पुराने ज़माने के राजा-महाराजा सोने से बने कड़े पहनते थे। आज 2024 में भी Gold Kada Design काफी लोकप्रिय है। आज-कल मार्किट में सोने से बने खूबसूरत कड़े मिल रहे है। उनमे से सबसे बेस्ट क्वालिटी के कड़े को लिस्ट में शामिल किया है।
सोने से बने आभूषण को लोग खास प्रसंगो के दौरान ही पहनना पसंद करते है। मगर लिस्ट में दर्शाए कुछ कड़े आप रोजाना पहनावे में भी ले सकते है। भारत में गोल्ड की प्राइस थोड़ी महंगी है, जिस वजह से आप आर्टिफीसियल ज्वेलरी में भी ऐसी बनावट करवा सकते है।
50 Best Gold Kada Design For Men 2024
लिस्ट में हमने सबसे अच्छी गोल्ड कड़ा डिज़ाइन को शामिल किया है। जो दिखने में खूबसूरत और क्वालिटी में जबरदस्त है।
(1) Mens Gold Kada Fancy Design
पुरुषो के लिए खास तैयार किये इस कड़े में बिलकुल आकर्षक डिज़ाइन है। जिसकी बनावट सोने की है और डायमंड्स भी लगे है। इस तरह के फैंसी डिज़ाइन कड़े प्राइस ₹30,000 तक मिल जाते है।
रोजाना पहनने के लिए पुरुष आरामदायक कड़े पहनना पसंद करते है। यह Gold Kada सिंपल डिज़ाइन में बना है, जिस कारण पहनने में कम्फ़र्टेबल है।
यदि आपको हैवी डिज़ाइन में बने कड़े पहनने का शौख है। तो उपरोक्त हैवी डिज़ाइनर कड़ा आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे शादी या किसी बड़े अवसर के दौरान पहनने पर काफी शानदार लुक मिलता है।
रॉयल लुक देता ये कड़ा दिखने में जितना आकर्षक है, उतना ही टिकाऊ भी है। गुणवत्ता युक्त बनावट होने के कारण वर्षो तक यह सुरक्षित रहता है। ट्रेडिशनल कपड़ो के साथ मैच कर के इसे पहनना अच्छा है।
सामान्य तौर पर पुरुषो को सिंपल डिज़ाइन वाले कड़े अधिक प्रिय होते है। ऊपर दिख रहे कड़े की बनावट भी कुछ इस तरह है। जो सिंपल होने के बावजूद काफी अट्रेक्टिव दीखता है।
सोने से बने कड़े की बहुत सी खूबसूरत न्यू डिज़ाइन मार्किट में आयी है। उनमे से ही एक यह है, जिसका यूनिक लुक ग्राहकों को आकर्षित करता है। इसमें गोल्ड और सिल्वर की बनावट है।
डेली रूटीन में पहनने के लिए यह गोल्ड कड़ा बिलकुल परफेक्ट है। इसमें बिच की तरफ गोलाकार और गोल्ड स्टोन की डिज़ाइन है। कड़ा कम वजन में होने के कारण आरामदायक है।
डायमंड और सोने की डिज़ाइन हर ज्वेलरी में खूबसूरत दिखती है। इस कड़े में भी इसकी सुंदर बनावट और डिज़ाइन है। किसी भी ट्रेडिशनल वियर के साथ मैच कर के इसे पहना जा सकता है।
फोटो में दर्शायी Gold Kada Design बिलकुल नवीनतर है। जिसमे डायमंड्स भी लगे हुए है जो इसकी खूबसूरती बढ़ाते है। इसकी लाजवाब शाइनिंग के कारण ये बेहद आकर्षक दीखता है।
उपरोक्त कड़ा वजन में हल्का और आरामदायक है। जिसकी कीमत ₹15, 000 से ₹20, 000 तक रहती है। इसमें गोल्ड और डायमंड्स की बारीक़ कारीगरी की गयी है।
(2) Latest Gold Kada Design 2024
नार्मल ट्रेडिशनल फंक्शन्स के दौरान आप इस तरह के कड़े को पहन सकते है। जिसमे बिच की तरफ सिल्वर कलर का वर्क है। और पूरा कड़ा शुद्ध सोने से निर्माण हुआ है।
ज़्यादातर गोल्ड के कड़े में डायमंड्स की डिज़ाइन बहुत अच्छी लगती है। इसमें डायमंड्स को फ्लावर आकार में सजाया गया है। इस तरह के कड़े को आप सामान्य अवसरों में पहन सकते है।
यदि आपको मॉडर्न तरीके से डिज़ाइन की गयी ज्वेलरी का शौख है। तो ऊपर दर्शाए कड़े को पहन कर अपना शौख पूर्ण कर सकते है। इसमें गोल्ड और छोटे डायमंड की डिज़ाइन है।
पुरातन काल के राजा इस तरह के कड़े को हाथ में पहनते थे। आज के जमाने में शादी जैसे बड़े अवसरों में दूल्हे को इस तरह के पारंपारिक कड़े पहनाए जाते है। जो पूरा ट्रेडिशनल लुक देने में मददगार है।
पुरुषो के लिए खास कर सिंपल डिज़ाइन में तैयार हुए कड़े ही बाजार में मिलते है। लेकिन यह उससे बहुत अलग है, जो काफी डिज़ाइनर है। ये कड़ा साइज में बड़ा होने के साथ पारंपारिक कारीगरी वाला है।
हैवी डिज़ाइन में बने कड़े हाथो में काफी आकर्षक दीखते है। इस तरह के कड़े को राखी के तौर पर भी बंधा जाता है। इसकी खूबसूरत डिज़ाइन के कारण इसकी कीमत ₹40, 000 जितनी रहती है।
शुद्ध सोने से बने इस कड़े की चमक बहुत अच्छी है, जो दूर से आपका ध्यान खिंच लेती है। इसमें 2024 की ट्रेंडी लीफ वाली डिज़ाइन है। पीछे की तरफ बंद करने के लिए हुक लॉक भी है।
Gents Gold Kada Design की यह एक उत्तम प्रस्तुति है। जिसमे बिच की तरफ सोना कारीगरी द्वारा शेर के मुख की डिज़ाइन की गयी है। यूनिक डिज़ाइन का ये कड़ा 2024 की खास चॉइस है।
शुद्ध सोने की चमक बेहद शानदार होती है, ऊपर दिख रहे कड़े की शाइनिंग भी लाजवाब है। जो सिंपल डिज़ाइन में भी काफी आकर्षक दीखता है। ऑफिस वियर के साथ पहनने के लिए यह खास है।
पर्सनलाइज्ड की डिज़ाइन लोगो में काफी ट्रेंड कर रही है। जिसके ऊपर आप अपनी पसंदगी अनुसार नाम या कोई कोट्स लिखवा सकते है। इस तरह के कड़े अपनी पहचान के साथ ट्रेंडी लुक देते है।
(3) New Gold Kada For Mens
आकर्षक शाइनिंग में दिख रहा ये कड़ा पहली नज़र में दिल जीत ले वैसा है। इसमें बिच की तरफ 2 गोल्डन स्टोन लगे है। इस तरह के कड़े को सामान्य दिनों से लेकर अवसरों तक पहना जा सकता है।
डायमंड्स की विशेष सजावट के कारण ये कड़ा बहुत खूबसूरत दीखता है। खास अवसरों के दौरान आप इसे पहन कर हाथो की सुंदरता में बढ़ावा कर सकते है।
गॉर्जियस लुक देता ये ब्रेसलेट कड़ा एथनिक वियर के साथ बहुत जचता है। इसमें रोज गोल्ड कलर है, जिस कारण ये बेहद सुंदर और यूनिक दीखता है। इस कड़े में आगे की तरफ ही साइज सेटिंग की सुविधा है।
फोटो में दिख रहे कड़े की थिकनेस सामान्य से थोड़ी ज़्यादा है। जिसे पहनने पर आपको संपूर्ण रॉयल लुक मिलता है। शेरवानी के साथ इस तरह के कड़े आसानी से मैच हो जाते है।
अर्ध 6 लेयर की डिज़ाइन में बना ये कड़ा बिलकुल न्यू डिज़ाइन का है। जिसपे सोने की परत लगी हुई है, इसकी कीमत ₹200 से ₹500 के आसपास रहती है।
यूनिक डिज़ाइन में बना ये कड़ा बढ़िया क्वालिटी का है। जो फ्री साइज में उपलब्ध होने के कारण हर किसी के हाथो में आराम से आ जाता है। इसके एन्ड के हिस्से में 2 बड़े गोल्डन स्टोन लगे है।
वाइट पर्ल, सिल्वर स्टोन और गोल्ड की बनावट कड़े के लुक में सुंदरता बढाती है। Gold Kada Design For Mens की यह खास प्रस्तुति है। जो ज़्यादातर पुरुषो को देखते ही पसंद आ जाए ऐसी है।
आज के दौर में इस तरह की कड़ा डिज़ाइन को अधिकतर लोग पसंद कर रहे है। जिसमे संपूर्ण सोने की बनावट और बारीक कारीगरी देखने मिलती है।
पुरुषो के लिए खास तैयार किया गया ये कड़ा असली सोने से बना है। बेहतरीन बनावट और खूबसूरती को ध्यान में रखते हुए इसकी प्राइस ₹30,000 तक रहती है। इसे आप अपने तरीके से भी बनवा सकते है।
रूटीन में पहनने के लिए सिंपल बनावट वाले इस तरह के कड़े खास है। जिसमे ज़्यादा कुछ डिज़ाइन देखने नहीं मिलती। योग्य देख-भाल करने पर वर्षो तक इसकी शाइनिंग बरकरार रहती है।
(4) Modern Style Sone Ka Kada
महाकाल के भक्तो के लिए यह बेस्ट कड़ा डिज़ाइन है। जिसमे पवित्र प्रतिक ओम (ॐ) और भगवान शिव के डमरू वाली डिज़ाइन है। रोजाना दिनों से लेकर खास अवसरों तक इसे पहना जा सकता है।
सर्पाकार बनावट में इस कड़ा ब्रेसलेट की डिज़ाइन है। जिसमे एंड के हिस्से में किसी प्राणी के मुख जैसी डिज़ाइन है। पारंपारिक Gold Kada Design की ये खास प्रस्तुति है।
चीते के जैसी डिज़ाइन में इस कड़े को तैयार किया गया है। जो ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों का संगम है। इस खूबसूरत डिज़ाइन को 2024 में ज़्यादा लोग पसंद कर रहे है।
सोने से बने आभूषण में आप अपनी मनचाही डिज़ाइन करवा सकते है। इस यूनिक कड़े की डिज़ाइन में शेर की मुखाकृति देखने मिलती है। शुद्ध सोने की बेहतरीन बनावट के कारण इसकी कीमत ₹50,000 है।
इस तरह की डिज़ाइन वाले कड़े प्राचीन काल से लेकर आज तक पसंद किये जाते है। इसके बिच के हिस्से में शेर मुख की डिज़ाइन है। यदि हैवी डिज़ाइनर कड़े पसंद है तो इसे जरूर ट्राई कर सकते है।
हैवी डिज़ाइन में तैयार हुए कड़े को हम रोजाना नहीं पहन सकते। मगर ऐसे सिंपल डिज़ाइन में बने कड़े रूटीन में पहनने के लिए बिलकुल परफेक्ट है। जिसका वजन 5 से 10 ग्राम तक रहता है।
मजबूत बनावट के कारण ये कड़ा वर्षो तक सुरक्षित रहता है। ये कड़ा सिंपल है जिसमे ज़्यादा कुछ डिज़ाइन नहीं है। कड़े की खूबसूरत शाइनिंग हर किसी का दिल जीत लेती है।
चेक्स की डिज़ाइन हमेशा से पुरुषो में लोकप्रिय रही है। इसी डिज़ाइन में इस सोने के कड़े को बनाया है। जिसमे पीछे की तरफ से आप प्रेस कर के साइज को सेट कर सकते है।
सामान्य रूप से इस तरह के कड़े को ज़्यादातर लोग पहनना पसंद करते है। जिसमे खूबसूरत ट्रेडिशनल डिज़ाइन की गयी है। खास अवसरों में इसे पहन कर आप अच्छा लुक बना सकते है।
अक्सर कड़े में गोलाकार डिज़ाइन ही ज़्यादा देखने मिलती है। मगर इस कड़े में यूनिक शेप की डिज़ाइन है। जो दिखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक लगती है।
(5) Gold Kada Punjabi Design
पंजाब की शिख जाती में खास कर कड़ा पहनना आवश्यक है। फोटो में उपलब्ध कड़े को मॉडर्न और पारंपारिक रूप से तैयार किया गया है। इसकी प्राइस ₹25,000 के आसपास रहती है।
सिंपल और यूनिक लुक में दिख रहे ऐसे कड़े बिलकुल ट्रेंडी है। वजन में हल्के होने की वजह से इसे पहनने पर पूरी कम्फर्टनेस मिलती है। पंजाबी पगड़ी के साथ यह सोने का कड़ा परफेक्ट मैच होता है।
पारंपारिक डिज़ाइन के कड़े बड़े प्रसंग और त्योहारों के दौरान पहनने के लिए खास होते है। ऊपर दर्शाया ट्रेडिशनल कड़ा आपके हाथो को पूरा रॉयल और आकर्षक लुक देता है।
कपल्स के लिए इस तरह के कड़े खास रूप से तैयार किये जाते है। इन दोनों कड़े में हाफ हार्ट शेप की डिज़ाइन है। इस तरह के कड़े पहनने से आपको एक प्यारा सा लुक प्राप्त होता है।
अलग और आकर्षक डिज़ाइन में निर्मित यह कड़े ज़्यादातर लोगो की पसंदगी बन चुके है। इसमें शाइनिंग गोल्ड और बिच की तरफ डायमंड लगाया गया है। बड़े अवसरों में ऐसे शानदार कड़े को आप पहन सकते है।
रोज गोल्ड कलर की भी एक अलग सुंदरता होती है, जो ज्वेलरी को प्यारा बनाती है। इसमें 1 बड़े और 3 छोटे डायमंड्स लगे हुए है। ऐसे कड़े आपके हाथो को मॉडर्न लुक देने में मददगार बनते है।
ऑनलाइन कॉम्बो ऑफर में मिल रहे ये कड़े कपल्स के लिए स्पेशल है। इन दोनों कड़े में गोल्डन रंग के अलग शेड्स है। अधिकांश लोगो को इसकी कलात्मक कारीगरी एक ही नजर में पसंद आ जाती है।
यूनिक और अट्रेक्टिव डिज़ाइन में बने ये कड़े पहली नज़र में ही पसंद आ जाए वैसे है। यह कड़े 2 के सेट में आते है, जिसकी डिज़ाइन एक जैसी है। पर एक कड़े में डार्क और दूसरे में लाइट गोल्डन कलर है।
सिल्वर और गोल्ड से तैयार हुआ ये कड़ा मजबूत बनावट का है। जिसमे बिच की तरफ 3 चमकदार डायमंड्स लगे हुए है। उपहार के तौर पर किसी खास व्यक्ति को देने के लिए यह अच्छा है।
डायमंड का वर्क हर आभूषण की सुदंरता में चार चाँद लगा देता है। इस खूबसूरत कड़े में भी डायमंड वर्क देखने मिलता है। इस तरह के हैवी ट्रेडिशनल कड़े को खास अवसरों के दौरान पहना जाता है।
आशा करती हु 50 Best Gold Kada Design For Men की संपूर्ण जानकारी दे पायी हु। यदि हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।