Advertisement
50 Best Gold Bajuband Design 2022 (Latest Collection)

हाथ की बाजुओं में पहने जाते पारंपरिक आभूषण को बाजूबंद कहा जाता है। इंडियन मार्किट में सालो से Gold Bajuband Design लोकप्रिय रहे है। जिन्हे कुछ नए रंग-रूप और डिज़ाइन के साथ 2024 में  प्रस्तुत किया गया है।

50 Best Gold Bajuband Design 2022 (Latest Collection)

भारत में सोने के बाजूबंद डिज़ाइन गहने 10 से 100 ग्राम तक के आते है। हैवी बाजूबंद हो तो उसका वजन सामान्य से थोड़ा ज़्यादा होता है। दक्षिण भारत की महिलाए खास कर सोने के बाजूबंद को ज़्यादा पहनना पसंद करती है।

Advertisement

50 Best Gold Bajuband Design 2024

हर साल की तरह इस साल भी ज्वेलरी की न्यू डिज़ाइन को कही बड़ी-बड़ी ब्रांड्स मार्किट में लायी है। बाजूबंद का भी उसमे बहुत अच्छा कलेक्शन है। जिन्हे हम निचे की लिस्ट में फोटो और जानकारी द्वारा दर्शाया है।

🠊 यदि आप चाहे तो निचे दर्शाये 3 बेहतरीन बाजूबंद को ऑनलाइन खरीद सकते है।

Advertisement

[content-egg-block template=offers_list]

(1) New Design Gold Bajuband

Bajubandh design (1)

Advertisement

सोने से बनी ये ट्रेडिशनल डिज़ाइन दिखने में बहुत सुंदर है। जिसमे प्राचीन देवता की छबि लगाई हुई है। साउथ में इस तरह की ज्वेलरी को बहुत पवित्र माना जाता है। बिच की तरफ और उसके आसपास भी 6 छबिया लगी हुई है।

Bajubandh design (2)

Advertisement

महिलाए ऐसी डिज़ाइन ज़्यादा पसंद करती है जिसमे कम्फर्टनेस हो, इसकी बनावट भी कुछ ऐसी ही है। इसमें साइज सेटिंग के लिए पीछे की तरफ रस्सी लगाई है। इसकी पूरी डिज़ाइन आकर्षित और बेहद खूबसूरत है।

Bajubandh design (3)

ऐसी Bajuband Design लहंगे के साथ ज़्यादा अच्छी लगती है। इसे पहनने पर आपके हाथो की सुंदरता में चार चाँद लग जाते है। इसकी बनावट सोने की है, पर हैवी वर्क के कारण खूबसूरत डिज़ाइन ही ज़्यादा हाईलाइट होती है।

Bajubandh design (4)

यह ऐसी डिज़ाइन है जिसे महिलाए पहली नज़र में ही पसंद कर लेती है। यह Bajuband Gold Design खूबसूरत होने के साथ टिकाऊ भी है। इसके बिच में रेड कलर का खूबसूरत और चमकदार डायमंड लगा हुआ है।

Advertisement

Bajubandh design (5)

ये डिज़ाइन बाजूबंद में आज-कल बहुत ही लोकप्रिय हो रही है। क्यों की इसमें सोने की बारीक़ कारीगरी देखने मिलती है। बिच की तरफ फूल का शेप है। और निचे की तरफ चेन से बनाई गई झूल की डिज़ाइन है।

Bajubandh design (6)

Advertisement

फोटो में दिखाया बाजूबंद दिखने में बहुत ज़्यादा आकर्षक है। जिसमे सोने की कारीगरी, कलरफुल स्टोन और डायमंड्स लगे है। इस बाजूबंद को आप किसी भी ट्रेडिशनल कपड़ो के साथ मैच कर के पहन सकते है।

Bajubandh design (7)

Advertisement

इस बाजूबंद में हमे प्राचीन देवता की डिज़ाइन देखने मिलती है। इसे संपूर्ण सोने से तैयार किया है, जिसके बिच में पर्पल कलर के डायमंड लगे है। ऐसा बाजूबंद पहनने पर आपको एक यूनिक लुक मिलता है।

Bajubandh design (8)

Advertisement

यह बाजूबंद दिखने में बिलकुल ब्रेसलेट की तरह है। जो अन्य Bajuband Design से थोड़ा सिंपल भी है। इसके बिच में कलर वाले डायमंड लगाए गए है। सोने की बनावट होने के कारण बाजूबंद वर्षो तक अपनी चमक बनाये रखता है।

Bajubandh design (9)

कारीगर द्वारा आप इस तरह की डिज़ाइन वाला बाजूबंद बनवा सकते है। पुराने ज़माने की महारानियाँ खास कर ऐसे बाजूबंद पहनती थी। आज के टाइम में भी अधिकतर महिलाए इस डिज़ाइन को पसंद करती है।

Advertisement

Bajubandh design (10)

सोने की कारीगरी से तैयार हुआ ये बाजूबंद बहुत आकर्षक है। महिलाए अपनी पारंपरिक सारी के साथ ऐसा बाजूबंद पहन कर परफेक्ट लुक पा सकती है। इसके बिच में हार्ट शेप की डिज़ाइन की गयी है।

(2) Best Bajuband Design Photo

Bajubandh design (11)

Advertisement

यह डिज़ाइन बिलकुल नवीनतर है, जिसमे बहुत अच्छा कलर कॉम्बिनेशन और शेप देखने मिलता है। इसके चमकदार डायमंड्स और डिज़ाइन के कारण ग्राहकों में ये जल्द ही लोकप्रिय बन चूका है।

Bajubandh design (12)

इस बाजूबंद की डिज़ाइन दिखने में थोड़ी कड़े जैसी लगती है। जिन लोगो के हाथ पतले या मध्यम है वह ऐसी बाजूबंद पहन कर अच्छा लुक पा सकते है। क्यों की इसे पहनने पर हाथ थोड़ा भारी नजर आता है।

Advertisement

Bajubandh design (13)

सिंपल में अट्रेक्टिव लुक देती Gold Bajuband की यह सबसे अच्छी डिज़ाइन है। जिसमे डायमंड और मोती भी लगे हुए है। यह वजन में हल्की होने के कारण पहनने में भी बिलकुल आरामदायक है।

Bajubandh design (14)

Advertisement

चूड़ी जैसी दिखने वाली ये Simple Bajuband Design 2024 की खास चॉइस है। क्यों की इसकी सिंपल और शानदार डिज़ाइन हर किसी का दिल जीत ले वैसी है। इसमें बिच में 3 छोटे खूबसूरत फ्लावर्स लगाए हुए है।

Advertisement

Bajubandh design (15)

यदि आपको हैवी डिज़ाइन वाले बाजूबंद पहनना नहीं पसंद। तो आप कुछ इस तरह सोने के बाजूबंद डिज़ाइन को खरीद सकते है। जो ज़्यादा हैवी नहीं है और पहनने पर प्यारा लुक देती है।

Advertisement

Bajubandh design (16)

Advertisement

सिंपल में कुछ यूनिक चाहते हो तो ये डिज़ाइन जरूर आपके दिल में जगह बना लेगी। क्यों की इसमें बहुत ही कम डिज़ाइन है। लेकिन जितनी भी डिज़ाइन है दिखने में बहुत आकर्षक और सुंदर है।

Bajubandh design (17)

Advertisement

कड़े की स्टाइल में बना ये बाजूबंद जितना दिखने में अच्छा है, उतना ही गुणवत्तायुक्त भी है। ग्राहकों के मुताबिक यह आभूषण बड़ा मजबूत है। जो कही वर्षो तक अपनी चमक को वैसी ही रखता है।

Advertisement

Bajubandh design (18)

पहली नज़र में ही देखते पसंद आ जाए वैसी यह डिज़ाइन है। इसके बिच में फ्लावर जैसी डिज़ाइन है, और उसमे ग्रीन कलर का डायमंड लगा है। उसके आसपास भी काफी खूबसूरत सा वर्क देखने मिलता है।

Advertisement

Bajubandh design (19)

सिंपल डिज़ाइन का ये बाजूबंद पहनने में बहुत आरामदायक है। जिसके बिच में ग्रीन कलर का स्टोन लगा हुआ है। और उसके आसपास कही छोटे डायमंड्स लगे हुए है। ये बाजूबंद संपूर्ण Gold Metal से बना हुआ है।

Advertisement

Bajubandh design (20)

मॉर्डन स्टाइल में बना यह बाजूबंद आधुनिक नारी को जरूर पसंद आएगा। इसमें बहुत ही सुंदर सी डिज़ाइन है जिसमे डायमंड लगा हुआ है। ये शाइनिंग बाजूबंद आपको एक बेहतरीन लुक देने में सहायक है।

(3) Bajuband Gold Design For Women

Bajubandh design (21)

Advertisement

फैंसी डिज़ाइन में आप बाजूबंद को खरीदना चाहते है। तो फोटो में दर्शाई डिज़ाइन आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी। क्यों की ये दिखने में बिलकुल लाजवाब है। जिसे पहन कर आप एक परफेक्ट लुक पा सकती है।

Bajubandh design (22)

Advertisement

ट्रेडिशनल वियर के साथ ऐसी डिज़ाइन का बाजूबंद बहुत खूबसूरत दीखता है। इसकी डिज़ाइन देखने वाले के दिल में तुरंत उतर जाए वैसी है। इसके निचे लटकते हुए वाइट स्टोन भी बड़े प्यारे लगते है।

Bajubandh design (23)

Advertisement

फोटो में बताई Bajuband Design हर किसी के हाथ पे खूबसूरत दिखती है। इसकी डिज़ाइन बहुत ही लाजवाब है, जिसमे निचे की तरफ मोती लगे है। साथ ही इसमें सोने की बारीक़ कारीगरी भी देखने मिलती है।

Bajubandh design (25)

बाजूबंद की ये यूनिक डिज़ाइन है, जिसमे मोर वाली कारीगरी की गयी है। सोने से तैयार हुआ ये बाजूबंद बेस्ट क्वालिटी का है। जिसके निचे फूल और घुघरी की आकर्षक डिज़ाइन है।

Advertisement

Bajubandh design (26)

मार्किट में समय के साथ अलग-अलग डिज़ाइन आते रहते है। मगर कुछ डिज़ाइन हमेशा से लोकप्रिय रहते है। यह डिज़ाइन भी ग्राहकों की ऑल टाइम फेवरेट है। जिसमे हमे ज़्यादा हैवी वर्क देखने मिलता है।

Bajubandh design (27)

Advertisement

यदि संपूर्ण ट्रेडिशनल लुक पाना चाहते है तो ये आपके लिए परफेक्ट है। इसे आप लहंगे या सारी के साथ पहन कर एक कम्प्लीट लुक पा सकते है। इस बाजूबंद की पूरी डिज़ाइन हर महिला को प्यारी लगती है।

Advertisement

Bajubandh design (28)

यदि आप किसी ऐसे Gold Bajuband Design की तलाश में है। जो दिखने में खूबसूरत हो और लंबे समय तक बिना समस्या पहना जा सके। तो वह ऊपर फोटो में बताया लाइटवेट बाजूबंद है।

Advertisement

Bajubandh design (29)

इस तरह के बाजूबंद ज़्यादा हैवी नहीं होते जिस कारण पहनने में बिलकुल कम्फर्टेबल होते है। इस बाजूबंद के बिच में पिंक कलर का खूबसूरत डायमंड लगा हुआ है। और उसके आसपास अलग-अलग शेप की डिज़ाइन है।

Bajubandh design (30)

फोटो में उपलब्ध बाजूबंद 2024 की सबसे बेहतरीन डिज़ाइन में से एक है। यह बाजूबंद ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डन भी दीखता है। जिस कारण लड़कियों में ऐसी Bajuband Jewellery लोकप्रिय है।

(4) New Fancy Bajuband Design

Bajubandh design (31)

ऐसे साइज सेटिंग वाले बाजूबंद पहनने में सरल होते है। साथ ही इसकी डिज़ाइन भी बहुत यूनिक है। जिसमे बिच की तरफ एक खिलते हुए फूल की डिज़ाइन है। फूल के अंदर आकर्षक गोल्ड और डायमंड सजे है।

Bajubandh design (32)

इसकी डिज़ाइन बहुत ही ट्रेडिशनल है जो खास कर महिलाओ को ज़्यादा पसंद आती है। इसमें कलरफुल डायमंड्स लगे हुए है। हाथो में बराबर से फिट हो इसलिए पीछे की तरफ थोड़ा प्रेस करना होता है।

Bajubandh design (33)

दिखने में बेहद अट्रेक्टिव ये Bajuband Design हर किसी को पसंद आ जाए ऐसी है। इसके निचे खूबसूरत से वाइट स्टोन और चेन लगाई हुई है। ऊपर की तरफ लाल और सफ़ेद रंग के डायमंड्स है।

Bajubandh design (34)

फ्लावर की डिज़ाइन हर आभूषण में अच्छी लगती है। इसमें बिच की तरफ एक चमकदार डायमंड से बना फूल है। जिसके आसपास कलर वाले स्टोन लगे हुए है। साथ ही बाजूबंद को जोड़ती एक सोने की हैवी चेन लगी हुई है।

Bajubandh design (35)

ऐसे बाजूबंद दिखने में बहुत आकर्षक होते है। इसके निचे चेन और वाइट कलर के चमकदार स्टोन लगे है। बिच की तरफ में पिंक कलर का डायमंड लगा हुआ है। इसे पहनने पर हाथो की सुंदरता में अधिक बढ़ावा होता है।

Bajubandh design (36)

शुद्ध सोने से बना ये बाजूबंद बहुत खूबसूरत है। जिसके बिच में देवी सरस्वती की छबि लगाई गयी है। उसके आसपास मोर और कुछ बारीक़ कला कारीगरी है। इसकी अद्भुत डिज़ाइन के कारण ग्राहकों में अति लोकप्रिय है।

Bajubandh design (37)

खास कर मोर की डिज़ाइन ऐसे पारंपरिक गहनों में ज़्यादा अच्छी दिखती है। इसके निचे पत्ते के आकर की डिज़ाइन की गयी है। आसपास सोने की हैवी चेन और उसके निचे वाइट पर्ल लगे हुए है।

Bajubandh design 38

मॉर्डन डिज़ाइन में बनी ज्वेलरी पसंद है तो ये बाजूबंद जरूर आपको पसंद आएगा। क्यों की इसमें सोने की ज़्यादा कारीगरी नहीं है। बस डायमंड्स, पर्ल और बिच में गोलाकार डिज़ाइन बाजूबंद को सुंदर दिखाने में सहायक है।

Bajubandh design (39)

सिंपल में कुछ बेहतरीन Bajuband Design चाहिए, तो ये आपके लिए बेस्ट है। इस बाजूबंद में कुछ खास डिज़ाइन नहीं है, बस बिच की तरफ थोड़ा वर्क है। इस कारण बाजूबंद की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है।

Bajubandh design (40)

संपूर्ण सोने के वर्क में उपलब्ध यह बाजूबंद बेस्ट क्वालिटी का है। जिसमे मोर वाली खूबसूरत डिज़ाइन देखने मिलती है। यदि आप सोने की ज्वेलरी के बहुत शौखिन है। तो आपको यह बाजूबंद की डिज़ाइन जरूर पसंद आएगी।

(5) Unique Armlet Bajuband Design

Bajubandh design (41)

उत्तर भारत की महिलाए अक्सर सारी के साथ ऐसी ज्वेलरी पहनना पसंद करती है। इसकी लाजवाब डिज़ाइन आपके हाथो की सुदंरता में बढ़ावा करती है। यह बाजूबंद चमकदार डायमंड और सोने से बना हुआ है।

Bajubandh design (42)

त्यौहार या शादी जैसे खास अवसर के दौरान आप इस तरह के बाजूबंद को पहन सकते है। इसे खास कर महिला वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जिसकी डिज़ाइन में संपूर्ण सोना कारीगरी देखने मिलती है।

Bajubandh design (43)

देखते ही पहली नज़र में पसंद आ जाए वैसी यह डिज़ाइन है। यह सिंपल होने के साथ पहनने में भी आरामदायक है। इसमें कलरफुल छोटे डायमंड की कारीगरी है। और निचे की तरफ पतली चेन लगाई गई है।

Bajubandh design (44)

क्राउन की तरह दिखने वाला ये बाजूबंद बिलकुल न्यू डिज़ाइन का है। जिसमे निचे की तरफ चमकदार लटकते हुए स्टोन लगाए गए है। ऊपर की तरफ बिच में एक बेहद खूबसूरत ग्रीन डायमंड की सजावट है।

Bajubandh design (45)

ये डिज़ाइन दिखने में थोड़ी पेरो में पहने जाने वाले घुंघरू के जैसी है। मगर बिच की डिज़ाइन बाजूबंद में होती है वैसी ही है। इस यूनिक डिज़ाइन को आप अपने ट्रेडिशनल वियर के साथ मैच कर के पहन सकते है।

Bajubandh design (46)

सिंपल डिज़ाइन में बने बाजूबंद भी कही लोग पसंद करते है। जो लोग पहली बार बाजूबंद को पहन रहे है, उनके लिए ऐसी डिज़ाइन वाला बाजूबंद परफेक्ट है। जो नॉर्मल डिज़ाइन में है और ज़्यादा वजन वाला भी नहीं है।

Bajubandh design (47)

ये Bajuband Design बहुत ही सिंपल और अट्रेक्टिव है। शुद्ध सोने से तैयार हुआ ये बाजूबंद 10 से 20 ग्राम के वजन में होता है। सामान्य प्रसंगो में पहनने के लिए लड़किया ऐसे बाजूबंद को खरीद सकती है।

Bajubandh design (48)

ऐसी डिज़ाइन को खास कर हमने पुरानी रानियों को पहनते देखा है। मगर रॉयल लुक पाने के लिए आज कल महिलाए ऐसे बाजूबंद को भी पसंद कर रही है। हैवी ज्वेलरी के साथ ऐसा बाजूबंद पहनने पर कम्पलीट लुक मिलता है।

Bajubandh design (49)

भगवान की छबि वाले बाजूबंद को बहुत ही पवित्र माना जाता है। इसलिए कुछ बाजूबंद डिज़ाइन में भगवान की छबि को भी लगाया जाता है। जिससे इसकी खूबसूरती भी ज़्यादा बढ़ती है।

Bajubandh design (50)

मोर स्टाइल में बनी डिज़ाइन बाजूबंद में बेहद लोकप्रिय है। ऐसी डिज़ाइन दिखने में बहुत खूबसूरत लगती है। मोर डिज़ाइन के निचे इसमें सोने की चेन लगाई हुई है। साथ ही निचे की तरफ पर्ल स्ट्रिंग वर्क भी है।

आशा करती हु 50 Best Gold Bajuband Design की पूरी जानकारी अच्छे से दे पायी हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

Advertisement

By Rishi

मैं रिशिता इस ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट और डिजाइन से सम्बंधित पोस्ट लिखती हु। इस ब्लॉग द्वारा मुझे लोगो की शॉपिंग में सहायता करना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *