांड अपने ग्राहकों को ज्यादा सोचती है। चप्पल सामान्य रस्ट कलर के है और यही सबसे अच्छा है।

  • Leather Material
  • Slip On Closure
  • Perfect Fitting
  • Durable Quality

ऑनलाइन खरीदारी करने वाले कही ग्राहक बताते है उन्हें सही लेदर नहीं मिलता है। यदि आपको भी ऐसा ही लगता है तो ऑफलाइन दुकान से यही मॉडल सब चेक कर के ख़रीदे।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”https://amzn.to/3wcK7ts” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

Advertisement

(3) Red Chief Mens Rust Sandals

क्या आपको थोड़े स्टाइलिश दिखने वाले सैंडल चाहिए, जो हर फोटोज में मस्त लगे। तो ऐसे रेड चीफ सैंडल में रस्ट सैंडल है, जो हर कपड़ो के साथ अच्छे से मैच हो जाते है। किसी भी तरह की जमीन पर आप चलने या दौड़ने जाओ ये सैंडल पूरी तरह से वहा सेट हो जायेगे।

बेहतरीन सैंडल क्वालिटी होने के कारण कही ग्राहक तो इससे पूरी तरह से जुड़ गए है। और हर 1-2 साल में इसी मॉडल को खरीदना पसंद करते है। अमेज़न पर ग्राहकों ने मिल कर सैंडल को 90% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। जो बताता है सैंडल सबसे ज्यादा अच्छे है।

  • Rust Leather
  • Casual Lifestyle
  • Full Comfort
  • Durable Sandal

₹1750 का सैंडल प्राइस हो सकता है आपके लिए सही ना हो। इसलिए मेरी माने तो ऑफर्स के समय खरीदी करे जिसमे अच्छा डिस्काउंट मिल जायेगा।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://amazon.in/Redchief-Mens-Leather-Sandals-Floaters/dp/B00JFVDA1Q” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(4) Red Chief Leather Sandals

कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट्स होते है जिन्हे अमेज़न अपनी चॉइस लिस्ट में शामिल करता है। इसी चॉइस लिस्ट की मदद से कस्टमर आसानी से अपना प्रोडक्ट पसंद कर पाता है। रेड चीफ लेदर सैंडल को अमेज़न ने अपनी बेस्ट चॉइस में शामिल किया है। दिखने में स्टाइल, डिज़ाइन एकदम परफेक्ट है।

Advertisement

पहनने पर पूरी तरह से आरामदायकता का अनुभव देते है। पैरो की गतिविधि समझते हुए उसी तरह किसी भी स्थिति में सैंडल अच्छे से कार्यरत रहते है। अमेज़न पर सैंडल को डार्क कलर में दिखाया गया है। पर कुछ लोगो को लाइट कलर मिल रहा है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो तो तुरंत प्रोडक्ट रिटर्न कर दे।

  • Leather Material
  • Full Comfort
  • Stylish Sandal
  • 90 Days Warranty

बड़े शहर में रहते हो तो अपनी नज़दीकी ऑफलाइन स्टोर से भी ये सैंडल खरीद सकते हो। हर जगह इसका मुख्य प्राइस ₹1700 के आसपास ही रहता है।

Advertisement

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://amazon.in/Red-Chief-Elephant-Leather-Floaters/dp/B01K7QUY6G” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

(5) Red Chief Leather Formal Slipper

रेड चीफ चप्पल या स्लिपर सामान्य ब्रांड्स के मुकाबले बहुत अलग होते है। पहली बात तो ये दिखने में बहुत ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी के लगते है। डिज़ाइन भी इनका यूनिक दिया होता है, जो एक ही नज़र में पसंद आ जाता है। नीचे सोल की बनावट जूतों जैसी है जहा तगड़ी हील दी गयी है।

अंदर की तरफ का पूरा मटेरियल सॉफ्टनेस से भरपूर है। जिससे पैरो को कम्फर्ट मिले, हवा का प्रमाण अच्छे से महसूस हो। बस रस्ट और ब्लैक दो ही कलर है, जो दिखने में मस्त लगते है। फुल पैडेड फॉर्मल स्लिपर होने के कारण पैरो को थोड़ा एक्स्ट्रा कम्फर्ट मिल जाता है।

Advertisement
  • Genuine Leather
  • Padded Upper
  • Best Comfort
  • Light Weight

निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे और फोटोज देखे, लोगो के रिव्यु पढ़े, सब जानकारी अच्छे से मिल जाएगी। कीमत बदलती रहती है, फिर भी इसका एक समय प्राइस ₹1900 रहता है।

[wpsm_button color=”main” size=”medium” link=”http://amazon.in/Redchief-Mens-Rust-Leather-Slippers/dp/B00PIC82UU” icon=”none” class=”” target=”_blank”]ऑफर प्राइस में ख़रीदे[/wpsm_button]

आशा करता हु 5 बेस्ट रेड चीफ सैंडल और चप्पल की अच्छी लिस्ट बना पाया हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Advertisement
Advertisement

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *