मोबाइल बनाने वाली कंपनिया लाखो फ़ोन बनाती है। उसमे से कही बार ग्राहक तक पहुंचे हुए प्रोडक्ट में कुछ समस्या आ जाती है। जैसे 10 हजार वाला कोई स्मार्टफोन ख़रीदा गया और उसमे ग्राहक ने देखा चार्जिंग पोर्ट ठीक से काम नहीं कर रहा। तो अब वो मोबाइल वापस रिटर्न हो कर सीधा कंपनी के पास आ जायेगा। यही से शुरुआत होती है Refurbished Mobile की यात्रा।
फैक्ट्री में मोबाइल के उस चार्जिंग पोर्ट को फिर से ठीक किया जाता है या नया लगाया जाता है। मोबाइल को दोबारा हर तरफ से पूरा चेक करते है। अंत में मोबाइल फिर से सेलिंग के लिए रख दिया जाता है जिसे Refurbished (Renewed) Mobile कहा जाता है। इस फ़ोन की कीमत एक छोटी कमी के कारण 10 हजार से घट कर 8 हजार हो जाती है।
कुछ लोग सोचते है क्या Refurbished चोरी का फ़ोन होता है? तो इसका जवाब है नहीं, ये चोरी के मोबाइल नहीं होते। बस इनमे रही समस्या को ठीक कर के इन्हे फिर से बेचने के लिए रखा जाता है।
Refurbished Mobile Meaning In Hindi
सरल भाषा में कहे तो नये मोबाइल या लैपटॉप में कोई कमी नजर आने पर उसे फिर से सही बनाया जाये। वही रिफ़रबिशड का मतलब Refurbished Meaning होता है। जो है नया जैसा, सेकंड हैंड से अच्छा।
इस प्रकार के प्रोडक्ट को वेबसाइट 2-3 नाम से पेश करती है। जैसे अमेज़न पर Renewed लिखा होता है, 2GUD पर Refurbished है। तो यहाँ Refurbished और Renewed दोनों का Meaning In Hindi नवीनीकृत करना ही होता है।
- ज्यादातर मोबाइल या लैपटॉप ब्रांड्स अपने नये प्रोडक्ट को छोटी समस्या के कारण कूड़े में नहीं डालना चाहते।
- इसलिए वह ग्राहक द्वारा भेजे गए मोबाइल को फिर से नया जैसा बना देते है।
- मोबाइल की कंडीशन और रिपेयरिंग अनुसार उन्हें ग्रेड दे दिया जाता है। ताकि ग्राहक समझ सके उन्हें किस तरह का Refurbished Product मिलेगा।
- भारत की बड़ी शॉपिंग वेबसाइट पर आपको इस तरह के Refurbished Mobile की केटेगरी मिल जाएगी।
Refurbished Mobile के फायदे
- आप कोई भी Refurbished Mobile या Laptop खरीदने की सोचते है। तो यु समझ लो वो आपको ओरिजिनल प्राइस से सस्ता ही पड़ेगा।
- इस तरह के मोबाइल बिलकुल नये जैसे ही होते है। साथ ही आपको ब्रांड की तरफ से पूरा वारंटी सपोर्ट मिलता है।
- यदि आपको फ़ोन खरीदने के बाद पसंद नहीं आता। तो उसे रिटर्न कर के अपने पैसे वापस ले सकते है।
- आप को सेकंड हैंड मोबाइल या लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है। तो उस पुराने प्रोडक्ट से ये रिफरबिशड अच्छा होगा।
Refurbished Mobile के नुकसान
- ऐसे मोबाइल नये नहीं होते, बस उन्हें रिपेयरिंग कर के नये जैसा बनाया जाता है।
- कही बार रिफरबिशड मोबाइल के साथ उसके साथ आने वाली एक्सेसरीज नहीं मिल पाती।
- कुछ केस में यह मोबाइल दोबारा भी ख़राब हो जाते है।
- मोबाइल ओरिजिनल पैकिंग के बजाय सिंपल पैक कर के दे दिया जाता है।
Refurbished (Renewed) Mobile ख़रीदे या नहीं
रिफरबिशड मोबाइल खरीदना चाहिए या नहीं वो उसे मिले ग्रेड के आधार पर तय कर सकते है। हर मोबाइल को रिपेयरिंग कर के दोबारा चेक करने के बाद कंपनी की तरफ से ग्रेड दिया जाता है। इस ग्रेड से हम समझ सकते है की कैसा प्रोडक्ट होगा।
- Grade A – ये मोबाइल को ग्राहक ने बहुत कम यूज़ कर के रिटर्न कर दिया होता है। जिसमे शायद ही कोई दिक्कत होती है।
- Grade B – इसमें थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल किया होता है। जिससे फ़ोन पर डैमेज और स्क्रैच भी हो सकते है।
- Grade C – ग्रेड सी के मोबाइल ज्यादा ख़राब हुए होते है, जिन्हे देखने पर ही पता चल जाता है।
- Grade D – ये मोबाइल नाही ले तो अच्छा है, क्यों की इसमें ज्यादा प्रॉब्लम और ज्यादा उपयोग किया हुआ होता है।
ग्रेड के आधार पर देखे तो हमेशा आपको ग्रेड ए वाला मोबाइल ही लेना चाहिए। जिसकी कंडीशन अच्छी होगी और सस्ते रेट पर मिल जायेगा।
रिफरबिशड फ़ोन को किसी ट्रस्टेड वेबसाइट से ही ख़रीदे। ये भी देखे की वहा आपको वारंटी और प्रोडक्ट रिटर्न की सुविधा मिलनी चाहिए।
निचे कुछ बेस्ट वेबसाइट की लिस्ट है, जहा से आप रिफरबिशड मोबाइल अच्छी सुविधा के साथ खरीद सकते है।
- Amazon
- 2GUD
- Cashify
प्रोसेस क्या है रिफरबिशड मोबाइल की
ज्यादातर मोबाइल ब्रांड्स वापस आये मोबाइल को रिफरबिशड केटेगरी में डालने से पहले कुछ प्रोसेस करती है। इस प्रोसेस में ग्राहक की परेशानी को ध्यान में रखते हुए मुख्य 5 स्टेप्स किये जाते है।
- Function Check
- Software Update
- Complete Format
- Content Check
- Repairing Process
इन 5 के अलावा फैक्ट्री में और भी कही छोटे-मोटे चेक्स किये जाते है। अंत में मोबाइल बिलकुल नया जैसा बन कर तैयार होता है।
ज्यादातर रिफरबिशड फ़ोन में कुछ पार्ट्स की खराबी ही होती है। जिसे कंपनी द्वारा दोबारा ठीक किया जाता है।
Refurbished Mobile सस्ते क्यों होते है
यदि कंपनी 10,000 मोबाइल बनाती है, तो उसमे 50 पीस तो ऐसे आ ही जाते है जिससे कस्टमर को परेशानी होती है। ये 50 मोबाइल वापस कंपनी के पास आ जाते है। अब कोई भी ब्रांड अपना नुकसान भुगतना नहीं चाहेगी, उसे चाहिए अपना पैसा।
ऐसे में उन 50 मोबाइल को फिर से पहले जैसा बनाने की पूरी कोशिश की जाती है। ज्यादातर फ़ोन नये जैसे हो जाते है। मोबाइल दोबारा रिपेयरिंग और चेक प्रोसेस में से गुज़रने के कारण सस्ता बन जाता है।
कंपनी अपनी मुख्य कीमत को छोड़ कर मोबाइल को निकालने के लिए सबसे सस्ते रेट में बेच देती है। साथ ही वारंटी सपोर्ट भी दिया जाता है। जिससे कंपनी का घाटा नहीं होता, और ग्राहक को भी सस्ते में मोबाइल मिलता है।
कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखे
जिस तरह आप एक नया प्रोडक्ट उसके अच्छे फीचर्स और पॉजिटिव रिव्यु देख कर खरीद लेते है। वैसा Refurbished Mobile में नहीं करना, यहाँ कुछ एक्स्ट्रा बातों पर भी ध्यान देना है। जिससे आप पैसे बचाने के चक्कर में कुछ नुकसान ना कर बैठे।
- मोबाइल अच्छी ब्रांड का ही ख़रीदे, जो सालो से भरोसेमंद हो। कोई फालतू ब्रांड का मोबाइल ना ख़रीदे।
- रिफरबिशड मोबाइल को अमेज़न, 2गुड़ या केशीफ़ाय वेबसाइट से ही ख़रीदे।
- परचेस करने से पहले जरूर देखे की वारंटी 6 से 12 महीने की हो।
- मोबाइल को रिटर्न करने की सुविधा भी होनी चाहिए। ताकि पसंद ना आने पर वापस किया जाये।
- हो सके तो वही मॉडल ख़रीदे जो नया हो या थोड़े महीने पुराना हो। बहुत पुराना मोबाइल ना ही ख़रीदे तो बेहतर रहेगा।
सबसे ज्यादा बिकने वाले Refurbished Mobile
हमारे भारत में 2GUD एक ऐसी वेबसाइट है जहा सिर्फ Refurbished Products ही मिलते है। फ्लिपकार्ट द्वारा बनायीं गयी इस ब्रांड पर अब तक लाखो ग्राहक शॉपिंग कर चुके है। निचे 2GUD वेबसाइट आधारित सबसे ज्यादा बिकने वाले Refurbished Mobile की लिस्ट है।
- Apple iPhone 6 – ₹11,499
- Apple iPhone 6S – ₹13,499
- Redmi Note 5 Pro – ₹6,999
- Redmi Note 4 – ₹5,900
- Realme 2 Pro – ₹7,199
- Oneplus 3T – ₹7,900
- Redmi 3S Prime – ₹4,799
आप लिस्ट में देख सकते है ज्यादातर सभी बेहतरीन मोबाइल की प्राइस बहुत ही कम है। यही होता है रिफरबिशड का कमाल, जहा प्रोडक्ट सस्ते रेट में मिलते है।
आशा करता हु Refurbished Mobile पर पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।