Advertisement
ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 8 हजार में सब मिलेगा

ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल Oppo Neo 5 मार्च 2016 में लॉन्च किया गया था। जिसकी प्राइस 5 हजार से भी कम थी। लेकिन आज की जरूरतों के हिसाब से देखा जाये तो वो फ़ोन ज्यादा काम का नहीं। क्यों की उसमे 1GB RAM, 16GB स्टोरेज और Android 4.4 की सुविधा थी। तो आप समझ सकते है फ़ोन कैसा होगा। आज की टेक्नोलॉजी अनुसार यह फ़ोन काफी पुराना हो चूका है।

ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 8 हजार में सब मिलेगा

अगर इस फ़ोन के बजट से 3-4 हजार आगे तक जाये तो 4G/5G टेक्नोलॉजी के साथ बढ़िया स्मार्टफोन मिल जाते है। और सिर्फ ओप्पो ब्रांड का ही मोबाइल खरीदने की जरुरत नहीं। क्यों की आज आपके पास एक से ज्यादा अच्छे मोबाइल के ऑप्शन है। बस आपको अपनी जरुरत और बजट को समझना है। उसी अनुसार सबसे सस्ता और अच्छा मोबाइल आसानी से मिल जायेगा।

Advertisement

ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल फोन (4G/5G Smartphone)

में जानता हु भूतकाल में किसी प्रकार से आपका ओप्पो ब्रांड के साथ अनुभव अच्छा रहा है। तभी आज आप ओप्पो का नया मोबाइल खरीदने की तलाश में है। तो बता दू अभी 4G में Oppo ka sabse sasta phone Oppo A15S है, जो 9 हजार में मिल जायेगा

[content-egg-block template=offers_list next=1]

Advertisement

इस फ़ोन को लेकर अमेज़न पर बढ़िया ऑफर्स देखने मिल रहे है, जो निचे अनुसार है।

  • Amazon Pay का इस्तेमाल करने पर 5% कैशबैक
  • क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% डिस्काउंट
  • पुराने फ़ोन के साथ एक्सचेंज करे तो 7,000 तक कीमत कम

ओप्पो ब्रांड में 5G Smartphone खरीदना है, तो Oppo A74 सबसे सस्ता और अच्छा मोबाइल है

Advertisement

[content-egg-block template=offers_list next=2]

कुल मिला कर देखा जाये तो डील पूरी तरह से मस्त है, जिसमे मोबाइल सबसे कम प्राइस में मिल सकता है। बस अब एक बार फ़ोन के फीचर्स की तरफ नजर कर लीजिये।

Advertisement

Oppo A15S (4G) Phone Features

  • 4GB RAM, 64GB Storage
  • 6.52 Inch HD Display
  • Android 10.0 Operating System
  • 2.3GHz Mediatek Helio P35 processor
  • 13MP Main Camera
  • 8MP Front Camera
  • 4230 mAh Battery

अब इतने फीचर्स में ये मोबाइल 9 हजार में खरीदना चाहिए या नहीं। इस विषय पर इतना ही कहुगा की अगर आप ओप्पो के बहुत बड़े फैन है। और सबसे सस्ते में इसी कंपनी का मॉडल खरीदना चाहते है तो Oppo A15S के आपके लिए बेस्ट है।

Oppo A74 (5G) Mobile Features

  • 6GB RAM, 128GB Storage
  • 48MP Quad Camera
  • 8MP Front (Selfie) Camera
  • Android 11 Operating System
  • 6.49 Inch FHD+ Punch Hole Display
  • Qualcomm Snapdragon 480 5G GPU
  • 5000 mAh Powerful Battery

जो लोग ओप्पो ब्रांड का 5G मोबाइल लेने की सोच रहे है। उनके लिए Oppo A74 बेस्ट स्मार्टफोन है। आप देख सकते है इसमें 2024 की जरुरत अनुसार सारे फीचर्स मिल रहे है।

Oppo A15S (4G) Review

कोई भी मोबाइल खरीदने से पहले ये पता लगाना जरुरी है की मोबाइल अच्छा है या नहीं। जिसके लिए रिव्यु काम आते है, रिव्यु 2 तरह के होते है, एक्सपर्ट्स और कस्टमर के।

  • एक्सपर्ट की तरफ से मिले रिव्यु की बात करे तो मध्यम स्तर के रिव्यु मिले है, मतलब 10 में से 7.5 समझ लीजिये।
  • अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों ही इ-कॉमर्स वेबसाइट के कस्टमर रिव्यु मिला दे तो इसे 70% पॉजिटिव रिव्यु मिले है।

Oppo A74 (5G) Review

  • इस बेहतरीन स्मार्टफोन को एक्सपर्ट्स द्वारा 10 में से 8 का रेटिंग मिला है।
  • कस्टमर रिव्यु की तरफ देखे तो कुल मिला कर 80% पॉजिटिव रिव्यु है।

यदि आपको Oppo A15S और Oppo A74 में से किसी एक फ़ोन को पसंद करना हो। तो में कहुगा आप Oppo A74 5G के साथ आगे बढे। ये बिलकुल नयी टेक्नोलॉजी का फ़ोन है, जिसमे सारे जरुरी फीचर्स दिए है।

सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा ख़रीदे

अक्सर लोग ब्रांड नेम और सस्ता मोबाइल खरीदने के चक्कर में गलत निर्णय ले लेते है। अगर आप चाहते है आपके साथ ऐसा ना हो तो मोबाइल खरीदने से पहले कुछ जरुरी पॉइंट्स को ध्यान में रखे।

Advertisement
  • पहले अपने बजट और जरुरत को समझे, उसी के आधार पर अच्छा एंव सस्ता मोबाइल मिल पायेगा।
  • मान लीजिये आपको सामान्य उपयोग के लिए 10 हजार में एक बेस्ट स्मार्टफोन खरीदना है।
  • तो ऐसे में आप ओप्पो कंपनी के A15S मोबाइल को खरीद सकते है।
  • लेकिन अगर आपकी जरूरते थोड़ी ज्यादा है तो इसी ब्रांड में A74 5G वाला मॉडल खरीदना उचित रहेगा।
  • अब दोनों ही मोबाइल को सबसे सस्ते रेट में खरीदने के लिए ऑनलाइन कार्ड ऑफर्स का इस्तेमाल करे।
  • कार्ड ऑफर्स द्वारा आप सरलता से 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकेंगे।

सवाल जवाब (FAQ)

ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन को लेकर लोगो के कुछ प्रश्न है, जिनका जवाब निचे बताया है।

(1) ओप्पो का सबसे सस्ता 5G फ़ोन कौन सा है?

फ़िलहाल 2024 में ओप्पो का Oppo A74 5G Model सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। जिसे अमेज़न वेबसाइट द्वारा 14,990 रुपये में खरीद सकते है।

(2) ओप्पो का सबसे सस्ता वाला 4G फ़ोन बताये?

ओप्पो ब्रांड में सबसे सस्ता 4G मोबाइल फ़ोन Oppo A15S है। जिसे ऑनलाइन अमेज़न से 9,990 में ले सकते है।

Advertisement

(3) ओप्पो कंपनी का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

फ़िलहाल 2024 में ओप्पो ब्रांड की तरफ से 3 मोबाइल सबसे अच्छे है। जिन्हे अधिकांश ग्राहकों द्वारा पसंद किया गया है।

  • Oppo Reno 8 Pro
  • Oppo Reno 8 5G
  • Oppo F21 Pro

Refurbished Mobile क्या है, ख़रीदे या नहीं

Advertisement

आशा करता हु 2024 में ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन की सही जानकारी देने में सफल रहा हु। इस जानकारी को ज्यादा लोग तक पहुंचाने के लिए पोस्ट को शेयर जरूर करे।

Advertisement

By Karanveer

में करनवीर पिछले 8 साल से Content Writing के कार्य द्वारा जुड़ा हूँ। मुझे ऑनलाइन शॉपिंग, प्रोडक्ट रिव्यु और प्राइस लिस्ट की जानकारी लिखना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *